(Best 6+)YouTube Par Subscriber Badhane Wala App – 2023

4.7/5 - (4 votes)

YouTube Par Subscriber Badhane Wala App – दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं, की आखिर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला कौन सा ऐप है?

तो मुझे लगता हैं, की आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढना चाहिए, आज हम आपको फ्री सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप के साथ साथ ,

यह भी बताएँगे की आखिर आप किस प्रकार इन सब्सक्राइबर बढ़ाये वाला एप की मदद से अपने YouTube Channel पर Subscriber बढा सकते हैं,

अब दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा की जब हमारे YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time पूरा हो जाता हैं |

YouTube Par Subscriber Badhane Wala App

तभी हम अपने Channel को Monetize कर यूट्यूब से पैसे कमा पाते हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी से जल्दी 1000 Subscriber को पूरा करके अपने चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं,

तो हम इस पोस्ट में जिन जिन यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप के बारे में बता रहे हैं, उनको आप कम से कम एक बार जरूर TRY कीजिएगा, चलिए दोस्तो अब हम आपको YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye App के बारे ने बताना शुरू करते हैं।

अनुक्रम दिखाए

😎यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये

भले ही दोस्तों आप इस पोस्ट में बताये गए App की मदद से अपने YouTube Channel पर Subscriber बढा ले, लेकिन रियल सब्सक्राइबर आपको कुछ Tips & Trick Follow करने के बाद ही मिलेगा , जो हमने अपने पोस्ट YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye में बताया हैं |

टॉप 7 फ्री में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App

यहाँ पर हम आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप के बारे में एक Table Overview दे रहे हैं,

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप यहाँ से डाउनलोड कीजिये
TubeMine AppDownload TubeMine App
YtLove -Subs, Views, And Tool AppDownload YT Love App From Play Store
 U Channel AppDownload U Channel App
 Sub4Sub ProDownload Sub4Sub Pro App
Get SubscribersDownload Get Subscriber App
Subs Booster –  Subs & LikesDownload Sub Booster App
View4View AppDownload View4View App
2023 Ka Best YouTube Par Subscriber Badhane Wala App – List

YouTube Par Subscriber Badhane Wala App – डेली 1000+ सब्सक्राइबर को बढ़ाये कुछ ही मिनटों में इन एप्स से

#1. TubeMine App – सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप

TubeMine App

अब दोस्तों अगर आप किसी Free YouTube Subscribers Increase App के तलाश में हैं, तो आप Tube Mines App को Play Store से Download कर बड़े ही आसानी से अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढ़ा सकते हैं,

आपको बता दे की इस App का कुल Size 8.5 MB हैं, और जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं, की Tube Mines एक ऐसा App हैं, जिसके माध्यम से आप बिलकुल फ्री में अपने YouTube पर Subscriber को बढ़ा सकते हैं,

लेकिन इस App के द्वारा फ्री में अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए आपको Coin की जरुरत पड़ती हैं |

आप इस Coin को आप इस App के जरिये दुसरे लोगो के Videos को देखकर प्राप्त कर सकते हैं, आप इस App में जितना अधिक समय तक बाकी के लोगो के Video को देखेंगे, उतना ही ज्यादा आपको Coin मिलेगा, जिसकी मदद से आप बिलकुल फ्री सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों यहाँ पर हम आपको Tube Mine App जो की एक रियल और सबसे अच्छा यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप हैं, उसके बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे ,

की आखिर किस प्रकार आप Tube Mine App के द्वारा बिलकुल फ्री में अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप का नामTubeMine App
फ्री या पैडFree
रेटिंग4.2
रोजाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?1000+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload TubeMine App
Tube Mine – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

TubeMine App के द्वारा YouTube पर सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाये

तो दोस्तों अगर आप Tubemine App के द्वारा अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए तो सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Link पर क्लिक करके इस App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना हैं, इसके बाद जब आप इस App को पहली बार अपने मोबाइल फ़ोन में Open करेंगे,

तो सबसे पहले आपको अपने किसी Google Account से इस App में Log In हो जाना हैं, एक बार जब आप इस App में Log In हो जायेंगे, तो इसके बाद आपको इसमें दुसरे लोगो के YouTube Videos को देखकर तथा Channel को Subscribe करके Coin को कमाना होगा |

जब आपके पास कुछ Coin हो जायेंगे, तो इसके बाद आप Campaign के आप्शन पर क्लिक करके आपको यह चुनना हैं, की आप अपने Channel पर Like बढ़ना चाहते हैं, या Views को बढ़ाना चाहते हैं, या फिर Subscriber को बढ़ना चाहते हैं |

अब जैसे की हम अपने Channel पर Subscriber को बढ़ाना चाहते हैं, तो मैं उस Option को चुनकर आगे बढ़ कर अपने Channel का Link दे दूंगा , इसके बाद हमें यह बताना होगा की आखिर हम अपने YouTube Channel पर कितने Subscriber को बढ़ाना चाहते हैं |

यहाँ पर आप जितना ज्यादा Subscriber का Order लगायेंगे, आपको उतना ही अधिक Coin को भरना होगा, सब कुछ करने के बाद अब आपको निचे आकर Done के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपने जितना भी YouTube Subscriber का Order लगाया था |

आपको आपके चैनल पर उतना Subscriber बढ़ जायेगा, और जैसे की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की YouTube Channel पर Subscriber या Views को बढाने के लिए आपको पहले Coin को कमाना होता हैं, जिसके लिए आपको दुसरे के Channel को Subscribe तथा उनके Videos को देखना होता हैं |

लेकिन अगर आप Videos देखकर या किसी के Channel को Subscribe करके Coin को कमाना नहीं चाहते हैं, तो आप कुछ पैसे देकर भी Coin को खरीद सकते हैं |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – हमारे YouTube Video पर जितना ज्यादा Views आता हैं, उतना ही ज्यादा हमारी कमाई होती हैं, ऐसे में अगर आप ऐसे YouTuber हैं, जिनके Videos पर Views नहीं आता हैं, तो आपको जरुरत हैं की आप हमारा पोस्ट “ YouTube Par Views Kaise Badhaye ” को पढ़े |

TubeMine App के द्वारा यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने के बारे में / गाइड विडियो



#2. YtLove -Subs, Views, And Tool App

Yt Love App

अगर आप एक Beginner यानी नए YouTuber हैं, और आप अपने Channel पर जल्दी से 1000 Subscriber को पूरा तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप YT Love App का Help ले सकते हैं |

आपको बता दे की यह भी एक बहुत ही बढ़िया YouTube Par Subscriber Badhane Wala App हैं, जिसके माध्यम से आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढाने के साथ साथ Views, Like भी बढ़ा सकते हैं, अगर आप इस App के बारे में YouTube पर Search करेंगे |

तो आपको बहुत सारे YouTube Videos मिल जाएँगी, जिसमे लोगो ने इस App को Positive Review दिया हैं, इसके साथ जब आप इस App के Play Store के Rating को देखेंगे, तो आपको यह पक्का बिस्वास हो जायेगा की, Yt Love App एक रियल यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप हैं |

क्योंकि प्ले स्टोर बार इस एप को लोगो के द्वारा ४.1 की एक शानदार Rating दी गई हैं, अब चलिए दोस्तों बाकी YouTube Subscriber Increasing Apps की तरह इस App के बारे में भी यहाँ निचे एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं,

इसके बाद हम आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप Yt Love App की साहायता से अपने YouTube Channel पर सब्सक्राइबर के साथ साथ Views तथा Like कैसे बढ़ा सकते हैं |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप का नामYT Love App
फ्री या पैडFree
रेटिंग4.1
रोजाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?1000+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload YT Love App From Play Store
YT Love App – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

YT Love App के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाये

अब दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहते हैं, की आप YT Love App की साहयता से बिलकुल फ्री में अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इस App में Subscriber को बढाने या फिर लाइक व्यूज को बढाने के लिए आपको Coin को कमाना होता हैं |

अब अगर आप चाहे तो कुछ पैसे देकर इस App से Coin को खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप इस एप में आ रहे दुसरे व्यक्ति के चैनल को Subscribe तथा उसके Videos को देखकर Coin को कमा सकते हैं, तथा बाद में इसी Coin की मदद से आप अपने YouTube Channel पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं |

अब अगर आप YT Love App के द्वारा अपने Youtube Channel पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप को Play Store से Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको New Google Account से इस App में Log In कर लेना हैं |

इसके बाद आपको इस App के द्वारा दुसरे व्यक्ति के YouTube Channel को सब्सक्राइब तथा उनके Videos को देखना हैं, इससे आपको Coin मिल जायेगा, इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए सबसे पहले Campaign के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपको + (Plus) के Icon पर क्लिक करके, यह चुनना हैं, की आप आपने YouTube Channel पर Like, Views, Subscriber में से क्या बढ़ाना चाहते हैं, अब जैसे की मैं जानता हूँ की आप अपने YT Love App के द्वारा अपने YouTube Channel पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं |

तो इसके लिए आपको Subscribe के आप्शन को चुनकर निचे यह चुनना हैं, की आखिर आप अपने YouTube Channel पर कितना सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं, इसके बाद आपको निचे आकर Done के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब आपके YT Love App से कमाये गए Coin में से कुछ Coin कट जायेंगे |

और 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपको Order किया गया सब्सक्राइबर मिल जायेगा, तो अगर आप किसी अच्छे और रियल सब्सक्राइबर बढाने वाले एप की तलाश में हैं, तो आप Play Store से YT Love App को Download कर सकते हैं,

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप अपने इंस्टाग्राम पर जल्दी जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ” को पढ़कर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप को अभी के अभी Download कर लेना चाहिए ।

YT Love App के द्वारा यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के बारे में / गाइड विडियो



#3. U Channel App

U Channel App

आपको बताते चले की U Channel App भी एक BEST यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से रोजाना आप 1000 Subscriber बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हैं,

इस एप के जरिये अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढाने के लिए आपको इस Apps को Download करके , एक अकाउंट बनाना होगा ।

इसके बाद आपको इस ऐप ( U Channel App ) के HomePage पर दिख रहे दूसरे लोगो के वीडियो को लाइक, और Channel को Subscribe करना होगा,

इससे आपको Coin मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने YouTube Channel पर बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर या वीडियोस पर Views को बधा सकते हैं |

वैसे अगर आप दुसरे के Videos या Channel को Subscribe नहीं करना चाहते हैं, तो आप इस App के जरिये कुछ पैसे खर्च करने Coin को खरीद भी सकते हैं, इस App में Payments आप UPI , ATM, Paypal के जरिये कर सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आगे आपको बताएँगे की किस प्रकार आप U Channel App के द्वारा फ्री में अपने यूट्यूब चैनल पर डेली 1000+ सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ U Channel App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप का नामU Channel App
फ्री या पैडFree
रेटिंग4.2
रोज़ाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?1000+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload U Channel App
U Channel – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

U Channel App के माध्यम से अपने YouTube Channel पर Subscriber को कैसे बढ़ाये

अगर आप U Channel App के जरिये अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं , तो इसके लियें तो सबसे पहले आपको U Channel App को Play store से डाउनलोड कर लेना हैं, इसका सीधा Download Link हमने आपको ऊपर दिए गए Overview Table में दे दिया हैं |

जिसपर एक क्लिक करके आप इस App को Play Store से Download करके आप इस App को Google Play Store से इस App को Download कर सकते हैं, अब जब आप इस App को पहली बार Open करेंगे, तो यहाँ पर सबसे पहले एक Google Account से Log In कर लेना हैं |

इसके बाद आपको U Channel App के जरिये अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढ़ाने के लिए इस App से कुछ Coin को खरीदना होगा, जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे,

लेकिन अगर आप इस App ( U Channel ) के जरिये फ्री में सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस App के जरिये दुसरे लोगो के YouTube Channel को Subscribe तथा इनके Video को Like Comment करना होता हैं,

इसके बदले आपको कुछ Coin मिलता हैं, इसी Coin को खर्च करके आप U Channel App के द्वारा बिलकुल फ्री में YouTube Subscriber को बढा सकते हैं |

U Channel App के द्वारा फ्री में YouTube Subscriber को कैसे बढ़ाये



#4. Sub4Sub Pro App

Sub4Sub Pro App

Sub4Sub Pro भी एक बेस्ट यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप हैं, इस एप की मदद से आप डेली 1000 Subscriber या इससे भी ज्यादा सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं, और जैसा की हमने इस Blog Post में आपको जितने भी यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप के बारे में बताया हैं |

उन सब में आपको यूट्यूब सब्सक्राइबर के साथ साथ Views तथा Like भी बढ़ाने का आप्शन मिलता हैं, तो ठीक आप Sub4Sub Pro App के माध्यम से भी अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के साथ साथ अपने किसी वीडियो पर Views तथा Like भी बढा सकते हैं |

इस एप के द्वारा आप बिलकुल फ्री ने अपना यूट्यूब सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं, लेकिन इस पोस्ट में बताये गए बाकी YouTube Par Followers Badhane Wala App की तरह, इस एप के जरिये भी Free में Subscriber को बढ़ाने के लिए आपको दुसरे व्यक्तियों के YouTube Channel को Subscribe तथा Video को Like Watch करके Coin को कमाना होगा |

अब चलिए दोस्तों आगे हम आपको बिलकुल विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप Sub4Sub Pro App के द्वारा बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Sub4Sub App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप का नामSub4Sub Pro
फ्री या पैडFree
रेटिंग4.5
रोज़ाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?1000+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Sub4Sub Pro App
Sub4Sub Pro – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

Sub4Sub Pro App के द्वारा बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाये

अगर आपने यह मन बना लिया हैं की अब मुझे Sub4Sub App के द्वारा ही अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढ़ाना चाहते हैं, तो इस App के जरिये अपने यूट्यूब चैनल पर बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए आपको उसपर दिए गए Link पर क्लिक करके |

इस App को Play Store के माध्यम से Download कर लेना हैं, इसके बाद आपको किसी Google Account की सहायता से इस App में Log In हो जाना हैं, वैसे अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की क्या हमें उसी Google Account से Log In होना हैं |

जिसपर हमारा YouTube Channel बना हैं , तो इसका जबाब हैं नहीं क्योंकि आप किसी भी गूगल अकाउंट के द्वारा इस App में Log In करके और सिर्फ अपने Channel का URL देकर सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं,

अब दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर बता रहे थे, की Sub4Sub Pro App के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर Subscriber को बढाने के लिए अपने किसी Google Account से इस App में Log In हो जाना हैं, अब जब आप इस App में किसी Google Account की मदद से अपने App में Log in हो जायेंगे |

तो इसके बाद आपको दुसरे लोगो के Channel को Subscribe तथा उनके Videos को देखकर Coin को कमाना हैं, इसके बाद आप Campaign के आप्शन पर क्लिक करके बिलकुल फ्री में अपने Channel के लिए Subscriber का Order लगाकर , अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढा सकते हैं |

Sub4Sub Pro App के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Get Subscribers App

Get Subscriber

आपको बताते चले की Get Subscriber भी एक बहुत ही बढ़िया यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप है, इस ऐप के जरिए आप अपने युटुब चैनल पर बड़ी ही आसानी से रोजाना 500 +Plus सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं,

और इस Blog Post में बताये गए बाकी YouTube Par Subscriber Badhane Wala App की तरह इस App के जरिये भी Free में Subscriber को बढाने के लिए आपको इस App में दिख रहे हैं |

दुसरे लोगो के Channel को सब्सक्राइब तथा Videos को लाइक करना होता हैं, जिसके बदले में आपको Coin मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप Get Subscriber App के जरिये बिलकुल फ्री में Subscriber या फिर अपने Channel के किसी Videos पर Views को बढा सकते हैं |

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताते हैं, की किस प्रकार आप Get Subscriber App के द्वारा बिलकुल फ्री में अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम यहाँ आपको Get Subscriber App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप का नामGet Subscriber App
फ्री या पैडFree
रेटिंग4.2
रोज़ाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?500+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Get Subscriber App
Get Subscriber App – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

Get Subscriber App के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर फ्री में सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाये

सबसे पहले तो अगर आप Get Subscriber App के माध्यम से अपने YouTube Channel का Subscriber को Increase करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए Overview Table में इस App के Download Link पर क्लिक करके सबसे पहले इस App को Play Store से Download कर ले |

इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से Log In हो जाना हैं, अब एक बार जब आप Get Subscriber App में अपने Google Account से Log In हो जायेंगे, तो इसके बाद अब आपको इस App के Homepage पर दिख रहे Channel को Subscrbe तथा Videos को देखना हैं |

जिसके बदले में आपको कुछ Coin मिलेंगे, अब जब आपके पास कुछ Coin हो जायेंगे, तो इसके बाद आपको Campaign के आप्शन पर क्लिक करना हैं, अब हम यहाँ पर Get Subscribe के आप्शन पर क्लिक कर देंगे, क्योंकि हम इस App का USE करके अपने YouTube Channel का Subscriber को बढाने वाले हैं,

लेकिन अगर आप Get Subscriber App के द्वारा अपने YouTube Video पर Views को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप यहाँ Get Views & Like के आप्शन पर क्लिक कर Order दे दे देना हैं , अब आपने जो भी Order लगाया था, चाहे वो Views का हो या Subscriber का वो आर्डर 24 घंटे के अन्दर अन्दर पूरा हो जाता हैं |

Get Subscriber App यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप के बारे में / गाइड विडियो



#6. Subs Booster –  Subs & Likes

इस Blog Post में बताये गए बाकी YouTube Par Subscriber Badhane Wala App की तरह Subs Booster App भी एक बहुत बढ़िया यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप है, इसमें App में आप Free तथा Paid दोनों तरीको के माध्यम से अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढा सकते हैं |

जैसे अगर आप फ्री में इस App के जरिए अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस App में दिख रहे बाकी के लोगो Channel को Subscribe तथा Videos को Watch & Like करना होगा, जिसके बदले में आपको Coin मिलता हैं |

जिसका इस्तेमाल करके आप बिलकुल फ्री में अपने चैनल का सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं , अब हम दोस्तों आगे हम आपको बिलकुल विस्तार पूर्वक बताएँगे की किस प्रकार आप Subs Booster App के द्वारा अपने YouTube Channel का Subscriber या Videos का Like और Views बढा सकते हैं |

लेकिन उससे पहले हम यहाँ Sub Booter App के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, जिससे आप इस YouTube Par Views Badhane Wala App को और अच्छे से जान पाएंगे |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप का नामSub Booter App
फ्री या पैडFree
रेटिंग4.5
रोज़ाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?1200+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Sub Booster App
Sub Booster – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

Sub Booster App से अपना यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

Sub Booster App के द्वारा अपने Channel पर YouTube Subscriber को बढाने के लिए सबसे पहले तो आपको इस App को Download करके बाकी एप की तरह Google Account से Log In हो जाना हैं, इसके बाद आपको Coin कमाने के लिए दुसरे लोगो के Channel को Subscribe तथा Video को Watch & Like करना हैं |

इससे आपको कुछ Coin मिल जायेगा, अब जब आपके पास कुछ Coin हो जायेगा, तो इसके बाद आपको Sub Booster App के Campaign के आप्शन पर क्लिक करके , आपको अपने YouTube Channel पर सब्सक्राइब या विडियो पर Views बढाने के लिए Order को लागाना हैं |

Order को लगाते समय आपको यह तय करना होता हैं, की आखिर आप अपने Channel पर इस App के जरिये कितना Subscriber को बढ़ाना चाहते हैं , या आप अपने Videos पर कितना Like और Views को बढ़ाना चाहते है, आप इस App में जितना सब्सक्राइबर या व्यूज का Order लगायेंगे, उसी हिसाब से आपको Coin को भरना होगा |

सब कुछ करने के बाद अब आपको निचे Done के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब Order लगाने के 24 घन्टे के अन्दर अन्दर आपके YouTube Channel पर उतने सब्सक्राइबर तथा Views आ जायेंगे, और इस प्रकार आप Sub Booster App के जरिये अपने YouTube का सब्सक्राइबर या Views को बढा सकते हैं |

Sub Booster App के माध्यम से अपने सब्सक्राइब या व्यूज कैसे बढ़ाये



#7. View4View App

अगर आप एक YouTube Shorts Video Creator हैं, और आप अपने चैनल का सब्सक्राइबर बढाने के लिए किसी बढ़िया एप की तलाश में हैं, तो मुझे जहाँ तक लगता हैं, की View4View App आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं,

इस App को खासकर उन लोगो के लिए बनाया गया , जो YouTube पर Shorts Video को बनाते हैं, और अपने Shorts Video पर Views या Shorts Channel पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहते हैं,

अब चलिए दोस्तों यहाँ निचे हम इस YouTube Shorts Channel पर सब्सक्राइबर बढाने वाला एप के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं, इसके बाद हम आपको बताएँगे की आखिर किस प्रकार आप इस App के जरिये हम अपने Channel पर Subscriber को बढा सकते हैं |

Main PointDetails
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप का नामView4View
फ्री या पैडFree
रेटिंग3.7
रोज़ाना कितना सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं?500+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload View4View App
View4View – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App / Overview Details

View4View App का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाये

सबसे पहले तो अगर आप इस App के जरिये अपने Channel पर Subscriber को बढ़ाना चाहते हैं , तो सबसे पहले तो इस App को Download करके Google Account के माध्यम से इस App में Log In हो जाना हैं, अब जैसे की मैंने इस Blog Post में बाकी एप के बारे में बताते हए कहाँ हैं ,

की इन Apps के जरिये अपने YouTube Channel पर बिलकुल Free में Subscriber को बढाने के लिए आपको App में मौजूद Videos को देखना होगा, जिससे आपको Coin मिलता हैं, तो ठीक View4View App के द्वारा भी अपने Channel पर फ्री में सब्सक्राइबर को बढाने के लिए आपको इस App में जिन जिन लोगो का भी YouTube Channel या YouTube Channel का Videos दिखाई पड़ रहा हैं |

उनके Videos को आप लोगो को देखना होगा या फिर उनके Channel को Subscribe कर लेना होगा, जिसके बदले में आपको Coin मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप इस App से Subscriber खरीदने के लिए कर सकते हैं |

View4Views App के मध्यम से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के बारे में / गाइड विडियो



😎😎नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 7 YouTube Par Suscriber Badhane Wala App के बारे में बताया हैं, दोस्तों अगर आप सच कहूँ तो अगर आप इस Blog Post में बताये गए किसी भी एक App को Download करके, तो आप उससे रोजाना कम से कम 500 सब्सक्राइबर बड़ी ही आसानी से बढा सकते हैं |

यूट्यूब पर व्यूज बढाने वाला एप

अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा, तो आपने यह देखा होगा की जिस एप के द्वारा हम अपने Channel पर Subscriber को बढा सकते हैं , ठीक उसी Apps का इस्तेमाल करके हम अपने चैनल के किसी Videos पर Views को बढा सकते हैं |

तो अगर आप YouTube Par Views Badhane Wala App की तलाश में हैं, तो आप ऊपर बताए गए सब्सक्राइबर बढाने वाला एप जैसे – TubeMine App, YtLove App, और U Channel जैसे App का इस्तेमाल करके अपने YouTube Videos के Views को बढ़ा सकते हैं |

यहाँ एक टेबल के रूप में यूट्यूब पर व्यूज बढाने वाला एप के बारे में समझिये ,

  • TubeMine App
  • Yt Love App
  • U Channel App
  • View4Views App
  • Sub4Sub Pro

क्या यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने से अधिक कमाई होती है?

यह बिलकुल भी जरुरी नहीं हैं, की यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने से आपकी अधिक कमाई होगी, दरअसल आपकी YouTube की कमाई काफी हद तक इस बात पर डिपेंड करती हैं, की आखिर आपके Videos को कितने बारे देखा गया हैं, आपके वीडियोस को जितना ज्यादा लोग देखेंगे , उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हमें Views के कैसे पैसे मिलते हैं, तो आपको सबसे पहले बता दे की YouTube हम उस समय पैसे देता हैं, जब हमारे किसी Videos पर Ads चलता हैं, ऐसे में अगर हमारे Videos को ज्यादा लोगो के द्वारा देखा जाता हैं |

तो इससे हमारे Videos पर अधिक बार Ads भी चलता हैं, जिससे हमारी कमाई भी ज्यादा हो जाती हैं, उसी अनुसार अगर हमारे किसी Videos पर कम Views आता हैं, तो उससे हमारी कम कमाई होती हैं |

क्या हमे Apps के माध्यम से सब्सक्राइबर को बढ़ाना चाहिए

मेरे ख्याल से अगर आप एक Beginer हैं, यानी अगर आपने अभी अभी कोई YouTube Channel को Start किया हैं, तो ही आपको सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप के माध्यम से अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढ़ाना चाहिए, लेकिन अगर आपके YouTube Channel पर 10K से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं |

तब आपको किसी भी प्रकार का Apps की मदद से अपने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ाना चाहिए, क्योंकि जब आप किसी App के द्वारा अपने Channel पर Subscriber को बढाते हैं , तो दुसरे तरफ जो लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं |

वो सिर्फ Coin को कमाने के लिए ( ताकि वो अपने चैनल पर भी सब्सक्राइबर तथा व्यूज को बढा सके ) आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं , और एक बार आपके Channel को Subscribe करने के बाद आपके किसी भी Videos को नहीं देखते हैं |

इससे आपके YouTube Channel पर काफी बुरा इफेक्ट पड़ता हैं, इसलिए अगर आप एक नए YouTuber हैं, तो ही आप इन यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप की मदद से अपने चैनल को सब्सक्राइब और बढ़ाएं , वैसे अगर आप एक नए YouTuber हैं, और अपने YouTube Career में जल्दी से जल्दी SucessFull बनाना चाहते हैं |

तो आप हमारे पोस्ट Sucessfull YouTuber Kaise Bane को कम से कम एक बार जरुर पढ़े, क्योंकि मैंने इस पोस्ट में नए YouTuber के लिए कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताया हैं, जिनको अगर वो Follow करते हैं, तो वो बहुत ही जल्दी से अपने YouTube Channel को Grow कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

अब दोस्तों हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट जिसमे हमने आपको YouTube Par Subscriber Badhane Wala App के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, तो कृपया करके आप हमारे इस Post को अपने बाकी के दोस्तों रिश्तेदारों में भी जरुर Share करें |

ताकि वो लोग भी Best YouTube Par Subscriber Badhane Wala App के बारे में जान सके , दोस्तों एक बार और हैं, जो मैं आपसे कहना चाहता हूँ, की हम इस पोस्ट को कुछ Weekly Update करते रहेंगे, और नए नए यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप्स के बारे में बताते जायेंगे |

इसलिए अगर आप नए नए Subscriber बढाने वाला एप के बारे में जल्दी से जल्दी जानकारी चाहिए, तो आप इस पोस्ट को अपने Bookmark में Save कर ले, या इस पोस्ट को WhatsApp पर Share करके उसका Link एक जगह कर ले ,

अब आखिर में हम यह कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने के पीछे काफी मेहनत की हैं, और काफी Research करके हमने इस Post को लिखा हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई इस पोस्ट से सबंधित सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं |

हम हमेशा की तरह इस बार भी आपके कमेन्ट का जबाब 15 Minute के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

FAQ – YouTube Par Subscriber Badhane Wala App

1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री में?

मुझे जहाँ तक लगता हैं की अगर आप Tube Mine App का इस्तेमाल करके अपने YouTube Channel पर Subscriber को बढाते हैं, तो आप इससे रोजाना 1000 या इससे भी ज्यादा सब्सक्राइबर बिलकुल फ्री में बढा सकते हैं , वैसे आर्गेनिक सब्सक्राइबर बढाने के लिए आप हमारा पोस्ट यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं को पढ़े |

क्या यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप सुरक्षित है?

हाँ हमने इस पोस्ट में जितने भी यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने वाला ऐप के बारे में बताया है वह सब सुरक्षित है, क्योंकि इन App में आपको अपने उस Account से Log In करने की जरुरत नहीं हैं, जिसपर आपका YouTube Channel हैं, आप नया Google Account बनाकर भी सिर्फ अपने YouTube Channel का Link Share करके सब्सक्राइबर को बढा सकते हैं |

सब्सक्राइबर बढ़ाने के फायदे

अपने YouTube पर सब्सक्राइबर को बढाने से आपके Video का Reach काफी बढ़ जाता हैं, जिससे आपके Videos पर ज्यादा से ज्यादा Views आने लगता हैं, जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती हैं |

सब्सक्राइबर बढ़ाने का तरीका क्या है?

अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का तरीका है कि आपको सही से Keyword Research करके Videos बनाये, तथा अपने Videos को High Quality में बनाये |

अगर मुझे एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम नहीं मिले तो क्या होगा?

अगर आपको एक एक साल के अन्दर आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time नहीं पूरा होता हैं, तो आप कभी भी दुबारा 365 दिन के अन्दर अन्दर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा करके अपने Channel को Monetize कर पैसा कमा सकते हैं |

यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तब आप अपने चैनल पर Custom Url का ऑप्शन मिल जाता हैं, इस फीचर्स के द्वारा आप अपने चैनल के URL को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

11 thoughts on “(Best 6+)YouTube Par Subscriber Badhane Wala App – 2023”

  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply
  2. For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.

    Reply

Leave a Comment