2024 में अमीर कैसे बने – बस रखे इन 10 बातो का ध्यान

4.7/5 - (6 votes)

Amir Kaise Bane – अगर आप साल 2024 में अमीर बनने की तैयारी करना चाहते हैं , तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।

देखिए दोस्तों आज के समय में एक बहुत ही फेमस कहावत हैं की अमीर और अमीर बनाता जा रहा हैं , और गरीब और गरीब बनता जा रहा हैं।

पर क्या आपको मालूम हैं की आखिर अमीर लोग ऐसे कौन से नियमों का पालन करते हैं, जिससे वो और अमीर होते जा रहे हैं,

amir-kaise-bane

अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं, तो आज हम अपने पोस्ट अमीर कैसे बने में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट में हम आपको अमीर बनने के कुल 10 स्टेप्स के बारे में बताएंगे , जिसको फॉलो करके आप भी एक अमीर व्यक्ति बन जायेंगे ।

आपको अमीर क्यों बनना चाहिए

मेरा मानना हैं दोस्तों को भगवान ने हमे एक ही जिंदगी दी हैं , और इस जिंदगी को बेहतरीन तरीके से जीने के लिए हमारे पास पैसा का होना बहुत जरूरी हैं।

इसलिए हर एक आदमी को इतना अमीर जरूर बनना चाहिए , जिससे वो अपने खर्चे के साथ साथ अपने परिवार के खर्चे को आसानी से मैनेज कर सकें ।

अगर आपके पास पैसा नहीं होगा तो जब आपकी शादी हो जायेगी और बाल बच्चे हो जायेंगे , तब आपको बड़ी समस्या होगी ।

और हां दोस्तों आज के समय के लोगो को लड़की को पटाकर उनसे प्यार के दो पल बिताना भी बहुत अच्छा लगता हैं।

लेकिन याद रखिए प्यार का मजा आपको तभी आएगा , जब आपके जेब में कुछ पैसा होगा ।

तो यही सब Reson हैं जिसके चलते आपको एक अमीर व्यक्ति बनना चाहिए ।

Amir Kaise Bane – अमीर कैसे बने,

यहां नीचे मैं आपको कुल 10 स्टेप्स बता रहा हूं , जिसको फॉलो करके में भी अमीर बना हूं और आप भी एक अमीर व्यक्ति बन सकते हैं।

यकीन मानिए दोस्तों मेरे घर का हालात एक समय ऐसा था , जब मेरे घर में त्योहार के दिन पर भी पकवान नही बनता था पैसे के कमी के कारण ।

हमे पड़ोसियों के घर में बने हुए पकवान देकर बहुत लालच आता था , लेकिन पैसा ना होने के कारण हम अपने घर उसे नही बना सकते थे। यह बात 2017 की हैं

लेकिन आज 2024 में मेरे पास वो सब की कुछ हैं, जो मुझे चाहिए । तो आखिर मैं इतना अमीर कैसे बना

और आखिर आप गरीब से अमीर कैसे बन सकते हैं , इसकी जानकारी अब हम आपको बताने जा रहे हैं।

#1. अमीर बनना लक्ष्य रखे

सबसे पहले तो आपको अपने दिमाग में यह तय कर लेना है कि आपको किसी भी हालात में अमीर बनना ही बनना है। अगर आप अपने लक्ष्य कि एक जगह पर रखते हो तो आप उस कार्य को बड़ी सरलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं। 

एक बिना लक्ष्य का व्यक्ति किसी भूले भटके इंसान होता है, उस इसी बात का पता नहीं रहता कि आखिर उस करना क्या है। आप में से भी अधिकतर लोग होंगे जो सोचते है की क्या करे? पहले यह करे या दूसरा काम करे। इसलिए आपको अपना अमीर बनने का लक्ष्य को चुन लेना है।

#2. फाइनेंशियल नॉलेज को लेे

आपको हमेशा फाइनेंशियल नॉलेज को लेते रहना है। इससे आपको थोड़ा आइडिया आने लगता है कि पैसे को कहां निवेश करें, पैसे से पैसा कैसे कमाए, आपके लिए क्या Asset है और Liability क्या हैं? आज के समय में जो भी अमीर व्यक्ति होते है, उन सबको फाइनेंशियल नॉलेज बहुत अधिक होता है। 

इसलिए आपको हमेशा फाइनेंशियल नॉलेज को लेते ही रहना है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आप इनका ज्ञान कहां से ले सकते हैं। इनके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल मिल जाते हैं।

अगर आप Asset और Liablity के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप एक किताब जिसका नाम “Rich Dad & Poor Dad” को जरूर पढ़ना चाहिए।

इसमें आपको Financial Knowledge मिल जाती है, जिसमे आपको एक Rich Man Mindset और Poor Mindset के बारे में पता चल जाता है।

इसलिए इस बुक को अवश्य पढ़े। अगर आप इसे पढ़ना नहीं चाहते तो इसका Audio Form YouTube पर मिल जाता है, इसलिए जरूर जाकर कम से कम सुने।

#3. समय की कीमत समझे

अमीर लोग कभी भी अपने कीमती समय को बर्बाद नहीं करते हैं। Elon Musk जो कि विश्व के सबसे धनवान व्यक्ति में से एक है, वह अपने हर दिन को कुछ मिनट में बांट देते है ताकि उनकी समय की बरबादी न हो सके। 

Bill Gates हमेशा ऑफिस में जुराब पहन के ही सो जाते है ताकि उनको सुबह ऑफिस जाते वक्त जुराब को पहनने में समय की बरबादी न हो।

परंतु वहीं पर सामान्य व्यक्ति अपनी कीमती समय को उतना एहमियत नहीं देता है। अमीर बनने के लिए आपको समय का कीमत समझना अत्यधिक जरूरी है। 

इसलिए आपको भी अपने काम को कल।पर नही टालना चाहिए। अगर आप कुछ करने के बारे में सोच लिया है तो उसे किसी भी हालत में जरूर पूरा करे।

#4. पैसे को सही जगह निवेश करे

सामान्य परिवारों में पैसे को बचाने के लिए कहां जाता है। जो कि एक तरीके से अच्छा भी है, लेकिन उनको यह बताया जाना चाहिए कि निवेश करके आप पैसे से पैसा को बना सकते हैं।

जबकि सेविंग में रखे पैसे में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होती है।पैसे को शेयर मार्केट, मुट्यूल फंड, खुद का बिजनेस या प्रॉपर्टी खरीदकर आप निवेश कर सकते हैं। इसके आपका पैसा निरंतर बढ़ता ही जाएगा। 

इसे आप इससे भी समझ सकते है कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ते जा रही है। अब आपकी महंगाई बढ़ रही है और सेविंग किए पैसे में बढ़ोतरी नहीं हो रही है तो यह एक तरीके से आपके लिए नुकसान दायक ही होगा।

पैसे को किस प्रकार कहां निवेश करना चाहिए यह जानने के लिए आपको फाइनेंशियल ज्ञान होना चाहिए तभी आप सही जगह पैसे को निवेश कर सकते हैं। 

#5. Long Term Planning करें

इसे एक उदाहरण के द्वारा समझ सकते है। एक सामान्य व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 महीनों का सोच के चलता है। जबकि अमीर व्यक्ति हमेशा दूर तक की प्लांनिंग करता है।

आज हम सभी जानते है कि पेट्रोलियम बहुत जल्द इस दुनिया से खत्म हो जाएगा। जिसके वजह से इनमे से काम करने वाले बिजनेस इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने के होड़ में लगे हैं। यह एक Long Term Planning का हिस्सा है।

#6. Risk लेना सीखे

हर अमीर व्यक्ति अपने जीवन में Risk लिया है तभी आज वह अमीर है। इसे भी एक उदाहरण के द्वारा समझते है। Elon Musk ने जब अपना Space Company खोला था, तब उन्हें लगातार कई बार Rocket Launch Fail का सामना करना पड़ा। 

जिसके कारण उनकी सारी संपत्ति खत्म हो गई, इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी सारे घर को बेचकर दुबारा Rocket को Launch किया, जिसके बाद उनका यह Rocket सफतापूर्वक Launch हों गया और आज यह विश्व के धनवान में से एक हैं। इसी तरह आपको अगर कुछ बड़ा करना है तो Risk तो लेना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़े

#7. खुद पर भरोसा रखें

आपको अपने पर भरोसा रखना काफी जरूरी है। अक्सर जब आप किसी बड़े Risk कों लेते है तो आपको आसपास के लोग पागल समझेंगे और कहेंगे कि उस काम को छोड़ दो, या यह भी कह सकते है कि यह तुम्हारी बस की बात नहीं है। 

इन परिस्थितियों में भी आपको हमेशा खुद पर भरोसा रखकर अपने काम को निरंतर करते रहना हैं। कभी कभी आपको अपने मन से भी आवाज आएगी कि आप इस काम को नहीं कर सकते, उस समय में भी आपको अपने पर भरोसा रखना पड़ेगा।

#8. हमेशा Positive सोचे

ऐसे लोग भी होते है, जो कहते ही कि यह मुझसे नहीं हो सकता या यह मैं नहीं कर सकता। इस प्रकार के प्रस्थिती में अपने आपको हमेशा पॉजिटिव बातो को सोचना है कि आप उस कार्य को नहीं कर सकते। आप किसी भी कार्य को शुरू करते वक्त हमेशा Positive सोचे।

#9. अपने गलतियों से सीखे 

किसी व्यक्ति ने सही ही कहां है कि गलती करना जरूरी है, लेकिन वह गलती दुबारा न हो यह भी उतना ही जरूरी है। आप किसी चीज में गलती कर देते है तो इसका मतलब यह हुआ को आप उस कार्य को कर रहे थे, तभी आपसे गलती हो गया।

एक बार गलती हो जाए तो आप अपने गलतियों से सीखे की यह गलती दुबारा न हो। यदि आप एक बिजनेस कर रहे है तो यह आपके लिए समझना काफी जरूरी है।

#10. Smart तरीके से काम करे

आज देखा जाए तो गरीब लोग बहुत मेहनत करते है, लेकिन फिर भी वह अमीर नहीं बन पाते है। जबकि अमीर आदमी अत्यधिक मेहनत न करने के बावजूद भी इतना अमीर कैसे बन जाता है। इसी के चलते गरीब सोचते है कि अमीर कैसे बने।

इसमें देखे तो गरीब शारीरिक तौर पर तो काफी मेहनत करता है, लेकिन वह अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करता हैं। जबकि अमीर लोग हमेशा अपने दिमाग का इस्तेमाल करते है और सफल बन जाते हैं। इसी प्रकार आपको भी अमीर बनने के लिए काम को स्मार्ट तरीके से संभालना भी आना चाहिए 

अमीर लोग क्यों अमीर है?

अक्सर गरीब लोग शोर्ट टर्म में सफल होने के साथ ही शारीरिक मेहनत पर ज्यादा भरोसा करते है, जबकि अमीर लोग दिमागी मेहनत के साथ ही Long Term के बारे में अधिक सोचते है, यह भी एक काफी बड़ा कारन है की आमिर लोग आमिर क्यों होते है.

अमीरों के पांच नियम

  • पैसे को निवेश करना सीखे
  • नए चीजे को सीखते रहे
  • अपना एक Goal बनाये
  • उसपर निरंतर काम करते है,
  • खुद पर भरोसा रखे
  • अपने गलतियो को माने और उसे सुधारने का प्रयास करे

अमीर कैसे बने – गाइड विडियो



निष्कर्ष – अमीर कैसे बने

आपको अमीर बनने के लिए इन तरीकों को फॉलो करना है साथ ही आपको वह कार्य को करना चाहिए जिसमे आपको रुचि हो। अब आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा कि बिल गेट्स अमीर कैसे बने? या अन्य अमीर लोगों का अमीर बनने के पीछे राज क्या है?

आशा करता हूं कि आपको सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा कि Amir Kaise Bane और अमीर बनने के लिए क्या करे? अगर आपको ameer kaise bane या पैसे वाले कैसे बने? से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट में पूछ सकते हैं। 

FAQ Related To How To Became Rich

गरीब आदमी अमीर कैसे बने?

गरीब से अमीर बनने के लिए आपको कुछ अच्छा Skill सीखना चाहिए साथ में आपको पैसे को निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए तभी आप एक गरीब से अमीर बन सकते हैं.

कम उम्र में अमीर कैसे बने? Ameer Kaise Bane

अगर आप छोटी उम्र में ही अमीर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक लक्ष्य तय करना होगा की आखिर आपको अपने जिंदगी में क्या करना है? अधिकतर लोग बिजनेस करके ही अमीर हुए है, कोई भी नौकरी करके अमीर नहीं हुआ है। इसलिए आपको भी बिजनेस से जुड़े कार्य में ध्यान देना चाहिए तभी आप कम उम्र में अमीर बन सकते हैं।

मुकेश अंबानी अमीर कैसे बने? Mukesh Ambani Amir Kaise Bane

मुकेश अम्बानी जो की भारत के सबसे अमीर आदमी हैं, यह अपने पिता के बिजनेस को करके अमीर बने हैं, मुकेश अम्बानी का खान हैं की एक आदमी को बाते कम और काम ज्यादा करना चाहिए, और इसी सोच के साथ उन्होंने सितंबर 2016 को अपना टेलिकॉम कंपनी Jio की स्थापना की जो मुकेश अम्बानी को और ज्यादा अमीर बना दिया ” और इस प्रकार मुकेश अम्बानी अमीर बन गए |

रातों रात अमीर कैसे बने?

रातो रात अमीर बनने के लिए आप खुद का बिजनेस कर सकते हैं, या अगर आपके पास Extra Fund हैं तो आप अपने पैसो से किसी बड़ी कंपनी से Share को खरीद सकते हैं, अगर आपके द्वारा ख़रीदा गया Company का शेयर प्राइस बढ़ जाता हैं तो आप रातो रात अमीर बन सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment