रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? – भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो की सरकारी नौकरी करना चाहते है. कोई बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो कोई Government के अलग अलग Department में नौकरी करना चाहते हैं और ऐसे में बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं, जो की रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं.
इस बात का अंदाजा आप वर्ष 2019 में पूरा 1,03,769 पदों के लिए लगभग 1.20 करोड़ से भी अधिक लोगो ने इस पद के लिए आवेदन किया था, वैसे तो आपको रेलवे में दसवी, 12वी और ग्रेजुएशन पद के बहुत सारे नौकरी मिल जाते है लेकिन क्या आपने सोचा है की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं?
अगर आपको भी पता नहीं है की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसको मिलती है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किस पद के लोगो को दिया जाता हैं, इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे की आपको किस पद पर नौकरी करना चाहिए.
तो चलिए इसके बारे में अच्छे तरीके से नीचे बताया हुआ हैं.

दोस्तों भारतीय रेलवे हर साल बहुत सारी जॉब देश के अलग अलग राज्य में प्रदान करता हैं| कई स्टूडेंट का बस यही सपना रहता हैं की वो रेलवे में नौकरी करें इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो को यह बताऊंगा की “railway me sabse jyada salary kiski hai”
रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं : Railway me sabse jyada salary kiski hai
हम निचे रेलवे के उन नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जिन नौकरियों में रेलवे सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं |
1. स्टेशन मास्टर
भारतीय रेलवे में देखे तो स्टेशन मास्टर का पद सबसे सम्मानजनक पद माना जाता है और इसलिए रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर की होती हैं. स्टेशन मास्टर का काम स्टेशन की देख रेख करना तथा स्टेशन पर आने वाली सभी रेलगाडियो की निगरानी करना होता हैं.
इस प्रकार हम देखे तो एक स्टेशन मास्टर का जिन्दगी बहुत तनाव से भाडा होता है, ऐसे में अगर आप रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी को देख कर कोई नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए स्टेशन मास्टर की नौकरी काफी अच्छी रहेगी तो चलिए जानते है की आप स्टेशन मास्टर कैसे बन सकते हैं.
रेलवे में स्टेशन मास्टर कैसे बने?
Station Master Group C के अंतर्गत आने वाला रेलवे का एक अहम् पद हैं, स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | तथा आपकी उम्र मिनिमम 18 वर्ष तथा अधिकतम 32 वर्ष होना चाहिए, अगर आपके पास ये योग्यता हैं, तो आप स्टेशन मास्टर के Vacancy के समय RRB (Railway Recruitment Board) के वेबसाइट पर जाकर स्टेशन मास्टर बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
रेलवे स्टेशन मास्टर बनने की योग्यता
- उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
- मिनिमम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए
- कंप्यूटर का basic Knowledge होना चाहिए |
स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती हैं?
स्टेशन मास्टर की सैलरी 35000 शुरुआत में होता हैं, स्टेशन मास्टर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती हैं की वो किस जगह पर नौकरी कर रहा हैं, इसके साथ जैसे-जैसे स्टेशन मास्टर का अनुभव बढ़ता हैं वैसे-वैसे स्टेशन मास्टर की सैलरी भी बढ़ती हैं।
यह भी पढ़े – स्टेशन मास्टर कैसे बने – पूरी जानकारी
2. लोको पायलट
रेलवे में अगर हम सैलरी की बात करें तो दुसरे नंबर पर आते हैं| लोको पायलट जो सैलरी के मामले पर दुसरे नंबर पर हैं | लोको पायलट का काम ट्रेन को सुचारू रूप से चलाना होता हैं. इन्हें ट्रेन का ड्राईवर भी कहाँ जाता हैं | हमारे देश बहरत में ऐसे कई सारे युवा हैं जो इस नौकरी को करना चाहते हैं |
लोको पायलट कैसे बने ?
रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट बनान होगा, क्योंकि लोको पायलट एक Promotional Post हैं | जो लोग असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर रहकर अच्छा काम करते हैं. उन्हें permotion देकर Loco Pilot बना दिया जाता हैं | इसलिए अगर आप रेलवे में लोको पायलट बनान चाहते हैं तो सबसे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट बनान होगा |
और असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए आपको 10 कक्षा कि पढाई पुरी होनी चाहिए साथ ही आपके पास 2 साल का आईटीआई होना चाहिए. तथा आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए | अगर आप में ये योग्यता हैं तो आप असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर जाकर असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
लोको पायलट बनने के लिए योग्यता
- लोको पायलट बनने के लिए आप 10 वी पास होने चाहिए
- साथ ही आपके आपस 2 साल का आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए
- आपकी उम्र मिनिमम 18 साल तथा अधिकतम 28 साकल होना चाहिए
- रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको असिस्टेंट लोको पायलट बनान होगा
लोको पायलट की सैलरी कितनी होती हैं?
रेलवे में लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा सैलरी मानी जाते हैं, रेलवे में एक लोको पायलट की सैलरी ₹30000 रुपए से लेकर ₹49550 रुपए तक होता हैं,
शुरुआत में लोको पायलट की सैलरी ₹19900 होती हैं | तथा अनुभव बढ़ने के साथ साथ लोको पायलट की सैलरी भी बढ़ती हैं और एक समय आने पर लोको पायलट की सैलरी ₹49550 रूपए हो जाती हैं |
यह भी पढ़े – Loco Pilot कैसे बने – पूरी जानकारी
3. गुड गार्ड
गुड्स गार्ड्स (Goods Guards) की सैलरी रेलवे में एक अच्छी सैलरी मानी जाती हैं | रेलवे में एक गुड्स गार्ड्स का काम- ट्रेन को सुचारु रूप से चलाने का, पायलट को झंडी द्वारा संकेत देने का और ट्रेन कब और किस स्टेशन पर रुकी इसका डाटा तैयार करना होता हैं | गुड गार्ड सिर्फ मालगाड़ियो के पीछे ही रहते हैं, ये पसेंजर गाड़ियों के पीछे नहीं होते हैं |
एक गुड्स गार्ड ड्यूटी टाइम करीब 8 घंटे होता हैं| और इसके अलावा अगर गार्ड गार्ड्स 8 घंटे से ज्यादा देर अपनी ड्यूटी करते हैं तो उनको EXTRA पैसा मिलता हैं,
रेलवे गुड गार्ड कैसे बने?
रेल वे में गुड गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पुरी करनी होगी | आप अपनी ग्रेजुएशन की पढाई किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं, साथ ही आपका उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 32 साल होनी चाहिए, अगर आप में ये योग्यता हैं तो आप Good Guard के Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Good Guard बनने के लिए योग्यता
- गुड गार्ड बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
- उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल तथा अधिकतम 33 साल होना चाहिए
- गुड गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार शारीरिक तथा मानशिक रूप से फीट होना चाहिए |
गुड गार्ड की सैलरी कितनी होती हैं ?
दोस्तों शुरुआत में गुड गार्ड की सैलरी 29000 रूपए मिलती हैं, लेकिन अनुभव के साथ गुड गार्ड का सैलरी बढ़ने पर लगभग 50,000 से ऊपर ही मिलता हैं जो की एक अच्छा जीवन यापन करने के लिए काफी हैं |
यह भी पढ़े – Good Guards कैसे बने – पूरी जानकारी
4. टिकट कलेक्टर
एक रेलवे टिकटी कलेक्टर की सैलरी रेलवे की काफी अच्छी सैलरी मानी जाती हैं, अगर हम बात क्लारें की टिकट कलेक्टर कौन होते हैं और इनका काम क्या होता हैं, तो आपको बता दे की टिकट कलेक्टर वो होता हैं जो रेलवे में सफ़र कर रहे यात्रियों का टिकट चेक करता हैं, इन्हें TT, TTE, इत्यादी जैसे नामो से भी जाना जाता हैं |
टिकट कलेक्टर कैसे बने
टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपके पास “Graduation” की डिग्री होना चाहिए साथ ही आपका उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए , अगर आपमें ये सारी योग्यता हैं तो आप Ticket Collector की Vacancy के समय RRB की वेबसाइट पर जाकर Online Registration कर सकते हैं ” आप अधिक जानकारी के लिए हमारा Post टिकट कलेक्टर कैसे बने को जरुर पढ़े
टिकट कलेक्टर बनने के लिए योग्यता
- टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए
- साथ ही ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होना चाहिए
- उमीद्वार का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए
टिकट कलेक्टर की सैलरी कितनी होती हैं ?
एक रेलवे टिकट कलेक्टर कि सैलरी ₹30,000 से लेकर ₹45,000 के बीच होती हैं टिकट कलेक्टर कि सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो टिकट कलेक्टर कितने समय से TC यानि कि टिकट कलेक्टर के पद पर हैं |
रेलवे के पद | सैलरी |
---|---|
स्टेशन मास्टर | ₹35,000 – 38,000 |
लोको पायलट | ₹30,000 – 49,550 |
गुड गार्ड | ₹29,000 – 50,000 |
भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है? रेलवे जॉब सैलरी
Railway Group | Salary |
---|---|
Group – A | ₹24000 – ₹52000 |
Group – B | ₹15,600- ₹39,100 |
Group – C | ₹15,600 – ₹34,800 |
Group – D | ₹18000 – ₹22,500 |
रेलवे में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?
- स्टेशन मास्टर
- लोको पायलट
- असिस्टंट लोको पायलट
- गुड्स गार्ड्स
- टिकट कलेक्टर
- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
- रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स
- Commercial Cum Ticket Clerk
- रेलवे क्लर्क
- Traffic Assistant
- Junior Account Assistant cum Typist
- इत्यादि
यह भी पढ़े
- रेलवे में दसवी पास नौकरी कौन सी हैं? – पूरी जानकारी
- रेलवे में कौन कौन से पद होते हैं?
- रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने?
- रेलवे टिकेट कलेक्टर कैसे बने ?
- रेलवे गुड्स गार्ड कैसे बने –
- SBI Bank में जॉब कैसे पाए
- Private Bank में जॉब कैसे पाए
FAQ : Who has the highest salary in railways
railway me sabse jyada salary kiski hai,
रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड, टिकट कलेक्टर इत्यादी की होती हैं, भारतीय रेलवे इन नौकरियों पर सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं |
रेलवे में टीटी की सैलरी कितनी होती है?
एक रेलवे टिकट कलेक्टर कि सैलरी 30,000 से लेकर 45,000 के बीच होती हैं टिकट कलेक्टर कि सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो टिकट कलेक्टर कितने समय से TC यानि कि टिकट कलेक्टर के पद पर हैं |
रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
रेलवे में सबसे अच्छी नौकरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड्स, टिकट कलेक्टर, इत्यादी हैं इन नौकरियों में आच्छा सैलरी मिलता हैं |
रेलवे स्टेशन मास्टर क्या होता है?
स्टेशन मास्टर वो होता हैं जो-यह निर्धारित करता हैं की उसके स्टेशन पर कौन सी रेलगाड़ी पहले जाएगी या पहले आएगी , कौन सी गाड़ी किस प्लेटफार्म पर रुकेगी , एव स्टेशन के अन्दर काम कर रहे सभी क्रमचारियो के कार्य की निगरानी रखना रेलवे के ये ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी सैलरी रेलवे में सबसे ज्यादा होती हैं |
स्टेशन मास्टर की कितनी सैलरी होती है?
रेलवे स्टेशन मास्टर का सैलरी 38000 – 42000 रुपये होती हैं | स्टेशन मास्टर की सैलरी इस बात पर भे निर्भर करती हैं की वो स्टेशन मास्टर कितना अनुभवी हैं |
रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?
अगर हम बात करें की रेलवे किन किन पदों की सबसे ज्यादा सैलरी होती हैं, तो आपको बता दे की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड्स गार्ड की होती हैं |
रेलवे में सबसे बड़ी जॉब कौन सी है?
रेलवे में सबसे बड़ी जॉब स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड, टिकट कलेक्टर इत्यादि कि होती है। और इन जॉब में रेलवे काफी अच्छा सैलरी देता है?
लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
लोको पायलट की 1 महीने की सैलरी लगभग ₹49550 होती हैं, लेकिन लोको पायलट की शुरुआती सैलरी ₹19900 होती हैं।
रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है
रेलवे के Group-D में सबसे Third Class के पद होते हैं, ग्रुप डी में कार्यरत कर्मचारी को बहुत मेहनत करना होता है। रेलवे। के ग्रुप डी में ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, हेल्पर, प्यून के पद आते हैं ।
रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है
रेलवे के ग्रुप डी में कार्यरत कर्मचारी की सैलरी ₹22500 से लेकर ₹25380 तक होता है ।
रेलवे ग्रुप डी में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?
रेलवे में ग्रुप डी में सबसे अच्छी पोस्ट ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि की होती है।
रेलवे में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?
रेलवे में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टिकट कलेक्टर, रेलवे पुलिस इत्यादि की हैं।
रेलवे में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी कौन सी है?
रेलवे में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गुड गार्ड्स, और टिकट कलेक्टर की होती है।
रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं – Guide Video
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के लेख में हम ने जाना की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं?. यानि की रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी कौन लेता हैं ( railway me sabse jyada salary kiski hai ) इत्यादि |
तो दोस्तों कुल मिलाकर “रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, और गुड्स गार्ड को मिलती हैं| रेलवे में सैलरी के मामले में रेलवे स्टेशन पहले आते हैं |
How to get job in NDA plz reply
Ralway jobs
Hii
Good Job
आच्छा काम कियां
धन्यवाद ब्लॉग पर आते रहें
wark good ha
SocialNewsTez अब Litehindi
Join
thanks shiv mohan singh g
Main job karna chahti
Haan Fir Rwlwe Exam Ki Taiyari Shuru Kijiye
Railway me nokri karne ke liye farm kab bharna hoga
Abhi Iski Notice Nahi Aaya Hain, Pramila Waskela ,