रेलवे टिकट कलेक्टर कैसे बने – दोस्तों अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा रेलवे में यात्रा करता हैं, तो आपने टिकट कलेक्टर का नाम तो जरुर सूना होगा, या हो सकता हैं की आप भी अपने जीवन टिकट कलेक्टर की नौकरी करना चाहते होंगे, एक अनुमान के मुताबिक़ भारत में जितने भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चे हैं, उनमे से करीब 10 % युवाओ का सपना रहता हैं, की वो रेलवे में टिकट कलेक्टर बने |
लेकिन कई सारे लोगो को यह तक मालुम नहीं होता हैं, की आखिर हम किस प्रकार रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी को कर सकते हैं, और इसके लिए हमें किस किस चीज की पढाई करनी चाहिए, और आखिर टिकट कलेक्टर बनने के लिए हमारे पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए |

अगर ऐसे में आप भी टिकट कलेक्टर यानी TT, TTE बनाना चाहते हैं, तो हमें आशा नहीं पूरा विस्वास हैं की आज का हमारा यह पोस्ट जिसका टाइटल हैं ” टिकट कलेक्टर कैसे बने ” आपके लिए बहुत फायेदेमंद होगा , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको टिकट कलेक्टर कैसे बने तक से लेकर योग्यता, चयन प्रक्रिया, रेलवे टिकट कलेक्टर सैलरी,टिकट कलेक्टर का मेडिकल कैसे होता है इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं |
अन्य रेलवे नौकरी के बारे में जाने
टिकट कलेक्टर कौन होता है?
टिकट कलेक्टर रेलवे का एक अधिकारी होता हैं , इन्हें TT, TTE इत्यादी नामो से भी जाना जाता हैं, ये ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगो का टिकट चेक करता हैं ” इसके अलावा एक टिकट कलेक्टर जो लोग बिना टिकट के रेलवे में यात्रा करते हैं टिकट कलेक्टर उनसे Fine लेते हैं “
टिकट कलेक्टर का क्या काम होता है?
रेलवे टिकट कलेक्टर जिन्हें TT या TC भी कहां जाता है इनका मुख्य काम यात्रियों का टिकट चेक करना होता है और अगर कोई यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहा है तो उसपर जुर्माना यानि लगाना होता है ।
इसके अलावा टिकट कलेक्टर का काम यात्रियों के समान चेक करना, यात्रियों को उनके सीट पर पहुंचाने में मदद करना इत्यादि होता है
कई लोग दूसरे के सीट पर कब्ज़ा जमा लेते हैं और ज़बरदस्ती करते हैं ऐसे समय में एक टिकट कलेक्टर असली हक़दार को सीट दिलाने में मदद करता है”
टिकट कलेक्टर कैसे बने इसके लिए योग्यता
तो सबसे पहले हम यह जानते हैं की टिकट कलेक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए अर्थात अगर आप रेलवे में टिकट कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपकी शिक्षा, उम्र, आदि कितनी होनी चाहिए
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आप मान्यता प्राप्त केन्द्रीय या राज्य बोर्ड से 12 वी में कम से 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे अगर आने कोई डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर ली है तो आप आसानी से टिकट कलेक्टर के पद के लिए आवेदन करें सकते हैं,
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आयु सीमा
लगभग आज के समय मे सभी सरकारी नौकरियों में एक निश्चित उम्र निर्धारित रहती हैं और टिकट कलेक्टर के नौकरी में भी कुछ ऐसा ही है टिकट कलेक्टर बनने का न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होता हैं इसके अलावा OBC ओर ST, SC अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलती है यानी कि अगर उनकी उम्र 28 वर्ष हैं तब भी वो टिकट कलेक्टर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं
तो अगर साफ साफ कहें तो अगर आप टिकट कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 28 वर्ष होना चाहिए “
Ticket Collector Education Qualification
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपको 12 वी में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे इसके अलावा अगर आपने डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हैं तो आप टिकट कलेक्टर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
2023 में Ticket Collector कैसे बने – टिकट कलेक्टर की भर्ती प्रक्रिया
टिकट कलेक्टर कि भर्ती भारतीय रेलवे के 19 RRB बोर्ड जैसे RRB बोर्ड पटना, RRB इलाहाबाद, RRB बैंगलोर आदि द्वारा कराया जाता हैं यह बोर्ड देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं और जब भी किसी भी बोर्ड द्वारा टिकट कलेक्टर की भर्ती निकाली जाती हैं तो अख़बार और रेडियो के माध्यम से सभी युवाओं का बता दिया जाता हैं |
चलिए अब हम आपको बताते हैं की भारतीय रेलवे में एक टिकट कलेक्टर बनने के लिए हमें किन किन Steps को Follow करना चाहिए |
ऑनलाइन पंजीकरण करें
टिकट कलेक्टर का पहला भर्ती प्रक्रिया हैं ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) करना जब भी दोस्तों भारतीय रेलवे बोर्ड से टिकट कलेक्टर की भर्ती निकाली जाती हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराना होता हैं आप टिकट कलेक्टर का पंजीकरण ऑनलाइन ही करा सकते हैं पंजीकरण करते समय आपको अपनी 12 कक्षा के Document की जानकारी देनी होती हैं |
लिखित परीक्षा
टिकट कलेक्टर का पंजीकरण करने के बाद आपको एक लिखित परीक्षा देना होता हैं यह परीक्षा रेलवे बोर्ड द्वारा कराया जाता हैं| इस लिखित परीक्षा में आपको गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान, और अँग्रेजी से कुल 150 मार्क्स का होता हैं,
इंटरव्यू
उम्मीदवार को टिकट कलेक्टर बनने के लिये लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू देना होता हैं, टिकट कलेक्टर के इंटरव्यू में आपको कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका जबाब आपको सोच समझ कर देना होता हैं इस इंटरव्यू में आपकी बुद्धि और गुण का भी पता लगाया जाता हैं|
Document Verification
इंटरव्यू के बाद आपका document verification होता हैं जिसमे आपका 12 वी क्लास के दस्तावेज़ को जाँच किया जाता हैं|
मेडिकल
टिकट कलेक्टर कि नियुक्ति में Document Verification के बाद उम्मीदवार का मेडिकल होता है, मेडिकल में उम्मीदवार की कान की क्षमता,आंख की क्षमता इत्यादि देखा जाता है और अगर सब कुछ सही रहा तो उन्हें टिकट कलेक्टर बना दिया जाता है |
रेलवे टिकट कलेक्टर भर्ती 2023
रेलवे टिकट कलेक्टर के भर्ती 2023 के बारे में अभी तक रेलवे के तरफ से कुछ भी Update नहीं आया हैं लेकिन अगर भविष्य में टिकट कलेक्टर की भर्ती का अपडेट आता हैं तो आप भारतीय रेलवे के अधिकारक वेबसाइट RRB (Railway Recruitment Board) पर जाकर टिकट कलेक्टर के भर्ती के बारे में जानकारी ले सकते हैं और हमारे ब्लॉग के माध्यम से भी टिकट कलेक्टर के भर्ती के बारे में आपको सूचित कर दिया जायेगा”
टिकट कलेक्टर का मेडिकल कैसे होता है?
टिकट कलेक्टर में Document verification के बाद आपका मेडिकल होता हैं इस मेडिकल में आपका शारीरिक परीक्षण किया जाता हैं जिसमे आपके सुनने और देखने की शक्ति को अच्छी तरह से जाँच किया जाता हैं “
रेलवे टिकट कलेक्टर सैलरी कितनी होती हैं ?
एक रेलवे टिकट कलेक्टर कि सैलरी 30,000 से लेकर 45,000 के बीच होती हैं टिकट कलेक्टर कि सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो टिकट कलेक्टर कितने समय से TC यानि कि टिकट कलेक्टर के पद पर हैं
टिकट कलेक्टर कि सैलरी 30000 से 45000 के बीच होते हैं इसके अलावा उन्हें रेलवे के तरफ से कई सारे सुविधाएँ भी मिलती है”
2023 में टिकट कलेक्टर की वैकेंसी कब आएगी
करीब एक महीने पहले ही RRB यानि Railway Recruitment Board ने एक नोटिस में 3000 TTE कर्मचारियों को भर्ती करने का ऐलान किया हैं, लेकिन अभी तक यह वैकेंसी आई नहीं हैं, जैसे ही यह वैकेंसी आती हैं, हम आपको Web Push और इस पोस्ट के जरिये Update कर देंगे |
बाकी जो 2023 में टिकट कलेक्टर यानि TTE की जो वैकेंसी आने वाली हैं, उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यहाँ निचे दिए गए ” Guide Video को देख सकते हैं |
टिकट कलेक्टर की तैयारी कैसे करे
रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने के बारे में – गाइड विडियो
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
अंतिम में हम यही कहना चाहते हैं की अगर आप रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी करना चाहते हैं, तो हम भगवान से यही दुआ करेंगे, की आप जल्द से जल्द टिकट कलेक्टर बन सके, बाकी हमें आशा नहीं पूरा विस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ” Ticket Collector Kaise Bane ” बहुत पसंद आया होगा |
वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको टिकट कलेक्टर कैसे बने से सबंधित सारे सवालों का जवाव दे दिया हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या कन्फुयुजन हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर देने की कशिश करेंगे |
टिकट कलेक्टर कैसे बने – Ticket Collector Kaise Bane
टिकट कलेक्टर कैसे बने – FAQ
टिकट कलेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपको 12 वी में कम से कम 50% मार्क्स लाना होगा इसके बाद वैकेंसी के समय आपको RRB (Railway Recruitment Board) के वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा इसके बाद आपको CBT-1 तथा CBT-2 को क्लियर करना होगा, इन सारी प्रक्रियाओं के बाद आपका मेडिकल होता हैं और अगर आप मेडिकल में पास हो जाते हैं तो आपको टिकट कलेक्टर के पद पर नियुक्त कर लिया जाता हैं,
टिकट कलेक्टर कौन से ग्रुप में आता है?
टिकट कलेक्टर group- C के अन्तर्गत आता है? यानी कि हम कह सकते हैं कि टिकट कलेक्टर ग्रुप c के अन्तर्गत आने वाला।एक पोस्ट है”
टिकट कलेक्टर का वेतन कितना होता है?
टिकट कलेक्टर का वेतन यानी सैलरी ₹30000/- से लेकर ₹45000/ तक होता हैं, इसके अलावा एक टिकट कलेक्टर को रेलवे के तरफ से फ्री खाना, फ्री का मेडिकल जैसे अन्य सरकारी सुविधा भी मिलती हैं |
रेलवे में टिकट कलेक्टर के जॉब के लिए कैसे आवेदन करें?
रेलवे में टिकट कलेक्टर के जॉब के लिए आप www.indianrailways.com या www.rrbonlinereg.in पर जाकर टिकट कलेक्टर बनने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं तथा सभी परीक्षाओं को क्लियर करके आप रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी पा सकते हैं ‘
टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
अगर आप टीटी का पढाई करना चाहते हैं तो आप इसकें लिए Online Classes ले सकते हैं ” इसके लिए आप “By,jus, SSC Adda” जैसे youtube चैनल पर जा सकते हैं ”
ट्रेन में टिकट काटने वाले को क्या कहते हैं?
ट्रेन में टिकट काटने वाले को टिकट कलेक्टर कहते हैं इन्हें TT, TTE TC जैसे नामो से भी जाना जाता हैं”
8th pass hu mujhe Mumbai se hu jobs johi. Karan caatau please mra saptu kigiya
Ajay Teli Bhai Mujhe Samajh Nahi Aa Rha Hai ,Ki Aap Kya Kahana Cahhate Hai
RRB group D
RRB group D class 12th arts pass
Lokesh Kumar Aap Is Pont KO Padhe – https://litehindi.in/ticket-collector-kaise-bane/#ticket-collector-education-qualification
SIR AGAR MAIN BSC. KAR RAHA HU ABHI MERA FIRST YEAR/ FIRST SEMESTER KA EXAM DIYA HU TO KYA MAIN TICKET COLLECTOR MEN FORM APPLY KAR SAKTA HU PLEASE MUJHE BATAYE
Mohammad Shahbaj ,,, Ticket Collector Banane Ke Liye Aapka 12th Complete Hona Chahiye 50% Marks Ke Sath,,,,, BSC TO Graduation Me Aata Hai
2023 me TTE ki vacancy kb aayegi or yh sure h ki vacancy aaygi please btaiye or syllabus and content k baare me bhi bbtaiye
Priyanka Kumawat Ji Hamne Abhi Abhi Aapke Is Sawal Ko Apne Post Me Update Kiya Hain, Please Use Padhiye – https://litehindi.in/ticket-collector-kaise-bane/#2023-mem-tikata-kalektara-ki-vaikensi-kaba-aegi