Probo App Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किसी बढ़िया App के तलाश में हैं , तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Probo App के बारे में बताने वाले हैं , इस App के जरिये आप किसी भी सवाल का Yes या No में जबाब देकर पैसे कमा सकते हैं |
तो दोस्तों अगर आप भी कही नौकरी ना करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं , तो बस आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना हैं , मुझे आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की इस पोस्ट को पढने तक आप Probo App से पैसे कमाने के सही तरीके के बारे में जानकर इससे पैसे कमाना शुरू कर देंगे |
अब वैसे तो दोस्तों , अगर आप हमारे ब्लॉग के Regular Reader हैं, तो आपको यह अच्छे से मालूम होगा की , इस ब्लॉग ( LiteHindi ) पर हम आपको पैसा कमाने वाला एप और पैसा कमाने वाला गेम के बारे में हमेशा नई-नई जानकारियाँ देती हैं |
और आज उसी कड़ी में हम आपको Probo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने जा रहे हैं , तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के इस Post को शुरू करते हैं ,
और सबसे पहले यह जानते हैं , की आखिर Probo App Kya Hai ,
गेम खेलते हो भैया जी – अगर आप मोबाइल पर दिन रात गेम्स खेलते हैं , तो भाई जी आप गेम खेलते ही रह जायेंगे , और आपकी Girlfriend को कोई सरकारी नौकरी वाला लेकर चला जायेगा , इसलिए मैं आपको यह सुझाव दूँगा की , अगर गेम खेलना ही हैं , तो आप हमारा पोस्ट Paisa Kamane Wala Game को पढ़कर , इसमें बताये गए App पर गेम्स खेलिए |
Probo App क्या हैं?
दोस्तों Probo एक Opinion Trading Platform है, जिस पर आप सिर्फ yes या No में अपना Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं, और ओपिनियन आप क्रिकेट, क्रिप्टो, न्यूज, मौसम, यूट्यूब जैसी कैटेगरीज में से अपनी मनपसंद किसी भी कैटेगरी में दे सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस ऐप में Opinion में आपसे, आज के मैच में MS धोनी कितने रन बनाएगा? आज का मैच कौन सी टीम जीतेगी? बिटकॉइन का दाम नीचे जाएगा या ऊपर? इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
और आपको अपने जवाब के साथ कुछ पैसे लगाने होते हैं, अगर आपका जवाब सही होता है, तो आपको लगाए गए पैसों का दोगुना या तीन गुना लाभ हो जाएगा, और जवाब गलत होने पर आपके पैसे चलें जाएंगे।
इस तरह Probo एक शानदार पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसे आप हर रोज़ 5 से 10 मिनट इस्तेमाल करके भी हर रोज़ 300 से 700 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Probo App Review In Hindi
Main Point | Details |
---|---|
App का नाम | Trade On Your Opinion & Earn Profit – Probo |
फाउंडर | सचिन गुप्ता और आशीष गर्ग |
पैसे कमाने के तरीके | Opinion देकर , रेफेर करके |
रेफर के कितने रुपए मिलेंगे | ₹25 |
इससे महीने के कितने कमा सकते हैं | 10 हजार से 20 हजार रूपए |
Probo ऐप के यूजर्स | 1 करोड़ से अधिक |
ऐप रेटिंग | 4.2 स्टार |
पैसे निकालने का माध्यम | Phone Pe, Google Pay या UPI ID का इस्तेमाल करके |
Probo App का Referral Code | H7NQAW |
यहाँ से डाउनलोड कीजिए Probo App को | Download Probo App |
Probo App को कैसे Download करें
दोस्तों , अगर आप Probo App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download करना चाहते हैं , तो इसके लिए यहाँ नीचे दिये गए Steps को Follow कीजिए |
Step #1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन का कोई Browser को Open करके Probo App को Search करें
Step #2. Probo App लिख कर Search करने के बाद अब आपको Search Results Page में पहले स्थान पर Probo.in यानि Probo App की Official Website दिखेगी , आपको उसी पर क्लिक करना हैं |
Step #3. सर्च रिजल्ट की वेबसाइट probo.in पर पर क्लिक करने के बाद आप Probo app की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको Download & get upto ₹15 का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसे पर क्लिक करना है।
Step #4. Download & get upto ₹15 पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Cancel और Download anyway का ऑप्शन आएगा, आपको Download anyway पर क्लिक करना है।
Step #5. जब आप Download Anyway के Option पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको अपने Download File में जाकर Probo App पर Tap करना होता हैं , आप चाहे तो अपने Browser के Three Dot के आप्शन पर क्लिक करके , और फिर Download Section में जाकर Probo App पा सकते हैं |
Step #6. Probo App पर Tap करने के बाद अब आपको Install के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इससे आपके मोबाइल फ़ोन में Probo App Install हो जायेगा |
Probo App Google Play Store पर क्यों नहीं हैं ,
सबसे पहले तो आपको बता दे दोस्तों , की Probo App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा , क्योंकि इस App पर एक बार यह आरोप लग गया हैं , की यह एक सट्टे बाज़ी करने वाली एप हैं , और अगर हम Google का Policy देखे , तो Play Store अपने Platform हैं |
सट्टेबाजी एप को नहीं रखता हैं , लेकिन दोस्तों Probo App पर लगा यह आरोप बिलकुल गलत हैं क्योंकि दोस्तों Probo App में आपको सिर्फ हाँ या ना में जबाब देना होता हैं , यहाँ पर आपको Dream11 और My11Circle जैसे App के जैसे Fantasy Team को नहीं बनाना होता हैं |
तो दोस्तों यह था , एक छोटा सा Reason जिसके Probo App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा |
Probo App पर अकाउंट कैसे बनाये
अब वैसे तो दोस्तों Probo App पर अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं , आप बड़े ही आसानी से Probo App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं , लेकिन मुझे लगता हैं , की आप में से कुछ लोगो को Probo App पर Account बनाने नहीं आएगा ,
तो दोस्तों जब हम Probo App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको बता ही रहे हैं , तो चलिए हम पहले आपको यह भी बता देते हैं , की आखिर किस प्रकार आप Probo App पर अपना अकाउंट को बना सकते हैं |
Step #1. Probo App पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Probo App को Open करना हैं , इसके बाद आपको Get Started के आप्शन पर क्लिक करना हैं , जैसा की हम आपको नीचे दिए गए Guide Image में दर्शा रहे हैं |
Step #2. Get Started पर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Enter Your Mobile Number का सेक्शन दिखेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step #3. Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर 6 DIGIT का OTP कोड आएगा, आपको वह OTP कोड डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा की हम नीचे दिए गए Guide Image में आपको दिखा रहें हैं |
Step#4. OTP verify करने के बाद आपके सामने Referral Code डालने का ऑप्शन आएगा, जिसे आप Skip भी कर सकते हैं, लेकिन उसमें आपको KCBAR6 रेफरल कोड डालना है और Submit कर देना है, इससे आपको 25 रुपए Referral Bonus मिलेगा, जिससे आप Openion देकर पैसे भी कमा पाएंगे।
Step #5. Referral Code डालने के बाद आपको एक Language को चुनना है, जिसमें आप इस Probo ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं, Language Select करके आपको Confirm पर क्लिक कर देना है, Confirm पर क्लिक करते ही आपका Probo ऐप शुरू हो जाएगा, और आप फिर आप Probo ऐप को इस्तेमाल करके पैसे कमा पाएंगे।
Probo App Se Kaise Kamaye – Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
आपको बता दे दोस्तों की Probo App से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर पूछे गए सवाल का Yes या No में जबाब देना होता हैं , इसके आलवा आप Probo App में Refer & Earn के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं , इसके आलवा भी दोस्तों Probo App से पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीके हैं |
जिससे आप रोज़ाना ₹1000 तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं , चलिए दोस्तों अब हम आपको Probo App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में Step By Step जानकारी को दे देते हैं |
Probo App से पैसे कमाने के तरीक़े – 2023
#१. Sign Up से पैसे कमाएं
दोस्तों प्रोबो ऐप से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका तो Sign Up करके पैसे कमाना है, और इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Probo ऐप में अपना अकाउंट बनाते समय किसी अन्य व्यक्ति के रेफरल कोड का इस्तेमाल करना है, आप चाहें तो मेरा रेफरल कोड KCBAR6 भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेफरल कोड का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाने पर आपको अकाउंट बनाते ही 25 रुपए बोनस मिलेंगे और बोनस के उन 25 रूपयो का इस्तेमाल करके आप प्रोबो पर ओपिनियन देकर और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे, इस तरह आप Probo पर Sign Up करके बिना एक भी पैसा जोड़े पैसा कमा सकते हैं।
#२. Probo पर क्रिप्टो, क्रिकेट Etc में अपना Opinion देकर पैसे कमाएं
दोस्तों प्रोबो ऐप पर आप Opinion देकर हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं, आपको बता दें कि प्रोबो ऐप से Opinion देकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले प्रोबो ऐप को ओपन करना है।
उसके बाद आपको Probo ऐप की होम स्क्रीन पर क्रिप्टो, क्रिकेट, फुटबॉल जैसी कई कैटेगरी दिखेगी, आपको उनमें से अपनी मनपसंद कैटेगरी पर क्लिक करना है, और उसके बाद आपको उस कैटेगरी में दिए गए सवालों का Yes और No में जवाब देना है।
इसके बाद अगर आप सही जवाब देंगे तो Opinion का रिजल्ट आते ही आपको जीत के पैसे मिल जाएंगे, इस तरह आप एक दिन में जीतने मर्जी जिस मर्जी कैटेगरी में Opinions के जवाब देकर जीतने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।
#३. Probo ऐप रेफर करके पैसे कमाएं
दोस्तों प्रोबो से पैसे कमाने के लिए सबसे शानदार और हर किसी के लिए सबसे आसान तरीका रेफर करके पैसे कमाना है, प्रोबो से रेफर करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं :-
#1. प्रोफाईल सेक्शन में जाएं
सबसे पहले आपको Probo ऐप ओपन करके लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिख रहे, प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करना है
#2. Invite And Earn पर क्लिक करें
प्रोफाइल सैक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Help ऑप्शन के नीचे ही Invite And Earn का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस Invite And Earn ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#3. Refer Code copy करें या Invite Friends Now पर क्लिक करें
Invite And Earn के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रेफर कोड और Copy ऑप्शन दिखेगा, आपको Copy के ऑप्शन पर क्लिक करके वह रेफर कोड Copy करना है, और अपने दोस्तों और लोगों के साथ शेयर करना है, ताकि आपके दोस्त और लोग आपके रेफर कोड का इस्तेमाल करके Probo ऐप का अकाउंट बनाएं।
इसके अलावा आप Invite Friends Now के ऑप्शन पर क्लिक करके Probo ऐप का लिंक भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, इससे जब भी कोई व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करके Probo ऐप का अकाउंट बनाएगा, तो भी आपको रेफर के पैसे मिल जाएंगे।
आपको बता दें कि Probo ऐप पर Refer के 200 रुपए तक मिलते हैं, इसलिए Probo ऐप को रेफर करके पैसे कमाना Probo ऐप से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन और आसान तरीकों में से एक है, इसलिए Probo ऐप से पैसे कमाने के लिए आप Probo ऐप को रेफर कर सकते हैं।
Probo ऐप में पैसे कैसे जोड़ें?
#1. Probo App ओपन करके Wallet पर क्लिक करें
तो सबसे पहले आपको Probo ऐप को ओपन करना है, उसके बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर Wallet का निशान दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, जैसा की हम आपको नीचे दिए गए Guide Image में दिखा रहे हैं |
#२. Add Money पर क्लिक करें
Wallet पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Add Money का ऑप्शन आएगा, आपको Add Money पर क्लिक करना है।
#३. Amount डालकर Recharge पर क्लिक करें
Add Money पर क्लिक करने के बाद आपको उतनी अमाउंट डालनी है, जितनी आप Probo ऐप में जोड़ना चाहते हैं और अमाउंट डालने के बाद आपको रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. Google Pay या Phone Pe चुनें
Recharge पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Phone Pe और Google pay का ऑप्शन आएगा, जिसका इस्तेमाल करके आप Probo ऐप में पैसे जोड़ना चाहें आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#5. Payment करें
Phone Pe या Google pay का चुनाव करने के बाद Pay पर क्लिक करके अपनी Payment करें, Payment करने के तुरन्त बाद आपके Probo ऐप के अकाउंट में पैसे जुड़ जाएंगे।
Probo ऐप पर KYC कैसे करें?
Probo पर kyc करना बहुत ही आसान है और Kyc करनी जरुरी भी है क्योंकि kyc किए बिना आप probo ऐप से कमाएं गए पैसों को Withdraw नहीं पाएंगे, kyc करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स फ़ॉलो करें:-
#1. Probo ऐप ओपन करके Wallet पर क्लिक करें
दोस्तों probo ऐप पर kyc करने के लिए आपको सबसे पहले तो probo ऐप ओपन करना है, उसके बाद आपको राइट साइड (दाईं तरफ) वॉलेट का ऑप्शन दिखेगा, जैसा कि नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है, आपको उस पर क्लिक करना है।
#2. KYC verification पर क्लिक करें
वॉलेट पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करना है, फिर आपको सबसे नीचे KYC verification का ऑप्शन दिखेगा, आपको “KYC verification” पर क्लिक करना है।
#3. अपना नाम, पैन नंबर और DOB डालें
KYC verification पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पूरा नाम जो पैन कार्ड में हो, पैन कार्ड का नंबर और पैन कार्ड के अनुसार आपकी जन्म तिथि डालनी है, और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको कुछ अन्य बेसिक डिटेल्स सब्मिट करनी है, और यह सब डिटेल्स सब्मिट करने के कुछ घंटे बाद आपका KYC verification पूरा हो जाएगा।
Probo ऐप से पैसे कैसे निकालें
Probo App से कमाए गए पैसे को निकालने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई Steps को Follow करके अपनी Probo Account को KYC को पूरा कर लेना हैं , एक बार जब आप अपना KYC Complete कर लेते हैं , तो इसके बाद Probo App से पैसे निकालने के लिए आपको App को Open करके Wallet के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
फिर आपको फिर आपको Withdraw पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको जितने पैसे निकालने है वह अमाउंट डालें, अपनी UPI ID डालें और Confirm करें, उसके बाद आपके पैसे आपकी डाली गई UPI ID के जरिए निकल जाएंगे, यानि Withdraw हो जाएंगे।
वैसे अगर आप Probo App से कमाए गए पैसे को निकालने के बारे में जानकारी को विडियो को फॉर्मेट में समझना चाहते हैं , तो हम यहाँ नीचे Probo App Se Paise Kaise Nikale के बारें में एक Guide Video को दे रहे हैं |
Probo ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं।
आप Probo App से कितना पैसा कमा सकते हैं , यह इस बात पर निर्भर करता हैं , की आखिर आप अपने सवाल का Opinion देकर उसपर कितने रूपए लगाया हैं , जब आप Probo App में किसी सवाल का Yes या No में जबाब देते हैं , तो वहां पर आपको यह पहले तय करना होता हैं |
की आखिर आप अपने Opinion पर कितना रूपया लगना चाहते हैं , इसके लिए आपको एक Quantity Slider दिया जाता हैं , जिसके जरिये आप अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं , आपको बता दे की आप Probo App में किसी Question के Opinion देकर जितना ज्यादा रूपए खर्च करेंगे , आपको जितने पर उतनी ज्यादा Winning Amount मिलेगा |
मेरी इस बात को अच्छे से समझने के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image को देखिये |
/
ऊपर दिए गए आप 2 Image में देख सकते हैं , की मैं जब एक सवाल पर ₹231 इन्वेस्ट कर रहा हूँ , तो मुझे ₹330 का प्रॉफिट मिलेगा , अगर मेरा Opinion सही रहा तो , वही दुसरे Image में आप देख सकते हैं , की मैंने उसी सवाल पर ₹57 लगाया हैं , तो मुझे ₹60 का प्रॉफिट हो रहा हैं |
तो इस प्रकार आप Probo App से कितना पैसा कमा सकते हैं , यह इस बात पर निर्भर करता हैं , की आखिर आप अपने ओपेनियन पर कितना रुपया Invest कर रहे हैं |
अब यहाँ पर दोस्तों जब हम ₹57 इन्वेस्ट कर रहे हैं , तो हमें ₹60 का प्रॉफिट हो रहा हैं, इसका मतलब यह हैं दोस्तों की अगर आपका लगाया गया ओपेनियन सही हो जाता हैं , तो आपको Winning Amount के रूप में ₹60 मिल जायेगा , लेकिन आपने जो ₹57 इन्वेस्ट किये थे ,
वो आपके Probo Wallet के Promotional Wallet में चला जायेगा , Promotional Wallet में Deposit Money को आप निकाल नहीं सकते हैं , इसका USE आप फिर से किसी सवाल का Opinion देने में कर सकते हैं |
Probo App से कितना कमा सकते हैं, ( अनुमानित )
अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , आप Probo App से कितना रुपया कमा सकते हैं , यह इस बात पर निर्भर करता हैं , की आखिर आप अपने Opinion पर कितना रुपया Invest कर रहे हैं , लेकिन फिर भी अगर हम एक अनुमान के मुताबिक़ आपको बताये , की आखिर आप Probo App से कितना रुपया कमा सकते हैं |
तो आपको बता दे दोस्तों की आप Probo App से डेली के ₹400 से ₹500 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, इस हिसाब से अगर आप Probo App का USE सही तरीके से करते हैं , तो आप घर बैठे बिना नौकरी किये इससे महीने के ₹12000 से ₹15000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
Probo App से पैसे कमाने के बारें में / गाइड वीडियो
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं , की यह जानकारी Probo Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी , दोस्तों मेरे इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की मैं उन लोगो को एक बेस्ट Earning App के बारे में बता सकूँ , जो किसी ऐसे पैसा कमाने वाला एप के तलाश में हैं |
जिससे वो डेली के ₹500 से ₹600 बड़े ही आसानी से कमा सके , अब दोस्तों आखिर में हम बस इतना कहना चाहते हैं , की हमने इस App को लिखने के पीछे काफी मेहनत की हैं |
इसलिए आप नीचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये हमें बताएं की आखिर यह पोस्ट आपको कैसा लगा , इसके आलवा दोस्तों अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हैं , तो कृपया उसके बारे में हमें बताये , हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
बाकी आप यहाँ नीचे Probo App से जुड़े कुछ FAQ Question को देख सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |
FAQ – Probo App Se Paise Kaise Kamaye
क्या Probo ऐप से सच में पैसे कमा सकते हैं?
जी हां दोस्तों अगर आप Probo ऐप पर सही ओपिनियन दे देते हैं, या Probo ऐप को रेफर कर लेते हैं तो आप Probo ऐप से सच में पैसे कमा सकते हैं।
Probo ऐप से कितने पैसे निकाल सकते हैं?
दोस्तों Probo ऐप पर पैसे निकालने की कोई लिमिट नहीं है, आप Probo से जब मर्जी जितने मर्जी पैसे निकाल सकते हैं।
Probo एप का रेफर कोड क्या है?
Probo ऐप का रेफरल कोड KCBAR6 है।
क्या प्रोबो ऐप सुरक्षित है?
जी हां दोस्तों, प्रोबो ऐप बिल्कुल 100% सुरक्षित है और अभी तक प्रोबो ऐप की सुरक्षा से जुड़ी एक भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
क्या Probo App भारत में लीगल हैं
आपको बता दूँ दोस्तों की Probo App भारत में पुरी तरह से लीगल हैं |
Probo App का फाउंडर कौन हैं
आपको बता दें की Probo App के Founder सचिन गुप्ता और आशीष गर्ग हैं |