खान सर की जीवनी – Khan Sir Biography In Hindi

3/5 - (2 votes)

Khan Sir – दोस्तो मेरे ख्याल से आज भारत का शायद कोई ही ऐसा स्टूडेंट्स हो जो पटना वाले खान सर का नाम ना जानता हो । दरअसल अपने कमाल के पढ़ाने के कला के कारण खान सर ने घर घर के बच्चो के दिलो मे अपना नाम बना लिया हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम Khan Sir Biography के बारे में आपको बताने वाले हैं। हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की कैसे उत्तर प्रदेश का रहने वाले यह लड़का अपने कमाल के पढ़ाने के अंदाज के कारण कैसे देश और दुनिया में इतना नाम बना लिया हैं।

की आज कई सारे स्टूडेंट्स इन्हे अपना आइडल मानते हैं। तो चलिए अब इस पोस्ट को हम शुरू करते हैं।

khan sir biography in hindi 1

इसलिए हम आज के इस पोस्ट में हम khan sir Patna  biography in hindi के बारे में बताने वाले हैं| हमने यह पोस्ट जिसका नाम है khan sir Patna  biography in hindi खुद खान सर इंटरव्यू लेकर लिख रहे हैं| तो चलिए अब खान सर के जीवनी के बारे में आज सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं|

अनुक्रम दिखाए

खान सर कौन हैं?

खान सर पे वेशे से एक टीचर तथा Youtubers हैं इनका असली नाम फैजल खान हैं लेकिन ये अपने पढ़ाने के स्टाइल के कारण खान सर के नाम से प्रचलित हैं खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है खान सर अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव कोचिंग क्लासेस देते हैं तथा छात्रों को रेलवे, SSC, Banking,‌‌ जैसे Government Jobs का तैयारी कराते हैं |

About Khan Sir

नाम खान सर
Khan Sir Real Name फैजल खान
 Age28 साल
व्यवसाय टीचर , YouTuber
 मासिक आय 15 से 20 लाख रुपया
 सालाना आय1.5 करोड़ से 2 करोड़ रुपए
जन्म स्थान गोरखपुर
 प्रसिद्धि का कारण पढ़ाने का मजेदार स्टाइल
 पत्नी/गर्लफ्रेंडनहीं
यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research   Centre
 पढ़ाने का मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
 खान सर धर्ममुस्लिम
खान सर के दोस्तमनीष कश्यप

यह भी पढ़े:

खान सर का जन्म कब और कहां हुआ था |

खान सर का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था लेकिन इनका फिलहाल निवास स्थान बिहार पटना हैं| खान सर का असली नाम फैजल खान हैं|

लेकिन छात्र इन्हे प्यार से खान सर (Khan Sir) बुलाते हैं| खान सर अपने मजाकिया अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं| खान सर पटना में अपना कोचिंग सेंटर और यूट्यूब भी खोले हैं जिसका नाम Khan GS Research Center हैं|

 नीचे आप खान सर का जन्म,असली नाम,और व्यवसाय इत्यादि के बारे में शॉर्ट जानकारी पढ़ सकते हैं

पिता का नामसेवानिवृत नौसेना अधिकारी
 माता का नामगृहणी
 पढ़ाने का जगहपटना

खान सर इतने (Khan Sir) क्यों फेमस हैं?

खान सर अपने पढ़ाने के तरीके के लिए फेमस हुए हैं. दरसअल खान सर बच्चो पढ़ाते समय लड़कियों पर मजाकिया जोक्स मारते हैं.

जिन्हे युवाओं और आम लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है खान सर की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि खान सर जो भी पढ़ाते है उसमे में भी कॉमेडी घुसा देते हैं. जिसके कारण लोगों को पढ़ने का मन करता है |

खान सर की करियर की शुरुआत

अभी हाल में ही जब Khan Sir Dr, Vivek Vindra के साथ इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया हैं, जिसमे य्न्होने कहाँ की मैं शरुआत से ही NDA को jOIN करना चाहता था लेकिन मेरे हाथ टेढ़ा होने कारन मैं nda के मेडिकल एग्जाम मे रिजेक्ट हो गया ”

तब मैंने अपने घर खर्च ब्चालाने के लिए एक जगह बच्चो को पढ़ाने लगा लेकिन जब 2020 मे lockdown लग गया तो खान सर घर पर खाली बैठे गये, इसके कुछ दिनों बाद खान सर Decide किये की क्यों ना बच्चो को ऑनलाइन पढाया जाये, लेकिन उस समय खान सर के पास Video बनाने के लिए कोई Tripod भी नहीं था इसलिए खान सर बॉस यानि बम्बू के लकड़ी से अपना Tripod बनाकर विडियो बानाने लगे ”

khan sir का पहला Youtube Video

खान सर ने २०१९ में अपना पहला विडियो Youtube पर अपलोड किया था इस विडियो में खान सर ने तंत्रिका तंत्र के बारे में समझाए था, इस विडियो में खान सर्ब के मुंह से सही तरह से बोली भी नहीं निकल रही हैं आप यहाँ निचे खान सर का सबसे Old Video देख सकते हैं ”

https://youtu.be/E6CzJdNVX_4

खान सर Khan Sir का घर कहां हैं?

खान सर का पुराना वाला घर गोरखपुर में हैं. लेकिन अब कहां सर पटना में रहने लगे हैं अत खान सर का घर पटना बिहार में हैं|

खान सर (Khan Sir) हिंदू हैं या मुस्लिम

फैजल खान यानी खान सर मुस्लिम हैं और इनका धर्म इस्लाम हैं लेकिन खान सर जातिवाद को नहीं मानते हैं खान सर का कहना है| धर्म कुछ भी नहीं है इंसान के अंदर इंसानियत होना चाहिए

खान सर का विवादित पल

भारत ऐसा देश है जहां अगर कोई आदमी अपनी मेहनत से अपने जिंदगी में कामयाब बनता हैं तो उसका टांग खींचने के लिए हजारों लोग तैयार हो जाते हैं और खान सर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ

बीते कुछ दिन पहले खान सर के असली नाम के ऊपर बवाल मच गया था उस समय Khan Sir headlines में आ गए थे पटना शहर के लगभग हर कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर खान सर के पीछे पड़ गए थे |

लेकिन उस समय हमारे देश के युवाओं ने खान सर का पूरा साथ दिया और कहां की किसी भी व्यक्ति का गुण और स्वभाव देखना चाहिए नाम में क्या रखा है|

कुछ लोगों का तो यह कहना था कि कुछ लोग खान सर को बदनाम करने के लिए ये सब का रहे हैं क्योंकि खान सर ने  कोचिंग फीस बिल्कुल कम लेते हैं जिससे अधिक छात्र खान सर के पास ही पढ़ना पसंद करते हैं|

यही बात पटना के कुछ खान सर के दुश्मन शिक्षकों को पसंद नहीं आई क्योंकि उनके कोचिंग में कोई पढ़ने नहीं आता था इसलिए वो खान सर को बदनाम करने में लगे थे |

नाम को लेकर विवदित पल

एक बार खान सर अपने किसी वीडियो में अपने नाम को लेकर कुछ टिम्पनी कर दिए उन्होंने कहां की हो सकता हैं कि नाम अमित कुमार हो बस इतनी सी बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें Controversial के गद्दे में धकेल दिया गया हालांकि उस समय देश के युवाओं तथा फेमस रिपोर्टर मनीष कश्यप ने खान सर का साथ देते हुए कहां की चाहे खान सर का नाम फैजल खान हो या अमित कुमार हमारे दिल में खान सर का इज्जत वैसे ही रहेगा जैसे पहले था |

RRB-NTPC के रिज़ल्ट को लेकर खान सर का विवादित पल

हाल में RRB-NTPC का रिज़ल्ट सामने आया था जिसमें कटऑफ बहुत हाई गया था खान सर ने इसके बारे में कहते हुए कहां की RRB अपना काम जी ठीक से नहीं कर रहा है वो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं,

इसी बात को लेकर भारत में जहां तहां खान सर को चाहने वाले युवा रेलवे लाइन को जाम करके रेलवे के सम्पत्ति को नुकसान करने लगे |

इसी विवादित पल में खान सर का कोचिंग सेंटर भी बंद हो गया था तथा खुद पटना के पुलिस थाने में खान सर के खिलाफ FIR दर्ज किया गया था|

खान सर के सहयोगी

जब खान सर के नाम के ऊपर बवाल मचा था तो बहुत सारे लोग खान सर सपोर्ट में खड़े हुए यहां तक कि फेमस पत्रकार मनीष कस्यप भी इनके पक्ष में खड़े हुए थे उनका नारा था. की मेरा नाम खान नहीं हैं लेकिन में इस खान से बहुत प्यार करता हूं | साथ भी उनके पीछे बहुत सारे छात्रों का दल भी खड़ा हुआ | उनका कहना था कि खान सर की वजह से हजारों गरीब बच्चे कम पैसे में पढ़ते हैं, और ये बाकी टीचरों का चाल हैं खान सर को बदनाम करने के लिए

khan sir official क्या है?

Khan sir official खान सर का ऑफिसियल ऐप हैं जिसके माध्यम से वो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास पढ़ाते हैं, अगर आप khan sir official App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से कर सकते हैं |

khan Sir books

Khan sir ने गणित, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान जैसे अलग विषय पर अपने अनुभव अनुसार बुक्स लिखा है जिसे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन खान सर के बुक्स को खरीदना चाहते हैं तो आप गूगल पर जाकर search करे khan Sir books

किताब का नाम Buy Link
Student AtlasClick Here
 वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञानClick Here

Khan Sir Patna Wikipedia

खान सर के बारे में Wikipedia पर भी एक पेज हैं अगर आप उस पेज पर जाना चाहते हैं तो आप गूगल में सर्च करें खान सर पटना विकिपीडिया

खान सर की सफलता की कहानी उनके जुबानी

जय हिन्द बेहतर से बेहतर होने  तलाश करें” मिल जाए तो नदी तो समंदर की तलाश करे” टूट जाते हैं शीशे पत्थर की चोट से” पत्थर टूट जाए ऐसी शीशे कि तलाश करे

आज हम आप सब से हम बात करते हैं बचपन के कुछ यादों के बारे में देखिए हमारा परिवार ज्वाइंट फैमिली का परिवार था हमारे परिवार में सभी लोग एक ही घर में रहते थे, मेरा भी एक पर्सनल कमरा था बचपन में हम बहुत शरारती था

मेरी मम्मी मुझसे बहुत परेशान रहती थीं आए दिन मै किसी ना किसी से झगड़ा कर लेता था और जैसे की।हमने बताया की हमारा जन्म ज्वाइंट परिवार में हुआ था जिससे हमारे कॉलोनी में बहुत लोग रहते थे

तथा हमारे कॉलोनी में बहुत सारे बच्चे भी रहते थे में दिन भर उन बच्चो के साथ गुली डंडा खेला करता था डेली हैं किसी ना किसी झगड़ा किए रहते थे मेरी मम्मी बहुत परेशान रहती थी वो सोचती थी  आखिर ये जिंदगी में करेगा क्या

बचपन में फाइनेंसियल प्रॉब्लम होने के कारण हर चीज लिमिटेड तौर पर मिला हमारा फाइनेंसियल प्रॉब्लम इतना खराब था की बचपन में पेंसिल का हिसाब होता था

अगर मेरा पेंसिल जल्दी खत्म हो जाता था तो मम्मी कहती थी कि तुम्हारा पेंसिल जल्दी कैसे खत्म हो गया तुम्हारे साथ दिए गए बच्चों का पेंसिल अभी तक चल रहा है

घर के सामने एक कॉलेज भी था जहां पर छुट्टी के समय हमें यह देखने जाते थे कि किसी का कोई पेंसिल या रब्बर छूटा है या नहीं

अगर किसी का पेंसिल या रबड़ छोटा रहता था तो उसको अपने पास रख लेते थे और उससे अपना पढ़ाई लिखाई करते थे

समय इतना खराब था कि हमारे पास कॉपी खरीदने के पैसे नहीं थे हम स्कूल में जाते थे और जिन लड़कों का कॉपी छूटा रहता था तो उनके कॉपी के बीच में कहीं-कहीं सादा पर रहता था हम उस सादा पेज को निकालकर मम्मी को दे देते थे मम्मी उसको सीकर कॉपी की तरह बना देती थी जिससे हम अपना पढ़ाई किया करते थे

जब मैं आठवीं पास किया तो वहीं से मुझे फौज में जाने का इच्छा उत्पन्न हुआ तो हम 9th में जो पढ़ते हुए सैनिक स्कूल का एग्जाम दिया उसमें मेरा सेलेक्शन ही नहीं हुआ

Khan Sir Education Qualification

नाम खान सर
 Qualification B.sc M.sc
 कॉलेजइलाहबाद यूनिवर्सिटी

खान सर कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते हैं?

खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंधित विषय जैसे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान इत्यादि को पढ़ाते हैं इसके अलावा खान सर अपने यूट्यूब चैनल पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्वर, जैसे इंटरनेट से संबंधित विषयों को भी पढ़ाते है|

खान सर की शादी कब हुई?

खान सर की अभी शादी नहीं हुई है और नाही खान सर की कोई प्रेमिका या गर्लफ्रेंड है खान सर ने एक इंटरव्यू में अपने शादी के विषय में बात करते हुए बताया है कि मेरी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन मेरी सगाई एक मुस्लिम लड़की से जरूर होगी हैं|

खान सर का जन्म कब हुआ था

खान सर का जन्म 7 दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक मुस्लिम माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था

खान सर के पिता का नाम क्या है?

खान सर ने कभी भी अपने पिता का नाम पब्लिक में शेयर नहीं किया है लेकिन खान सर ने अपने पिता के बारे यह बताए कि उनके पिता पहले इंडियन आर्मी में जवान थे लेकिन अभी वो रिटायर हो गए हैं|

खान सर की माता का क्या नाम है ?

खान सर ने कभी भी अपने माता का नाम पब्लिक के साथ शेयर नहीं किया है लेकिन खान सर की माता पेशे से एक हाउसवाइफ हैं|

खान सर कौन सा जात है?

खान सर मुस्लिम जाति के है लेकिन खान सर सभी धर्मो को बराबर का दर्जा देते हैं तथा वो मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू त्योहारों को बहुत धूमधाम से मनाते हैं |

खान सर की कमाई कितनी है?

खान सर की एक महीने कि कमाई 15 लाख से 20 लाख रुपए के बीच है इस हिसाब से खान सर की सालाना कमाई 1.5 करोड से 2 करोड हैं|

खान सर की महीने की कमाई कितनी है?

खान सर की एक महीने कि कमाई 15 से 20 लाख रुपया हैं |

Motivational quotes in Hindi by Khan sir

यहाँ हम आपको खान सर के द्वारा कहे गए Motivational Quotes को बता रहे हैं |

दिल लागाना हैं तो किताबो से लगाओ
बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बनाके छोड़ेगी
जिंदगी एक एग्जाम हैं, अगर पास होना हैं तो
चीटिंग करना छोड़ दो

खान सर कॉन्टेक्ट नंबर

WhatsApp Number +91 8877918018 / +91 8757354880
Mobile Number +91 8757354880 & +91 8877918018
 Khan Sir Email[email protected]

Why Russia and Ukraine are fighting Khan sir?

जब Russia तथा Ukraine का युद्ध शुरू हुआ था, उकसे कुछ दिनों के बाद Khan Sir ने अपने Youtube Channel “Khan Gs Research Center पर इससे सबंधित एक विडियो अपलोड की थी, आप निचे उस विडियो को देख सकते हैं |



FAQ : Khan Sir Biography

Khan Sir के App का क्या नाम है ?

Khan Sir के App का नाम Khan Sir official है |

खान सर की उम्र कितनी हैं?

खान सर की उम्र वर्तमान में 28 साल हैं|

क्या खान सर का असली नाम amit हैं?

नहीं खान सर असली नाम अमित नहीं हैं बल्कि खान सर का असली नाम फैजल खान हैं

खान सर कितना तक पढ़े हैं?

खान सर इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B,sc M.sc से किया है

खान सर का कोचिंग सेंटर कहां है पटना

अगर आप पटना शेहर में खान सर से पढना चाहते है तो Kisan cold storage, near Sai Mandir, Chak Musallahpur, Patna, Bihar 800006 पर खान सर का एक कोचिंग सेण्टर उपलब्ध हैं.

खान सर जी का असली नाम क्या है?

पटना वाले खान सर का असली नाम फैज़ल खान हैं |

खान सर किस लिए प्रसिद्ध है?

खान सर मजाकिया अंदाज में पढ़ाने के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं, वो हरेक Subject को हसते हसते पढ़ा देते हैं, इसके अलावा खान सर के प्रसिद्ध होने की पीछे सबसे बड़ा कारन यह हैं की वो अपने विडियो में हमेशा लड़कियों और CBSE Board से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को Roast करते रहते हैं, जिसे युवाओ द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं |

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको खान सर की जीवनी यानी कि Khan Sir Biography In Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है| हमने इस पोस्ट में खान सर पटना से संबंधित सारे प्रश्नों का जवाब दिया है| लेकिन अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कोई कमी हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं | हम समय रहते उस पोस्ट को सुधार देंगे

इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तो रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें ताकि वो भी Khan Sir के Biography के बारे में जान सके

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment