रेलवे एक दिन में कितना कमाता हैं? बाप रे इतना कमाता है भारतीय रेलवे

5/5 - (4 votes)

क्या आपको पता है, कि भारतीय रेलवे एक दिन में कितना कमाता है, मेरे कहने का यह मतलब हैं, की रेलवे की एक दिन कि कितनी कमाई होती है, आज के इस पोस्ट में हम रेलवे के एक दिन के कमाई के बारे में बात करेंगे 

रेलवे एक दिन में कितना कमाता है?

भारतीय रेलवे एक दिन में लगभग 150 करोड़ रुपए कमाता हैं, इस प्रकार रेलवे की एक महीने कि कमाई  4500 करोड़ होती है, तथा रेलवे कि एक साल कि कमाई 54000 करोड़ होती है।

रेलवे एक दिन में कितना कमाता हैं

भारतीय रेलवे की कमाई का श्रोत क्या हैं?

भारतीय रेलवे की कमाई निम्नलिखित तरीके से होती है,

1.मालगाड़ियों से

माल गाड़ी भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी कमाई का स्रोत हैं, माल गाड़ी से रेलवे को काफी मुनाफ़ा होता है, क्योंकि हम जानते हैं, की आज के समय कंपनी अपने हर प्रोडक्ट को देश के हर राज्य में पहुंचाना चाहती हैं, ऐसे में कंपनी रेलवे का सहारा लेती हैं, क्योंकि भारतीय रेलवे का संपर्क देश के बड़े शहर से लेकर छोटे सहरो तक हैं,

यही कारण को आज देश में जितने भी कंपनी हैं, वो भारतीय रेलवे के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को देश के कोने कोने में पहुँचाती हैं, और इसके बदले में कंपनी रेलवे को करोड़ों रुपए देती हैं, 

कंपनियाँ रेलवे से इसलिए अपने समान का ट्रांसपोर्ट करती हैं, क्योंकि भारतीय रेलवे बहुत तेज़ हैं, रेलवे कम समय में अपने गति के माध्यम से कुछ ही क्षणों में देश के कोने कोने में पहुंच जाता है, कंपनी को रेलवे से प्रोडक्ट ट्रांसपोर्ट कराने में यह फायदा होता है,  की उनका प्रोडक्ट कम समय में देश के कोने कोने में पहुंच जाता है, और कंपनी का ट्रांसपोर्ट का ख़र्चा भी कम होता हैं,

तो इस प्रकार भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई मालगाड़ियों से होती है ।

2: पसेंजर रेलगाड़ियों से

पसेंजर रेलगाड़ी भारतीय रेलवे का कमाई का दूसरा स्रोत हैं, पसेंजर गाड़ियों से भारतीय रेलवे की अच्छी कमाई हो जाती हैं, भारतीय रेलवे में रोज़ 231 लाख यात्री सफर करते हैं| 

यही नहीं ये को 231 लाख यात्री रोज़ रेलवे में सफर करते हैं, ये रेलवे में खाना भी ऑर्डर करते हैं, जिसका सारा पैसा रेलवे को ही जाता है, इस प्रकार रेलवे की पसेंजर ट्रेनों से अच्छी कमाई हो जाती हैं, 

3: प्लेटफॉर्म टिकट के द्वारा

रेलवे का तीसरा कमाई का मुख्य स्रोत हैं, प्लेटफॉर्म टिकट, यदि आप किसी रेलवे स्टेशन पर अपने किसी परिजनों को पिकअप करने जाते हैं, तो आपने देखा होगा को बिना प्लेटफॉर्म टिकट के आपको रेलवे स्टेशन घूमने तक नहीं दिया जाता, यह नियम अब बहुत सख़्त हो गया है,

रेलवे इससे अच्छी कमाई कर लेता है, क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं. जो अपने परिजनों को रेलवे स्टेशन पर पिकअप करने जाते हैं, और उन्हें बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर नहीं जाने दिया जाता है, उन्हें ना चाहते हुए भी प्लेटफॉर्म टिकट लेना ही पड़ता है, और इस प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट रेलवे का तीसरा सबसे बड़ा  कमाई का स्रोत हैं,

4: फिल्मों के द्वारा रेलवे कि कमाई

आपने ऐसे बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों को देखा होगा, जिनमें रेलगाड़ियों पर किसी सीन को फरमाया जाता हैं, फिल्मों का इन जैसे सीन का शूटिंग रेलगाड़ी में होता है,  और रेलवे शूटिंग के बदले फिल्म Producer से एक निश्चित अमाउंट चार्ज करता हैं,

आपने शाहरुख खान का छैया छैया गाने का वीडियो ज़रूर देखा होगा, जो एक रेलगाड़ी पर फिल्माया गया था, रेलवे ने इसके लिए फिल्म Producer से 10 लाख रुपया चार्ज किया था, 

इस प्रकार रेलवे का चौथा सबसे बड़ा कमाई का स्रोत हैं, फ़िल्म

यह भी पढ़े 

रेलवे का कमाई का मुख्य स्रोत क्या है?

रेलवे का कमाई का मुख्य के स्रोत मालगाड़ी हैं, भारतीय रेलवे मालगाड़ी से सबसे ज्यादा मुनाफ़ा कमाता है, 

रेलवे में रोज़ कितने लोग सफर करते हैं?

रेलवे में लगभग 236 लाख़ लोग रोज़ सफ़र करते हैं.

रेलवे एक दिन में कितना कमाता हैं : वीडियो

निष्कर्ष

कुल मिलाकर रेलवे एक दिन में 150 करोड़ रुपए कमाता हैं, और रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई मालगाड़ियों से होती है,

तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना को रेलवे एक दिन में कितना कमाता है, यानी को रेलवे की एक दिन कि कमाई कितनी हैं (Railway Ak Din Me Kitna Kamata Hai) इत्यादि

रेलवे की कमाई कैसे होती है?

रेलवे के कमाई का मुख्य स्रोत मालगाड़ी, पसेंजर ट्रेन, प्लेटफ़ॉर्म टिकट इत्यादि हैं।

रेलवे एक साल में कितना कमाता हैं?

रेलवे एक साल में 54000 करोड़ रूपए कमाता हैं?

रेलवे किस प्रकार पैसे कमाता हैं?

रेलवे मालगाड़ी,पसेंजर ट्रेन, प्लेटफ़ॉर्म टिकट, से पैसे कमाती हैं. इसके अलावा भारतीय रेलवे फ़िल्मो के शूटिंग के लिए किराये पर ट्रेन देकर भी पैसे कमाती हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment