यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाली वेबसाइट ( 2024 )

3.3/5 - (3 votes)

हमने कुछ महीने पहले अपना पोस्ट YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये को लिखा था , जिसमे हमने आपको 15 से भी ज्यादा ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताया था , जिसके जरिये आप अपने YouTube Channel पर आर्गेनिक तरीके से Subscriber बढ़ा सकते हैं |

लेकिन दोस्तों आर्गेनिक तरीके से सब्सक्राइबर बढ़ाने में थोड़ा बहुत टाइम लगता हैं , और आपको बहुत अधिक मेहनत भी करना होता हैं |

Subscriber Badhane Wali Website

लेकिन यदि आप अपने YouTube Channel पर जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं , तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ |

जहाँ से आप बिलकुल Chip Rate पर सब्सक्राइबर को ख़रीद सकते हैं , और यह सब्सक्राइबर लाइफ टाइम तक रहेंगे , मतलब ऐसा नहीं होगा की आज आपने सब्सक्राइबर ख़रीदे और 2 या 3 महीने के बाद यह सब्सक्राइबर ग़ायब हो जाएंगे |

वेबसाइट के जरिये किसे सब्सक्राइबर बढानी चाहिए

मेरे ख्याल से जिन लोगो के YouTube Channel पर 10000 से कम सब्सक्राइबर हैं , सिर्फ उन्ही लोगो को किसी Website के जरिये अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने चाहिए , अगर आप अपने Channel को जल्दी से जल्दी मोनेटाइज करना चाहते हैं |

तो आप इस काम के लिए किसी वेबसाइट Subscriber को ख़रीद सकते हैं , आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं की इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं , जो आपको फ्री में सब्सक्राइबर देने का दवा करती हैं ,

लेकिन फ्री वाले वेबसाइट के जरिये सब्सक्राइबर को लेने के लिए आपको दूसरे लोगो के चैनल को सब्सक्राइब करना होता हैं , जिसके बदले में वेबसाइट आपको COIN देती हैं , जिसका USE करके आप बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर को बढ़ा पाते हैं .

लेकिन फ्री वाली वेबसाइट आपको अधिकतर टाइम REAL SUBSCRIBER ना देकर Bot Subscriber को देती हैं , जो की Channel Monetization के लिए बिलकुल भी सही नहीं हैं |

इसलिए मैं आपको सुझाव दूँगा की आप फ्री वाले वेबसाइट के चक्कर में ना पड़े , और हमेशा कुछ पैसे खर्च करके उन वेबसाइट से सब्सक्राइबर को BUY , कीजिए

जो आपको Real Subscriber देते हैं , ऐसे वेबसाइट के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया हैं ,

सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला वेबसाइट का नाम – डेली 10K बढ़ाइए

#1. Myfame.in

हमारे इस लिस्ट में पहले नंबर की वेबसाइट का नाम Myfame.in हैं , इस वेबसाइट के जरिये आप बिलकुल Real Subscriber को ख़रीद सकते हैं , इस वेबसाइट का सबसे Chip Plan 405 रूपए में 1000 सब्सक्राइबर हैं ,

लेकिन इस प्लान के जरिये अगर आप सब्सक्राइबर खरीदते हैं , तो आपका सब्सक्राइबर आगे चलकर Drop हो सकते हैं , इसलिए मैं आपको सुझाव दूँगा की आप थोड़े और पैसे इक्कठा करके इनके Non Drop प्लान के जरिये सब्सक्राइबर को ख़रीदे |

इनके Non Drop प्लान में आप ₹1048 देकर 1000 सब्सक्राइबर को खरीद सकते हैं , इसके साथ ही इस प्लान में आपको 2000 Views बिलकुल फ्री में मिलता हैं ,

जो यह वेबसाइट आटोमेटिक आपके किसी विडियो पर दे देता हैं ,

Visit MyFame Website

#2. indiansmartpanel.com

हमारे इस लिस्ट के दूसरे वेबसाइट का नाम indiansmartpanel हैं , इस वेबसाइट के जरिये आप सब्सक्राइबर खरीदने के साथ साथ कमेन्ट , व्यू और लाइक भी ख़रीद सकते हैं , इस वेबसाइट के जरिये आप मात्र 270 रूपए में 1000 सब्सक्राइबर को ख़रीद सकते हैं |

लेकिन 270 वाले प्लान में आपको Drop वाले सब्सक्राइबर मिलेंगे , इसका मतलब यह हैं की आपके द्वारा ख़रीदे गए सब्सक्राइबर कभी भी घट सकते हैं |

इसलिए मैं आपको सुझाव दूँगा , की आप इनके $15 वाले प्लान को ख़रीदे , इसमें आपको 1000 सब्सक्राइबर हमेशा हमेशा के लिए मिलेगा |

Visit Indiasmartpanel Website

#3. Grandsmmpanel.xyz

अगर आपको काफी कम Price में High Quality Subscriber चाहिए , तो आप grandsmmpanel.xyz वेबसाइट का USE कर सकते हैं , इस वेबसाइट के जरिये आप केवल 500 रूपए में 1000 सब्सक्राइबर को खरीद सकते हैं |

और यह सब्सक्राइबर Non Drop होंगे , मतलब आपके ख़रीदे गए सब्सक्राइबर हमेशा हमेशा के लिए रहेंगे , इसके आलवा इस वेबसाइट के जरिये आप अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Twitter ( X ) Instagram, Facebook इत्यादि के भी Followers Buy कर सकते हैं |

तो अगर आपको बिलकुल Chip Rate में सब्सक्राइबर को खरीदना हैं , तो आप Grandsmmpanel.xyz का USE कर सकते हैं |

Visit Grandsmmpanel.xyz Website

#4. balajipanel.com

अगर आपको अपने YouTube Channel पर जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाना हैं , तो आप balajipanel.com वेबसाइट का भी USE कर सकते हैं , यहाँ पर आप मात्र 700 रूपए देकर 1000 सब्सक्राइबर को ख़रीद सकते हैं , इस Plan के आलवा भी इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे Subscriber Plan मिल जायेंगे |

आप जितना अधिक Price वाला प्लान को खरीदेंगे , आपको उतनी ही अधिक अच्छी क्वालिटी का सब्सक्राइबर मिलेगा , लेकिन अगर आप इनके 700 रूपए में 1000 सब्सक्राइबर वाला भी प्लान को खरीद लेते हैं |

तो आपके चैनल पर बिलकुल अच्छी Quality का Subscriber मिल जायेंगे , जिसके साथ आप अपने YouTube Channel को बहुत ही आसानी के साथ Monetize कर सकते हैं |

Visit balajipanel.com Website

#5. snakerspanel.com

अगर आप स्पेशल अपने Channel को मोनेटाइज करने के लिए सब्सक्राइबर खरीदना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको snakerspanel.com वेबसाइट के जरिये ही सब्सक्राइबर को खरीदना चाहिए , यहाँ पर आपको जो भी सब्सक्राइबर मिलता हैं |

वह 100% रियल होते हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहाँ पर आपको मात्र 700 रूपए में 1000 Subscriber मिल जाते है,

लेकिन आपको इसका दूसरा प्लान 1200 में 1000 सब्सक्राइबर को BUY करना हैं , क्योंकि इस प्लान में जो आपको Subscriber मिलते हैं , वो High Quality के साथ Non Drop होते हैं |

Visit Snakerspanel.com Website

नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ इस पोस्ट में हमने आपको कुल 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बता दिया हैं , जिसके जरिये आप बिलकुल रियल सब्सक्राइबर को ख़रीद सकते हैं ,

इन वेबसाइट के जरिये सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये

अगर आप ऊपर बताये गए किसी भी वेबसाइट के जरिये सब्सक्राइबर को खरीदना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको उसके वेबसाइट पर चले जाना हैं ,

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Service का आप्शन मिलेगा , आपको सर्विस के आप्शन पर क्लिक करके YouTube Subscriber के चुन लेना हैं |

इसके बाद आपको यह देख लेना हैं , की आपको कितने रूपए में सब्सक्राइबर मिल रहे हैं , इन वेबसाइट पर आपको कई तरह के सब्सक्राइबर प्लान मिलेंगे ,

लेकिन आपको उन्ही प्लान के जरिये सब्सक्राइबर को खरीदना हैं , जिसमे No Drop और लाइफ टाइम गारंटी सब्सक्राइबर लिखा हो ,

इसके बाद आपको अपना Plan चुनकर Quantity के आप्शन में लिख देना हैं , की आखिर आपको कितना सब्सक्राइबर चाहिए |

इसके बाद आपको Link का आप्शन मिलेगा , जहाँ पर आपको अपने Channel का Link देना होगा , इसके बाद आपको Charge के आप्शन में दिखा दिया जायेगा ,

की आखिर इतने Subscriber के लिए आपको कितना रुपया PAY करना होगा , अब आर्डर लगाने के लिए आप Place Order के आप्शन पर क्लिक कर देंगे , इसके बाद आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ना शुरू हो जायेगा |

नोट कीजिए – सब्सक्राइबर खरीदने से पहले आपको इन वेबसाइट के Wallet में पैसा Add करना होगा , जो आप Paytm , Phone Pe के जरिये बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |

वेबसाइट के जरिये सब्सक्राइबर खरीदने पर क्या चैनल मोनेटाइज करने में की समस्या आ सकता हैं ,

फिलहाल किसी भी एप या वेबसाइट के जरिये सब्सक्राइबर खरीदने पर आपको चैनल मोनेटाइज करते समय कोई भी समस्या नहीं होगा , लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप Real Subscriber को Buy करेंगे , क्योंकि मैंने ऊपर जितने भी वेबसाइट के बारे में बताया हैं |

उनपर आपको Bots Subscriber भी मिलते हैं , जो Real Subscriber के मामले में काफी सस्ते होते हैं , अगर आप Bot Subscriber को Buy करते हैं , तो Channel Monetize करते समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं |

वही अगर आप इन वेबसाइट के जरिये Real Subscriber को खरीदते हैं , तो आपके Channel बड़े ही आसानी से Monetize हो जायेगा |

कोई ऐसा वेबसाइट हैं जिससे हम फ्री में सब्सक्राइबर को ले सके

आपकी जानकारी के AddMeFast, YouLikeHits, LikesPlanet सहित ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं , जिसके जरिये आप बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं , लेकिन इन वेबसाइट के जरिये सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर दिख रहे दूसरे लोगो के चैनल को सब्सक्राइब करना होगा |

जिसके बदले में यह वेबसाइट आपको कुछ COIN देगी , जिसका USE करके आप बिना पैसा खर्च किये इन वेबसाइट से सब्सक्राइबर को ले सकते हैं |

लेकिन दोस्तों एक नज़रिये से देखा जाएँ तो यह तरीका सही नहीं हैं , क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे लोगो के चैनल को सब्सक्राइब करना होता हैं,

जो की एक SPAM मना जाता हैं , अगर आप इस तरीके से सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं , तो आपको चैनल का Monetization Enable करते समय कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 5 ऐसे वेबसाइट के बारे में बता दिया हैं , जिसके जरिये आप अपने YouTube Channel पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं , हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी |

अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार YouTube पर Videos बनाता हैं , और अगर उसके Channel पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं , तो इस पोस्ट को उसके पास ज़रुर Share कीजिए |

इसके आलवा दोस्तों यहाँ आप सब्सक्राइबर बढ़ाने वाली वेबसाइट से संबंधित कुछ FAQ को पढ़ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – Subscriber Badhane Wali Website

फ्री में सब्सक्राइब कैसे बढ़ाए?

अगर आपको फ्री में अपने YouTube Channel पर सब्सक्राइबर बढ़ाना हैं , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा , की आप हमारा पोस्ट YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये को पढ़े |

1000 यूट्यूब सब्सक्राइबर कब तक मिलेगा?

आमतौर पर जब आपके Channel के Videos पर 1 से 2 लाख व्यू आ जाते हैं , तब आपको 1000 सब्सक्राइबर बड़े ही आसानी से मिल जाते हैं , लेकिन अगर आप किसी App या Website के जरिये सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं , तो 1000 सब्सक्राइबर आपको 2 घंटे के अन्दर अन्दर ही मिल जायेगा |

सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप कौन कौन से हैं ,

View4View एक ऐसा एप्लीकेशन हैं , जिसके जरिये आप अपने YouTube Channel पर बिलकुल फ्री में सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं , फ्री में सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको दूसरे लोगो के Channel को सब्सक्राइब करना होता हैं | अगर आपको ऐसे ही अन्य एप के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूँगा की आप हमारा पोस्ट सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला एप को पढ़िए |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,