2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए – (100% फ्री में)

4.6/5 - (214 votes)

Instagram Par Like Kaise Badhaye – क्या आप भी अपने Instagram Post या Reels पर लाखों में लाइक लाना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसको करके आप अपने Instagram Post पर लाखों में Like पा सकते हैं |

वैसे दोस्तों कुछ दिन पहले हमने आपको Instagram Par Followers Kaise Badhaye के बारे में बताया था , जिसके चलते LiteHindi को Follow करने वाले बहुत सारे लोगो ने अपने Account पर लाखों Followers कर लिए हैं |

Instagram Par Like Kaise Badhaye

आज उसी अंदाज़ में हम आपको इस पोस्ट के जरिये 12 ऐसे सीक्रेट टिप्स & ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसके जरिये आप अपने Instagram Post पर बहुत सारा लाइक पा सकते हैं ,

वैसे दोस्तों जब हमारे Instagram के Post पर लाइक बढ़ने लगते हैं , तो इससे हमें 2 सबसे बड़े फायदे होते हैं . सबसे पहला फायदा तो यही हैं की जब हमारे पोस्ट पर Like बढ़ने लगते हैं , तो हम Brand Promotion और Affiliate Marketing जैसे तरीकों के जरिये Instagram से पैसे कमाने लगते हैं |

वही Like बढ़ने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा लड़कियों से बात करने में होता हैं , अगर आप सिंगल हो और Instagram के जरिये किसी लड़की से बात करना चाहते हैं ,

तो आपको बता दे की कोई भी लड़की सबसे पहले आपके प्रोफाइल को देखती हैं , अगर आपके प्रोफाइल पर अच्छे खाशे Followers और Like हैं तो ही कोई लड़की आपको झट से जबाब देती हैं , यह मेरा Personal Experience हैं

तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के Instagram Par Like Kaise Badhaye के बारे में बताना शुरू करते है , वैसे दोस्तों इस पोस्ट ने आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं , की बहुत सारे लोग हमसे Instagram Par Like Badhaye Wala App के बारे में पूछते हैं |

😎कृपया ध्यान दे – जब हम किसी App या Website द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाते हैं। तो वो लाइक Genuine Like नहीं होता है। मतलब आपको जो लोग लाइक करते हैं। वो आपको दूर दूर तक नहीं जानते हैं। ऐसे में मेरी सलाह यही है आप कभी भी किसी App या Website का USE करके अपने पोस्ट पर Like ना बढ़ाये

लेकिन फिर भी हम आपके साहुलियत के लिए नीचे Instagram Par Like Kaise Badhaye Apps के बारे में बताएँगे। जिसके जरिये आप अपने Instagram Post पर लाइक बढ़ा पाएंगे |

अनुक्रम दिखाए

2024 में अपने इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये ( Instagram Par Likes Kaise Badhaye Free )

  • अपने अकाउंट पर थोड़ा बहुत Followers बढ़ाइए
  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदले
  • High Quality Post को डाले
  • Reels Video को अधिक से अधिक बनाये
  • Trending Topic पर काम करें
  • Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करें
  • Like बढाने के लिए Hashtag का इस्तेमाल करें
  • Attractive Caption लिखे
  • अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को सही समय पर पोस्ट करें
  • खुद का ब्रांड बनाने की कोशिश करें
  •  अपने Niches से सबंधित दुसरे Instagram Page पर कमेन्ट
  • अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को अन्य Social Media पर शेयर करें
  • Instagram पर Like बढ़ाने वाले Apps का इस्तेमाल करें

#1. अपने अकाउंट पर थोड़ा बहुत Followers बढ़ाइए

देखिये दोस्त अपने Instagram Post पर लाइक बढाने के लिए यह बहुत जरुरी हैं , की आपके पास कुछ Active Followers हो , ताकि आपके अकाउंट की Reach अच्छी हो जाएँ , अगर आपके अकाउंट पर 10K भी Followers हैं तो इस पोस्ट में बताये गए बाकी के Steps को पूरा करके |

आप अपने Instagram Post पर लाखों Likes ला सकते हैं , हालाँकि दोस्तों अगर आपके प्रोफाइल पर कम Followers हैं तो भी आप अपने पोस्ट पर Like बढ़ा सकते हैं |

लेकिन कम Followers वाले अकाउंट पर कम ही Like आयेंगे , क्योंकि इन अकाउंट का Reach बहुत कम होता हैं , जिससे इन अकाउंट पर डाले गए पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक नहीं पहुँच पता हैं और जब पोस्ट लोगो तक पहुँचेगा ही नहीं

तो भला लाइक कैसे आयेंगे , यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की मैं सिर्फ यहाँ Real Likes की बात कर रहा हूँ , क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत सारे Likes बढाने वाले एप तथा वेबसाइट आ गए हैं , जिसके जरिये आप प 0 Followers वाले अकाउंट के किसी पोस्ट पर भी मिलियन लाइक ले सकते हैं |

तो दोस्तों Instagram पर Real Like बढाने का हमारा पहला स्टेप्स हैं , अपने अकाउंट पर कुछ Active Followers बढ़ाना |

🙂🙂यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आपके Instagram Account पर कुछ ज्यादा Followers नहीं हैं , तो चिंता मत कीजिये यहाँ नीचे हम आपको कुछ पोस्ट दे रहे हैं , जिसे पढ़कर आप 10 दिन के अन्दर अन्दर अपने अकाउंट पर 10K Followers कर लेंगे |

#2. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदले

चुकी हम अभी आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का Genuine तरीके के बारे में बता रहे हैं। तो इसलिए इंस्टाग्राम पर Likes बढ़ाने का हमारा दूसरा स्टेप्स हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदलना

देखिए दोस्तों इंस्टाग्राम पर दो प्रकार के Account होते हैं, पहला होता है Personal Account , जिसका इस्तेमाल हम सभी लोग करते है ।

वहीं इंस्टाग्राम में दूसरा अकाउंट Professional Account होता है, इस अकाउंट में आपको 2 तरह के अकाउंट के प्रकार देखने को मिलते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • Creator Account
  • Business Account

तो यहाँ पर आपको अपने इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्ट पर ज्यादा Likes बढाने के लिए आपको अपने Personal Account को Instagram के Professional Account के Creator Account में Switch करना होगा |

वैसे अगर आपको यह नहीं मालूम हैं की आखिर किस तरह से हम अपने Personal Instagram Account को Professional Account में Switch कर सकते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Instagram account को Professional Account में कैसे बदले ) को पढ़िए |

अब आपके मन में यह सवाल तो ज़रुर आ रहा है। की आखिर हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में क्यों बदले तो इसका जवाब हम आपको यहाँ नीचे कुछ POINT में दे रहे हैं |

  • जब आप अपने Instagram के Personal Account को Professional Account में Switch करते हैं तो आपके पोस्ट का Viral होने का चांस पहले के मुकाबले में बहुत बढ़ जाता हैं |
  • Professional Account में आपको Advance Tool मिलते हैं, जिससे आप अपने Instagram Audience को बेहद करीब से जान पाते हैं , की आखिर आपका Audience किस प्रकार का Content को देखना पसंद करते हैं |
  • इससे आपका Instagram Profile प्रोफेशनल लगता हैं , जिससे अधिक से अधिक लोग आपके Instagram Profile को Follow करते हैं , और ये तो हम सभी को मालूम हैं की जब हमारे Instagram Profile पर Likes बढ़ते हैं , तो Post पर लाइक Automatic लाइक बढ़ जायेंगे |

यह भी पढ़े

#3. High Quality Post को डाले

अपने Instagram Post पर लाइक बढाने का हमारा तीसरा कदम हैं , अपने Instagram Profile पर High Quality Post को डालना , यानी की आप ऐसे पोस्ट डालिए जिससे Audience की Help हो सके ,

अगर आप Instagram पर सिर्फ Photo डालते हैं , तो लाइक बढाने का यह कदम आपके लिए नहीं हैं , यह सिर्फ उन लोगो के लिए हैं जो अपने Reels या Information Type का कंटेंट बनाते हैं |

जो लोग Instagram पर Information Type का Content बनाते हैं , उन्हें हमेशा यह कोशिश करना चाहिए की वो अपनी Content से ऑडियंस को पूरा संतुष्ट कर सके |

उदहारण के लिए अगर आप अपने Instagram पर Weight Loss से सबंधित पोस्ट डाले हैं , तो वहां पर आपको इसके बारे में पुरी जानकारी देनी हैं ,

जैसे की

  • Weight Loss कैसे कम करें
  • कितने दिनों में होगा
  • इसके लिए कौन से योगा हैं
  • क्या इसके लिए कोई दवाई हैं
  • दवाई का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हैं |

इसके आलवा आपको अपने Content में High Quality वाला Visual का इस्तेमाल करना हैं , जिससे ऑडियंस जब आपके Content को देखे तो उसका Like करने का मन करें |

वही अगर आप एक Reels बनाने वाले क्रिएटर हैं , तो एक High Quality Reels Video बनाने के लिए इन आपको Steps को Follow करना चाहिए , इससे आपके Reels पर अधिक से अधिक लाइक मिलेंगे |

  • आपको अपने Reels Video का एडिटिंग प्रोफेशनल तरीके से करना चाहिए
  • अपने Reels में Sound Effect का Use करना चाहिए ( Download 500 + Instagram Popular Sound Effect )
  • अगर आप खुद का Reels बनाते हैं , तो उसे अलग अलग कैमरा Angle से शूट करना चाहिए
  • हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही Reels को बनाना चाहिए

इसके आलवा Instagram पर High Quality Content बनाने के लिए आपको अपने Content के Size पर खाश ध्यान देने की जरुरत हैं , क्योंकि कई बार ऐसा होता हैं की हम गलत Size में अपना Instagram Post बनाते हैं , जिससे ऑडियंस हमारे पोस्ट को पसंद नहीं करते |

यहाँ नीचे हम Instagram Post, Reels और Story के लिए परफेक्ट साइज़ बता रहे हैं,

Instagram Post Size Details

Post TypeSize
Photos1080 Px
Reels1080 pixels x 1920 pixels
Story1080px by 1920px

😊नोट कीजिये – अगर आप Reels Video बनाते हैं, तो उसपर लाइक बढाने के लिए यह बहुत जरुरी हैं, की आप उसे अच्छी तरह से EDIT कर पायें, वैसे दोस्तों अगर आप मोबाइल से Reels Video को Edit करते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Video Banane Wala Apps ) को पढ़कर ऐसे Apps को Download कीजिये , जिसमे आप एक High Quality Video बड़े ही आसानी से Edit कर पाए ,

#4. Reels Video को अधिक से अधिक बनाये

इस बात में कोई शक नहीं हैं की इंस्टाग्राम रील्स इंस्टाग्राम के और प्रकार के पोस्ट के अपेक्षा में ज्यादा वायरल होता हैं, और ज्यादा लाइक भी आता हैं, यहाँ तक की Instagram Reels की मदद से हम आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते हैं | आप चाहे तो इसके लिए हमारा पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye को भी पढ़ सकते हैं |

अब हम सभी को मालूम हैं की जब हमारे Instagram पर Followers बढ़ता हैं, तो इंस्टाग्राम डाले गए हमारे Video, Photos, पर Automatic लाइक आने लगते हैं, क्योंकि उस समय अधिक से अधिक लोग हमें Follow करते समय हमारे सभी Post को भी लाइक करते हैं | इसलिए अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना हैं, तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reels Video ज़रुर डालनी चाहिए |

Reels Video बनाते समय आपको ध्यान देने वाली बात यह हैं की आपका Reels Video भी High Quality में होना चाहिए, और अगर आप अपने Personal Instagram Post पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वैसी ही Reels Video बनाना चाहिए, जिसमे आपका दिलचस्पी हैं.

उदहारण के लिए अगर आपको Comedy करना पसंद हैं तो आप Comedy Reels Video बना सकते हैं | उसी प्रकार अगर आपको लोगो के साथ Fact Share करना पसंद हैं तो आप Fact Reels Video बना सकते हैं |

इससे यह फायदा होगा की अगर आप अपने interest के अनुसार Reels Video बनायेंगे तो आपको काम करने में मजा भी आएगा, और आप कभी बोर भी नहीं होंगे |

यह भी पढ़े

अब AI Video बनाकर लाइक बढ़ाये

आज के समय में Instagram पर AI Video बहुत Viral हो रहा हैं, अगर आप खुद के आवाज़ तथा Face के साथ Reels Video को नहीं बनाना चाहते हैं, तो आप AI Video को बना सकते हैं, AI Video को बनाना बहुत आसान काम हैं , ऐसे विडियो में आप लिखकर AI से बुलवा सकते हैं |

आपको खुद की Voice देने की कोई जरुरत नहीं हैं, अपने Instagram पर AI Video को बनाकर आप लाइक बढाने के साथ साथ इंस्टाग्राम की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं, की किस प्रकार हम AI Video को बना सकते हैं, तो यहाँ हम नीचे YouTuber Manoj Dey का एक YouTube Video को दे रहे हैं, जिसे देखकर आप बड़े ही आसानी के साथ AI Video को बनाना सिख जायेंगे |


#5. Trending Topic पर काम करें

किसी भी Social Media चाहे वो फेसबुक हो या इंस्टाग्राम सभी पर लाइक और Followers बढाने में एक Strategy बहुत काम करती हैं, जिसका नाम हैं Trending Topic पर काम करना, जिसका फायदा यह हैं की जब आप किसी Trending Topic पर Reels, Post etc., को बनाते हैं | तो इंस्टाग्राम पर मौजूद लोग खुद इस चीज के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं |

उस समय Instagram खुद आपके पोस्ट को बिना किसी Charge के अधिकांश लोगो तक पहुँचाता हैं, ट्रेंडिंग Topic पर काम करके आप नए नए लोगो के साथ जुड़ जाते हैं, और बहुत सारे लोगो आपको Follow करने के साथ साथ आपके डाले गए Post, Reels, etc., को भी Like करते हैं |

लेकिन Trending Topic पर काम करने का यह मतलब नहीं हैं, की आप अपने Niches को छोड़ दे, मैं यह समझता हूँ की आप उसी Niches में काम कर रहे होंगे, जिसमे आपका interest होगा, तो यहाँ पर मैं आपको यहाँ कहना चाहता हूँ की आप Trending Topic को अपने इंटरेस्ट या Niches में घुसा कर काम करना चाहिए, अब मुझे यह भी मालूम हैं की यह बात आपको ज्यादा समझ में नहीं आया होगा, इसलिए हम इस बात को आपको एक उदहारण के द्वारा यहाँ निचे समझाते हैं |

😎😘😍नोट कीजिये – आपको अपने interest के अनुसार Reels Video बनाने के साथ साथ Trending Topic पर भी अपने interest में घुसा कर उसपर Reels Video बनाना चाहिए, इस बात को निचे विस्तार पूर्वक समझिए

Trending Topic को अपने interest में घुसा कर आपको किस तरह से Video बनाना चाहिए इस बात का उदाहरण फेमस India Youtuber Roun2hell की विडियो Jio Users Before vs After 31st March से ले सकते हैं, अब बात उस समय की जब Jio अपना Unlimited Data का Plan 31st March से बंद करने वाला था, अब अगर इसे एक तरीके से देखा जाए तो इसमें एक Comedy Video बनाने वाले के लिए कुछ भी खाश नहीं था, लेकिन वही Roun2Hell वालो ने जिओ के इस Announcement को Comedy का रूप दे दिया,

और उन्होंने Jio Users Before Vs After 31st March का Youtube Video बना दिया, अब चुकी उस समय यह Jio का खबर Trending में था, इसलिए उनका विडियो वायरल हो गया, तभी से Round2hell वाले Success की उच्चाई को छूने लगे, तो इससे आपको यही सिख मिलती हैं की अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पर लिखे बढ़ाना हैं, तो इसके लिए बहुत जरुरी हैं की आप Trending Topic पर Reels, Photos, Story etc., को बनाये |

#6. Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करें

अच्छा आप खुद सोचिए अगर आपका Reels Video Facebook पर दिखने लगे तो जाहिर सी बात है, की इससे आपका Instagram Reels Like के साथ साथ पोस्ट का लाइक भी बढ़ेगा, जो लोग Instagram पर Reels Video बनाते हैं उनमे से अधिकतर लोग इस Option के बारे में नहीं जानते हैं |

जिसका नाम हैं Recommend On Facebook , आपको बता दे की अगर आप इस आप्शन को Enable कर देते हैं, तो आपका Reels Video फेसबुक पर भी दिखने लगता हैं, जिससे कभी कभी आपका Reels Video Viral भी हो जाता हैं |

अब आप लोगो में अधिकतर लोग अभी यही सोच रहे होंगे की आखिर Instagram पर डाला गया Reels Video Facebook पर क्यों Show करेगा, तो आपको बता दे की Instagram और Facebook इन दोनों कंपनी का मालिक एक ही आदमी हैं, जिनका नाम Mark Zuckerberg हैं, वो इस आप्शन को इसलिए लायें ताकि फेसबुक तथा इंस्टाग्राम इन दोनों सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा Active रहें |

लेकिन इस फीचर्स से Company के साथ साथ Creator को भी बहुत फायदा हो रहा हैं. क्योंकि अब Instagram पर डाले गए Reels Video पर कम समय में ज्यादा View आ रहा हैं | तो ऐसे में अगर आप भी अपने Instagram के Post, Reels, Story पर Like बढ़ाना चाहते हैं,

तो मेरी सलाह यही हैं की आपको Recommend On Facebook के आप्शन को आज ही Enable कर लेनी चाहिए | मुझे मालूम हैं की की आपको Recommend On Facebook का Option Enable करने नहीं आता हैं | इसलिए मैं यहाँ निचे आपको Recommend On Facebook का Option Enable कैसे करें के बारे में बता रहा हूँ |

Recommend On Facebook के Option को कैसे Enable करें

1. Profile के आप्शन पर tap करें

अगर आप Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram Application को Open करके Profile के आप्शन पर टैप यानि क्लिक करना हैं, जैसा की निचे मौजूद Guide Images में दर्शाया गया हैं |

Recommend On Facebook के Option को कैसे Enable करें

2. Three Dot के आप्शन को क्लिक करें

जब आप Profile के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपका Instagram Profile Open हो जाता हैं, यही पर आपको ऊपर के तरफ Three Dot का आप्शन मिलता हैं, Recommend On Facebook के Option को Enable करने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना हैं. इस Steps को निचे एक Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं,

Recommend On Facebook के Option को कैसे Enable करें

3. Privacy के आप्शन पर क्लिक करें

अब Tree Dot के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy के आप्शन पर क्लिक करना होगा, निचे आपको इस बात को एक Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं |

Recommend On Facebook के Option को कैसे Enable करें

4. Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप Privacy के आप्शन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने बहुत सारी Privacy Setting के आप्शन आ जाते हैं, पर यहाँ पर सिर्फ आपको Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की आप निचे एक Guide Image में देख रहे हैं |

Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करें

5. अब Recommend On Facebook के Option को Enable करें

जब आप Reels And Remix के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Recommend On Facebook का आप्शन मिल जाता हैं, अपने Reels Video को फेसबुक पर दिखाने के लिए आपको इस Option को Enable कर देंगे |

Recommend On Facebook के Option को Enable करें

#7. Hashtag का इस्तेमाल करना ना भूले

Hashtag एक ऐसे Strategy हैं, जिसके द्वारा आप अपने Post को बड़े ही आसानी से Targeted Audience तक पहुंचा सकते है, अगर आपको Hashtag कैसे काम करता हैं,

और किस तरह हम Hashtag की मदद से Instagram पर Like बढ़ा सकते हैं. इसके बारे में कुछ नहीं मालूम हैं तो हम आपको सबसे पहले Hashtag के बारे में बता देते हैं, की आखिर कैसे यह आपके Instagram पर Like Increase में करने में सहायता करता हैं |

जैसे हम उदहारण के लिए मान लेते हैं की आपने कोई पोस्ट बनाया हैं, जिसमे आप IPL के बारे में बता रहे हैं, तो आप तो यही चाहेंगे ना की हमारा यह पोस्ट उन लोगो तक ज़रुर पहुंचे,

जो IPL देखना पसंद करते हैं, और जो अपने इंस्टाग्राम पर आईपीएल से सबंधित कुछ Search Activity करते हैं | तो इसके लिए अगर आप अपने Instagram Post में #IPL लगा देते हैं | तो इसके बाद आपका पोस्ट उन उन लोगो तक पहुँच जायेगा जो अपने IPL से सबंधित कुछ भी सर्च करते हैं |

और इसमें कोई शक की बात नहीं हैं, की जब आपका Instagram POST Targeted Audience तक पहुँचेगा, तो आपके पोस्ट पर भर भर के लाइक आयेंगे. तो अगर आप अपने Instagram पर Like बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरीके को एक बार ज़रुर Try करें |

😎😘😍नोट कीजिये – वैसे अगर चाहे तो अपने Instagram Post में कुछ Trending Hashtag भी लगा सकते हैं, हम यहाँ निचे आपको कुछ Hashtag दे रहे हैं, आप इनको अपने Instagram पोस्ट में ज़रुर Add कीजिएगा |

यह भी पढ़े

Every Time Trending Hashtags On Instagram

  • #Love
  • #Smile
  • #FoodLover
  • #Viral
  • #Trendingvideo
  • #ViralVideo
  • #Hd
  • #Motivational
  • #Success
  • #Jokes

आप अपने पोस्ट में ऊपर दिए गए #Hashtag का इस्तेमाल ज़रुर करें, इससे आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर ज़रुर लाइक आयेंगे, एक बार इसे Try ज़रुर करें |

#8. Attractive Caption लिखे

आपको शायद मालूम ना हो लेकिन यह एक Fact हैं की जिन इंस्टाग्राम पोस्ट के Caption बढ़िया लिखे हुए होते हैं, उनमे लाइक भी सबसे ज्यादा आता हैं |

कैप्शन के द्वारा ही अन्य लोग आपके अन्दर के कला को जान पाते हैं, इसलिए अगर आप Instagram पर Like बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको अपने Instagram के Post के Caption पर भी ध्यान देनी की जरुरत पड़ेगी,

आपको बता दे की Instagram Caption 2200 की Character limit की होती हैं |

लेकिन आपको 150 से 200 Character के बीच ही अपने Instagram Post पर Caption लिखना चाहिए, इस प्रकार के कैप्शन लिमिट वाले इंस्टाग्राम पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के Feed में आते हैं |

अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने के लिए आपको बढ़िया सा Caption को लिखना चाहिए, चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप Instagram Post के लिए किस प्रकार से एक बढ़िया सा Attractive Caption लिख सकते हैं |

  • Caption को खुद से लिखे – मैंने बहुत लोगो को देखा हैं की बहुत सारे लोग अपने Caption को कही से Copy करके डाल देते हैं, और उनका डाला गया वह Caption के शब्द थोड़ा इधर उधर होते हैं, मेरे कहने का मतलब हैं की आप कही से भी Caption को Copy Paste कर सकते हैं, लेकिन आपका Caption की लिखावट computerized नहीं होनी चाहिए
  • Important Details को पहले लिखने की कोशिश करें – जब आपका पोस्ट किसी यूजर के Instagram Feed में आता हैं , तो वहां पर आपके Caption का शुरुआत के 2-3 लाइन ही दिखाई पड़ता हैं, ऐसे में अगर आप सबसे महत्वपूर्ण जानकारी को सामने नहीं रखेंगे, तो इससे आपके Users को ध्यान भटक सकता हैं |
  • Emoji का इस्तेमाल करें – आज के समय में Images की तरह Emoji में भी 100 शब्द कहती हैं, यूजर किसी Emoji को देखकर पहले ही भाप लेता हैं, की इस पोस्ट में हमें कैसे भावना मिल सकती हैं, इसलिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने Caption में Emoji का इस्तेमाल करना ना भूले |

#9. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को सही समय पर पोस्ट करें

आपको तो मालूम ही होगा की Instagram पर Like बढाने के लिए पोस्ट का Viral होना कितना जरुरी हैं, लेकिन जिस प्रकार Instagram पर Like बढाने के लिए पोस्ट का वायरल होना जरुरी हैं,

ठीक उसी प्रकार Instagram Post को Viral करने के लिए उसे सही Time पर Instagram पर Post करना बहुत जरुरी हैं | यानि अगर आप अगर अपने Instagram Post को सही समय पर अपलोड करें तो इससे आप अपने इंस्टाग्राम पर कम समय में ज्यादा Followers तथा Like बढ़ा पाएंगे |

अब समस्या यह हैं की हम लोगो में अधिकतर लोगो को यह मालूम नहीं हैं की आखिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही टाइम क्या हैं, तो यहाँ पर मैं आपको यही बताना चाहूँगा की Instagram पर Post Publish करने का कोई Fix Time नहीं हैं, और यह कुछ हद तक आपके Audience Target पर भी निर्भर करता हैं,

अब यह आपके Audience Target पर कैसे निर्भर करता हैं इसके बारे में जानने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं की instagram पर सही टाइम पर पोस्ट Publish करने का मतलब हैं की अपने Instagram Post को तब Publish करना जब आपका Audience बिलकुल Free हो यानी वो उस समय काम नहीं कर रहा हो |

अब यह समय Fix नहीं हैं, इस बात को आप एक उदहारण के साथ समझे – मान लीजिये की आप Instagram पर महिलाओं को Target करके Instagram Post बना रहे हैं, तो इसके अनुसार आपको अपनी पोस्ट को उस समय Publish करना चाहिए, जिस समय महिलाएं Free रहती हैं | जैसे की सुबह में 10:00 बजे के बाद और शाम को 5:30 से पहले,, क्योंकि सुबह 10 बजे के पहले और शाम के 5:30 बजे के बाद यह वह समय हैं जब महिलाएं खाना बनाती हैं |

वही अगर आप Students को Target करके Instagram Post बनाते हैं तो आपको अपना पोस्ट सुबह के 9:00 से पहले तथा शाम के 3:00 बजे के बाद ही Publish करना चाहिए, क्योंकि सुबह के 9:00 बजे के बाद और शाम के 3:00 ये वो समय होता हैं, जब Students अपनी पढाई कर रहे होते हैं |

😎😎 इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के बारे में निष्कर्ष – मेरे ख्याल से आपको अपने पोस्ट को तभी Publish करना चाहिए, जब आपका Targeted Audience बिलकुल फ्री हो, ताकि आपके Post Publish करते ही वो आपके Post को देख सके, इससे आपके बहुत बड़ा Engage मिलेगा, और आपके Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जायेगा, और जब पोस्ट वायरल होगा तो Like Automatic आने लगेगा |

जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की आपको अपना INSTAGRAM POST अपने ऑडियंस को देखते हुए Post करना चाहिये , लेकिन मुझे मालूम हैं की आप अभी भी Instagram पर Post करने का Time के बारे में जानना चाहते हैं,

इसलिए मैं यहाँ पर INSTAGRAM पर Post Publish करने का सही समय ( Average Instagram Creators के मुताबिक़ ) बता रहा हूँ |

DaysTiming
Monday6 AM, 10 AM, And 10 PM
Tuesday2 AM, 4 AM, And 9 AM
Wednesday7 AM, 8 AM And 11 PM
Thursday9 AM, 12 PM, and 7 PM
Friday5 AM, 1 PM, and 3 PM
Saturday11 AM, 7 PM, and 8 PM
Sunday7 AM, 8 AM, and 4 PM
इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश करने का सही समय

#10. खुद का ब्रांड बनाने की कोशिश करें

देखिये दोस्तों अगर आप Instagram पर 1 Million से ज्यादा लाइक एक दिन में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको खुद का एक Brand बनाना बहुत जरुरी हैं | लेकिन इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने का यह तरीका उन लोगो के लिए नहीं हैं जो खुद के Photo पर Like बढ़ाना चाहते हैं,

यह तरीका उन लोगो के लिए हैं, जो Instagram पर Creator के तौर पर काम करते हैं, जैसे अगर आप Instagram पर किसी विषय के बारे Page चलाते हैं, तो यह तरीका आपके लिए बहुत Helpful होगा, वही अगर आप एक Reels Creators हैं तो भी यह आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं |

😎😎 कृपया ध्यान दे – यह तरीका उन लोगो के लिए नहीं हैं जो खुद के Photos पर लाइक बढना चाहते हैं, बल्कि यह तरीका उन लोगो के लिए हैं जो लोग Instagram पर बतौर Creators के रूप में काम करते हैं, या जो लोग इंस्टाग्राम पर खुद का बिजनेस Run करते हैं, अगर आप ऐसे आदमी हैं जो अपने Photos पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो अगर आप चाहे तो आप भी Instagram Creators के तौर पर काम कर सकते हैं , इसके लिए बस आपको Instagram पर Reels Video बनाना पड़ेगा |

मुझे मालूम हैं की आप लोगों को अभी भी समझ में नहीं आया होगा, की आखिर किस प्रकार हम अपना एक अलग ब्रांड बना सकते हैं, और आखिर ब्रांड बनाने का क्या मतलब हैं |

तो इस बात को हम यहाँ निचे कुछ बिंदु के द्वारा आपको समझाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर आप इन बिंदुओं पर ध्यान देते हैं तो आप आसानी से अपना ब्रांड बनाकर इंस्टाग्राम के पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं | चलिए आप यहाँ निचे इंस्टाग्राम पर ब्रांड बनाने का मतलब समझे

  • आप अपने इंस्टाग्राम पर जिस नाम से भी पेज बनाये हैं, ठीक उसी नाम से अन्य सोशल मीडिया पर भी अकाउंट बनाये
  • आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिस पोस्ट को डालते हैं, सेम उसी पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर करें
  • खुद का Brand बनाने के लिए आपको Personal Branding पर भी ध्यान देने की जरुरत हैं |
  • सभी Social Media पर Active रहने की कोशिश करें
  • अपने काम को बिजनेस के रूप में ट्रीट करें

#11. अपने Niches से सबंधित दुसरे Instagram Page पर कमेन्ट

इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने का 11 वाँ कदम हैं, अपने सबंधित Niches वाले दुसरे इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट पर कमेन्ट करना, यह इंस्टाग्राम का एक Algorithm  हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं।

लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वेल्यू गिर जाएगी, और इससे ना तो हमारे इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ता हैं . और ना ही हमारे इंस्टाग्राम के Post पर लाइक आते हैं |

लेकिन असल में इसका उल्टा होता हैं, जैसे अगर आप अपने Niches से सबंधित किसी भी अन्य Instagram Page या Profile के Post पर कमेन्ट करते हैं, तो इंस्टाग्राम को आपके पेज का Niches अच्छे से समझ में आ जाता हैं, और इसके बाद इंस्टाग्राम खुद आपके पोस्ट को उस पेज के Followers तक पहुँचाता हैं,

जिस इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट के किसी पोस्ट पर आपने कमेन्ट किया हैं | यह Instagram का सबसे बड़ा Ranking Factor तो नहीं हैं, लेकिन मेरे Team का एक व्यक्ति इस तरीको को अपनाया हैं, और इससे उसके पोस्ट पर लगभग 10% Like Ratio बढ़ा हैं |

इसलिए अगर आप भी अपने Instagram पर डाले गए Post पर बिना किसी App के द्वारा लाइक को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एक बार इस तरीको को ज़रुर TRY करें

#12. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को अन्य Social Media पर शेयर करें

अब इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने वाला इस तरीका के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ, की मैंने बहुत सारे instagram influence के साथ काम किया है, जिनके इंस्टाग्राम पेज पर आज के समय पर Million से ज्यादा Followers हैं,

मैंने जितने भी instagram influence के साथ काम किया हैं, वो सभी अपने Instagram Page पर डाले गए पोस्ट को Viral करने के लिए एक तरीका का इस्तेमाल ज़रुर करते थे , जिस तरीके का नाम हैं अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य Social Media पर शेयर करना |

मुझे लगता हैं की इससे Instagram के ranking algorithm को Positives Signal जाता हैं, और शायद वह सोचते हैं की इस यूजर के पोस्ट में वाकई दम हैं, तभी इसका पोस्ट अन्य सोशल मीडिया पर भी मिल रहा हैं,

अब मुझे भी इस तरीके पर पूरा बिस्वास नहीं हैं की यह तरीका बिलकुल 100 % काम करता ही हैं, मैं यह इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने का तरीका अपने अनुभव से बता रहा हूँ | लेकिन आप इस तरीको को एक बार ज़रुर Try करना इससे कुछ हद तक आपके इंस्टाग्राम के पोस्ट पर ज़रुर लाइक बढ़ेगा |

#13. Instagram पर Like बढ़ाने वाले Apps का इस्तेमाल करें

हमने आपको ऊपर इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने के जितने भी Steps के बारे में बताये हैं, उन तरीको से अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको कुछ समय का इन्तजार करना पड़ सकता हैं,

क्योंकि इन तरीको में आपको जो लाइक मिलता हैं वो बिलकुल Real Like होता हैं, किसी भी प्रकार का ज़बरदस्ती वाला लाइक नहीं होता, इसमें ऑडियंस खुद अपने मर्ज़ी से आपके इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करते हैं |

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की, इन तरीको से Instagram पर Followers बढाने के लिए आपको कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं, लेकिन अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे इंतज़ार करना बिलकुल पसंद नहीं हैं

तो आपको अब Instagram Par Followers Badhane Wala Apps का इस्तेमाल करना चाहिए, इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे App हैं जिसके द्वारा आप अपने Instagram पर Followers बढाने के साथ साथ Like भी बढ़ा सकते हैं |

हम यहाँ निचे कुछ इंस्टाग्राम पर Like बढाने वाला Apps के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम के किसी पोस्ट पर आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं |

इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने वाला एपएप का डाउनलोड लिंक
GetInstaDownload Getinsta App
Turbo Like InstagramDownload Turbo Like Instagram
Get Followers & Likes by PostsDownload Get Followers & Likes by Posts
Royal Likes ProDownload the Real Like Pro App
Magic Liker for Instagram LikesDownload

Instagram Par Like Kaise Badhaye App

दोस्तों अब हम आपको Instagram पर Like + Followers बढाने वाले कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी माध्यम से आप एक दिन में जितना चाहे उतना Like अपने Instagram Post में ला सकते हैं, तो चलिए अब हम इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला एप के बारे में जानते हैं |

#1. GetInsta

आपको बता दे की Get Insta एक ऐसी इंस्टाग्राम पर Like बढाने वाली App हैं, जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर FREE में LIKE बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए Link के द्वारा Getinsta App को Download कर लेना, एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें एक Account बना लेना हैं |

इसके बाद आपको उस Instagram Account का User ID डालना हैं, जिसके पोस्ट पर आ[ लाइक बढ़ाना चाहते हैं, जब आप अपना इंस्टाग्राम यूजर आईडी यहाँ पर जोड़े देंगे, तो इसके बाद आपको कुछ Point Earn करने होंगे, यहाँ पर आप दुसरे लोगो को Follow या Like करके Point को Earn कर सकते हैं, इसके बाद आप इसी Point के बदले में Instagram Like या Followers खरीद सकते हैं | लेकिन अगर आप दुसरे के instagram Account को Like या Follow करके Point Earn करना नहीं चाहते हैं, तो आप यहाँ कुछ पैसे देकर भी इंस्टाग्राम Like तथा Followers को खरीद सकते हैं, इस एप का Download Link हमने ऊपर के तरफ दिया हैं |

#2. Turbo Like Instagram

यह इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला App आप Google Play Store से भी Download कर सकते हैं, इस App के द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर Like बढाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Link के द्वारा इस App को Download कर लेना हैं, डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप मे एक Account बना लेना हैं |

इसके बाद आपको उस Instagram Handle का Users Id देना हैं, जिसके पोस्ट पर आप सही में लाइक बढ़ाना चाहते हैं, जब आप अपने Instagram User Id को इस App में सेट कर देंगे, तो इसके बाद आपके Instagram के सभी Post पर Automatic Like आने लगते हैं | तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ना चाहते हैं तो एक बार Turbo Like Instagram App को भी ज़रुर आजमायें , इस एप का Download Link ऊपर हैं |

#3. Get Followers & Likes by Posts

आपको बता दे की Get Followers & Likes by Posts नाम की App भी आपको Google Play Store पर मिल जाएगी, अगर आप इसे एप को डाउनलोड करके अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए Download Link के द्वारा इस एप को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं |

Download करने के बाद इसमें भी बाकी App की तरह आपको अपना इंस्टाग्राम User Id देना होता हैं, जिसके पोस्ट पर आप Like बढ़ाना चाहते हैं, जब आप यहाँ अपना User Id सेट कर देते हैं तो आपके उस इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट पर तेज़ी से लाइक बढ़ने लगते हैं |

#4. Royal Likes Pro

आपको सबसे पहले बता दे की Royal Likes Pro App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इसलिए अगर आप इस App की मदद से अपने इंस्टाग्राम के किसी पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर दिए गए Download Link से इस एप को Download करना चाहिए |

इस एप को Download करने के बाद एक अकाउंट बनाना होता हैं, इसके बाद आप इस एप में अपना Instagram User Id देकर अपने इंस्टाग्राम के सभी या किसी खाश पोस्ट पर Like बढ़ा सकते हैं, यही नहीं आप Royal Likes Pro App के द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर Followers भी बढा सकते हैं |

#5. Magic Liker for Instagram Likes

आपको बता दे की Magic Liker for Instagram Likes एक ऐसा एप हैं, जिसके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम के किसी पोस्ट पर कम समय में ज्यादा Like बढा सकते हैं | वैसे तो यह Apps आपको Play Store पर बड़े ही आसानी के साथ मिल जायेगा, लेकिन हमने इस App का Download Link ऊपर दे रखा है, आप यही से भी इस एप को मात्र एक Click में Download कर सकते हैं |

बाकी Apps की तरह इसमें भी सबसे पहले एक Account बनाकर उससे अपने Instagram User Id की Details देनी होती हैं, इसके बाद आपको यह चुनना होता हैं की आप अपने इंस्टाग्राम के किस पोस्ट पर Like बढ़ाना चाहते हैं, आप यही से उस पोस्ट को चुन कर उसपर कितना लाइक बढ़ाना हैं इसकी जानकारी देकर अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं |

😎😎 कृपया ध्यान दे – अगर आप एप के द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताये गए 5 Apps में से किसी भी एक एप का इस्तेमाल कर सकते हैं | और ज्यादा एप के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” इंस्टाग्राम पर Followers बढाने वाला एप को जरुर पढ़े, जिसमे हमने इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने वाला एप के बारे में भी बताया हैं |

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं की हमारा यह पोस्ट ” इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये ” आपको बहुत पसंद आया होगा, और अब आप समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम पर Like बढाने के लिए हमें किस तरह से इंस्टाग्राम पर Post Publish करनी चाहिए, हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हैं की आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में अच्छे से समझा पाए |

बाकी आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर बताये की हमारा या आर्टिकल आपको कैसा लगा, और साथ ही आप हमें यह भी बताये की इंस्टाग्राम पर लाइक बढाने के बारे में आपने क्या क्या सिखा हैं, वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Instagram पर Like बढाने के बारे में पुरी जानकारी Step By Step बता दी हैं,

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उस सवाल को निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

FAQ – Instagram Par Like Kaise Badhaye

कौन सा ऐप आपको इंस्टाग्राम पर फ्री लाइक देता है?

GetInsta – एक ऐसा एप हैं जो आपके इंस्टाग्राम पर फ्री लाइक देता हैं, इसमें आप लोगो के पोस्ट को Like करके Coin Earn कर सकते हैं, तथा इन Coin के बदले आप इंस्टाग्राम लाइक खरीद सकते हैं, और इस प्रकार आप GetInsta App के द्वारा बिलकुल फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर Like बढ़ा सकते हैं |

मुझे इंस्टाग्राम पर कोई लाइक क्यों नहीं मिल रहा है?

अगर आपको इंस्टाग्राम पर लाइक नहीं मिल रहे हैं, तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता हैं, की आपका इंस्टाग्राम पोस्ट का Quality बहुत ख़राब हो या आपने गलत #Hashtag का इस्तेमाल कर रहे हैं |

इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

आपको बता दे की GetInsta, Turbo Like Instagram, Get Followers & Likes by Posts, Royal Likes Pro, इत्यादि इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे अच्छा एप हैं |

इंस्टाग्राम पर लाइक एंड फॉलो कैसे बढ़ाए?

हमने इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, इसके अलावा अगर आप इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye को ज़रुर पढ़े |

Instagram par like Kaise Badhaye free

अगर आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को सह तरीके से फॉलो करते हैं, तो आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के फोटो विडियो रील्स इत्यादि पर बिलकुल फ्री में Genuine Like बढ़ा सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,