इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए – दोस्तों हमने आपको अपने एक Blog Post में Instagram Par Followers Kaise Badhaye के बारे में बताया था, उसी पोस्ट के कमेन्ट बॉक्स में हमसे किसी लड़की ने पूछा था, की आप हमें यह बताइए की आखिर Instagram Par Like Kaise Badhaye , वो भी सही तरीके से |
अब दोस्तों जब हमसे किसी लड़की ने इंस्टाग्राम की लाइक कैसे बढ़ती है? के बारे में पूछा हैं, तो ऐसे में एक मेरा फ़र्ज़ बनता हैं, की मैं उसके साथ साथ आपको भी बताऊ की आखिर आप 2023 में कैसे अपने इन्स्ताग्राम पर डाले हुए पोस्ट जैसे ( Reels, Photo ) पर किस तरह से लाइक बढा सकते हैं |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले हम आपको एक का जवाब पहले ही दे रहे हैं। बहुत लोग हमसे Instagram Par Like Badhaye Wala App के बारे में पूछ रहे तो हम आपको बता दे की ।
😎कृपया ध्यान दे – जब हम किसी App के द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाते हैं। तो वो लाइक Genuine Like नहीं होता है। मतलब आपको जो लोग लाइक करते हैं। वो आपको दूर दूर तक नहीं जानते हैं। ऐसे में मेरी सलाह यही है कि आपको कभी भी किसी App के द्वारा इंस्टाग्राम पर लाइक नहीं बढ़ाना चाहिए।
लेकिन फिर भी हम आपके साहुलियत के लिए नीचे Instagram Par Like Kaise Badhaye Apps के बारे में बताएंगे। जिससे आप App के द्वारा भी बिल्कुल फ्री में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा पाएंगे। तो चलिए अब ज्यादा समय का जाया ना करते हुए इस पोस्ट इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए को शुरू करते हैं।
क्या आप इन्स्ताग्राम लाइक को खरीदना चाहते हैं?
दोस्तों क्या आप अपने इन्स्ताग्राम पर डाले गए किसी पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप हमको Instagram पर DM कर सकते हैं, हम आपको सिर्फ 60 Rupees में 1K लाइक दे देंगे ,
😊😊Instagram Like ख़रीदे सस्ते Price पर
अगर आप भी बिलकुल सस्ता दाम में Instagram के किसी पोस्ट या रील पर लाइक बढ़ना चाहते है तो आप हमे हमारे Instagram ID पर संपर्क कर सकते हैं. हम आपको 1000 लाइक 60 रुपए में दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं ,
Watch Guide Video
फ्री में अपने इन्स्ताग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये (Instagram Par Likes Kaise Badhaye Free ) 2023
वैसे इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जाते हैं, जिसमे बताया जाता है की आप उन तरीको का इस्तेमाल करके इन्स्ताग्राम पर लाइक को बढ़ा सकते है लेकिन कुछ तो काम नहीं करता तो कुछ में बहुत ही ज्यादा मेहनत लगता हैं. चलिए हम Instagram Par Like बढाने के तरीके को समझते हैं.
#1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदले
चुकी हम अभी आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का Genuine तारिके के बारे में बता रहे हैं। तो इसलिए इंस्टाग्राम पर Likes बढ़ाने का पहला स्टेप्स हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदलना
देखिए दोस्तो इंस्टाग्राम पर दो प्रकार के Account होते हैं, पहला होता है Personal Account , जिसका इस्तेमाल हम सभी लोग करते है । वहीं इंस्टाग्राम में दूसरा अकाउंट Professional Account होता है। इस अकाउंट में भी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं (1) Creator Account (2) Business Account
तो यहां पर अब इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्ट पर ज्यादा लाइक बढ़ाने के लिए आपको अपने Instagram Account को Creator Account में Switch कर लेना है। अगर आपको इंस्टाग्राम पर इस प्रकार का अकाउंट Switch करना नहीं आता है। तो इसके लिए आप How To Switch Instagram Normal Account To Professional Account को पढ़े।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा है। की आखिर हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में क्यों बदले तो इसका जवाब हम आपको यहां नीचे बिंदु को दर्शा रहे हैं।
यह भी पढ़े
#2. High Quality Post को डाले
Instagram पर लाइक बढाने का दूसरा कदम हैं अपने Instagram पर High Quality Post को अपलोड करना , जिसका मतलब यह हैं अगर आप अपने Instagram पर खुद का Photos, Video Upload करते हैं, तो आप अपना हर फोटो HD Quality में डाले |
अगर आपको High Quality Photos, Video क्या होता हैं | तो हम आपको इसे एक बिंदु द्वारा समझा रहे हैं, की अगर आप खुद के फोटो, रील्स , स्टोरी को इन्स्ताग्राम पर पोस्ट करते हैं | तो इसके लिए आपको किस तरह से High Quality Post को अपलोड करना हैं, और आखिर इस High Quality Post का क्या मतलब हैं |
Instagram Post Size Details
Post Type | Size |
---|---|
Photos | 1080 Px |
Reels | 1080 pixels x 1920 pixels |
Story | 1080px by 1920px |
ऊपर हमने आपको बताया की आप अपने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए किस तरह से High Quality Post को बना सकते है, लेकिन वो सिर्फ Personol Person के लिए था, यानी जो खुद के फोटोज पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं,
वही अगर आप एक ऐसे Instagram Creators हैं, जो अपने Instagram पर Education Content, Fact Content etc, जैसे कंटेंट को Upload करते हैं, तो आपको High Quality Instagram Post बनाने के लिए निचे बताये गए बिंदु पर ध्यान देने की जरुरत हैं |
तो आशा करते हैं दोस्तों की आप समझ गए होंगे की इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने के लिए किस तरह आपको अपने इन्स्ताग्राम पर High Quality Post को तैयार करना हैं | अगर आपको इस टॉपिक के बारे में कोई Confusion हैं, तो आप हमें इसकी जानकारी निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं | चलिए अब हम आपको इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाने का अगला यानी दूसरा स्टेप को बताते हैं |
😊नोट कीजिये – अगर आप Reels Video बनाते हैं, तो उसपर लाइक बढाने के लिए यह बहुत जरुरी हैं, की आप उसे अच्छी तरह से EDIT कर पायें, वैसे दोस्तों अगर आप मोबाइल से Reels Video को Edit करते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Video Banane Wala Apps ) को पढ़कर ऐसे Apps को Download कीजिये , जिसमे आप एक High Quality Video बड़े ही आसानी से Edit कर पाए ,
#3. Reels Video को अधिक से अधिक बनाये
इस बात में कोई शक नहीं हैं की इन्स्ताग्राम रील्स इन्स्ताग्राम के और प्रकार के पोस्ट के अपेक्षा में ज्यादा वायरल होता हैं, और ज्यादा लाइक भी आता हैं, यहाँ तक की Instagram Reels की मदद से हम आसानी से अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते हैं | आप चाहे तो इसके लिए हमारा पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye को भी पढ़ सकते हैं |
अब हम सभी को मालूम हैं की जब हमारे Instagram पर Followers बढ़ता हैं, तो इन्स्ताग्राम डाले गए हमारे Video, Photos, पर Automatic लाइक आने लगते हैं, क्योंकि उस समय अधिक से अधिक लोग हमें Follow करते समय हमारे सभी Post को भी लाइक करते हैं | इसलिए अगर आपको अपने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाना हैं, तो इसके लिए आपको अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर Reels Video जरुर डालनी चाहिए |
Reels Video बनाते समय आपको ध्यान देने वाली बात यह हैं की आपका Reels Video भी High Quality में होना चाहिए, और अगर आप अपने Personol Instagram Post पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वैसी ही Reels Video बनाना चाहिए, जिसमे आपका दिलचस्पी हैं.
उदहारण के लिए अगर आपको Comedy करना पसंद हैं तो आप Comedy Reels Video बना सकते हैं | उसी प्रकार अगर आपको लोगो के साथ Fact Share करना पसंद हैं तो आप Fact Reels Video बना सकते हैं |
इससे यह फायदा होगा की अगर आप अपने Intrest के अनुसार Reels Video बनायेंगे तो आपको काम करने में मजा भी आएगा, और आप कभी बोर भी नहीं हो इएगा |
यह भी पढ़े
अब AI Video बनाकर लाइक बढ़ाये
आज के समय में Instagram पर AI Video बहुत Viral हो रहा हैं, अगर आप खुद के आवाज तथा Face के साथ Reels Video को नहीं बनाना चाहते हैं, तो आप AI Video को बना सकते हैं, AI Video को बनाना बहुत आसान काम हैं , ऐसे विडियो में आप लिखकर AI से बोलवा सकते हैं |
आपको खुद की Voice देने की कोई जरुरत नहीं हैं, अपने Instagram पर AI Video को बनाकर आप लाइक बढाने के साथ साथ इन्स्ताग्राम की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं |
अब दोस्तों अगर आपको मालुम नहीं हैं, की किस प्रकार हम AI Video को बना सकते हैं, तो यहाँ हम नीचे YouTuber Manoj Dey का एक YouTube Video को दे रहे हैं, जिसे देखकर आप बड़े ही आसानी के साथ AI Video को बनाना सिख जायेंगे |
#4. Trending Topic पर काम करें
किसी भी Social Media चाहे वो फेसबुक हो या इन्स्ताग्राम सभी पर लाइक और Followers बढाने में एक Strategy बहुत काम करती हैं, जिसका नाम हैं Trending Topic पर काम करना, जिसका फायदा यह हैं की जब आप किसी Trending Topic पर Reels, Post etc, को बनाते हैं | तो इन्स्ताग्राम पर मौजूद लोग खुद इस चीज के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं |
उस समय Instagram खुद आपके पोस्ट को बिना किसी Charge के अधिकांस लोगो तक पहुचाता हैं, ट्रेंडिंग Topic पर काम करके आप नए नए लोगो के साथ जुड़ जाते हैं, और बहुत सारे लोगो आपको Follow करने के साथ साथ आपके डाले गए Post, Reels, etc, को भी Like करते हैं |
लेकिन Trending Topic पर काम करने का यह मतलब नहीं हैं, की आप अपने Niches को छोड़ दे, मैं यह समझता हूँ की आप उसी Niches में काम कर रहे होंगे, जिसमे आपका Intrest होगा, तो यहाँ पर मैं आपको यहाँ कहना चाहता हूँ की आप Trending Topic को अपने इंटरेस्ट या Niches में घुसा कर काम करना चाहिए, अब मुझे यह भी मालूम हैं की यह बात आपको ज्यादा समझ में नहीं आया होगा, इसलिए हम इस बात को आपको एक उदहारण के द्वारा यहाँ निचे समझाते हैं |
😎😘😍नोट कीजिये – आपको अपने Intreast के अनुसार Reels Video बनाने के साथ साथ Trending Topic पर भी अपने Intreast में घुसा कर उसपर Reels Video बनाना चाहिए, इस बात को निचे विस्तार पूर्वक समझिये
Trending Topic को अपने Intrest में घुसा कर आपको किस तरह से Video बनाना चाहिए इस बात का उदाहरण फेमस India Youtuber Roun2hell की विडियो Jio Users Before vs After 31st March से ले सकते हैं, अब बात उस समय की जब Jio अपना Unlimited Data का Plan 31st March से बंद करने वाला था, अब अगर इसे एक तरीके से देखा जाए तो इसमें एक Comedy Video बनाने वाले के लिए कुछ भी खाश नहीं था, लेकिन वही Roun2Hell वालो ने जिओ के इस Announcement को Comedy का रूप दे दिया,
और उन्होंने Jio Users Before Vs After 31st March का Youtube Video बना दिया, अब चुकी उस समय यह Jio का खबर Trending में था, इसलिए उनका विडियो वायरल हो गया, तभी से Round2hell वाले Success की उच्चाई को छूने लगे, तो इससे आपको यही सिख मिलती हैं की अगर आपको अपने इन्स्ताग्राम पर लिखे बढ़ाना हैं, तो इसके लिए बहुत जरुरी हैं की आप Trending Topic पर Reels, Photos, Story etc, को बनाये |
#5. Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करें
अच्छा आप खुद सोचिए अगर आपका Reels Video Facebook पर दिखने लगे तो जाहिर सी बात है, की इससे आपका Instagram Reels Like के साथ साथ पोस्ट का लाइक भी बढेगा, जो लोग Instagram पर Reels Video बनाते हैं उनमे से अधिकतर लोग इस Option के बारे में नहीं जानते हैं |
जिसका नाम हैं Recommend On Facebook , आपको बता दे की अगर आप इस आप्शन को Enable कर देते हैं, तो आपका Reels Video फेसबुक पर भी दिखने लगता हैं, जिससे कभी कभी आपका Reels Video Viral भी हो जाता हैं |
अब आप लोगो में अधिकतर लोग अभी यही सोच रहे होंगे की आखिर Instagram पर डाला गया Reels Video Facebook पर क्यों Show करेगा, तो आपको बता दे की Instagram और Facebook इन दोनों कंपनी का मालिक एक ही आदमी हैं, जिनका नाम Mark Zuckerberg हैं, वो इस आप्शन को इसलिए लायें ताकि फेसबुक तथा इन्स्ताग्राम इन दोनों सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा Active रहें |
लेकिन इस फीचर्स से Company के साथ साथ Creator को भी बहुत फायदा हो रहा हैं. क्योंकि अब Instagram पर डाले गए Reels Video पर कम समय में ज्यादा View आ रहा हैं | तो ऐसे में अगर आप भी अपने Instagram के Post, Reels, Story पर Like बढ़ाना चाहते हैं,
तो मेरी सलाह यही हैं की आपको Recommend On Facebook के आप्शन को आज ही Enable कर लेनी चाहिए | मुझे मालूम हैं की की आपको Recommend On Facebook का Option Enable करने नहीं आता हैं | इसलिए मैं यहाँ निचे आपको Recommend On Facebook का Option Enable कैसे करें के बारे में बता रहा हूँ |
Recommend On Facebook के Option को कैसे Enable करें
1. Profile के आप्शन पर tap करें
अगर आप Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram Application को Open करके Profile के आप्शन पर टैप यानि क्लिक करना हैं, जैसा की निचे मौजूद Guide Images में दर्शाया गया हैं |
2. Three Dot के आप्शन को क्लिक करें
जब आप Profile के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपका Instagram Profile Open हो जाता हैं, यही पर आपको ऊपर के तरफ Three Dot का आप्शन मिलता हैं, Recommend On Facebook के Option को Enable करने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना हैं. इस Steps को निचे एक Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं,
3. Privacy के आप्शन पर क्लिक करें
अब Tree Dot के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy के आप्शन पर क्लिक करना होगा, निचे आपको इस बात को एक Guide Image के द्वारा भी दर्शाया गया हैं |
4. Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करें
जब आप Privacy के आप्शन पर क्ल्सिक करते है, तो आपके सामने बहुत सारी Privacy Setting के आप्शन आ जाते हैं, पर यहाँ पर सिर्फ आपको Reel & Remix के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जैसा की आप निचे एक Guide Image में देख रहे हैं |
5. अब Recommend On Facebook के Option को Enable करें
जब आप Reels And Remix के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Recommend On Facebook का आप्शन मिल जाता हैं, अपने Reels Video को फेसबुक पर दिखाने के लिए आपको इस Option को Enable कर देंगे |
#6. Hashtag का इस्तेमाल करना ना भूले
Hashtag एक ऐसे Strategy हैं, जिसके द्वारा आप अपने Post को बड़े ही आसानी से Targeted Audience तक पहुंचा सकते है, अगर आपको Hsashtag कैसे काम करता हैं, और किस तरह हम Hashtag की मदद से Instagram पर Like बढ़ा सकते हैं. इसके बारे में कुछ नहीं मालूम हैं तो हम आपको सबसे पहले Hashtag के बारे में बता देते हैं, की आखिर कैसे यहं आपके Instagram पर Like Increase में करने में सहायता करता हैं |
जैसे हम उदहारण के लिए मान लेते हैं की आपने कोई पोस्ट बनाया हैं, जिसमे आप IPL के बारे में बता रहे हैं, तो आप तो यही चाहेंगे ना की हमारा यह पोस्ट उन लोगो तक जरुर पहुंचे, जो IPL देखना पसंद करते हैं, और जो अपने इन्स्ताग्राम पर आईपीएल से सबंधित कुछ Search Activity करते हैं | तो इसके लिए अगर आप अपने Instagram Post में #IPL लगा देते हैं | तो इसके बाद आपका पोस्ट उन उन लोगो तक पहुच जायेगा जो अपने IPL से सबंधित कुछ भी सर्च करते हैं |
और इसमें कोई शक की बात नहीं हैं, की जब आपका lNSTAGRAM POST Targeted Audience तक पहुचेगा, तो आपके पोस्ट पर भर भर के लाइक आयेंगे. तो अगर आप अपने Instagram पर Like बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरीके को एक बार जरुर Try करें |
😎😘😍नोट कीजिये – वैसे अगर चाहे तो अपने Instagram Post में कुछ Trending Hashtag भी लगा सकते हैं, हम यहाँ निचे आपको कुछ Hashtag दे रहे हैं, आप इनको अपने Instagram पोस्ट में जरुर Add कीजियेगा |
यह भी पढ़े
Every Time Trending Hashtags On Instagram
आप अपने पोस्ट में ऊपर दिए गए #Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें, इससे आपके इन्स्ताग्राम पोस्ट पर जरुर लाइक आयेंगे, एक बार इसे Try जरुर करें |
#7. Attractive Caption लिखे
आपको शायद मालूम ना हो लेकिन यह एक Fact हैं की जिन इन्स्ताग्राम पोस्ट के Caption बढ़िया लिखे हुए होते हैं, उनमे लाइक भी सबसे ज्यादा आता हैं | कैप्शन के द्वारा ही अन्य लोग आपके अन्दर के कला को जान पाते हैं, इसलिए अगर आप Instagaram पर Like बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको अपने Instagram के Post के Caption पर भी ध्यान देनी की जरुरत पड़ेगी, आपको बता दे की Instagram Caption 2200 की Character limit की होती हैं |
लेकिन आपको 150 से 200 Character के बीच ही अपने Instagram Post पर Caption लिखना चाहिए, इस प्रकार के कैप्शन लिमिट वाले इन्स्ताग्राम पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के Feed में आते हैं | अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने के लिए आपको बढ़िया सा Caption को लिखना चाहिए, चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप Instagram Post के लिए किस प्रकार से एक बढ़िया सा Attractive Caption लिख सकते हैं |
#8. अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट को सही समय पर पोस्ट करें
आपको तो मालूम ही होगा की Instagram पर Like बढाने के लिए पोस्ट का Viral होना कितना जरुरी हैं, लेकिन जिस प्रकार Instagram पर Like बढाने के लिए पोस्ट का वायरल होना जरुरी हैं, ठीक उसी प्रकार Instagram Post को Viral करने के लिए उसे सही Time पर Instagram पर Post करना बहुत जरुरी हैं | यानि अगर आप अगर अपने Instagram Post को सही समय पर अपलोड करें तो इससे आप अपने इन्स्ताग्राम पर कम समय में ज्यादा Followers तथा Like बढ़ा पाएंगे |
अब समस्या यह हैं की हम लोगो में अधिकतर लोगो को यह मालूम नहीं हैं की आखिर इन्स्ताग्राम पर पोस्ट करने का सही टाइम क्या हैं, तो यहाँ पर मैं आपको यही बताना चाहूँगा की Instagram पर Post Publish करने का कोई Fix Time नहीं हैं, और यह कुछ हद तक आपके Audience Target पर भी निर्भर करता हैं,
अब यह आपके Audience Target पर कैसे निर्भर करता हैं इसके बारे में जानने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं की instagram पर सही टाइम पर पोस्ट Publish करने का मतलब हैं की अपने Instagram Post को तब Publish करना जब आपका Audience बिलकुल Free हो यानी वो उस समय काम नहीं कर रहा हो |
अब यह समय Fix कईं नहीं हैं, इस बात को आप एक उदहारण के साथ समझे – मान लीजिये की आप Instagram पर महिलाओं को Target करके Instagram Post बना रहे हैं, तो इसके अनुसार आपको अपनी पोस्ट को उस समय Publish करना चाहिए, जिस समय महिलाएं Free रहती हैं | जैसे की शुबह में 10:00 बजे के बाद और शाम को 5:30 से पहले,, क्योंकि शुबह 10 बजे के पहले और शाम के 5:30 बजे के बाद यह वह समय हैं जब महिलाएं खाना बनाती हैं |
वही अगर आप Students को Target करके Instagram Post बनाते हैं तो आपको अपना पोस्ट शुबह के 9:00 से पहले तथा शाम के 3:00 बजे के बाद ही Publish करना चाहिए, क्योंकि शुबह के 9:00 बजे के बाद और शाम के 3:00 ये वो समय होता हैं, जब Students अपनी पढाई कर रहे होते हैं |
😎😎 इन्स्ताग्राम पर पोस्ट डालने के बारे में निष्कर्ष – मेरे ख्याल से आपको अपने पोस्ट को तभी Publish करना चाहिए, जब आपका Targeted Audience बिलकुल फ्री हो, ताकि आपके Post Publish करते ही वो आपके Post को देख सके, इससे आपके बहुत बड़ा Engage मिलेगा, और आपके Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जायेगा, और जब पोस्ट वायरल होगा तो Like Automatic आने लगेगा |
जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की आपको अपना INSTAGRAM POST अपने ऑडियंस को देखते हुए Post करना चाहिये , लेकिन मुझे मालूम हैं की आप अभी भी Instagram पर Post करने का Time के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए मैं यहाँ पर INSTAGRAM पर Post Publish करने का सही समय ( Average Instagram Creators के मुताबिक़ ) बता रहा हूँ |
Days | Timeing |
---|---|
Monday | 6 AM, 10 AM, And 10 PM |
Tuesday | 2 AM, 4 AM, And 9 AM |
Wednesday | 7 AM, 8 AM And 11 PM |
Thursday | 9 AM, 12 PM, and 7 PM |
Friday | 5 AM, 1 PM, and 3 PM |
Saturday | 11 AM, 7 PM, and 8 PM |
Sunday | 7 AM, 8 AM, and 4 PM |
#9. खुद का ब्रांड बनाने की कोशिश करें
देखिये दोस्तों अगर आप Instagram पर 1 Milion से ज्यादा लाइक एक दिन में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको खुद का एक Brand बनाना बहुत जरुरी हैं | लेकिन इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने का यह तरीका उन लोगो के लिए नहीं हैं जो खुद के Photo पर Like बढ़ाना चाहते हैं,
यह तरीका उन लोगो के लिए हैं, जो Instagram पर Creator के तौर पर काम करते हैं, जैसे अगर आप Instagram पर किसी विषय के बारे Page चलाते हैं, तो यह तरीका आपके लिए बहुत Helpfull होगा, वही अगर आप एक Reels Creators हैं तो भी यह आपके लिए बहुत Helpfull होने वाला हैं |
😎😎 कृपया ध्यान दे – यह तरीका उन लोगो के लिए नहीं हैं जो खुद के Photos पर लाइक बढना चाहते हैं, बल्कि यह तरीका उन लोगो के लिए हैं जो लोग Instagram पर बतौर Creators के रूप में काम करते हैं, या जो लोग इन्स्ताग्राम पर खुद का बिजनेस Run करते हैं, अगर आप ऐसे आदमी हैं जो अपने Photos पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो अगर आप चाहे तो आप भी Instagram Creators के तौर पर काम कर सकते हैं , इसके लिए बस आपको Instagram पर Reels Video बनाना पड़ेगा |
मुझे मालूम हैं की आपलोगों को अभी भी समझ में नहीं आया होगा, की आखिर किस प्रकार हम अपना एक अलग ब्रांड बना सकते हैं, और आखिर ब्रांड बनाने का क्या मतलब हैं | तो इस बात को हम यहाँ निचे कुछ बिंदु के द्वारा आपको समझाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर आप इन बिन्दुओ पर ध्यान देते हैं तो आप आसानी से अपना ब्रांड बनाकर इन्स्ताग्राम के पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं | चलिए आप यहाँ निचे इन्स्ताग्राम पर ब्रांड बनाने का मतलब समझे
#10. अपने Niches से सबंधित दुसरे Instagram Page पर कमेन्ट
इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने का 10 वा कदम हैं, अपने सबंधित Niches वाले दुसरे इन्स्ताग्राम अकाउंट के पोस्ट पर कमेन्ट करना, यह इंस्टाग्राम का एक Algorithm हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वैल्यू गिर जाएगी, और इससे ना तो हमारे इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ता हैं . और ना ही हमारे इन्स्ताग्राम के Post पर लाइक आते हैं |
लेकिन असल में इसका उल्टा होता हैं, जैसे अगर आप अपने Niches से सबंधित किसी भी अन्य Instagram Page या Profile के Post पर कमेन्ट करते हैं, तो इन्स्ताग्राम को आपके पेज का Niches अच्छे से समझ में आ जाता हैं, और इसके बाद इन्स्ताग्राम खुद आपके पोस्ट को उस पेज के Followers तक पहुचाता हैं,
जिस इन्स्ताग्राम पेज या अकाउंट के किसी पोस्ट पर आपने कमेन्ट किया हैं | यह Instagram का सबसे बड़ा Ranking Factor तो नहीं हैं, लेकिन मेरे Team का एक व्यक्ति इस तरीको को आपनाया हैं, और इससे उसके पोस्ट पर लगभग 10% Like Ratio बढ़ा हैं |
इसलिए अगर आप भी अपने Instagram पर डाले गए Post पर बिना किसी App के द्वारा लाइक को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एक बार इस तरीको को जरुर TRY करें
अब इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने वाला इस तरिका के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ, की मैंने बहुत सारे instagram influence के साथ काम किया है, जिनके इन्स्ताग्राम पेज पर आज के समय पर Million से ज्यादा Followers हैं,
मैंने जितने भी instagram influence के साथ काम किया हैं, वो सभी अपने Instagram Page पर डाले गए पोस्ट को Viral करने के लिए एक तरिका का इस्तेमाल जरुर करते थे , जिस तरीके का नाम हैं अपने इन्स्ताग्राम के पोस्ट को अन्य Social Media पर शेयर करना |
मुझे लगता हैं की इससे Instagram के ranking algorithm को Postive Signal जाता हैं, और शायद वह सोचते हैं की इस यूजर के पोस्ट में वाकई दम हैं, तभी इसका पोस्ट अन्य सोशल मीडिया पर भी मिल रहा हैं, अब मुझे भी इस तरीके पर पूरा विस्वास नहीं हैं की यह तरिका बिलकुल 100 % काम करता ही हैं, मैं यह इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने का तरिका अपने अनुभव से बता रहा हूँ | लेकिन आप इस तरीको को एक बार जरुर Try करना इससे कुछ हद तक आपके इन्स्ताग्राम के पोस्ट पर जरुर लाइक बढेगा |
#12. Instagram पर Like बढ़ाने वाले Apps का इस्तेमाल करें
हमने आपको ऊपर इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने के जितने भी Steps के बारे में बताये हैं, उन तरीको से अपने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको कुछ समय का इन्तजार करना पड़ सकता हैं, क्योंकि इन तरीको में आपको जो लाइक मिलता हैं वो बिलकुल Real Like होता हैं, किसी भी प्रकार का जबरदस्ती वाला लाइक नहीं होता, इसमें ऑडियंस खुद अपने मर्जी से आपके इन्स्ताग्राम पोस्ट को लाइक करते हैं |
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की, इन तरीको से Instagram पर Followers बढाने के लिए आपको कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ सकता हैं, लेकिन अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे इंतज़ार करना बिलकुल पसंद नहीं हैं तो आपको अब Instagram Par Followers Badhane Wala Apps का इस्तेमाल करना चाहिए, इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे App हैं जिसके द्वारा आप अपने Instagram पर Followers बढाने के साथ साथ Like भी बढ़ा सकते हैं | हम यहाँ निचे कुछ इन्स्ताग्राम पर Like बढाने वाला Apps के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने इन्स्ताग्राम के किसी पोस्ट पर आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं |
इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने वाला एप | एप का डाउनलोड लिंक |
---|---|
GetInsta | Download Getinsta App |
Turbo Like Instagram | Download Turbo Like Instagram |
Get Followers & Likes by Posts | Download Get Followers & Likes by Posts |
Royal Likes Pro | Download the Real Like Pro App |
Magic Liker for Instagram Likes | Download |
Instagram Par Like Kaise Badhaye App
दोस्तों अब हम आपको Instagram पर Like + Followers बढाने वाले कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी माध्यम से आप एक दिन में जितना चाहे उतना Like अपने Instagram Post में ला सकते हैं, तो चलिए अब हम इन्स्ताग्राम ओअर लाइक बढ़ाने वाला एप के बारे में जानते हैं |
#1. GetInsta
आपको बता दे की Get Insta एक ऐसी इन्स्ताग्राम पर Like बढाने वाली App हैं, जिसके माध्यम से आप अपने इन्स्ताग्राम के पोस्ट पर FREE में LIKE बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए Link के द्वारा Getinsta App को Download कर लेना, एप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें एक Account बना लेना हैं |
इसके बाद आपको उस Instagram Account का User Ud डालना हैं, जिसके पोस्ट पर आ[ लाइक बढ़ाना चाहते हैं, जब आप अपना इन्स्ताग्राम यूजर आईडी यहाँ पर जोड़े देंगे, तो इसके बाद आपको कुछ Point Earn करने होंगे, यहाँ पर आप दुसरे लोगो को Follow या Like करके Point को Earn कर सकते हैं, इसके बाद आप इसी Point के बदले में Instagram Like या Followers खरीद सकते हैं | लेकिन अगर आप दुसरे के instagram Account को Like या Follow करके Point Earn करना नहीं चाहते हैं, तो आप यहाँ कुछ पैसे देकर भी इन्स्ताग्राम Like तथा Followers को खरीद सकते हैं, इस एप का Download Link हमने ऊपर के तरफ दिया हैं |
#2. Turbo Like Instagram
यह इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला App आप Google Play Store से भी Download कर सकते हैं, इस App के द्वारा अपने इन्स्ताग्राम पर Like बढाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Link के द्वारा इस App को Download कर लेना हैं, डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप मे एक Account बना लेना हैं |
इसके बाद आपको उस Instagram Handle का Users Id देना हैं, जिसके पोस्ट पर आप सही में लाइक बढ़ाना चाहते हैं, जब आप अपने Instagram User Id को इस App में सेट कर देंगे, तो इसके बाद आपके Instagaram के सभी Post पर Automatic Like आने लगते हैं | तो अगर आप अपने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ना चाहते हैं तो एक बार Turbo Like Instagram App को भी जरुर आजमायें , इस एप का Download Link ऊपर हैं |
#3. Get Followers & Likes by Posts
आपको बता दे की Get Followers & Likes by Posts नाम की App भी आपको Google Play Store पर मिल जाएगी, अगर आप इसे एप को डाउनलोड करके अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए Download Link के द्वारा इस एप को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं |
Download करने के बाद इसमें भी बाकी App की तरह आपको अपना इन्स्ताग्राम User Id देना होता हैं, जिसके पोस्ट पर आप Like बढ़ाना चाहते हैं, जब आप यहाँ अपना User Id सेट कर देते हैं तो आपके उस इन्स्ताग्राम अकाउंट के पोस्ट पर तेज़ी से लाइक बढ़ने लगते हैं |
#4. Royal Likes Pro
आपको सबसे पहले बता दे की Royal Likes Pro App jaapko Google Play Store पर नहीं मिलेगा, इसलिए अगर आप इस App की मदद से अपने इन्स्ताग्राम के किसी पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर दिए गए Download Link से इस एप को Download करना चाहिए |
इस एप को Download करने के बाद एक अकाउंट बनाना होता हैं, इस्सके बाद आप इस एप में अपना Insgaram User Id देकर अपने इन्स्ताग्राम के सभी या किसी खाश पोस्ट पर Like बढ़ा सकते हैं, यही नहीं आप Royal Likes Pro App के द्वारा अपने इन्स्ताग्राम पर Followers भी बढा सकते हैं |
#5. Magic Liker for Instagram Likes
आपको बता दे की Magic Liker for Instagram Likes एक ऐसा एप हैं, जिसके द्वारा आप अपने इन्स्ताग्राम के किसी पोस्ट पर कम समय में ज्यादा Like बढा सकते हैं | वैसे तो यह Apps आपको Play Store पर बड़े ही आसानी के साथ मिल जायेगा, लेकिन हमने इस App का Download Link ऊपर दे रखा है, आप यही से भी इस एप को मात्र एक Click में Download कर सकते हैं |
बाकी Apps की तरह इसमें भी सबसे पहले एक Account बनाकर उससे अपने Instagram User Id की Details देनी होती हैं, इसके बाद आपको यह चुनना होता हैं की आप अपने इन्स्ताग्राम के किस पोस्ट पर Like बढ़ाना चाहते हैं, आप यही से उस पोस्ट को चुन कर उसपर कितना लाइक बढ़ाना हैं इसकी जानकारी देकर अपने इन्स्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं |
😎😎 कृपया ध्यान दे – अगर आप एप के द्वारा इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताये गए 5 Apps में से किसी भी एक एप का इस्तेमाल कर सकते हैं | और ज्यादा एप के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने वाला एप को जरुर पढ़े, जिसमे हमने इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने वाला एप के बारे में भी बताया हैं |
इन्स्ताग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये के बारे में / गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमें उम्मीद हैं की हमारा यह पोस्ट ” इन्स्ताग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये ” आपको बहुत पसंद आया होगा, और अब आप समझ गए होंगे की इन्स्ताग्राम पर Like बढाने के लिए हमें किस तरह से इन्स्ताग्राम पर Post Publish करनी चाहिए, हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हैं की आपको इन्स्ताग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में अच्छे से समझा पाए |
बाकी आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये की हमारा या आर्टिकल आपको कैसा लगा, और साथ ही आप हमें यह भी बताये की इन्स्ताग्राम पर लाइक बढाने के बारे में आपने क्या क्या सिखा हैं, वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Instagram पर Like बढाने के बारे में पुरी जानकारी Step By Step बता दी हैं,
लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उस सवाल को निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
FAQ – Instagram Par Like Kaise Badhaye
कौन सा ऐप आपको इंस्टाग्राम पर फ्री लाइक देता है?
GetInsta – एक ऐसा एप हैं जो आपके इन्स्ताग्राम पर फ्री लाइक देता हैं, इसमें आप लोगो के पोस्ट को Like करके Coin Earn कर सकते हैं, तथा इन Coin के बदले आप इन्स्ताग्राम लाइक खरीद सकते हैं, और इस प्रकार आप GetInsta App के द्वारा बिलकुल फ्री में अपने इन्स्ताग्राम पर Like बढ़ा सकते हैं |
मुझे इंस्टाग्राम पर कोई लाइक क्यों नहीं मिल रहा है?
अगर आपको इन्स्ताग्राम पर लाइक नहीं मिल रहे हैं, तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता हैं, की आपका इन्स्ताग्राम पोस्ट का Quality बहुत ख़राब हो या आपने गलत #Hashtag का इस्तेमाल कर रहे हैं |
इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
आपको बता दे की GetInsta, Turbo Like Instagram, Get Followers & Likes by Posts, Royal Likes Pro, इत्यादी इन्स्ताग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे अच्छा एप हैं |
इंस्टाग्राम पर लाइक एंड फॉलो कैसे बढ़ाए?
हमने इस पोस्ट में आपको इस्नाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये इसके बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं, इसके अलावा अगर आप इन्स्ताग्राम पर Followers बढ़ाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye को जरुर पढ़े |
Instagram par like Kaise Badhaye free
अगर आप इस पोस्ट में बताये गए Steps को सह तरीके से फॉलो करते हैं, तो आप अपने इन्स्ताग्राम प्रोफाइल के फोटो विडियो रील्स इत्यादी पर बिलकुल फ्री में Genuine Like बढ़ा सकते हैं |
vansh_bhati55
आप इस पोस्ट में बताये गए तरीको को अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट में अप्लाई कीजिये, आपका Instagram पर Followers जरुर बढेगा
मेरे फोलो कि कमि हे
हम फोलो बडाने कि कोसिस कर रहे हे
अगर आप इन्स्ताग्राम पर Followers बढाने की कोशिश कर रहे हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमरा पोस्ट इन्स्ताग्राम पर रियल फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप – फ्री में 100k फॉलोअर को पढ़े
उन लोगों फुलवर
Rajput Bhai आप क्या कहना चाहते हैं
I am ahmad raza king
JI Ahmad Bhai Aap Kuch Puchhna ChAHATE hAI
nice 🥰✌️
mere Insta pe Naa like na follow badh rhi h😂😔
Ankita Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Kijiye Aapke Instagram Par Like Jarur Badhega, 😊😊 Waise Aap Ek Ladki Hain Aapke Instagram Par Aasani Se Like Badh Jayega
Sem yar🤣
स्टेप्स को फॉलो कीजिए लाइक जरुर बढ़ेगा ☺️☺️☺️
Mere bi like follow nhi bd rhe h
Noehrjfruur
Bhaai Aap Kuch Puchhna Chahate Hain
nice 🥰✌️
✌️🥰✌️🥰😍
0968
Kishan Gadri
Bhai Mujhe Samajh Nahi Aa Raha Ki Aakhir Aap Kya Pucchna Chahate Hain, Kripya Hame Saaf Saaf Bataye Ki Aap Hamase Kya Puchhna Chahate Hain😎😎
vishal_meena_302_
Kadkkkk jaan brother pillu jaan king jaan bro
It Omya Bhai
Aap Instagram Par Like Badhane Se Sabandhit Kuch Puchhna Chahate Hain😎😎
Like bhadwana hai
Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Kijiye , Aapka Instagram Like Jarur Badhega 😎😎
Bhai mane like orr follow comment view Post really like chaiye
Laek
sa.mbhaji Aap Instagram Par Like Badhane Se Sabandhit Koi Sawal Puvhhna Chahate Hain Kya
Hii
Bn you and family and family and friends and your family a minha the same and family welfare govt of India is required for this page and friends and colleagues and friends and family
please explain what you want to say
Nice post thanks forh
💖💖💖💖🧬🙀🙏🧬🌉😮🙏🧬🧬P the same in
Thanks You Bro , Love You 👍👍
barunray486 ❤️❤️❤️❤️❤️
ना
Vishal_Nayak_007_ak47
Parjapati of king1
500
Sagar
Real app
Aap is riyal
125
125 Ka Matlab Kya Hain Bhai
New post
Hi
Hi
Ji Boliye
100 like
Akhilesh fauji
🥰
Bolo yaar