Round2hell Success Story In Hindi – Round2hell की सफलता की कहानी

5/5 - (1 vote)

Round2hell Success Story In Hindi : दोस्तों किसी ने सच ही कहाँ हैं की आलोचना कर रहें लोगो को बातों से नहीं बल्कि अपने काम से मात दो और इसी लाइनो को सच किया हैं मुरादाबाद के तीन लड़कों ने जिनका नाम नाज़िम, वासिम, और जैन हैं | 

Round2hell
Round2hell Success Story In Hindi

और दोस्तों अगर आप लोग इन तीनों लड़कों को नाम से नहीं जानते तो फिर Round2Hell यूट्यूब चैनल के जरिये तो ज़रुर जानते होंगे दरअसल Round2Hell आज के तारीख में भारत का 6 सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल हैं| और Round2Hell चैनल के वीडियो देखने के बाद कोई हंसे ना ऐसा तो हो ही नहीं सकता |

हालांकि आज Round2Hell चैनल पर मिलियन व्यू आते हैं लेकिन एक समय ऐसा था की तीनों दोस्तों नाज़िम, वासिम, और जैन को लोगो से बहुत भला बुरा सुनने को मिलता था|

और यही वजह थी कि एक समय तो यूट्यूब को छोड़ने तक का सोच लिया था लेकिन किस तरह से नाज़िम वसीम और जैन आगे बढ़े और यूट्यूब पर अपना परचम लहराया आज के इस पोस्ट में हम  Round2hell की सफलता की कहानी पूरी कहानी जानेंगे

Round2hell Success Story In Hindi

तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है| यूपी के मुरादाबाद से जहां पर नाज़िम वसीम और जैन का जन्म हुआ था और दोस्तों तीनों ही दोस्त मुरादाबाद के पास बसे  एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करते हैं और बात करें उनके पढ़ाई लिखाई की तो तीनो दोस्तों ने  अलग-अलग स्कूल अपनी 12 वीं तक पढ़ाई की है|

जिनमें से नाज़िम ने अपनी पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल से की है जबकि वसीम भी पैट्रिक पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है और रही बात जैन की तो उन्होंने पीएमएस पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है| लेकिन भले ही तीनो दोस्त अलग-अलग स्कूल से पढाई की हो लेकिन इनमे दोस्ती बहुत गहरी थी| तीनो दोस्त हमेशा कुछ बड़ा करने का सोचते थे| और दोस्तों इसी कड़ी में ही इन दोस्तों में से एक नाज़िम अहमद जो कि बहुत अच्छा फुटबॉल खेलते थे| उन्होंने अपने फुटबॉल स्किल का वीडियो बनाकर यूट्यूब अपलोड करना चालू कर दिया|

हालांकि जब व्यू ना के बराबर आया तो इस बात से निराश होकर नाज़िम ने अपने चैनल पर वीडियो अप लोड करना बंद कर दिया हालांकि यूट्यूब पर वो वीडियो देखा करते थे| और उस समय उन्होंने देखा कि Vines और कॉमेडी वीडियो कुछ बहुत ही तेजी से वायरल हो रहे हैं| और फिर इसी सोच के साथ एक साथ यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला कर लिया और फिर round2hell नाम से चैनल बनाने के बाद उन्होंने अपनी पहली वीडियो अपलोड कर दी 

लेकिन दोस्तों अपनी पहले ही वीडियो  6 नवंबर 2016 यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने के बाद से उनके इस वीडियो को करीब 120 व्यू आए थे| और फिर यह बात उन्हें मोटिवेट कर गई जिसकी वजह से उन्होंने इसी वीडियो का पार्ट 2 बना कर अपलोड कर दिया और इस टाइम व्यू बढ़कर 200 हो चुके थे|

हालंकि जब विडियो बनाते हुए लोग इन्हें देखते थे लोग इन्हें ताना मारने लगे की अपनी पढाई लिखाई में ध्यान दो नहीं तो किसी काम के नहीं रह जाओगे और फिर लोगो के ताने सुन-सुन कर तीनो दोस्त बहुत ही जल्दी डीमोटीवेट हो गएँ और एक समय तो उन्होंने Youtube को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया 

लेकिन फिर उनके दोस्त आलम सैफी ने उन्हें मोटीवेट किया और समझाया  की वे सभी अपनी काम पर ज्यादा फोकस करें ना की लोगो की बातो पर और साथ आलम सैफी ने उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें एक Tripod भी गिफ्ट किया 

और इसके बाद तीनो दोस्तों ने एक बार फिर से यूट्यूब चैनल  पर काम करना शुरू कर दिया और इस बार तीनों दोस्त Najim Ahmad,Wasim Ahmad, और Zayn Saifi कैसे भी कर के पैसे जोड़े और एक DSLR कैमरा ख़रीदे और पहले से और अच्छी वीडियो बनाना शुरू कर दिए 

हालाँकि DSLR से शूट करने के बाद भी उनके व्यू उस तरह से नहीं बढे जैसे की वो उम्मीद कर रहें थे और इसीलिए 16 जनवरी 2017 को अपना फेसबुक पेज भी बना लिया और अपनी वीडियो फेसबुक पेज पर भी अप लोड करने लगे और दोस्तों हुआ कुछ ऐसा की फेसबुक के ऊपर उनका Gym Workout टायटल नाम का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो गया और इस वीडियो के ऊपर एक लाख से भी ज्यादा व्यू आ गए 

Round2hell First Viral Video

लेकिन तीनों दोस्तों को अभी भी यूट्यूब पर कुछ खास रिन्स्पोंस नहीं मिला था लेकिन वो पूरी मेहनत के साथ अपना काम कर रहें थे| और इसी बीच Jio काफ़ी चर्चे में था क्योंकि 31 मार्च 2017 से वो अपना अनलिमिटेड डाटा पैक को बंद करने वाले थे और दोस्तों इस टॉपिक का फायदा उठाकर उन्होंने  Jio Users Before vs After 31st March टायटल नामक वीडियो बना दी और यह वीडियो Round2hell Success का कारण बन गया| क्योंकि यह वीडियो 2 दिन के अन्दर इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यू आ गए 

यह भी पढ़े :

और कुछ समय बाद Round2hell की यह वीडियो youtube के ट्रेंडिंग सेक्शन में भी आ गए और ट्रेंडिंग पेज पर पहुचने के बाद से इस वीडियो ने करीब 4 लाख व्यू प्राप्त किये साथ ही Round2hell चैनल ने 1 लाख Subscriber भी प्राप्त कर ली थी 

और दोस्तों इसके बाद से तीनो दोस्तों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके बेहतरीन वीडियो लगातार ट्रेंडिंग सेक्शन में आती रहती हैं और फिर Round2hell चैनल भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बन गया और दोस्तों Round2hell की यह सफलता उन लोगो को करारा जबाब था जो उनके शुरुवाती दिनों में उन्हें ताना मारा करते थे और आज Round2hell यूट्यूब चैनल पर 22 मिलियन से अधिक Subscriber हैं और Round2hell अपनी री सेंट  वीडियो 1959 को लेकर काफी चर्चित हैं 

 

Round2hell Actor Name

Round2hell Youtube चैनल में मुख्य तीन Actor हैं| जिनके नाम और उनके बारे में नीचे बताई गयी हैं 
 

नाज़िम अहमद (Nazim Ahmed)

Round2hell
Nazim-Ahmed
 
नाज़िम अहमद Round2hell के एक बेहतरीन एक्टर हैं जो हमेशा नए नए किरदार निभाते दिखे जाते हैं नाज़िम अहमद एक्टर होने के साथ-साथ एक गायक भी हैं इनके अधिकारक Youtube चैनल Nazim Ahmed पर उन्होंने जवाब दो नामक एक गाना बनाया हैं Round2hell चैनल बनाने की आइडिया सबसे पहले नाज़िम अहमद के ही मन में आया था| 
 

नाज़िम अहमद की पसंदीदा चीज़े,एक्टर,गायक , इत्यादी

  • एक्टर – शाहरुख़ खान 
  • अभिनेत्री – अनुष्का शर्मा 
  • खाना – बिरयानी 
  • शहर – दुबई 
  • Youtubar- भुवन बाम, हर्ष बेनीवाल  
  • Hobbies- एक्टिंग, सिंगिंग
  • जानवर – कुता 
  • कार्टून शो – Tom & Jerry
  • सुपर हीरो- बैटमैन 
  • गायक – मोहित चौहान 

वासिम अहमद (Wasim Ahmad)

Round2hell
Wasim-Ahmad,
 
वासिम अहमद (Wasim Ahmad) Youtube चैनल Round2hell के एक मुख्य एक्टर हैं, यह अपने एक्टिंग और Comady से लोगो को अपना दीवाना बना चुके हैं इनका सबसे पोपुलर कैरेक्टर जिन का हैं इसके अलावा वासिम अहमद पुलिस, प्रधान, गूंगा  इत्यादि का भी किरदार निभा चुके हैं| 

वासिम अहमद की पसंदीदा चीज़े,एक्टर,गायक , इत्यादी

  • एक्टर – नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • अभिनेत्री – दीपिका पादुकोण 
  • खाना – रायता बिरयानी , पानीपूरी 
  • शहर – मुंबई  
  • Youtubar- भुवन बाम, आशीष चंचलानी  
  • Hobbies- एक्टिंग, सिंगिंग
  • जानवर – बिल्ली  
  • कार्टून शो – Tom & Jerry
  • सुपर हीरो- बैटमैन 
  • गायक – जस्सी गिल 

जैन सैफी (Zayn Saifi)

Round2hell
Zayn Saifi 
जैन सैफी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था इनका असली नाम शाहरुख़ हैं यह मुख्य रूप से Round2hell Youtube चैनल के लिए काम करते हैं|  Zayn Saifi के Instagram में 2.3 M फ़ॉलोअर हैं यह अपने Instagram पर भी मजेदार फनी रील्स डालते रहते हैं| 
 

जैन सैफी की पसंदीदा चीज़े,एक्टर,गायक , इत्यादी

  • अभिनेत्री – कटरीना कैफ 
  • एक्टर –  नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणवीर सिंह 
  • गायक –  अरिजीत सिंह 
  • Youtubar- भुवन बाम 
  • खाना – बिरयानी 
  • सोशल मीडिया – इंस्टाग्राम, यूट्यूब 
  • जानवर – घोड़ा 
  • शहर – मुंबई 

 

Round2hell Contact Number

अगर आप Round2hell के किसी भी कलाकार से संपर्क करना चाहते हैं तो आप उन्हें Instagram या Twitter पर फॉलो कर सकते हैं एवं आप मेसज भेजकर बात कर सकते हैं 
 

round2hell कौन है

Round2hell एक भारतीय Youtube चैनल हैं| इस चैनल के मालिक नाज़िम, वासिम और जैन सैफी हैं| Round2hell आज भारत का सातवाँ सबसे बड़ा Youtube चैनल हैं| इस चैनल पर आपको ऐसा फनी वीडियो मिलेगा जिसको आप देखने के बाद हँसने पर मजबूर हो जायेंगे|  
 

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते ही की Round2hell Success Story In Hindi आपको पढ़कर मज़ा आया होगा Round2hell Success Story In Hindi को हर जगह ज़रुर शेयर करें ताकि लोगो के अन्दर भी इस प्रकार की भावना उत्पन्न हो सके 
 
अगर दोस्तों आप लोगो में भी कोई टैलेंट हैं तो लोगो का ताना ना सुनकर अपने टैलेंट पर ध्यान दीजिये Round2hell Success Story In Hindi की तरह आप की भी स्टोरी लिखी जाएगी     
                                      

FAQ – Round2hell

Does round2hell have any world records?

Round2hell का 1959 वाला विडियो सबसे तेज़ी से View और Like प्राप्त करने वाला Youtube Video हैं, इस विडियो ने मात्र ३ घंटे के अन्दर अन्दर 3 Million View तथा १ Million Like प्राप्त कर लिए थे |

नाज़िम अहमद कौन हैं ?

नाजिम अहमद यूट्यूब चैनल Round2hell में काम करने वाले अभिनेता हैं नाजिम अहमद का जन्म मुरादाबाद में हुआ था |

वासिम अहमद कौन हैं ?

वासिम अहमद यूट्यूब चैनल Round2hell के एक अभिनेता हैं जो Round2hell चैनल पर हमेशा नजर आते हैं  |.

जैन सैफी कौन हैं ?

 जैन सैफी यूट्यूब चैनल Round2hell के एक अभिनेता हैं जो Round2hell चैनल पर हमेशा नजर आते हैं |

round2hell Net Worth?

Round2hell की टोटल Networth 50 करोड़ भारतीय रुपया हैं .

जैन सैफी की गर्लफ्रेंड कौन हैं ?

Round2hell में काम करने वाले जैन सैफी की गर्लफ्रेंड तो कोई नहीं हैं लेकिन उन्हें अफरीन सेख पसंद करती हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

4 thoughts on “Round2hell Success Story In Hindi – Round2hell की सफलता की कहानी”

Leave a Comment