Goods Guard Kaise Bane– अगर आप भी रेलवे में कोई अच्छी नौकरी को धुंध रहे हैं, जिसमे आपको ज्यादा सैलरी मिले और साथ में ही आपको जॉब आसानी से मिल जाए तो आपके लिए Goods Guard की नौकरी आपके लिए ही हो सकती हैं.
बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो की रेलवे में गुड्स गार्ड बनाना चाहते है तो आज हम आपको इसी बारे में जानकरी देंगे की आप रेलवे में गुड्स गार्ड कैसे बन सकते है और इसके लिए क्या करना पड़ेगा.
क्योंकि रेलवे में अच्छी सैलरी के साथ साथ अच्छी सुविधाएँ भी मिलती हैं, और जो Goods Guard की नौकरी हैं. वो भी रेलवे के अधीन ही आता हैं. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएँगे की Goods Guard Kaise Bane “
दोस्तों आप लोगो इंडियन रेलवे में तो ज़रुर सफ़र किये होंगे हमारे देश में शायद ही कोई हो जो भारतीय रेलवे में सफ़र ना किया हो और अगर आपने रेलवे में सफ़र की हैं तो आपने रेलवे गुड्स गार्ड के बारे में ज़रुर सुना होगा या हो सकता हैं आप में से कुछ लोग रेलवे गुड्स गार्ड को करीब से भी देखा होगा गुड्स गार्ड जो रेलगाड़ी के सबसे पीछे वाले बोगी में होते हैं ।
यह भी पढ़े
आज के इस भाग दौर लाइफ में गुड्स गार्ड (Good Guard) को एक बहुत अच्छा नौकरी माना जा रहा हैं बहुत सारे स्टूडेंट गुड्स गार्ड की नौकरी (Good Guard Job ) पाने का सपना देखते हैं तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यह जानने वाले हैं की गुड्स गार्ड कैसे बने, गुड्स गार्ड का क्या काम होता हैं, गुड्स गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि के बारे में आपको डिटेल्स में बताने जा रहा हूँ “
गुड्स गार्ड बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप भी एक गुड्स गार्ड बनना चाहते हैं तो आप गुड्स गार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं “
यहाँ मैं आप लोगो को गुड्स गार्ड कैसे बने Good Guard का क्या काम होता हैं और गुड्स गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं आप ध्यान से पढ़िए
Goods Guard कौन होते हैं ?
Goods Guards रेलवे का एक Guards होते हैं जो खासकर मालगाड़ियों के सबसे पीछे वाली बोगी में होते हैं” एक गुड्स गार्ड का काम मालगाड़ी कब और किस समय तथा किस स्टेशन पर रुकी हैं इसकी Data तैयार करना होता हैं, इसके साथ ही Goods Guards का काम ट्रेन को चलने वाले Loco Pilot को ट्रेन चालु करने तथा ट्रेन को बंद करने का अनुमति देना भी होता हैं “
गुड्स गार्ड्स का क्या काम होता है?
गुड्स गार्ड का काम यह होता हैं. की उसके परिचालन में जो अभी रेलगाड़ी चल रही हैं| वह सुचारु रूप से चल रही हैं या नहीं और कितने बजे कौन सा स्टेशन रेलगाड़ी ने पार की हैं, उसका डाटा लिखना होता हैं, एक Good Guard ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन को चलाने और ट्रेन को रोकने की भी अनुमति देता हैं |
गुड्स गार्ड को पुरी सफ़र के दौरान चाहे वो रात का समय हो या दिन का इनको गार्ड के डिब्बे में अकेले ही सफ़र करना होता हैं| कोई भी डाकू या लुटेरों कभी भी इनसे दंगे फसाद कर सकते हैं, Good Guard की नौकरी में बहुत परेशानी होती हैं. लेकिन भारतीय रेलवे Good Guard को उस हिसाब से एक अच्छी सैलरी प्रदान करता हैं,
रेलवे Goods Guards को बाथरूम की सुविधा नहीं दी जाती हैं अगर किसी गुड्स गार्ड को बाथरूम लग जाती हैं तो उसे स्टेशन का इंतजार करना पड़ता हैं”
रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने – Goods Guards Kaise Bane
रेलवे में गुड्स गार्ड बनने के लिए आपको 12 वी के बाद “Graduation” की पढ़ाई करनी होगी, तभी आप Good Guard के लिए आवेदन कर सकते हैं. Good Guard का चयन रेलवे के अलग अलग Zone से कराया जाता हैं” जब भी रेलवे में Good Guard की Recruitment होती हैं तो आपको रेलवे की अधिकारक वेबसाइट RRB जाकर खुद से ही आवेदन कर सकते हैं |
Good Guard बनाने के लिए आपको दो परीक्षा CBT 1 एवं CBT 2 (Computer Based Test) परीक्षा को पास करना होता हैं, उसके बाद आपको मेडिकल का जाँच करवाना होगा, तथा इसके बाद आपका Documents Verification होता हैं, और इसके बाद आपको Goods Guards के पद पर चयन कर लिया जाता हैं “
यह भी पढ़े
Goods Guard बनने के लिए योग्यता
- Good Guard बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना होगा |
- रेलवे Good Guard बनने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद ज़रुरी हैं |
- Good Guard बनने के लिए उम्मीदवार की आँखें अच्छी होनी चाहिए कहने का मतलब यह हैं की उसकी आँखों से दूर की वस्तु भी साफ-साफ दिखाई देना चाहिए |
रेलवे Good Guard चयन प्रक्रिया
रेलवे Good Guard की भर्ती प्रक्रिया सामान्य तीन चरणों में पूरा किया जाता हैं
- CBT-1
- CBT-2
- मेडिकल
- Document Verification
1. CBT-1 (Computer Based Test)
गुड्स गार्ड का आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपको CBT-1(Computer Based Test) देना होता हैं. जिसमे आपको सामान्य गणित, हिंदी-इंग्लिश और सामान्य इंटेलिजेंट से प्रश्न पूछा जाता हैं, अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको CBT-2 एग्जाम पास करना होता हैं,
2. CBT-2 (Computer Based Test)
जब आप CBT-1 एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको CBT-2 एग्जाम को देना होता हैं| इस परीक्षा में भी आपको सामान्य गणित हिंदीh और इंग्लिश से प्रश्न पूछा जाता हैं, अगर आप यह एग्जाम पास कर लेते हैं| तो आपको Document Verification होता हैं”
3. Document Verification
जब आप CBT-1 तथा CBT-2 एग्जाम पास कर लेते हैं तब आपका Document Verification होता हैं जिसमे आपका एजुकेशन कागज़ात और अन्य जरुरी कागज़ात का Verification होता हैं और उसके बाद आपको गुड्स गार्ड में ज्वाइन कर लिया जाता हैं “
गुड्स गार्ड परमोशन कैसे होता हैं?
जब कोई उम्मीदवार Goods Guard के पड़ पर रहकर काम करता हैं तो उसे बहुत सारी Career Growth मिलती हैं, हम निचे आपको समझा रहे हैं की आखिर एक Goods Guard को Permotion लेकर क्या क्या बन सकता हैं |

1. Passenger Guard
पहली बार एक रेलवे Goods Guard को परमोशन देकर Passenger Guard बनाया जाता हैं, इसमें अब आपको मालगाड़ी के जगह Passenger Train में Guard का काम दिया जाता हैं, Passenger Guard की नौकरी Goods Guard की नौकरी के अपेक्षा काफी अच्छी नौकरी मानी जाती हैं |
रेलवे अपने Goods Guard को Bathroom की सुविधा नहीं देता हैं ” लेकिन वही Passenger Guard को रेलवे Bathroom का सुविधा देता हैं | वैसे तो Passenger Guard की शुरुवाती सैलरी ₹22,502 होती हैं, लेकिन इनका अनुभव बढ़ने के साथ साथ इनके सैलरी में भी बढ़ोतरी होती हैं और एक समय आने पर Goods Guards की सैलरी करीब ₹80000 हो जाती हैं |
2. Express Guard
जैसा की मैंने आपको बताया की पहली बार जब एक Goods Guard को परमोशन दिया जाता हैं तब वो Passenger Guard बनता हैं, और अगर किसी Passenger Guard पर काम कर रहे गुड्स गार्ड को परमोशन दिया जाता हैं तब उसे Express Guard बना दिया जाता हैं |
Express Guard इनका काम एक्सप्रेस रेलगाड़ियो के Guarding करना होता हैं, एक एक्सप्रेस गार्ड की शुरुवाती सैलरी ₹34,400 होती हैं, लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ साथ Express Guard की सैलरी में भी बढ़ोतरी होती हैं ओए एक समय आने पर Express Guard की सैलरी ₹53,247 हो जाती हैं |
3. Station Controller
स्टेशन कंट्रोलर गुड्स गार्ड का तीसरा परमोशन का रूप होता हैं, यानी गुड्स गार्ड को जब Express Guard के पड़ से परमोशन दिया जाता हैं तब उसे Station Controller बना दिया जाता हैं, इनका मुख्य काम स्टेशन की रख रखाव करना होता हैं |
वैसे तो एक स्टेशन कंट्रोलर की शुरुवाती सैलरी करीब ₹40000 होती हैं, लेकिन इनका अनुभव बढ़ने के साथ साथ इनके सैलरी में भी बढ़ोतरी होती हैं और एक समय आने पर Station Controller की सैलरी ₹80,000 हो जाती हैं |
4. Chief Controller
जब Station Controller के पद पर काम कर रहे एक Goods Guard को परमोशन दिया जाता हैं, तब उसे Chief Controller बना दिया जाता हैं, इनका मुख्य काम रेलगाड़ी या स्टेशन के व्यवस्था की देख रेख करना होता होता हैं, ये Station Controller से उच्चे लेवल के होते हैं |
एक Chief Controller की शुरुवाती सैलरी करीब ₹43,330 रुपया होता हैं, इसके अलावा जैसे जैसे Chief Controller का अनुभव बढ़ता हैं वैसे वैसे इनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होता हैं ओए एक समय आने पर Chief Controller की माशिक सैलरी करीब ₹1,30000 हो जाती हैं |
तो इस प्रकार एक Goods Guard का Career Growth होता हैं |
गुड्स गार्ड्स की सैलरी कितनी होती हैं?
Goods Guards की शुरुआती सैलरी ₹29,200 प्रति माह होता हैं, और एक गुड्स गार्ड का Grade Pay ₹2800 रुपया प्रति माह मिलता हैं| इसके अलावा एक गुड्स गार्ड को पर किलोमीटर ₹5.50 रुपया मिलता हैं कुल मिलकर गुड्स गार्ड की सैलरी काफी अच्छी होती हैं |
रेलवे गुड्स गार्ड सिलेबस इन हिंदी
जो स्टूडेंट्स जो रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनको पहले यह जानना चाहिए की आखिर रेलवे गुड्स गार्ड का सिलेबस क्या हैं तो चलिए हम इसके बारे में आपको बताते हैं
Subject | Syllabus |
---|---|
Mathematics | लाभ और हानि, दशमलव, प्रतिशत प्राथमिक सांख्यिकी अनुपात और अनुपात , साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, भिन्न, क्षेत्रमिति, बीजगणित, संख्या प्रणाली, समय और दूरी समय और कार्य, LCM & HCF, ज्यामिति और त्रिकोणमिति |
General Awareness | Current Affairs, भारतीय संविधान, भारत का इतिहास और संस्कृति, भारतीय आर्थिक परिदृश्य, विज्ञान प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण तिथियाँ, खेल की जानकारी, भारत का भूगोल, पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन,भारत और पड़ोसी देशों आदि से संबंधित मुद्दे, |
Reasoning | उपमा, समस्या को सुलझाना, रिश्ते की अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, निर्णय लेना, अंकगणित संख्या श्रृंखला, मौखिक और चित्र वर्गीकरण, समानताएं और अंतर |
Science | Physics, Chemistry, Biology |
यह भी पढ़े
- रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं ?
- HDFC Bank में जॉब कैसे पाए ऑनलाइन
- स्टेशन मास्टर कैसे बने जाने पूरी जानकारी
FAQ : Goods Guard Kaise Bane
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “Goods Guards Kaise Bane ” आपको बहुत पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में आपको गुड्स गार्ड कैसे बने से सबंधित सभी जानकरी देने की कोशिश किया हैं, लेकन अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल कजा जवाव 15 मिनट के अंदर देने की कोशिश करेंगे |
Good Guard Kaise Bane : 2023
- 12 वी पास करें
- किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करें
- रेलवे का फॉर्म भरें
- पहला परीक्षा (CBT 1) दे
- CBT 2 परीक्षा दे
- दस्तावेज़ जाँच करवाए
- Good Guard ज्वाइन करें
- और इस तरह आप रेलवे Good guard बन सकते हैं
गुड्स गार्ड का सबसे ज्यादा सैलरी कितना होता है
गुड्स गार्ड्स का सबसे ज्यादा सैलरी ₹77,869 प्रति माह होता हैं “
गुड्स गार्ड का काम क्या है
गुड्स गार्ड्स का काम मालगाड़ी कब, किस समय तथा किस स्टेशन पर रुकी हैं इसका डाटा तैयार जकरना होता हैं, इसके अलावा एक गुड्स गार्ड का काम ट्रेन को सुचारू रूप से चलने में Loco Pilot की मदद करना भी होता हैं “
रेलवे में गार्ड की नौकरी कैसे पाएं?
रेलवे में गार्ड के नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन की पढाई करनी होगी, इसके बाद आप RRB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके तथा रेलवे गार्ड्स के एग्जाम को क्लियर करके रेलवे गार्ड की नौकरी पा सकते हैं |
रेलवे में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?
रेलवे में सबसे अच्छी पोस्ट स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड्स, टिकट कलेक्टर इत्यादी का होता हैं |
रेलवे में गार्ड का वेतन कितना है?
रेलवे में गार्ड की की शुरुआती सैलरी 29,200 प्रति माह होता हैं, और जैसे जैसे रेलवे गार्ड का अनुभव बढ़ता हैं तो उसके सैलरी में भी वृद्धि होती हैं | और एक समय आने पर गुड गार्ड की सैलरी 41,316 रूपए हो जाता हैं |
गुड्स गार्ड के लिए कंप्यूटर टाइपिंग कंपलसरी है
गुड्स गार्ड के लिए कंप्यूटर टाइपिंग नहीं होता हैं इसमें आपको एग्जाम सिर्फ कंप्यूटर के द्वारा ही कराइ जाती हैं “