2024 में Upstox Se Paise Kaise Kamaye ( लाखों कमाओ )

5/5 - (2 votes)

आज के इस डिजिटल युग में Market में ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप आ गए हैं , जिसके जरिये आप थोड़े बहुत से इन्वेस्टमेंट करके घर बैठे लाखों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं |

आज के इस इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही Earning Application Upstox के बारे में बताने वाले हैं , 

Upstox Se Paise Kaise Kamaye

मैं 100% Sure हूँ की अगर आप Share Market से संबंधित Content को इंटरनेट पर देखते हैं , तो आपने कभी ना कभी इस App का नाम जरूर सुना होगा | 

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Upstox Se Paise Kaise Kamaye से लेकर इससे संबंधित सभी तरह का Information आपको बताने वाला हूँ |

जैसे की 

तो चलिए दोस्तों अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और आखिर Upstox App का USE करके किस तरह से पैसे कमाना हैं , इसके बारे में जानना शुरू करते हैं |

अनुक्रम दिखाए

Upstox क्या हैं ?

Upstox एक ऐसा एप्लीकेशन है , जिसके जरिये आप अपने पैसे को Share Market और Mutual Fund में इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकते हैं , इसके अलावा आप इस App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं | 

यह App आपको एक रेफरल के बदले में 500 Rupees देता हैं , कभी कभी Referral का Amount ज्यादा भी हो जाता है |

आज के समय में ऐसे जितने भी Trader हैं , जो मोबाइल से Trading करते हैं उनमे से लगभग 60% लोग Upstox App का ही USE करते हैं | 

अब चलिए दोस्तों हम आपको आगे Upstox Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताते हैं , लेकिन उससे पहले आप इस App के बारे में यहाँ नीचे एक Overview Details को देखिये | 

Upstox App Overview Details

Main PointDetails
ऐप का नाम Upstox App
कैटेगरी Investing App
टोटल डाउनलोड 10 Million ( Source Play Store )
रेटिंग4.3 ( 250K Review )
एप का मालिक Ravi Kumar
पैसे कमाने के तरीकेशेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना , Mutual Fund में इन्वेस्ट कर पैसा कमाना , रेफर करके पैसा कमाना इत्यादि
रेफरल अमाउंट ₹500  
डाउनलोड Download Upstox App 

वीडियो देखते हैं क्या आप – क्या आप अधिकतर टाइम Instagram या YouTube पर Reels Video को देखते हैं , तो अब से यह काम बंद कीजिये , आप अभी हमारे पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़कर ऐसे App को डाउनलोड कीजिये , जो आपको वीडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं |

Upstox से पैसे कैसे कमाए ?

2024 में Upstox से पैसे कमाने के कुल 3 तरीके हैं , इन 3 तरीकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं | 

  • Share Market में पैसा लगाकर पैसे कमाए  
  • Upstox को रेफर करके पैसे कमाए 
  • Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए 

तो यहाँ ऊपर हमने आपको Upstox से पैसे कमाने के कुल 3 तरीकों के नाम बता दिया हैं , चलिए अब हम काफी डिटेल में समझते हैं , की आखिर इन तरीकों के जरिये किस तरह से Upstox App से पैसा कमाया जाता है |

1. Share Market में पैसा लगाकर पैसे कमाइए

Upstox App से पैसा कमाने का पहला तरीका है , अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना । 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ दोस्तों की Upstox App के जरिये आप INDIAN Company के साथ साथ Google, Amazon जैसी International Company के भी शेयर को खरीद सकते हैं | 

तथा Company के Share Price बढ़ने पर उसे दोबारा बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

उदाहरण 

Upstox के जरिए आप अपने पैसे को Share Market में इन्वेस्ट करके किस तरह से पैसा कमा सकते हैं। 

चलिए हम इस बात को एक उदाहरण के जरिए समझते हैं, मान लीजिए कि मैंने साल 2020 में HDFC Bank के 100 शेयर को ख़रीदा था । 

HDFC Share Price

और उस समय इसके एक Share का प्राइस ₹500 था , इस हिसाब से हमने 2020 में HDFC के शेयर खरीदने में कुल 500*100= ₹50,000 खर्च किया था । 

अब मान लीजिए कि आज जनवरी 2024 में HDFC Bank के एक शेयर का प्राइस ₹500 से बढ़कर ₹1000 का हो गया है, तो यहां पर मैं अगर चाहूं तो मैं अपने खरीदे गए 100 Stock को ₹1000 के Rate से बेच सकता हूं। 

जिससे मुझे कुल 100*1000=₹100000 मिलेगा , यानी हमने जितना रुपया  2020 में इन्वेस्ट किया था , उसका दोगुना Amount हमे मिल जायेगा । 

अब दोस्तों यहां पर आप सोच रहे होंगे , की क्या Upstox के जरिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए हमे इतना साल का Wait करना होगा । 

तो इसका जवाब नहीं हैं,  क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग Intraday Trending करते हैं, जिसमे वो सुबह किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं और शाम को उसे बेच देते हैं। 

इस बीच या तो वो प्रॉफिट कमा लेते हैं, या नुकसान उठा लेते हैं,  लेकिन अगर आप Upstox या किसी भी App के जरिए शेयर मार्केट में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर रहे हैं। 

तो आपको हमेशा Long Time तक अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए ,  लेकिन अगर आप रोजाना शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो फिर आपको उसके लिए Intraday Trading करना चाहिए । 

मुझे मालूम है की आपको अभी भी Intraday Trending और Stocks Market के बारे में ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया होगा , कोई बात नहीं आप यहां नीचे दिए गए Guide Video को देखकर इसके बारे में अच्छे से समझ सकते हैं।

Upstox App के जरिये शेयर मार्केट से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



2. Upstox को रेफर करके पैसे कमाइए 

सच कहूं तो मेरी नजर में Upstox App एक बेस्ट रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप हैं, इस ऐप को आप रेफर करके एक रेफर के बदले में ₹500 तक की कमाई कर सकते हैं। 

कुछ समय पहले Upstox एक रेफरल के बदले में ₹1200 देता था , लेकिन अभी सिर्फ ₹500 ही देता हैं। 

अब दोस्तों Upstox को रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने रेफरल लिंक को अपने Friend Circle में शेयर करना होगा । 

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके Upstox के जरिए अपना Demat Account Open करता हैं । 

तो इसके बदले में आपको ₹300 मिलता हैं, बाकी के ₹200 आपको तब मिलता है, जब आपका रेफरल Upstox के जरिये अपने पैसे को Stocks या Mutual Fund में इन्वेस्ट करता हैं | 

यहाँ नीचे दिए गए Video को देखकर आप Upstox App को रेफर करके पैसा कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं | 

Upstox App को रेफर करके पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



3. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाइए 

 Upstox से पैसे कमाने का तीसरा तरीका हैं अपने पैसे को Mutual Fund में इन्वेस्ट करना , अब दोस्तों अगर आप Investing के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं।

तो I Hope आपने कभी ना कभी Mutual Fund का नाम जरूर सुना होगा , लेकिन अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड का नाम पहली बार सुन रहे हैं। 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि म्यूचुअल फंड उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हे समझ में नहीं आता हैं की आखिर मुझे अपने पैसे को किस Stocks में लगाने चाहिए ।

Share Market में जहां आप खुद से किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं , वही Mutual Fund में आप अपने पैसे को किसी Mutual Fund Company को देते हैं , 

इसके बाद उस कंपनी के Expert आपके पैसे को अलग अलग कंपनी के Share खरीदने में लगाते हैं , जिसके बाद वो प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने पास रखकर बाकी का Amount आपको दे देते हैं |

अब यहाँ पर दोस्तों समझने वाली बात यह है , की Mutual Fund पैसे कमाने का कोई Shortcut तरीका नहीं हैं , क्योंकि इससे प्रॉफिट कमाने के लिए आपको कम से कम महीनों सालों तक का इंतज़ार करना पड़ेगा | 

यहां नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप Upstox App के जरिये Mutual Fund से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं | 

Upstox App के जरिये Mutual Fund से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



😜यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Upstox App से पैसे कमाने के 3 तरीकों के बारे में काफी अच्छे से बता दिया है , चलिए अब हम समझते हैं कि आखिर आप Upstox App से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

Upstox App से कितना रुपया कमा सकते हैं ?

Upstox से आप कितना रुपया कमा सकते हैं, यह बात पुरे तरीके से आपके Investing Strategy पर निर्भर करता हैं।

अगर आप अच्छी तरह से Research करके Upstox के जरिये किसी अच्छी कंपनी या Mutual Fund में अपना पैसा Invest करते हैं , तो आप अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं |

मैं ऐसे बहुत सारे Trader को जानता हूँ , जो Upstox App में Intraday Treding को करके हर दिन 20 हजार रूपए तक की कमाई करते हैं ,

हांलाकि दोस्तों जब आप Upstox App के जरिये Intraday Treding को करेंगे , तो जरुरी नहीं की आप हमेशा प्रॉफिट ही कमाए , कभी कभी आपको भारी Loss का भी नुक्सान उठाना पड़ सकता हैं ,

तो अगर आपके मन में यह सवाल था , की आखिर हम Upstox App के जरिये कितना कमा सकते हैं , तो इस सवाल का सीधा सा जबाब हैं की आप इससे जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं ,

इससे पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं हैं ,

Groww App Vs Upstox कौन सा अच्छा हैं ?

मुझे Groww App और Upstox App में से सबसे अच्छा Groww App लगता हैं , क्योंकि Upstox App में हमें कभी कभी Account Opening Fees देना पड़ता हैं , वही Groww App के जरिये Demat Account Open 100% फ्री हैं | 

और दोस्तों कहीं ना कहीं जब आप Upstox App के जरिये अपना Account Open करते हैं , तो वहां पर आपसे ज्यादा डिटेल्स मांगी जाती हैं , वही Groww App के जरिये अपना Demat Account बनाने का प्रोसेस थोड़ा आसान है | 

Upstox App का रेफरल लिंक 

यहां नीचे हमने आपको Upstox App का रेफरल लिंक दें रहे हैं, अगर आप इस लिंक के जरिए Upstox App डाउनलोड करके अपना डिमैट अकाउंट बनाते हैं। 

तो मुझे कुछ रेफरल अमाउंट मिलेगा , तो अगर आप हमे फाइनेंशियल सपोर्ट करना चाहते हैं।

तो यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Upstox App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Upstox App

Upstox से पैसे कैसे निकाले ?

आपकी जानकारी के लिए बता की Upstox App में आपके इन्वेस्टिंग का पैसा अलग Add होता हैं। और आपके रेफरल का पैसा अलग Add होता हैं। 

अगर आप अपने इन्वेस्टिंग से कमाए गए पैसे को निकालना चाहते हैं, तो यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए ।

  • Upstox App को ओपन कीजिए, और Profile के ICON पर क्लिक कीजिए ।
  • अब Fund के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।
  • Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपना Withdrawal Amount डाले
  • इसके बाद Continue Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए ।
  • इसके बाद 24 घंटे के अंदर अंदर आपका Fund आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।

चलिए अब हम समझते हैं, कि आखिर आप Upstox से कमाए गए Referral Earning को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाल सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाइए 
  • Reward के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए 
  • अब Referral Wallet के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए 
  • अब Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपना Withdrawal Amount डाले।
  • अब अमाउंट डालने के बाद Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए 
  • अब आपके Upstox Referral का पैसा 4 से 5 दिनों के अंदर अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा ।

तो दोस्तों यहां पर हमने आपको Upstox App से पैसे निकालने का बारे में अच्छे से बता दिया हैं, 

यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो दोस्तों कुल मिलाकर आप Upstox App के जरिए कुल 3 तरीकों के जरिए पैसे कमा सकते हैं, सबसे पहला तरीका है अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके अपस्टॉक्स से पैसे कमाना ।

वही दूसरा तरीका है अपने पैसे को Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना , और तीसरा तरीका हैं Upstox को रेफर करके पैसे कमाना ।

अब दोस्तों वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको Upstox से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं। 

लेकिन अगर आपके मन में Upstox से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं।

हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

इसके अलावा आप यहां नीचे Upstox Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ FAQ को पढ़िए , जिसे लोगों के द्वारा अक्सर पूछा जाता है।

Upstox App हमे एक रेफरल के बदले में कितना रुपया देता हैं?

Upstox का रेफरल अमाउंट कम और ज्यादा होते रहता हैं, त्योहारों के दिनों में upstox एक रेफरल के बदले में ₹500 तक का अमाउंट देता हैं, लेकिन अभी जनवरी 2024 में Upstox एक रेफरल के बदले में सिर्फ ₹ 200 दें रहा हैं। 

Upstox से पैसा निकालने के लिए हमारे वॉलेट में कितना अमाउंट होना चाहिए।

Upstox से पैसे निकालने के लिए आपके Upstox Wallet में कम से कम ₹100 होना चाहिए , आप ₹100 से कम अमाउंट को Upstox से नहीं निकाल सकते हैं।

अपस्टॉक्स रेफरल से हम कितना कमा सकते हैं?

Upstox के Refer & Earn फीचर्स के जरिए पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं हैं, आप जितना चाहे उतना लोगों को Upstox रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

Upstox के जरिए डिमैट अकाउंट खोलने का क्या Fees है?

Upstox डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपसे कभी कभी ₹249 का One Time Fees लेता हैं, लेकिन अधिकतर टाइम आप बिल्कुल फ्री में इसके जरिए अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। 

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,