2023 में Bank PO कैसे बने – (75000+ हर महीने कमाए)

4.1/5 - (16 votes)

Bank Po Kaise Bane – आज के समय में अधिकतर लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, लेकिन जब भी सरकारी नौकरी की बात आती है तो अधिकतर लोग या तो SSC, Railway या Bank के तरफ ही जाते हैं।

वैसे अगर कोई रेलवे में नौकरी करता है तो वह स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, गुड्स गार्ड जैसे अन्य कई सारे पद पर काम करना चाहते हैं।

लेकिन जब बैंक की बात आती है तो बैंक में बहुत से लोग क्लर्क तो कुछ लोग मैनेजर बनाना चाहते है, बहुत से लोगो को Bank PO को समझते नही है तो आपको बता दे की यही Bank Manager बनते हैं।

जब आप Bank PO बनते है तो उसके बाद ही आपको बैंक का मैनेजर बनाया जाता है, तो चलिए जानते है की आप भी Bank PO कैसे बन सकते हैं।

bank-po-kaise-bane

जब जब भी किसी बैंक द्वारा Bank Po के पद के लिए भर्ती लिया जाता हैं तो करोड़ो बच्चे इसमे भाग लेते हैं इस बेरोजगारी के जमाने में Bank Po की नौकरी एक अच्छा नौकरी माना जा रहा हैं।

तो इसलिए आज के इस पोस्ट में हम bank PO kaise bane, bank PO salary  इत्यादि के बारे में बताने वाले हैं | लेकिन उससे पहले यह समझना ज़रुरी हैं की What Is Bank Po

यह भी पढ़े:

Bank Po कौन होते हैं?

Bank Po का Full Form Probationary Office होता हैं अगर हम बात करें की Bank Po और उनके Bank में काम के बारे में तो एक Bank Po का काम बैंक में आयें ग्राहकों के समस्या जैसे खाता खुलवाना, पैसे की जाँच करना, चेक पास करना इत्यादि होता हैं | इसके आलवा एक Bank Po का काम बैंक को अच्छी तरह से Run करना भी होता हैं |

आपने कई बैंक में देखा होगा की कुछ कर्मचारी Counter पर बैठे कर ग्राहकों की समस्या सुनते और उस Problem का Slove भी करते हैं  उन्ही लोग को Bank Po कहते हैं |

what is po in bank

Bank Po किसी भी Bank का एक Important पद हैं, Bank Po का Work – Customer के पैसे को जमा करना, पैसे की निकाशी करना, चेक बुक से पैसे निकलना इत्यादी होता हैं |

Bank Po के लिए Age Limit

Bank Po की age Limit जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 20 से 30 साल, OBC उम्मीदवार के लिए 20 से 33 साल, और SC ST उम्मीदवार के लिए 20 से 35 साल Age Limit होता हैं | इसके अलावा Ex-Serviceman उम्मीदवार का Age Limit 40 साल होता हैं | 

Bank Po (Category)Age Limit (Minimum & Maximum)
General20 To 30 Year
Obc20 To 33 Year
SC/ST20 To 35 Year
Ex-Serviceman20 To 40 Year
Bank Po Age Limit Table

Bank po salary

Bank Po की शुरुआती Basic Salary Rs. 23700/ रूपए हैं लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ साथ Bank Po की Salary भी बढ़ती हैं. और एक Time आने पर Bank Po की Salary Rs. 42220/ हो जाती हैं |

Bank Po- Salary StageSalary Increase Amount
First Stage Bank Po Salary₹23700/-
Second Stage Bank Po Salary₹30560/-
Third Stage Bank Po Salary₹32850
Fourth Stage Bank Po Salary₹42020
Bank Po Salary Stage

bank po eligibility criteria

bank po बनने के लिए कुछ Eligibility हैं जो नीचे बताया गया हैं ।

  • Bank Po बनने के लिए मान्यता प्राप्त College या University से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. 
  •  उम्मीदवार की Age 20 से कम नहीं होना चाहिए.
  • Bank Po के लिए जनरल उम्मीदवार की Age 30 से अधिक नहीं होना चाहिए.

2023 में Bank Po Kaise Bane – बैंक पीओ कैसे बने

#1: Apply Online IBPS Website

IBPS का Full Form Institute of Banking Personnel Selection होता हैं। यह भारत की एक Government Place हैं जो सभी Government Bank के लिए (SBI को छोड़कर) कर्मचारी नियुक्त करने का काम करती हैं | जब भी किसी Bank में Vacancy आती हैं तो Bank Apperance इसी Website के माध्यम से Online Registration कर सकते हैं |

और अगर आपको Government Bank में Bank Po बनना हैं. तो आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से Bank Po का Exam के लिए Online Apply करना होगा |

#2: Prelims Exam clear करें

Bank Po Prelims Exam का मतलब होता हैं Bank Po बनने के लिए प्रांभिक परीक्षा क्योंकिं जब आप Bank Po बनने के लिए Online Apply कर देते हैं तो इसके बाद IBPS के मध्यम से एक परीक्षा तिथी निर्धारित की जाती हैं | Bank Po के इस प्रांभिक एग्जाम में आपसे English, Reasoning Ability, Numerical Ability से कुल 100 Question पूछे जाते हैं | जिसका जवाव आपको 60 Minute के अन्दर देना होता हैं |

#3: Main Exam Clear करें

प्रारंभिक परीक्षा के बाद एक Cutt Off जारी किया जाता हैं। और इसके बाद उन उम्मीदवारों की सूची तैयार किया जाता हैं जो Main Exam में Exam देने के लिए Eligible होते हैं।

Bank Po Main Exam में reasoning, कंप्यूटर,सामान्य ज्ञान,अंग्रेजी और डाटा विश्लेषण से कुल 200 परीक्षा पूछे जाते हैं जो कुल 200 मार्क्स के होते हैं जिन्हें आपको 140 मिनट में हल करना होता हैं| एग्जाम देने के बाद Ibps के फिर से एक CutOff सूची तैयार करता है।

$4: Interview Clear करें

जब आप  Bank Po  का Main Exam दे देते हैं और आप उस exam में आपका Marks Cutt Off से ज्यादा आता है। तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में आपको सामान्य बुद्धि और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछा जाता है ।

साधारण तौर पर bank po का इंटरव्यू काफी आसान होता है जिसे हर कोई Crack कर लेता है। जब आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं । तो इंटरव्यू के 2 से 4 महीने के अंदर अंदर Bank Po का Joining Letter आपके पते पर Post Office के माध्यम से भेज दिया जाता है।

बैंक Po के ज्वाइनिंग लेटर में आपको यह भी बताया जाता है कि आपको किस जगह तथा किस बैंक में काम करना हैं।

#5: Joining Letter प्राप्त करे

अगर आप बैंक पीओ के इंटरव्यू में select हो जाते हैं तो आप एड्रेस पर इंटरव्यू के दो से चार महीने बाद बैंक पीओ का ज्वाइनिंग लेटर आ जाता है। जिसमे आपको बताया जाता है जाता हैं कि आपको किस जगह तथा किस बैंक में काम करना हैं।

#6: Bank Po का Job Join करें

जब आपको बैंक पीओ का ज्वाइनिंग लेटर मिलता हैं। तो उसपर बताया जाता है कि आपको किस जगह और कौन सी बैंक में काम करना हैं। आपके ज्वाइनिंग लेटर पर जिस भी जगह का नाम होगा आप उस जगह पर जाकर बैंक पीओ का ट्रेनिंग लेकर बैंक पीओ बन सकेंगे।

Bank PO बनने के लिए क्या करें

Bank PO  बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त University से graduate होना ज़रुरी हैं सबसे पहले आपको IBPS का फॉर्म अप्लाई करना होगा दोस्तों यह एक government department है जिसका काम होता है विभिन्न public sector banks का एग्जाम एक साथ करवाना और रिक्त स्थानों की पूर्ति करवाना होता हैं 

दोस्तों IBPS साल में 4 बार एग्जाम कराता है जिसमें bank clerk, Bank PO, rrb office assistant, और rrb officer, Bank PO बनने के लिए IBPS के वेबसाइट के माध्यम से Online apply कर सकते हैं। और भारत के किसी भी सरकारी बैंक (SBI को छोड़कर) Bank po बन सकते हैं।

लेकिन वही आप SBI Bank में Bank po बनना चाहते हैं। तो आप Sbi Career के वेबसाइट के माध्यम से। Sbi po के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Bank Po के लिए Education Qualification

दोस्तों बैंक PO बनने के लिए पहले आपको ग्रैजुएट होना पड़ेगा वह भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से चाहे आप कोई भी हुई स्ट्रीम से क्यों ना हो बैंक PO बनने के लिए आपको कंप्यूटर का BASIC नॉलेज होना चाहिए क्योंकि बैंक PO का सारा काम कंप्यूटर पर ही होता है

bank po syllabus in hindi

दोस्तों बैंक PO का दोनों एग्जाम का syllabus अलग-अलग होता है यदि आपको syllabus का पता होगा तभी आप बैंक PO का जॉब पा सकते हैं तो चलिए syllabus जान लेते हैं

PO Reasoning Syllabus

PO Reasoning Syllabus
Chain
classification
similarities and differences
troubleshooting and analysis,
word building 
blood relation

general knowledge syllabus

Po General Knowledge Syllabus
Current Affairs
Financial Awareness
General Knowledge
Static Awareness

Bank Po english syllabus

Po English syllabus
Reading Comprehension
Vocabulary
Grammar
Verbal Ability

Bank Po कि तैयारी कैसे करें

दोस्तों सबसे पहले आपको syllabus पढ़ना होगा उसके बाद आप जिस SUBJECT में कमजोर हैं प्रयास करें कुछ सब्जेक्ट में अपने आपको बेस्ट बनाए साथ ही साथ आप Previous Year Question Paper को हल करके देख सकते हैं साथ ही साथ आप रोज़ दो चार PAPER हल करें जिससे आप की प्रैक्टिस बढ़िया से हो सके

bank po की salary अलग अलग बैंक में अलग अलग होती हैं लेकिन अगर Bank PO की सामान्य सैलरी की बात करें तो वो लगभग ₹23,0000 से ₹42,0000 तक हो सकती हैं शुरुआती समय में एक bank PO की Salary ₹23,0000 से ₹42,000 के बीच होता हैं “

दो महीने में बैंक पीओ की तैयारी करने के लिए आपको पीओ के सिलेबस को बहुत ही अच्छे तरीके से समझना होगा इसके बाद आपको दिन रात उस सिलेबस को पढना होगा” अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 2 महीने में ही बैंक पीओ की तैयारी कर सकेंगे “

मैनेजर ” बैंक पीओ तथा बैंक मैनेजर में से सबसे बड़ा बड़ा बैंक मैनेजर होता हैं जो पुरी ब्रांच को सभालता हैं ” वही बैंक पीओ एक काउंटर को सभालता हैं “

IBPS” अगर आप बैंक पीओ का एग्जाम देखना चाहते हैं तो आप IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर View Results के आप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं “

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “Bank Po Kaise Bane” आपको बहु पसंद गया होगा और अब बैंक PO संबंधित सभी सवालों के जबाब जन गए होंगे इस आर्टिकल में हम आपको bank po kaise bane  बैंक PO कैसे बने को पुरी तरह से समझाने की कोशिश किये हैं 

बैंक PO बनने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी यह सम्मान ज़रूर मिलना बात होती है कि कोई भी बैंक PO बन गया है तो कृपया आप और बढ़िया से मेहनत कीजिए और मैं क्योंकि तैयारी कीजिए

Bank Po Kaise Bane In Hindi : 2023 Update

  1. Apply Online IBPS Website
  2. Prelims Exam दे
  3. Main Exam की तैयारी करें 
  4. Main Exam दे 
  5. इंटरव्यू दे
  6. Joining Letter प्राप्त करे
  7. Bank po का job join करें

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment