टॉप 9 Screen Recording Karne Wala App – (4K, HD+ Recording App)

3.7/5 - (3 votes)

Screen Recording Karne Wala App – दोस्तों मुझे लगता हैं की आज के समय में जितने भी Content Creator हैं, जो YouTube या किसी अन्य Social Media पर Tutorial Video को बनाते हैं, तो हमें अपने Mobile का Screen Record करने की जरुरत पड़ती हैं, जिसके लिए उन्हें किसी अच्छे Screen Recording Karne Wala App की जरुरत पड़ती हैं |

अब वैसे तो दोस्तों इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला एप मिल जाता हैं, लेकिन उनमे कोई ना कोई परेशानी होती हैं, किसी App में Pointer नहीं होता हैं, तो किसी App में इतना ज्यादा Ads दीखते हैं, की हमारा दिमाग ख़राब हो जाता हैं |

Screen Recording Karne Wala App

इसलिए आज Litehindi Team कड़ी मेहनत करके और काफी सारा Research करके आपके लिए कुछ Best Screen Recording Karne Wala App की List लेकर आयी हैं, जिसको Download करके आप बढ़िया तरीके से अपने मोबाइल का Screen Recording को कर सकते हैं |

एक बात और हम इस पोस्ट में आपको जितना भी मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला एप के बारे में बताने जा रहे हैं, उन सब का Play Store का Download Link भी हम यहाँ पर दे देंगे, जिसपर Click करके आप उन Screen Recording App को बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |

Top 10 Screen Recording Karne Wala App – स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए 10 ऐप्स

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला एपयहाँ से डाउनलोड कीजिये
Screen Recorder – XRecorderDownload Screen Recorder – XRecorder App
Screen RecorderDownload Screen Recorder App
Screen Recorder – VidmaDownload Screen Recorder – Vidma App
Screen Recorder – AZ RecorderDownload Screen Recorder – AZ Recorder App
Screen Recorder Video RecorderDownload Screen Recorder Video Recorder App
Screen Recorder – XRec LiteDownload Screen Recorder – XRec Lite App
Screen Recorder+Video RecorderDownload Screen Recorder+Video Recorder App
Screen Recorder:Video RecorderDownload Screen Recorder:Video Recorder App
Mobizen Screen RecorderDownload Mobizen Screen Recorder App
Top 10 – Screen Recording Karne Wala App – Overview

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – दोस्तों आज के समय में मेरे मोबाइल में मैंने कुछ ऐसे Earning Apps को Download कर रखा हैं, जिससे मैं डेली के ₹1000 तक आसानी से कमा लेता हूं , अगर आप भी इन Earning App को Download कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट ” Paisa Kamane Wala App ” को पढ़िए |

2023 का बेस्ट मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला एप – Screen Recording Karne Wala App

#1. Screen Recorder – XRecorder

0jwd2DN6My 9V 8Lpc w8sl WgB5Yd2YITRNn3ty01k1 vstTrGO3HwA6US9jaV7GElpYe5K7RunIh3z6uM7JQxgkVJdr8892odud9Fmj3Crphr ByFAOcLXFmH4AC1NGVdmbAPqh PUuy3u wZUsis

दोस्तों अगर आप ऐसा Screen recording karne wala app ढूंढ रहे हैं, जिनमें फीचर्स की कोई कमी न हो, तो Screen Recorder – XRecorder ऐप आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है।

इस ऐप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय आप Sound Mute, Mic Voice, Internal Voice और Mic Voice और Internal Voice साथ में रख सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप 1080p में 60FPS के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, आप चाहे तो इस ऐप से 120fps में भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इस ऐप का Pro Subscription लेना पड़ेगा।

इसके अलावा इस ऐप की एक खास बात यह भी है कि जब आप इस ऐप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करेंगे, तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग में कोई Logo भी नहीं दिखेगा, इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Main PointsDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder – XRecorder
साइज़16 MB
रेटिंग4.7 Star
टोटल डाउनलोड10 Cr+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Xrecorder App

#2. Screen Recorder

दोस्तों अगर आपको अपने मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस ऐप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय आप किसी चीज़ पर निशान लगाना, जैसे कुछ Mark करना या बॉक्स बनाना जैसे काम नहीं कर पाएंगे।

जैसे ज्यादात्तर स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप में आपको स्क्रीन पर निशान लगाने के लिए Marking पेंसिल मिलती है, जिससे आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग में किसी को कुछ भी आसानी से समझा सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग क्वालिटी की बात करें तो आप 120fps के साथ 1080p तक की क्वालिटी में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Main PointsDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder By Vidma
साइज़7.0 MB
रेटिंग4.6 Star
कुल डाउनलोड1 Cr+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Vidma Screen Recording App

#3. Screen Recorder – Vidma

lwoT5VymglWlWguzwNaE99xQMTQvUZYFZZTGox5 7b4yy 5dvabFrsafS1Aj3HjnqCgDz3WihEfnO749R7

दोस्तों अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं और गेमिंग करते समय स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह ऐप स्पेशली गेमिंग करते समय स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए बनाया गया है।

इस ऐप की मदद से आप 2K Regulation तक की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, इसके अलावा इस ऐप की मदद से, की गई स्क्रीन रिकॉर्डिंग को आप कभी भी एडिट कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के बाकी ऐप्स में मिलने वाले सभी बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं, और इस ऐप को आप ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके या प्ले स्टोर पर Screen Recorder – Vidma लिखकर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Main Points😎Details
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder – Vidma
साइज़27 MB
रेटिंग4.6 Star
टोटल डाउनलोड5 Cr+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Screen Recorder App By Vidma

यह भी पढ़े

#4. Screen Recorder – AZ Recorder

vrY8Rmxae G9dypYBFSO5camIdcXGdGFgGIOlg 7rnNcXWsTMiUXOxUqKHldDaLETAPUSLbDwTHkAptXKxDfye3b 57UHg6 j1ZWtKK6F5wRXa4JQNuowuPLlCNjLYf07HUpIa9g9oFQ9Ih71I63mzs

दोस्तों स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाले एप्स में फीचर्स के मामले में यह ऐप बहुत शानदार है, इस ऐप से आप 16fps के साथ 1920×1080 Resulution की क्वालिटी में स्क्रीन रिकार्डिंग कर पाएंगे, इसके अलावा इस ऐप में आपको 16mbps की वीडियो क्वालिटी मिल जाएगी।

इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप टाइम लेप्स वीडियो भी बना सकते हैं, और इस ऐप में Crop Video, Edit Music, Cut Middle, Trim Video जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

यह Screen Recorder – AZ Recorder App Screen recording karne wala app में सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाला ऐप है, और इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

Main PointsDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder – AZ Recorder
एप का साइज़12 MB
रेटिंग4.3 Star
कुल डाउनलोड5 Cr+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload AZ Recorder App Download

#5. Screen Recorder Video Recorder

HD9 riHQNIyCZO9FqCNx9tQMQ1A0sOtzk8GhgWJFRUMnWIWS2A9KVhRRvxgMigjL4 N7zi6S7Ak gd6ab1Zi1NcYInLFsDdjL Ur9W

दोस्तों Screen Recorder Video Recorder स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और शानदार एप्लीकेशन है, इस ऐप में भी आपको Video Edit करने वीडियो को high fps के साथ 1080p के regulution में रिकॉर्ड करने के फीचर्स मिल जाएंगे।

इस ऐप को भी 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और आप भी ऊपर टेबल में दिए गए लिंक या प्ले स्टोर पर Screen Recorder Video Recorder सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Main PointDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder Video Recorder
ऐप का साइज52 MB
ऐप का रेटिंग4.5 Star
टोटल डाउनलोड10 Cr+
स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप डाउनलोडDownload Sreen Recorder Video Recorder App

#6. Screen Recorder – XRec Lite

sa1fuc0UO3NjVnx6KOZFrsuSST5s5TmQ4Wy3JkkIGkRTCBdIzQLWui jdafXbOwiUEE82e EHG 4Rl UmA4AuQA0JbuK4rCzJM2fITHhc 6kSdmYs51327fY5U 7PBcb jmRdIfcG7QKmSygSKENgnM

दोस्तों स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए Screen Recorder – XRec Lite ऐप भी एक अच्छी ऐप है, इस ऐप का इस्तेमाल भी बहुत सारे लोग कर रहे हैं, इस ऐप के जरिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय आप स्क्रीन पर बॉक्स और अन्य कुछ Mark लगा सकते हैं।

जिससे अगर कोइ व्यक्ति उस स्क्रीन रिकॉर्डिंग को देखेगा तो उसको आसानी से पता चल जाएगा कि इस रिकार्डिंग के जरिए क्या बताने या समझाने की कोशिश की जा रही है।

इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को बहुत ही शानदार 4.8 स्टार की रेटिंग मिली है, जिसके जरिए आप इस ऐप की क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को अभी डाउनलोड कर सकते हैं।

Main PointDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder – XRec Lite
ऐप का साइज4.4 MB
ऐप का रेटिंग4.8 Star
कुल डाउनलोड1 Lakh+
यहां से डाऊनलोड कीजिएDownload Screen Recorder – XRec Lite App

#7. Screen Recorder+Video Recorder

PUsG wOpAJgwGFNodlaVT0ndkLRiW6BvKPV7qXLZjZkuQKA1ki12AaRod5MKYlXqevLY6WWl2rzyuzVP

दोस्तों स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप में Screen Recorder+Video Recorder भी एक बेहतरीन ऐप है, इस ऐप में आपको कुछ ऐसे फीचर मिलेंगे जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं, जैसे इस ऐप की मदद से आप स्क्रीन रिकार्डिंग को edit कर सकते है और Edit करके वीडियो की Voice को Dub और Change भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो वीडियो को GIF में बदल सकते हैं, वीडियो में Music Add कर सकते हैं और वीडियो को Compress भी कर सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह भी है कि इस ऐप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने पर वीडियो पर ऐप का कोई वाटरमार्क भी नहीं आता, इस ऐप के 1 करोड़ से अधिक Downloads हैं और इस ऐप को 4.5 Star की रेटिंग भी मिली है।

Main PointDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder+Video Recorder
ऐप का साइज29 MB
रेटिंग4.5 Star
टोटल डाउनलोड1 Cr+
डाउनलोडDownload Screen Recorder+Video Recorder App

#8. Screen Recorder: Video Recorder

25tPCIzPBrrXBc4hVFI8tHu7Z OZB8oMUTwox 9Su4uY xmDTkqiuV9f3JP1GSVLcuW8iTqh3P

दोस्तों अगर आप कोई गेम खेलते हैं और उस गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके उसे यूट्यूब या अन्य किसी जगह Upload करना चाहते हैं तो आप स्क्रीन रिकार्डिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप के जरिए 90fps पर 4K क्वालिटी में स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इसके अलावा अगर आप किसी के साथ कॉल रिकॉर्डिंग या मीटिंग अटेंड कर रहे हैं तो आप उसे भी इस ऐप के जरिए रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को एडिट भी कर सकते हैं, और अगर आप इस ऐप के फीचर्स को देखते हुए इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ऊपर टेबल में दिए गए लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Main PointDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामScreen Recorder:Video Recorder
साइज8.1 MB
रेटिंग4.1 Star
कुल डाऊनलोड10 Lakh+
डाउनलोड करेंDownload Screen Recorder:Video Recorder App

#9. Mobizen Screen Recorder

af4QypqpfWrcKjlorEWYpR7bFyELR0spJ MSbFZ6HRE0ZLVsNLDU1a xzPpl9syvFbe YZ gxWjdxK8hhuMUGIUIKP9uTo1rNl35VbwAssgX lTHSRi3FUaG1Izd3qc21lLODh1IK9oTzhXOh3GF7Xo

दोस्तों अगर आप Screen recording karne wala app ढूंढ रहें हैं तो आप Mobizen Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते हैं, आज के समय में इस ऐप के यूजर्स कम जरूर हुए हैं, लेकिन 2016 में इस ऐप ने सबसे अच्छा ऐप का Award भी जीता था, इससे आप इस ऐप की लोकप्रियता और क्वालिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

इस ऐप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप के सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं और इस ऐप में आप 60fps के साथ 2K Regulation में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

इस ऐप को 30 लाख रिव्यु के साथ 4.2 Star की रेटिंग मिली हुई है, और इस ऐप को सिर्फ प्ले स्टोर के जरिए 10 करोड से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, और आप भी ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके या प्ले स्टोर पर Mobizen Screen Recorder सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Main PointDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नामMobizen Screen Recorder
साइज़31 MB
रेटिंग4.2 Star
टोटल डाउनलोड10 Cr+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Mobizen Screen Recorder App

#10. Screen Recorder GU Recorder

अगर आप किसी बड़ी चीज जैसे गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाले बेस्ट ऐप को धुंध रहे है तो यह ऐप आपके लिए ही हैं, इस ऐप को पहली बार साल 2019 में लांच किया गया था. यह ऐप आपको अच्छी से अच्छी Quality में विडियो रिकॉर्ड करके देता हैं.

इस ऐप को अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं, जिसमे से बहुत सारे लोगो के द्वारा इस ऐप को 4.5 की एक शानदार रेटिंग दी हैं, जिससे आप देख ही सकते है की यह बेस्ट ऐप हैं तभी इसे इतना डाउनलोड और इतनी अच्छी रेटिंग मिली हैं.

इसमें सबसे अच्छी बात यह है की यह आपके Screen Recording का Size Reduce करके देता हैं, जिससे आपका स्क्रीन रिकॉर्डिंग की Quality अच्छी और कम Size में हो जाती हैं, इसलिए भी यह बेस्ट ऐप माना जाता हैं. चलिए इस ऐप को एक टेबल के माध्यम से समझते हैं.

Main PointDetails
Screen Recording करने वाले ऐप का नाम
साइज़19 MB
रेटिंग4.5 Star
टोटल डाउनलोड1 Cr+
यहाँ से डाउनलोड कीजियेDownload Screen Recorder GU Recorder

😎😎नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 10 Screen Record Karne Wala App के बारे में बताया हैं, अगर आप अपने मोबाइल का Screen Record को करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एक App को Download कर ले |

Best Screen Recording Karne Wala App / Guide Video



अपने YouTube Videos को बनाने के लिए किस Screen Recorder App का Use करें

अगर आप अपने YouTube Video के लिए Mobile Screen को Record करना चाहते हैं, तो मैं आपको Personlly Suggest करूंगा की इस काम के लिए आप XRecorder App का इस्तेमाल करें, इस App के जरिये आप HD Quality में अपने मोबाइल के Screen को Record कर सकते हैं |

और इस App में आप Voice Record के साथ साथ Noise Reduction का भी Option मिलता हैं, जिसके जरिये आप अपने Record किये गए Voice को Studio के जैसा बना सकते हैं, हम यहाँ निचे इसके बारे में एक Video दे रहे हैं, जिसमे इस Screen Record Karne Wala App के बारे में Review किया गया है |

****


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

अब दोस्तों बारी आपकी हैं की आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में बताये की आपको हमारा यह पोस्ट ” Screen Recording Karne Wala App ” कैसा लगा , हमने इस Blog Post में आपको कुल 9 मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने वाला एप के बारे में बताया हैं |

हम इस पोस्ट में जितने भी App के बारे में बताये हैं, उन सब के द्वारा आप बढ़िया Quality में Screen Record को कर सकते हैं, एक बात और हमने इस पोस्ट को खासकर उन लोगो को ध्यान में रख के लिखा हैं, जो YouTube पर Gaming Video, App Review Video जैसे Content को बनाना चाहते हैं |

पर उसके लिए उन्हें कोई Best Screen Recording App नहीं मिल रहा हैं, अब इस पोस्ट के अंत में हम आपसे यही कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को बढ़िया से बढ़िया लिखने में अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, लेकिन अगर आपके मन में इस पोस्ट से सबंधित कोई सुझाव या सिकायत हैं |

या आप कोई सवाल को हमसे पूछना चाहते हैं, तो आप निचे कमेन्ट कर सकते हैं, हम या हमारी Team 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी |

FAQ – Screen Record Karne Wala App

Screen recording karne wala app में सबसे ज्यादा Downloads किस ऐप के हैं?

Screen recording karne wala app में सबसे ज्यादा Downloads Screen Recorder – XRecorder, Screen Recorder Video Recorder और Mobizen Screen Recorder तीनों के 10 Cr+ हैं।

Screen recording karne wale apps में सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

इस लेख में बताए गए सभी ऐप्स के कुछ कुछ फीचर्स अलग है जोकि इस लेख में बताए भी गए हैं और आप उन्हें पढ़कर अपनी ज़रूरत के अनुसार सबसे अच्छा ऐप चुन सकते हैं।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment