TV Serial Actor Kaise Bane: दोस्तो क्या आप भी टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने के बारे में सोच रहे हैं, और जानना चाहते हैं कि आखिर सीरियल में किस तरह से काम मिलेगा तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है।
क्योंकि आज के इस पोस्ट मै हम आपको बताने वाले हैं कि टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने? तथा टीवी सीरियल एक्टर बनने के लिए क्या क्या करना होगा तो अगर आप अपना कैरियर सीरियल की दुनिया में एक्टर बनके बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े
हम आपको वैसे जगहों के बारे में भी बताएंगे जहां पर सीरियल में काम करने के लिए Actor का ऑडिशन होता है, दोस्तो आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों या सीरियलों में जाना बेहद मुश्किल है।
लेकिन वादा हैं मेरा आपसे अगर आप इनके पीछे पड़ जाएंगे तो एक ना एक दिन आपको किसी सीरियल में जरूर काम मिल जाएगा
टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने : TV Serial Actor Kaise Bane
बॉलीवुड और सीरियल जगत के नियम को ध्यान में रखते हुए में आपको कुछ प्वाइंट बताता हूं जिसे follow करके आप एक सीरियल में एक्टर बन सकेंगे
1: एक्टिंग को मजबूत करें
इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि आज के समय में सीरियल जगत में बहुत कंपटीशन हैं, यहां हर कोई एक्टर बनना चाहता है, ऐसे में अगर आपको भी एक बेहतरीन सीरियल एक्टर बनना है तो आपको अपने एक्टिंग को मजबूत करना होगा, मजबूत करने से मेरा मतलब है आपको अपने एक्टिंग कि कला को हमेशा निखारते रहना है,
अपना एक्टिंग निखारते के लिए आप वैसी फिल्में या सीरियल देखे जिसमें कोई बड़ा एक्टर काम कर रहा है, तथा यह भी नोट करें कि वह एक्टर किस सेचुएसन पर किस प्रकार का हाव भाव बना रहा है, तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का पहला कदम हैं, अपने एक्टिंग को मजबूत करें
2: एक्टिंग का एक सही रूटीन बनाए
जो हामारे पूर्वज थे वो कह के गए हैं अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है, तो एक सही रूटीन का होना बेहद जरूरी है, इसलिए आप एक सही एक्टिंग का रूटीन बनाए,
जैसे :-
- सोमवार को एक घंटे अमीर आदमी की एक्टिंग करें
- मंगलवार को फिर एक घंटे गरीब आदमी की एक्टिंग करें
- बुधवार को एक घंटे बदमाश बनने की एक्टिंग करें
- शुक्रवार को एक घंटे भिखारी बनने कि एक्टिंग करें
- शनिवार को एक घंटे नौकर बनने कि एक्टिंग करें
- रविवार को एक घंटे बिजनेसमैन बनने की एक्टिंग करें
इस तरह आप अपने रूटीन को नियमित रूप से फॉलो करेंगे तो आपकी एक्टिंग बिल्कुल जबरदस्त हो जाएगी और आने वाले टाइम में आप एक बेहतरीन एक्टर बन पाएंगे तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का दूसरा कदम हैं, एक्टिंग का एक सही रूटीन बनाए
3: एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें
सीरियल एक्टर या एक्ट्रेस बनने के लिए तीसरा कदम हैं एक्टिंग क्लास ज्वाइन करना, क्लास करते समय आपके एक्टिंग क्लास में बहुत सारे ऐसे लड़के/लड़कियां मिलेंगे जो आपसे अच्छी एक्टिंग करेंगे. आप हमेशा यह कोशिश करें कि आप उन्हें अच्छी एक्टिंग करे, कहने का यह तात्पर्य हैं, की आपको अपने क्लास में एक्टिंग करने में नंबर वन बनना हैं,
एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने का एक फायदा यह भी है, की जब आप एक्टिंग क्लास ज्वाइन करेंगे तो आपके कई नए नए दोस्त भी बन जाएंगे, जिससे आपको एक्टिंग में और ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ेगा और जब आप दोस्तो के साथ कहीं ऑडिशन देने जाएंगे तो थोड़ा कमफर्ट फिल करेंगे, तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का तीसरा कदम हैं ,एक्टिंग क्लास को ज्वाइन करें
4:फिटनेस पर ध्यान दे
आपने टीवी सीरियल देखते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि आज के जमाने में टीवी या फिल्मों में काम कर रहे हर एक एक्टर शारीरिक रूप से फिट हैं’ इसलिए अगर आप भी टीवी जगत के दुनिया में जाना चाहते है तो आपको अपने शरीर को बिल्कुल फिट रखना हैं,
इसके लिए आम gym Join कर सकते हैं, या आप घर पर ही प्रतिदिन व्याम करके अपने शरीर को फिट कर सकते हैं, तो टीवी सीरियल एक्टर/एक्ट्रेस बनने का चौथा कदम हैं फिटनेस पर ध्यान दे
5: सोशल मीडिया पर वीडियो बनाए
आज हजारों एक्टर/एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पॉपुलर होके ही टीवी सीरियलों में काम करते हैं, जिसका कारण यह है कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति अपने टैलेंट को आसानी के साथ दिखा सकता है,
इसलिए अगर आप भी अपने जीवन में कम समय में एक सफल एक्टर बनना चाहते हैं. तो हरेक सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जरूर बनाए तो टीवी सीरियल एक्टर बनने का पांचवा कदम हैं सोशल मीडिया पर अपना वीडियो बनाए
6: फिल्म नगरी मुंबई जाएं
मुंबई जिसका पुराना नाम बंबई हैं इसे सपनों का शहर, फिल्मों का शहर इत्यादि भी कहां जाता है, जिसका कारण यह है कि लगभग इंडियन सिनेमा जगत की 80% मूवी सीरियल की शूटिंग यही पे होती है,
यहां पर लगभग रोज किसी ना किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग की जाती है, अब जब यहां रोज फिल्मों तथा सीरयल कि सूटिंग होती है. तो जाहिर सी बात है कि यहां हमेशा ऑडिशन भी होता होगा.
इसलिए अगर आप एक सफल टीवी सीरियल एक्टर बनना चाहते है तो आपको सपनों का शहर मुंबई जाना होगा. हालाकि अन्य शहरों में भी ऑडिशन होता है लेकिन वहां ऑडिशन 3-4 महीने में एक ही बार होता है, लेकिन मुंबई एक ऐसा सिनेमा का जगह जहां पर रोज़ ऑडिशन होता है.
7: एक्टर बनने में को खर्च आ रहा है उसे जॉब करके पूरा करें
किसी समझदार आदमी ने कहां हैं, की ये मुंबई हैं यहां आदमी को रोटी, कपड़ा, माकन बड़ी मुश्किल से मिलती हैं, ऐसे में अगर आप अमीर घराने से हैं तो आप मुंबई में आसानी से रह सकते हैं।
लेकिन वही अगर आप गरीब हैं और आप अपने एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आ रहे हैं, तो आपको मुंबई में अपने खर्चे को चलाने के लिए कहीं ना कहीं काम करना ही होगा में नीचे मुंबई में पैसे कमाने के तरीको के बारे बता रहा हूं, जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपने खर्चे को चला पाएंगे
1: जॉब करें
मुंबई में रहने के लिए आप जॉब भी कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी कंपनी में जाकर काम के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं,
2: यूट्यूब पर वीडियो बना कर अपना खर्चा चलाए
मुंबई में रहकर अपने खर्चे को मैनेज करने का दूसरा तरीका हैं, की आप यूट्यूब पर वीडियो बनाए जैसा कि आपको पता होगा ही को यूट्यूब से भी पैसा कमाया जा सकता है, यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप इससे पैसे कमा पाएंगे वहीं आप लोगो के नजर में भी आने लगेंगे,
अगर आप ऊपर बताए गए तरीके को अपनाते हैं तो आप आसानी से मुंबई जैसे शहर में अपने खर्चे को मैनेज कर पाएंगे तो TV Serial Actor बनने का सातवां कदम हैं, एक्टर बनने में को खर्च आ रहा है उसे जॉब करके पूरा करें
8: ऑडिशन दे और नए दोस्त बनाए
टीवी सीरियल एक्टर बनने का आठवां कदम हैं की ऑडिशन दे और नए दोस्त बनाए इसके लिए आपको हमेशा पता करते रहना है कि किस जगह और कब ऑडिशन हो रहा है,
ऑडिशन देते समय आपके साथ ऐसे बहुत सारे लोग मिलेंगे जो आपके तरह ही TV Serial Actor बनने के लिए ऑडिशन देने आए होंगे आपको उनको अपना दोस्त बना लेना हैं और उनका नंबर ले लेना है, इससे होगा यह की जब उनको किसी ऑडिशन के बारे में प्र चलेगा तो वो आपको भी उसके बारे में बता देंगे,
9: कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे
बहुत लोगो की आदत होती है, की अगर उनको शुरुआती में ऐसे रोल मिल जाएं जो थोड़ा करना मुश्किल, या उनको छोटा रोल भी मिलता है, तो अधिकतर आदमी उस रोल को छोड़ देते हैं,
लेकिन आपको शुरुआती समय में किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ से नहीं जाने देना हैं, चाहे रोल कितना भी छोटा या बड़ा क्यों ना हो आप इसे पूरे मन से पूरा करें तो एक्टर बनने का नौवा और आखिरी कदम हैं कोई भी प्रोजेक्ट हाथ से ना जाने दे
बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा?
बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम करने के लिए आपको अपने एक्टिंग को बेहतरीन रूप से कास्टिंग डायरेक्टर को दिखाना होगा अगर आपकी एक्टिंग में दम है तो आपको बिना पैसे खर्च किए टीवी सीरियल में काम मिल जाएगा
गरीब एक्टर कैसे बने?
गरीब से एक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने एक्टिंग को नेचुरल एक्टिंग में बदलना होगा तथा एक सही रूटीन बनाकर अलग अलग किरदार का एक्टिंग करना होगा इसके बाद आपको मुंबई जाकर फिल्मों या सीरियलों में रोल के लिए ऑडिशन देना होगा और इस प्रकार आप गरीब एक्टर बं सकते हैं |
Note: अगर आप एक Successful TV Serial Actor बनना चाहते हैं तो आपको मुंबई में जाकर रहना होगा
यह भी पढ़े
टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने : वीडियो
निष्कर्ष
तो दोस्तो इस पोस्ट में हम ने आपको बताया है कि टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने(TV Serial Actor Kaise Bane) हम भगवान से यह दुआ करेंगे कि आपको वो एक सफल एक्टर बनने का आशीर्वाद दे
बाकी आप अगर मेहनत करेंगे तो टीवी सीरियल के जगत में एक ना एक आपको जरूर सफलता मिलेगी, अगर आपको इस पोस्ट टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं,
FAQ : Tv serial actor kaise
मुंबई में एक्टर कैसे बने?
मुंबई में एक्टर बनने के लिए आपको यह पता करना होगा कि मुंबई में कहां कहां ऑडिशन हो रहा है, जहां पर भी ऑडिशन हो रहा है, आप वहां जाकर ऑडिशन दे अगर आपको ऑडिशन में चयनित कर लिया जाता है, तो आप एक एक्टर बन पायेंगे।
एक्टर बनने के लिए कितना खर्च आएगा?
जाहिर सी बात है कि एक्टर बनने के लिए आपको मुंबई जैसे शहरों में जाना होगा, जहां पर बहुत महंगाई हैं यह सब देखते हुए एक्टर बनने का एक महीने का खर्चा लगभग 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आएगा
सीरियल में काम करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
सीरियल में काम करने के लिए एक भी रुपया नहीं लगता, अगर आप नेचुरल एक्टिंग करते हैं, तो आप सीरियल में आसानी से काम पा सकते हैं, सीरियल में काम करने के लिए एक भी पैसा नहीं लगता बल्कि आप जब सीरियल में काम करने लगते हैं, तो आप सीरियल में काम करके अच्छे खाशे पैसे कमाने लगते हैं।
घर बैठे एक्टर कैसे बने?
हमने एक पोस्ट में पहले ही बताया हैं की किस आप घर बैठे एक्टिंग सिख कर घर बैठे एक्टर बन सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे को पढ़ सकते हैं ”
Sar mujhe actor Banna acting karne ka bahut shauk hai main bahut acchi kar leta Hun my contact number 6260024907 please 🙏
vishal chaudhary aap kahan se ho
Dear sir ,
I’m vikash from Patna Bihar .. sir main khud ka tarif to bohut kar leta hu lekin agar dusra koi karta hai to mujhe bohut achha lagta hai .. acting ko mai achhe se kisi bhi time or kahi bhi ek achhe face , attitude, emotional ,angry , attractive , any type o har act ko mai karta hu but mujhe ye pata nahi chal pa raha hai audition kaha ho rhe hai to please sir aap Etna help kar dijiye…
Thanks & regards
Vikash Kumar
Email – [email protected]
Please contact me sir and i really request u please help me
जी जरुर आप अपना ईमेल कीजिये
Sar main TV serial mein kam karna chahta hun jo bhi mere ko roll karna padega main kar sakta hun jo bhi acting karni hai main kar sakta hun
Surendra Kumar Jangid
Sir Ham Yah Batate Hain KI Aap Kis Trah Se TV SERIAL ME KAAM KAR SAKTE HAIN,,, AGAR AAPKO TV Serial me kaam chahiye to is post ko padhe isme aapko bataya gya hain ki aap kis tarah se mumbai jaakar actor ban sakte hain एक्टर बनने के लिए मुंबई जाकर क्या करना होगा
Sar mere ko Paisa bhi roll milega main kar sakta hun
Mujhe tv serial mai kaam karna hai or singing uske liyai kya karna chaahiyai
8447509470
With regards,
Sunny Rana
Sunny Rana (Subhash)
Aap Is Post Me Bataye Gaye Steps Ko Follow Karen
hello
sir ma audition dena chti hu pr kse du muza update nhi mil rha ha ma noida sa hu
अगर आप ऑडिशन देना चाहती है तो आप इसके बारे में Industry से जुड़े लोगो से जानकारी ले सकती है या चाहे तो YouTube पर इसके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकती हैं.