HDFC Financial Consultant Job क्या हैं , कैसे करें

2.7/5 - (3 votes)

HDFC Financial Consultant – दोस्तों अगर आप भी किसी अच्छे Work From Home Jobs की तलाश में हैं , तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको HDFC Bank के तरफ से आने वाला एक ऐसी Work From Home Jobs के बारे में बताने जा रहा हूँ | 

HDFC Financial Consultant Job

जिसको करके आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमाने लगेंगे , वैसे इस जॉब का नाम HDFC Financial Consultant हैं , अब दोस्तों मुझे मालूम है की आपके मन में अभी कुछ सवाल आ रहा होगा , जैसे की 

  • HDFC Financial Consultant Job क्या है ?
  • इसमें आपको क्या करना होता है ,
  • आप किस तरह से इस जॉब को पा सकते हैं ?
  • इस जॉब में आपको कितनी सैलरी मिलेगी

तो इन सारे सवालों के जबाब हम आपको एक एक करके बताएँगे , तो अगर आप सही में किसी अच्छे घर बैठे जॉब के तलाश में हैं , तो आज के हमारे इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़िए , 

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है , कि HDFC Financial Consultant का जॉब एक Work From Home Jobs हैं , यानी इस जॉब को करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | 

लेकिन अगर आप HDFC Bank के Office Job को करना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( HDFC Bank Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया हैं की आखिर कैसे आप HDFC Bank के Office Job को पाने के लिए Online Apply कर सकते हैं , 

HDFC Financial Consultant Job क्या है?

यह HDFC Bank के तरफ से आने वाला एक ऐसा Part Time Job हैं , जिसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये ही कर सकते हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की HDFC Financial Consultant के Job में आपको HDFC Life ( Hdfc Bank की Insurance Company ) के Insurance को लोगो को Sell करना होता हैं | 

जिसके बदले में आपकी कमीशन के रूप में कमाई होती हैं ,अब यहाँ पर Insurance  Sell करने से मेरा मतलब है , कि इस जॉब में आपको अपने ID से दुसरे लोगो का HDFC Bank में Insurance करना है , 

उम्मीद करता हूँ की आप अब HDFC Financial Consultant के Job Description के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे , 

HDFC Financial Consultant का जॉब कौन कौन कर सकता है ?

HDFC Financial Consultant का जॉब हर कोई कर सकता है , चाहे आप Housewife, Students या जॉब करने वाले Person ही क्यों ना हो , लगभग सभी लोग HDFC Financial Consultant जॉब को कर सकते हैं , 

इस जॉब को करने को करने के लिए आपकी Education Qualification 10th Pass होना चाहिए , लेकिन अगर आपने 10th की पढ़ाई नहीं की है , 

तब भी आप इस जॉब को कर सकते हैं , लेकिन आपको हिंदी बोलना , लिखना और समझना आना चाहिए , वैसे अगर आप एक अनपढ़ आदमी हैं , और आपको हिंदी बोलना या लिखना नहीं आता हैं , 

तो आप हमारा पोस्ट अनपढ़ पैसे कैसे कमाए को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया हैं , जिससे कोई भी अनपढ़ आदमी पैसे कमा सकता हैं | 

HDFC Financial Consultant का जॉब कैसे पाए 

HDFC Bank के Financial Consultant जॉब को पाने के लिए, सबसे पहले आपको www.hdfclife.com/digifc/become-a-financial-consultant वेबसाइट पर जाकर Financial Consultant  बनने के लिए Online Apply करना होता है , 

एक बार जब आप जॉब के लिए Online Apply कर देते हैं , तो इसके बाद आपको कुछ Training Videos दिया जाता है , जिसमे आपको Indian Insurance System के और इस जॉब से संबंधित कुछ जानकारी दिया जाता है , 

इसके बाद आपको IRDAI ( Insurance Regulatory and Development Authority of India ) का एक Exam देना होता है , एग्जाम उतना मुश्किल नहीं होता है आप आसानी से पास कर लेंगे , 

यहाँ क्लिक करके आप इस Exam का Demo Video को देख सकते हैं , एक बार जब आप Exam देकर उसमे पास हो जाते हैं , तो इसके बाद आपको HDFC Bank के तरफ से एक App और आपकी ID दी जाती हैं , 

जिसके जरिये आप दुसरे लोगो का HDFC Bank मे Insurance करके पैसे कमा पाएंगे , 

चलिए दोस्तों अब हम आपको यहाँ नीचे Step By Step बताते हैं , की आखिर किस तरह आप HDFC Bank के Financial Consultant जॉब को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

HDFC Financial Consultant Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

#1. सबसे पहले www.hdfclife.com/digifc/become-a-financial-consultant पर जाइये 

HDFC Bank के Financial Consultant Job को Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं | 

जब आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा .

HDFC JOB

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना Name, Mobile Number और Email Id की Information को Fill करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं | 

#2. अपनी बेसिक Infromation को Fill कीजिये

जब आप अपनी Name, Mobile Number और Email Id की जानकारी देकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद एक नया Web Page Open होता है , जिसका Look कुछ इस प्रकार होता है |

HDFC

अब यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी कुछ Basic Information को Fill कर देना हैं , इसके बाद आपको फिर से Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

इतना करते ही आपका Application Form HDFC Bank के Team के पास Submit हो जायेगा , 

अब आपको बस 24 घंटे का Wait करना है , 24 घंटे के अन्दर अन्दर इनके Team आपसे Email या Voice Call के जरिये ट्रेनिंग किस तरह करना हैं , 

इसके बारे में बताएँगे , तो इस तरह से आप HDFC Bank के Financial Consultant Job को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

HDFC Financial Consultant Salary

HDFC Financial Consultant के जॉब में आपको कितनी सैलरी मिलेगी , यह आपके Location, Work Performance और Experience पर निर्भर करता हैं , 

लेकिन फिर एक HDFC Financial Consultant की Average Monthly Salary ₹15000 से लेकर ₹25000 तक होती है | यह शुरुआती सैलरी है जब आप थोड़े बहुत अनुभवी हो जाएंगे तो आपको  ₹41000 तक की सैलरी मिल सकती है

HDFC Life Financial Consultant Benefits In Hindi 

जब आप HDFC Life के Financial Consultant बनेंगे , तो आपको बहुत सारे Benefits मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार हैं | 

  • Financial freedom
  • Flexible work hours
  • Innovative technology
  • Make an impact
  • Rewards & Recognition

HDFC Financial Consultant बनने के बारे में / गाइड वीडियो



निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप किसी ऐसे Part Time Job के तलाश में थे , जिसे करके आप हर महीने ₹10000 से  ₹15000 तक की कमाई कर सके , तो मेरे नजर में HDFC Bank के तरफ से आने वाला Financial Consultant Job आपके लिए एक Best Option हैं | 

वैसे अगर HDFC Bank के इस जॉब जैसे ही बाकी के Work From Home Jobs के बारे में जानना चाहते हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( Ghar Baithe Job ) को पढ़ सकते हैं , 

इस पोस्ट में हमने 15 से भी ज्यादा ऐसी जॉब के बारे में बताया हैं , जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment