Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए 2023 – डेली ₹450 कमाए

4.3/5 - (6 votes)

Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे पैसा कमाने वाला गेम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीधा Paytm Company के तरफ से आता हैं, जिसका नाम Paytm First Game हैं, आपको बता दूँ की आज के समय में बहुत सारे लोग |

इस App पर Games को खेलकर महीने के हजारो रूपए कमा रहे हैं, ऐसे में दोस्तों अगर अगर आप एक बेरोजगार व्यक्ति हैं, यानि Punit Superstar की भाषा में कहे तो अगर आप नल्ले बेरोजगार व्यक्ति हैं, तो यह App आपके बड़े काम आ सकता हैं |

Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye

क्योंकि आप इस App के जरिये छोटे छोटे गेम को खेलकर डेली ₹300 से ₹400 का PAYTM CASH को कमा सकते हैं, तो अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसके पास पैसा कमाने का कोई ज़रिया नहीं हैं, तो मुझे लगता हैं, की आपको हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढना चाहिए |

तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के आपको बताना शुरू करते हैं, की आखिर Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye लेकिन उससे पहले दोस्तों हम यहाँ Paytm First Game क्या हैं, इसके बारे में थोड़ी जानकारी को जान लेते हैं |

👇👇👇👇

अनुक्रम दिखाए

अब PAYTM App से 30K तक कमाए , अपने मोबाइल से

क्या आप PAYTM App का USE करते हैं, अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो आपको बता दे की इस App के जरिये मेरी Girlfriend जो की दिल्ली में रहती हैं, वो महीने के 30K तक बड़े ही आसानी से कमा लेती हैं, अगर आप भी PAYTM के जरिये इतना पैसा , घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये कमाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए

Paytm First Game क्या हैं?

आपको बता दे दोस्तों की Paytm First Game पेटीएम का एक पैसा कमाने वाला गेम हैं , जहाँ पर आप Ludo, Teen Patti, Rummy , Fantasy Game, और Puzzle जैसे 300 + गेम को खेलकर Real Paytm Cash को कमा सकते हैं, तथा कमाए गए पैसे को कुछ ही मिनट के अन्दर अन्दर सीधा अपने Paytm App में मांगा सकते हैं |

इस App में आप फ्री में गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, और कुछ पैसे इन्वेस्ट करके भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, बस इन दोनों में फर्क इतना हैं, की अगर यहाँ आप Free Games को खेलते हैं, तो Game को WIN करने पर आपको ना के बराबर पैसे मिलता हैं |

वही अगर आप पैसे लगाकर इस App में GAME को खेलते हैं, तो गेम को WIN करने पर आपको काफी अच्छा Amount मिल जाता हैं,

आपको बता दे की Paytm First Game में आप गेम खेलने के आलवा Refer & Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, यहाँ पर आपको एक रेफरल के बदले में ₹500 तक कमा सकते है, खैर दोस्तों हम आगे इन सब के बारे में अच्छे तरीके से आपको बताएँगे |

पहले हम यह समझ लेते हैं, की आखिर किस प्रकार हम Paytm First Game को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर सकते हैं |

Paytm First Gaming ऐप डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहते हैं, की हर एक App के तरह आप Paytm First Game को Google Play Store से Download नहीं कर सकते हैं, यह App आपको पुरे Play Store पर कही नहीं मिलेगा , जिसका कारण यह हैं, की Play Store उन App को मंजूरी नहीं देता हैं |

जिसमे आप पैसा लगाकर और गेम खेलकर पैसे कमाते हैं, तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हम इस App को Download कहाँ से करें , तो भैयाजी , अब यहाँ नीचे हम आपको बिलकुल विस्तार पूर्वक बता रहे हैं, की आखिर आप Paytm First Game को कैसे और कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |

😜😜नोट कीजिए सर – दोस्तों पेटीएम फ़र्स्ट गेमिंग ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप पेटीएम फर्स्ट गेमिंग एप को अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिए अब हम पेटीएम फर्स्ट गेमिंग एप को डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस जानते हैं:-

#1. ब्राउजर पर Paytm First Game लिखकर सर्च करें

सबसे पहले दोस्तों आपको Chrome या दूसरा कोई Browser को Open करके ” Paytm First Game Download ” को Search करना हैं |

#2. Download App पर क्लिक करें

ब्राउज़र पर Paytm First Game सर्च करने के बाद आपको firstgames.in वेबसाइट के नीचे “Download App” का ऑप्शन नज़र आएगा, आपको Download App पर क्लिक करना है।

जैसा की नीचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं |

oeSvPfNBH5bUe VOEbMhnmZwCRnbhKKU92HYD VwQJnQwpv9UTdBbNBHJIHMRi7BfAD5jnpUSlpZfxYk zX0yj22pLKL79BIN0hQNnQLfCotKg91p D6aIEcfXbymMdP6HMhbUGUig9tZsTegqsSrFo

#3. Download App Now पर क्लिक करें

जब आप डाउनलोड ऐप पर क्लिक कर लेंगे, तो उसके बाद आपके सामने पेटीएम फर्स्ट गेम की ऑफिशियल वेबसाइट का पेज खुलेगा, जिस पर आपको Download App Now का ऑप्शन दिखेगा, फिर आपको “Download App Now” पर क्लिक करना होगा।

#4. 3 डॉट्स पर क्लिक करें

उसके बाद आपको अपनी मोबाइल स्क्रीन के दाएँ तरफ सबसे ऊपर 3 डॉट्स दिखेगी, आपको उन “तीन डॉट्स पर क्लिक” करना है।

OkUsFxgeoR0DaBMioiSiSRxz4jp5OayDst5QfIdmNiDiBc5G0gtXpgGXDFpRKeTxt5ga9qPb087WYxAH4UK6H267o5cqYY67dND0n2lJCNdKm9ZUFrf31NRY8GT5pT Af8NUWHJe0VmPku3Dq85sR5o

#5. Downloads पर क्लिक करें

3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको हिस्ट्री, डाउनलोड्स, बुकमार्क आदि कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको “Downloads” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

a8DbYK5w3KsnWSBO99bwRFjAd6112AaSp25IHXqcCKhpz8wieEzH9ImrebhMXIQPMWT3nOvQbuzWQODZcp6 8P36AtG4 b2nyk db0gpNY51zqg rEPbGFwjhrST Gh0y1TWogasQb9mBbImUj3QKao

#5. FirstGames.apk पर क्लिक करके Install पर क्लिक करें

जब आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने पेटीएम फर्स्ट गेम ऐप की फाइल “FirstGames.apk” के नाम से दिखेगी, आपको उस फाइल पर क्लिक करना है, और फिर आपको “Install” पर क्लिक करना है।

इंस्टॉल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन में Paytm First’ Game डाउनलोड हो जाएगा, फिर आप इस ऐप पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकेंगे।

लिंक पर क्लिक करके Paytm First Games ऐप डाउनलोड करें

दोस्तों अगर आप इतनी लंबी प्रोसेस कंप्लीट नहीं करना चाहते तो आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके “Install” पर क्लिक कर सकते हैं, इससे भी आपके मोबाइल में Paytm First Games ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

Paytm First Game पर अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके पेटीएम फर्स्ट गेम पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।

#1. ऐप ओपन करके Get Started पर क्लिक करें

पेटीएम फर्स्ट गेम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको “फर्स्ट गेम्स एप्लीकेशन ओपन” करनी है, फिर आपको ऐप की स्क्रीन पर Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस “Get Started” ऑप्शन पर क्लिक करना है।

0cCe7VWXnJRDmDVeNJLM1BJaX2EhU1w3Pu5FxeUBXGDFFsF11raEyUts3pxCwiX3l5PQghz9J74oMpDTHY3kWYJKjSglaXr0 eJd2NcjZuuipVhHlxqbEAXnBAUbCtljb2iJezwsnoWX30w8wIU mIY

#2. अपना मोबाइल नंबर डालकर Login with Number पर क्लिक करें

फिर आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, आपको अपना “मोबाइल नंबर डालना” है और “Login with Number” पर क्लिक करना है।

PC7NjMnEtGvsSvWaiCzY9 TSryynUMzqEYg9rZXTVdSAY11fsndQ552ZSR47iD5mmA8QRtWbMO XJ5XGxlaUUIK8wE86rB1GuP2qHm8VZrKj8Ps1TSIti9o6Z5M4I8

#3. OTP कोड डालें

Login with Number पर क्लिक करने के बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा, जोकि अपने आप फील हो जाएगा, या आपको OTP कोड डालकर कंटिन्यू कर लेना है।

#4. अपना State और Date of Birth चुनें

ओटीपी कोड डालकर कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने आपका स्टेट और जन्म तिथि चुनने का ऑप्शन आएगा, आपको अपने “स्टेट का नाम” और “Date of Birth” चुन लेनी है, और उसके बाद “Next” पर क्लिक कर देना है।

oAM7niDbHCrOipkMaf0Unk1WUxfHkOYgwtjdWWcElqPa91GFFXQfDhSKokSnR6NYdVpRB7uIeU5drhiEwq5KR cKlQ51M q6lF9ZUftp1I5Yp9zzmoFbvH2CLhjwoaCOFb IzDZNoyffTVv77FiS5aY

#5. Display Name, ईमेल आईडी, और रेफरल कोड डालें

Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना “Display नेम” जोकि आपके गेम में दिखने वाला नेम होता है वह डालना है, और साथ में आपको अपनी “ईमेल आईडी” और “रेफरल कोड iiyxag360” भी डाल देना है और फिर “Done” पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपका Paytm First Game ऐप पर अकाउंट बन जाएगा और आपको 50 रुपए बोनस भी मिलगा, जिससे आप इस ऐप पर गेम्स खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।

f1uvb2EkSremVTITx63GPHTjUaahCbe6fKQLVaYwHJJ0rq8zNHokk04MKEaksRLlPM8cRp A3Nezr6anM x31oEQYm4ef4iO98BPeDrjgjh6jHFZAdtEe5eXNI OnLzDqIbWm 0bha5QzRjJEULZsLU

Paytm First’ Game Se Paise Kaise Kamaye – Overview Details

आपको बता दे दोस्तो की Paytm First’ Game को डाउनलोड करके , बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं, हम यहां नीचे आपको एक Table के जरिए ,

Paytm First Game से पैसे कमाने के तरीको के बारे में एक Overview Details को दे रहे हैं, आगे हम इन तरीको के बारे में एक एक करके विस्तार पूर्वक जानकारी को देंगे ।

Paytm First Game से पैसे कमाने के तरीकेएक महीने में कितने कमा सकते हैं
गेम्स टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमाएं₹10,000 से ₹20,000
ऐप रेफर करके पैसे कमाएं₹5000 से ₹10000
रमी खेलकर पैसे कमाएं₹10,000 से ₹15000
फैंटसी गेम खेलकरUnlimited
लूडो खेलकर पैसे कमाएं₹10,000 से ₹15000

Paytm First’ Game Se Paise Kaise Kamaye – पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों Paytm First Game से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, चलिए अब हम पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं :-

#1. Paytm First Game से गेम्स टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमाएं

दोस्तों Paytm First Game से पैसे कमाने के लिए फर्स्ट गेम्स टूर्नामेंट खेल सकते हैं, आपको बता दें कि ऐप में एक टूर्नामेंट सेक्शन मिलता है।

जिसमें जाकर आप 1 रुपए से लेकर 1000 रुपए एंट्री फीस तक के कई तरह के गेम्स टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं, और आपको बता दें कि अगर आप किसी टूर्नामेंट में भाग लेंगे तो आपको निश्चित समय पर वह गेम खेलना है और उस गेम में खेलकर अपनी अच्छी रैंक लेकर आनी है।

PvFAjfzj xKcEHP6aoEaouKNI af izHGmQIJXE 0fCuiSIl1k72iIghTVT7op4NncImnBMrEgib4U NpKKtft0gloqzGjpcdRNsgmqnPTWqR fvpbkF26lhHKRj9eWjYCW5Cqh5k7GI9y0C2 NZWIA

उसके बाद अगर आप टूर्नामेंट में अच्छी रैंक ले आते हैं तो आपको अच्छी खासी प्राइज मनी मिलती है, इस तरह आप एक दिन में जीतने मर्जी टूर्नामेंट्स खेलकर जीतना मर्जी पैसा कमा सकते हैं।

#2. Paytm First Game ऐप रेफर करके पैसे कमाएं

दोस्तों हर गेमिंग एप्लीकेशन में रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन जरूर होता है और इसी तरह आप पेटीएम फर्स्ट गेम को रेफर करके भी प्रति रेफर ₹500 कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि पेटीएम फर्स्ट गेम एप से रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रेफरल लिंक से लोगों को यह ऐप डाउनलोड करवाना है, उसके बाद अपना रेफरल लिंक यूज करवाना है।

उसके बाद जब भी आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति पेटीएम फर्स्ट गेम एप में पैसे डिपाजिट करेगा, या गेम में पैसे इन्वेस्ट करके गेम्स खेलेगा, तो आपको रेफरल बोनस मिलता रहेगा, इस तरह आप Paytm First Games ऐप रेफर करके मंथली 5 से 10 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

सुनिए मेरी कहानी – आपको बता दूं की मेरे पास 10+ ऐसे Earning Apps हैं, जिसमे आप रेफर करके डेली ₹300 से ₹400 तक का Real Cash को कमा सकते हैं, तो बिना किसी देरी के अभी हमारे पोस्ट ” Refer Karke Paisa Kamane Wala App ” को जरूर पढ़े ।

#3. Paytm First Game पर रमी खेलकर पैसे कमाएं

दोस्तों आज के समय में रमी एक लोकप्रिय गेम बन गया है और अगर आपको रमी गेम खेलना आता है, तो आप पेटीएम फर्स्ट गेम पर जाकर भी रमी खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आप Paytm First Games के जरिए रमी, अन्य कोई गेम खेलकर या अन्य किसी तरीके से पैसे कमाते हैं तो वह पैसे आपके Paytm अकाउंट में तुरंत ही ऐड हो जाते हैं।

इसके अलावा आप इस ऐप में रमी के कई वर्जन और रमी के टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं, इसलिए आपको Paytm First Game से रमी जैसा शानदार गेम खेलकर जरूर पैसा कमाना चाहिए।

कृपया ध्यान दीजिए – अब दोस्तो जैसा की हमने आपको ऊपर बता दिया हैं, की आप Paytm First Game में Rummy Game को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, अब अगर आप बहुत सारे Rummy App के बारे में जानना चाहते हैं, तो अभी हमारे पोस्ट ( Rummy App Paisa Kamane Wala Game ) को पढ़िए

#4. Paytm First Game पर फैंटसी गेम खेलकर पैसे कमाएं

दोस्तों आज के समय में फंटेसी गेम्स बहुत लोकप्रिय है और अगर आपको किसी भी खेल में दिलचस्पी है या आपको किसी खेल के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप फंटेसी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

और फंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए पेटीएम फर्स्ट गेम एक अच्छा प्लेटफार्म है, क्योंकि यहां पर आपको कई बार फ्री एंट्री भी मिल जाती है, और बहुत सारे कॉन्टेस्ट बहुत कम रुपए की एंट्री फीस पर खेले जा सकते हैं।

इसलिए आप चाहे तो पेटीएम फर्स्ट गेम पर फेंटेसी गेम खेलकर भी हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े

#5. Paytm First Game पर लूडो खेलकर पैसे कमाएं

दोस्तों लूडो गेम खेलने के लिए अधिक नॉलेज और दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती, अगर आपमें थोड़ी बहुत लूडो गेम स्किल्स है तो आप लूडो गेम आसानी से जीत सकते हैं, और लूडो गेम जीतकर पैसे कमाने का मौका आपको Paytm First Games पर मिल जाता है।

जी हां दोस्तों आप पेटीएम फर्स्ट गेम डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाकर लूडो गेम खेलकर और लूडो की टूर्नामेंट खेलकर भी हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।

😜😜 कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तो यहां पर हमने आपको Paytm First’Game से पैसे कमाने के कुल 5 तरीको के बारे में बता दिया हैं, मुझे पूरा बिस्वास हैं, की अगर आप इस तरीके का USE करके इस App से पैसा कमाते हैं, तो आने वाले समय में आप लाखों रुपए कमाकर हजारों गर्लफ्रेंड बना सकते हैं। 🤣🤣

Paytm First Game ऐप में पैसे कैसे जोड़ें?

दोस्तो अगर आप Paytm First Game में पैसा जितने वाला गेम को खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपने पास से कुछ पैसे को इस App में डिपॉजिट करना होता हैं।

तभी आप इस App में मौजूद Entry Fees वाला गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, अब मैं जानता हूं, की आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे ,

जिनको यह मालूम नही होगा, की आखिर किस प्रकार हम Paytm First’ Game में पैसे को डिपॉजिट कर सकते हैं, तो चलिए अब हम उन लोगो को Step By Step बता देते हैं।

की आखिर किस प्रकार आप Paytn First Game में पैसे को डिपॉजिट कर सकते हैं।

#1. Paytm First Games ऐप ओपन करके वॉलेट पर क्लिक करें

सबसे पहले आपको पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप को ओपन करके राइट साइड में सबसे ऊपर दिख रहे “वॉलेट” के निशान पर क्लिक करना है।

wU 548lBZE9f0pemtpMr8 09UWVXwAvy rnlglzP7M5AyKjEnPlVhKadAUKkrarWPc2whBSlOT4OLyhntKQK aWp61G5ZF

#2. Add Cash पर क्लिक करें

उसके बाद आपको मोबाइल स्क्रीन के ऊपर वाले हिस्से में ऐड कैसे का ऑप्शन दिखेगा आपको उस “Add Cash” पर क्लिक करना है।

dUGUo5sn6ygXbr4f65UaPlRGkNU Bdx8g5lrasNvZtAL6E0Ba0xQDtimnUmG1OLZDUwI1IBjotna8LmrVMAcq9vfeb 7NQvxoas8Wvu6IVQ8zchqn

#3. अमाउंट डालकर Proceed to Add Cash पर क्लिक करें

Add Cash पर क्लिक करने के बाद आपको उतनी “अमाउंट” डालनी है जीतनी आप Paytm First Games के वॉलेट में जोड़ना चाहते हैं, और अमाउंट डालकर आपको “Proceed to Add Cash” पर क्लिक करना है।

u2yXFpGEFhdvJQz6Va zqu7nYOGd0ba1Tvh SKn8MrDhvkJ8rXePGyLZxRNHHSbyP81oxrzp3aub2Z h54mH p3QcKKcHjIM jqDvuUd2cunBBQfFi6DruF1rjCPuGWekBD41mdSAi94o9zJ734gnOQ

#4. पैसे जोड़ने का माध्यम चुनकर Continue करें

उसके बाद आपको पैसे जोड़ने के लिए “PhonePe, Google Pay या अन्य कोई विकल्प” चुनना है और “Pay” पर क्लिक करना है, और पेमेंट कंपलीट करनी है, उसके बाद आपके Paytm First Games ऐप के Wallet में पैसे जुड़ जाएंगे।

पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निस्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पुरी उमीद हैं, की आपको हामारा यह पोस्ट ( Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye ) आपको बहुत पसंद आया होगा , हमने इस पोस्ट में अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की आपको Paytm First Game के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके |

दोस्तों जो लोग हमसे पूछते रहते हैं, की Real पैसा कमाने वाला गेम कहाँ हैं, जहाँ पर हम गेम को खेलकर पैसे कमा सके, उन लोगो को मैं यही सुझाव दूंगा, की Paytm First Game एक रियल Gaming App हैं, इस गेम को Paytm Company ने बनाया हैं |

इसीलिए आप इसपर भरोषा कर सकते हैं, बाकी के Gaming App में बहुत सारा Froud होता हैं, लेकिन Paytm First Game में ऐसा कभी नहीं होता हैं |

अब दोस्तों वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको Paytm First Game के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में Paytm First Game से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम हमेशा की तरह आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

बाकी दोस्तों आप यहाँ नीचे Paytm First Game से पैसे कमाने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Paytm First’ Game Se Paise Kaise Kamaye

तो चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब जानते हैं ,

पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों आप पेटीएम फर्स्ट गेम से से गेम्स टर्नामेंट्स खेलकर, पेटीएम फर्स्ट गेम एप को रेफर करके, पेटीएम फर्स्ट गेम में फैंटसी टीम बनाकर, रमी खेलकर और लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

मैं पेटीएम फर्स्ट गेम से कैसे संपर्क कर सकता हूं?

दोस्त आप इस नीले »लिंक« नाम पर क्लिक करके या [email protected] मेल आईडी के जरिए पेटीएम फर्स्ट गेम से संपर्क कर पाएंगे।

क्या हम पेटीएम पर गेम खेल सकते हैं?

जी हां, हम पेटीएम पर फर्स्ट गेम्स के जरीए रमी, लूडो फैंटसी आदि कई और गेम्स खेल सकते हैं, और ये सब गेम्स खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।

क्या पेटीएम फर्स्ट गेम्स पैसे देती है?

जी हां दोस्त अगर आप पेटीएम फर्स्ट गेम्स को रेफर करते हैं या इसमें टूर्नामेंट में भाग लेकर अच्छी रैंक हासिल करते हैं या रमी जैसे गेम खेलकर जीतते हैं, तो पेटीएम फर्स्ट गेम्स पैसे जरूर देती है।

Paytm First Game का रेफरल कोड क्या है?

Paytm First Game का रेफरल कोड iiyxag360 है, इसे इस्तेमाल करके आपको इसमें Highest बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment