रेलवे में लोको पायलट कैसे बने – सैलरी कितना मिलेगा , पुरी जानकारी

4.3/5 - (12 votes)

Loco Pilot Kaise Bane – आज के समय में भारत में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति मिल जाते है की जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, वैसे तो रेलवे में आपको अलग अलग पद मिलते हैं, जिसमे आपको सैलरी कम या ज्यादा मिलता हैं और ऐसे में अगर आप रेलवे में किसी अच्छे पद पर काम करना चाहते हैं.

तो आप Loco Pilot के पद पर काम कर सकते हैं, जिसपर आपको सम्मान के साथ ही अच्छी सैलरी भी मिल जाती हैं. इसके अलावा भी रेलवे लोको पायलट को अन्य बहुत सारे सुख सुविधा मिलता हैं, जिसके कारण ही लोग लोको पायलट के जॉब को करना चाहते हैं.

image

ऐसे में दोस्तों अगर आपका भी सपना हैं , की आप भी रेलवे में लोको पायलट बने , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत Useful होने वाला हैं , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको रेलवे में लोको पायलट कैसे बने से संबंधित सारे सवालों के जबाब देने वाले हैं |

जैसे “लोको पायलट कैसे बने, लोको पायलट बनने के लिए Education Qualification कितनी होनी चाहिए, लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं, इत्यादि

यह भी पढ़े

अनुक्रम दिखाए

लोको पायलट कौन होता है?

जैसे कार को चलाने वाला ड्राइवर होता है ठीक वैसे ट्रेन को चलाने वाले को Loco Pilot कहते हैं लोको पायलट रेलवे का सीनियर लेवल का पद हैं, अगर हम बात करें की लोको पायलट कौन होते हैं, तो आपको बता दे की साधारण भाषा में ट्रेन के ड्राइवर को ही लोको पायलट कहां जाता है, 

लोको पायलट का मुख्य काम ट्रेन को सही ढंग से चलना होता है. लोको पायलट की नौकरी बहुत ही रोमांचक होता हैं, क्योंकि इसमें आपको ट्रेन चलाते समय खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं,

लोको पायलट को 8 से 12 घंटे के बीच काम करना पड़ सकता है, लोको पायलट की नौकरी एक हाई लेवल की नौकरी मानी जाती हैं, क्योंकि इस नौकरी में अच्छे सैलरी के साथ बहुत सारी सुविधाएँ भी मिलती है |

लोको पायलट का क्या काम होता हैं?

लोको पायलट का मुख्य काम ट्रेन को सही ढंग से चलाना, गाड़ी को सही स्टेशन पर रोकना, असिस्टेंट लोको पायलट को ट्रेन चलने में मदद करना होता हैं ” लोको पलट को ट्रेन का ड्राइवर भी कहाँ जाता हैं लोको पायलट के उपस्थिति में ट्रेन को असिस्टेंट लोको पायलट चलाता हैं ”

Assistant Loco Pilot कौन होते हैं?

आपको बता दे दोस्तों की असिस्टेंट लोको पायलट जिन्हें हम ALP भी कहते हैं , ये लोको पायलट के नीचे काम करते हैं , इनका मुख्य काम ट्रेन को चलाने में लोको पायलट की मदद करना होता हैं , बाद में जब इन्हें ट्रेन चलाने का अनुभव हो जाता हैं |

तब इनका प्रोमोशन लोको पायलट के पद पर हो जाता हैं |

लोको पायलट कैसे बने – Loco Pilot Kaise Bane

आपको बता दे की रेलवे में आपको लोको पायलट बनने के लिए पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनाना होगा’ क्योंकि लोको पायलट एक Promotion Post हैं , जो लोग पहले Assistant Loco Pilot (ALP) होते हैं उन्हें Promotion देकर Loco Pilot यानी ट्रेन का ड्राइवर बना दिया जाता हैं ”

हम आपको नीचे Loco Pilot Kaise Bane के बारे में Step By Step बताने जा रहे. जिसे Follow करके आप आसानी से ट्रेन का ड्राइवर यानी लोको पायलट बन सकते हैं |

#1. 10 क्लास पास करें

लोको पायलट रेलवे के Group- C का एक महत्पूर्ण पद हैं , आपको बताते चले की यह पोस्ट 10 पास करके भी प्राप्त किया जा सकता हैं, और लोको पायलट बनने का पहला कदम यही हैं की आप अपनी दसवी की पढ़ाई पूरा करें, आप अपनी 10 कक्षा की पढ़ाई किसी भी Subject से कर सकते हैं ,

ध्यान रहे आप जिस भी University, Board से 10 कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं वो Government Of India द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए |

यह भी पढ़े

#2. ITI या Diploma Course करें

लोको पायलट बनने का दूसरा कदम हैं , की आप आईआईटी या डिप्लोमा करें क्योंकि रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए आपके 10 वी कक्षा के साथ साथ आईआईटी या डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए तो ही आप लोको पायलट के Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर लोको पायलट बनने के लिए ऑनलाइन Registration कर सकेंगे ”

अब ऐसा भी नहीं हैं की आप आईआईटी या डिप्लोमा कोर्स किसी भी Trade से कर ले , क्योंकि लोको पायलट बनने के लिए RRB यानि Railway Requirements Board कुछ ही आईआईटी और डिप्लोमा ट्रेड को स्वीकार करता हैं ” मैं यहाँ कुछ ITI & Diploma Trade दे रहा हूँ आप इनमें से किसी भी एक Trade से ITI या Diploma Course कर सकते हैं “

लोको पायलट के लिए आईटीआई ट्रेड – ALP ITI Trade List

  • Fitter
  • Electronics Mechanic
  • Armature and Coil Winder
  • Electrician
  • Heat Engine
  • Instrument Mechanic
  • Mechanic Radio & TV
  • Mechanic Diesel
  • Tractor Mechanic
  • Turner
  • Wireman
  • Millwright Maintenance Mechanic
  • Mechanic Motor Vehicle
  • ज्यादा लिस्ट देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करें

#3. Vacancy के समय असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भरे

लोको पायलट बनने का तीसरा कदम यह हैं की जब भी असिस्टेंट लोको पायलट का Vacancy यानी Registration Form आयें तो आप उसे Fill करें ताकि आप Exam Hall में बैठ कट असिस्टेंट लोको पायलट का एग्जाम दे सके. यहाँ आप सोच रहे होंगे की मैं तो Loco Pilot बनाना चाहता हूँ , पर ये मुझे असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भरवा रहा हैं ”

तो इसका जवाब हमने इस पोस्ट के शुरुआत में ही दे दिया था, जिसमे हमने बताया था की लोको पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनना होगा, और जब आपको ALP यानी Assistant Loco Pilot के पद से Promotion मिलता हैं तो आप Loco Pilot बन जाते हैं |

इसलिए अगर आप Railway Loco Pilot बनाना चाहते हैं, तो आपको पहले Railway Assistant Loco Pilot बनाना होगा ” इसीलिए जब भी असिस्टेंट लोको पायलट का Vacancy आयें आप उसको ऑनलाइन अप्लाई ज़रुर करें ”

ध्यान दे : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के बारे में जानकारी के लिए आप RRB यानि Railway Requirements Board के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है |

#4. असिस्टेंट लोको पायलट का लिखित परीक्षा दे

जब आप असिस्टेंट लोको पायलट के वैकेंसी के समय ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, तो इसके बाद रेलवे के तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए प्रथम एग्जाम होता हैं जिसे लिखित परीक्षा भी कहते हैं। क्योंकि यह परीक्षा Pen Paper Mode में होता है।

इस एग्जाम में आपसे गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, इत्यादि विषयों से टोटल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, ये एग्जाम टोटल 120 अंकों का होता है, यानी आपको एक प्रश्न का जवाब देने पर 1 अंक दिया जाता है, इस 120 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है। इसलिए आप इस एग्जाम की तैयारी अच्छे ढंग से करें,

चुकी असिस्टेंट लोको पायलट तथा लोको पायलट दोनों सरकारी नौकरी हैं इसलिए इसके एग्जाम लिए सही तरीके से तैयार करने के लिए आप हमारा पोस्ट सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें को ज़रूर पढ़े।

Loco Pilot Exam Pattern -2023 Updated

SubjectNumber of Questionstotal marks
Math2020
Reasoning1010
General Awareness2525
General Science3030
Technical Ability3030
Common sense0505
Total120120

जब आप असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए प्रथम परीक्षा दे देते हैं, तो इसके बाद रेलवे के तरफ से एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। यह मेरिट लिस्ट एक निश्चित Cut Off पर तैयार किया जाता है। इस मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों का नाम होता है जो इंटरव्यू देने के योग्य है , कहने का यह मतलब की उन्होंने Cut Off से ज्यादा नंबर लाए हैं।

इसके बाद रेलवे के तरफ से इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है, इस इंटरव्यू के दौरान आपका जबाब देने की क्षमता, आपकी दिमागी क्षमता इत्यादि का परीक्षण किया जाता है।

#5. अब लोको पायलट बनने के लिए इंटरव्यू दे

लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको दूसरी परीक्षा देनी होती है, जिसमें आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस परीक्षा में छात्र किसी प्रश्न का उत्तर कितनी जल्दी और कितना सटीक दे सकता है इसका परीक्षण किया जाता है, मतलब आपसे इस तरह के सवाल किये जाते है जो सिर्फ आप अपने दिमाग से हल कर सकते है।

यह भी पढ़े

#6. अपना मेडिकल टेस्ट करवाएं

जब आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो इसके कुछ दिनों बाद आपको अपना मेडिकल टेस्ट करवाना होगा, यह मेडिकल टेस्ट की घोषणा रेलवे खुद करता हैं आप इसके बारे में रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकता हैं।

यह मेडिकल टेस्ट रेलवे किसी भी शहर में आयोजित कर सकता है, इस मेडिकल टेस्ट में आपके आँखों के रोशनी तथा आँखों की देखने की क्षमता का जांच किया जाता है। आप तो जानते ही होंगे कि एक ट्रेन को सही रूप से चलाने का पूरा ज़िम्मेदारी ट्रेन ड्राइवर यानी लोको पायलट का ही होता है, इसलिए इसके लिए चयनित उम्मीदवार का आँख तेज़ होना चाहिए।

#7. असिस्टेंट लोको पायलट का ट्रेनिंग लेे

जब आपका मेडिकल टेस्ट पूरा हो जाता है, ओर आप मेडिकल एग्जाम में पास हो जाते हैं तो इसके बाद आपको असिस्टेंट लोको पायलट के ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में भेज दिया जाता है।

इस ट्रेनिंग के दौरान आपको ट्रेन कैसे चलाए, ट्रेन कैसे रोके, ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक कैसे लगाए इत्यादि के बारे में बताया जाता है।

ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी से दी जाती हैं यानी आपको असिस्टेंट लोको पायलट बना दिया जाता है ।

#8. अब असिस्टेंट लोको पायलट से लोको पायलट बने

जैसे कि मैंने आपको इस लेख के शुरुआती पल में ही बता दिया था कि आ रेलवे में direct Loco Pilot नही बन सकते हैं, क्योंकि जो लोग असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर रहकर अच्छा काम करते है उनको ही प्रोमोशन देकर लोको पायलट बनाया जाता हैं।

ओर आप भी ऐसा कर सकते हैं अगर आप असिस्टेंट लोको पायलट बन जाते हैं, तो आप भी लोको पायलट बनने के लिए असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर रहकर अच्छा काम करें इससे आपको तुरंत लोको पायलट बना दिया जाता है।

वैसे भी असिस्टेंट लोको पायलट को 2 या 3 साल बाद रेलवे लोको लेकर बना दिया जाता है।

लोको पायलट बनने के लिए योग्यता – एक नजर में

  • लोको पायलट बनने के लिए आपका 10 वी कक्षा की पढाई पूरा होने चाहिए
  • साथ ही आपके पास ITI, Polytechnic, का कोर्से होना चाहिए
  • साथ ही लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए
  • इसके साथ ही Ex – Service को उम्र में 3 से 4 साल का छुट मिलता हैं

लोको पायलट सिलेबस 2023

SubjectSyllabus
Mathematicsसंख्या प्रणाली, जोड़, घटाव, तह, विभाजन, प्रतिपादक और कट्टरपंथी, अलग संख्या, संचार प्रश्न, सुगमता, आवर्ती और लघुगणक, प्रतिशत, समय और दूरी, बॉट और स्ट्रीम, डेटा की विविध संख्या, समय और काम इत्यादी
Reasoningकोडिंग- डिकोडिंग, वर्गीकरण, संख्या तथा अक्षर श्रंखला, रक्त संबंध, दिशा परीक्षण, तार्किक पहेलियाँ, तार्किक वे आरेख, गणितीय संर्कियाएँ, इनपुट – आऊटपुट, रेखीय, व्रतीय तथा जटिल मिश्रित व्यव्स्थाए, श्रंखला, वर्गीकरण, कैलंडर, घड़िया, घन और घनाभ, चित्रों को पूर्ण करना इत्यादी

General Awarenessखेल, प्रमुख वित्तीय / आर्थिक समाचार, करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), पुस्तकें और लेखक, अनुदान और सम्मान, विज्ञान – आविष्कार और खोज, महत्वपूर्ण दिन, दुनिया भर में और राष्ट्रीय संगठनों इत्यादी
General Scienceहर दिन विज्ञान की मूल बातें, मानव शरीर, खाद्य और पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, पर्यावरणीय और पारिस्थितिक परिवर्तन प्रभाव, जैव विविधता, जैव प्रौद्योगिकी, जनन विज्ञानं अभियांत्रिकी, कृषि, बागवानी, राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ वानिकी और पशुपालन, विज्ञान का विकास इत्यादी

असिस्टेंट लोको पायलट चयन प्रक्रिया

#1. लिखित परीक्षा

जब आप रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए RRB की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो रेलवे इसके बाद एक लिखित परीक्षा का आयोजन करता हैं, इस एग्जाम में आपको गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, इत्यादि विषयों से टोटल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसका जवाव आपको 90 मिनट के अंदर देना होता हैं |

#2. इंटरव्यू

जब आप रेलवे द्वारा आयोजित लोको पायलट का लिखित परीक्षा दे देते हैं, तो रेलवे इसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार करता हैं इसमें सिर्फ उन उम्मीदवारों का नाम होता हैं जिनका मार्क्स Cut Off के ऊपर रहता हैं. फिर रेलवे in सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेता हैं, इंटरव्यू में उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता, सोचने की शक्ति, तुरंत जवाब देने की शक्ति को परखा जाता हैं ”

#3. मेडिकल जाँच

अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो रेलवे इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट करता हैं, इस मेडिकल टेस्ट के दौरान मुख्य रूप से आपके आँखों का परीक्षण किया जाता हैं |

लोको पायलट को कौन कौन सी सुविधाएँ मिलती हैं?

  • लोको पायलट की फ्री मेडिकल को सुविधा मिलती है
  • फ्री ट्रेन यात्रा की सुविधा मिलती है
  • जॉब लोकेशन पर फ्री सरकारी मकान की सुविधा 
  • पत्नी बाल बच्चे को फ्री यात्रा की सुविधा
  • साप्ताहिक छुट्टी को सुविधा
  • पेंशन की सुविधा
  • पीएफ कि सुविधा

लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है?

लोको पायलट को Basic Pay ₹19,900 होती है इसके अलावा लोको पायलट को HRA, DA जैसे कई भत्ते भी मिलते हैं, कुल मिलाकर देखा जाएं तो लोको पायलट की सैलरी ₹30,000 से लेकर ₹40,000 के बीच होती हैं |

इसके अलावा आपकी सैलरी शहर के हिसाब से आपकी सैलरी कम या अधिक हो सकती हैं.

लोको पायलट की जिंदगी

रेलवे में काम कर रहे लोको पायलट के मुताबिक उनकी जिंदगी बहुत ही ख़राब होती हैं, एक रिपोर्ट के मुताबिक़ लोको पायलट का Duty Time Fix नहीं रहता हैं, उन्हें कभी कभी अधिक देर तक काम करना पड़ता हैं, लोको पायलट को Bathroom की भी सुविधा नहीं दिया जाता हैं |

जिसके कारण अगर लोको पायलट को Bathroom लग भी जाती हैं तो उन्हें Next स्टेशन का इन्तजार करना पड़ता हैं |

RRB ALP के लिए BEST Books

दोस्तों अगर आप इस Competition के जमाने में अगर आप Smart तरीके और अच्छे Books के द्वारा पढ़ाई नहीं करेंगे , तो आप कभी भी RRB LLP के Exam को Clear नहीं कर पायेंगे , इसलिए दोस्तों अगर आप आने वाले ALP Exam को Clear करना चाहते हैं,

तो हम यहाँ नीचे कुछ ALP ( Assistant Loco Pilot ) का सिलबस अच्छी तरह से पढने के लिए कुछ Best ALP Books के बारे में बता रहे हैं, आप इन Books को ऑनलाइन Amazon से BUY कर सकते हैं |

Note – आप जिस Books को भी BUY करना चाहते हैं, उसपर क्लिक कीजिए

Kiran Railway Books (Math)

q? encoding=UTF8&ASIN=9393260737&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=litehindi 21&language=hi INir?t=litehindi 21&language=hi IN&l=li3&o=31&a=9393260737

Kiran Reasoning Books

q? encoding=UTF8&ASIN=B0C2QKR3VD&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=litehindi 21&language=hi INir?t=litehindi 21&language=hi IN&l=li3&o=31&a=B0C2QKR3VD

Khan Sir RRB Books

q? encoding=UTF8&ASIN=935715177X&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=litehindi 21&language=hi INir?t=litehindi 21&language=hi IN&l=li3&o=31&a=935715177X

लोको पायलट बनने के बाद कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

लोको पायलट बनने के बाद जब आप लोको पायलट के पड़ को Joining करते हैं, तो उस समय आपसे आपका बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि माँगा जाता हैं , ये डाक्यूमेंट्स रेलवे आपको सैलरी देने के लिए माँगता हैं जैसे Joining करते समय आप जो भी बैंक अकाउंट डिटेल्स देंगे रेलवे आपकी सैलरी उसी बैंक अकाउंट में भेजेगा |

स्टेशन मास्टर लोको पायलट को छल्ला क्यो देता ह?

जिस जगह पर रेलगाड़ी नहीं रुकता हैं वहां पर छल्ला का इस्तेमाल से ही लोको पायलट आसानी से छल्ला की मदद से टोकन एक्सचेंज कर पाता हैं |

लोको पायलट की तैयारी के लिए अच्छी कोचिंग कहां मिलेगी

अगर आप लोको पायलट के परीक्षा की तैयारी करने के लिए ऑनलाइन कोचिंग क्लास करना चाहते हैं, तो आप YouTube पर Adda247 YouTube Channel को Follow कर सकते हैं, आपको बता दे की Adda247 भारत का सबसे Best Education संस्था में से एक हैं, जिसका Head Office गुड़गाँव में मौजूद है |

Adda247 YouTube Channel के माध्यम से आप लोको पायलट की परीक्षा की तैयारी बिलकुल बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं, आपको बात दे की आप Adda247 YouTube Channel के माध्यम से बिलकुल फ्री में लोको पायलट की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, लेकिन वही अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप इनके वेबसाइट से Premium Course को भी ख़रीद सकते हैं |

भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Loco Pilot Kaise Bane आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको लोको पायलट कैसे बने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं ” साथ ही हमने इस पोस्ट में लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं इसके बारे में भी बताया हैं “

हमने का पोस्ट में लोको पायलट से संबंधित सारे प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश किया है लेकिन आपको फिर भी लगता है कि इस पोस्ट में कोई गड़बड़ी हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, बाकी का पोस्ट को अपने तमाम दोस्त रिश्तेदारों में जरूर शेयर करे ताकि वो भी इस पोस्ट का फायदा उठा सके 

यहाँ नीचे आप लोको पायलट कैसे बने से संबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – How To Become A Railway Loco Pilot

लोको पायलट बनने में कितना खर्च आता है?

लोको पायलट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय रेलवे आपसे Exam Fees के रूप में ₹400 से ₹1000 लेता हैं इसके अलावा आपको लोको पायलट बनने के लिए कही भी पैसा नहीं देना होता हैं ” इस प्रकार हम कह सकते हैं की रेलवे लोको पायलट बनने में कुल ₹1000 ख़र्चा लगता हैं |

लोको पायलट योग्यता और लम्बाई

लोको पायलट के नौकरी में कोई लम्बाई सीमा नहीं हैं, हाँ लेकिन यह बात ज़रुर हैं की लोको पायलट बनने के लिए आपकी लम्बाई तथा वजन एक निश्चित अनुपात में होना चाहिए |

मैं 12वीं के बाद लोको पायलट कैसे बन सकता हूं?

अगर आप 12 वी के बाद लोको पायलट बनाना चाहते हैं तो आपके पास कोई इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए, अगर आपके पास ये सब हैं तो आप 12 वी के बाद RRB की वेबसाइट पर जाकर लोको पायलट बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ‘

लोको पायलट कौन से ग्रुप में आता है?

लोको पायलट Group- B का एक अहम पद हैं , लेकिन बात करे असिस्टेंट लोको पायलट की तो यह Group- C का एक अहम पद हैं जो Group-C में आता हैं “

लोको पायलट को कितने दिन की छुट्टी मिलती है?

लोको पायलट को साल में करीब 20 दिनों की छुट्टी मिलती हैं “

लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी 30000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक होता हैं |

क्या ग्रुप डी में जॉइनिंग के बाद पुनः सामान्य लोको पायलट भर्ती में आवेदन कर सकते है?

हाँ जॉइनिंग कर सकते हैं – अगर आप अभी रेलवे के ग्रुप डी में काम कर रहे हैं, तो आप लोको पायलट की नौकरी करने के लिए पुन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा लोको पायलट का एग्जाम को पास करके लोको पायलट बन सकते हैं “

लोको पायलट का फॉर्म कहाँ मिलेगा?

आज के समय में लोको पायलट का Offline Form नहीं मिलता हैं, अगर आप लोको पायलट बनने के लिए Form Apply करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको RRB की वेबसाइट जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,