{100% Free} में Shark Tank Show में कैसे जाये

4.3/5 - (3 votes)

Shark Tank Show Me Kaise Jaye – अगर आपका भी कोई Business हैं, या आप कोई Business को शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको Funding की जरुरत पड़ती हैं, Funding के द्वारा हम अपने Business को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

अब अगर आप Buisness करने में Interested हैं, तो आपने Shark Tank India का नाम तो जरुर सूना होगा, जहाँ पर हम अपने Business को Promote करने के साथ साथ Funding भी प्राप्त कर सकते हैं, Shark Tank India एक ऐसा Show हैं |

जहाँ पर आपको Funding के साथ साथ खूब सारा Popularity मिलेगी जो लाखों रुपए खर्च करके किसी बिजनेस को नहीं मिलता हैं , तो इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Shark Tank India Me Kaise Jaye के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं |

तो अगर आप एक ऐसे Business Man हैं, जिसे अपने बिजनेस को सही रूप से चलाने के लिए Funding की जरुरत हैं, तो आपको इस Blog Post को बिलकुल अंत तक पढ़ना चाहिए , क्योंकि इस Post में हम आपको Step By Step बताने वाले हैं , की आखिर कैसे आप 2023 में शार्क टैंक इंडिया में जा सकते हैं |

इस पोस्ट में मैं आपको Shark Tank Show Me Kaise Jaye के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं |और आपको शार्क टैंक इंडिया में जाने के लिए  Shark Tank India में Registration करने का complete Process बताने वाले हैं |

अनुक्रम दिखाए

Shark Tank Show Me Kaise Jaye – 2023 

अगर आप भी शार्क टैंक शो में जाना चाहते है और अपने बिज़नेस के लिए फंडिंग लेना चाहते है तो चलिए इसके रजिस्ट्रेशन के स्टेप को समझ लेते है की आखिर शार्क टैंक शो में जाने के लिए आपको किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करना होगा.

#1. sharktank.sonyliv.com वेबसाइट पर जाएं

अगर आप शार्क टैंक इंडिया में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी official website  sharktank.sonyliv.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा | यहां पर आने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा |

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आ जाएगा | आप ओटीपी डालकर नीचे के तरफ आएंगे तो आपको Captcha डालने का ऑप्शन मिल जाएगा आप Captcha डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

अब इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनना होगा आप जिस भी भाषा में Shark Tank India Registration Form भरना चाहते हैं उसी भाषा को सेलेक्ट करेंगे |

#2. Term & Conditions को Accept करें

अपनी भाषा चुनने के बाद आपको Term & Conditions को स्वीकार करना होगा लेकिन इससे पहले आप शार्क टैंक इंडिया में जाने के लिए जितने सारे टर्म एंड कंडीशन हैं उसे अच्छी तरह से जरूर पढ़े |

Term & Conditions पढ़ने के लिए आप Term & Conditions With Blue Line को क्लिक करेंगे | इसके बाद एक New Tab में टर्म एंड कंडीशन का पेज खुल जाएगा आप उसे अच्छी तरह से पढ़ेंगे |

इसके बाद पिछले वाले tab में आकर आप Shark Tank Show Term & Conditions के सामने सभी बॉक्स को चुन लेंगे |

इसके बाद आप फिर से Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तथा आगे बढ़ेंगे 

#3. Profile Information भरे

Term & Conditions को पढ़ कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आपको अपनी प्रोफ़ाइल इंफॉर्मेशन भरेंगे | प्रोफ़ाइल इंफॉर्मेशन में आपको क्या क्या भरना होगा इसकी जानकारी इस पोस्ट के नीचे दी गई है |

4: अपने बिजनेस की जानकारी दे 

अपनी प्रोफ़ाइल इंफॉर्मेशन देने के बाद आपको अब अपनी बिजनेस की जानकारी देनी होगी | आपको बताना होगा कि आखिर आप किस चीज का बिजनेस करते हैं | 

शार्क टैंक की बिजनेस फॉर्म को भरते समय आपसे निम्नलिखित डिटेल्स पूछे जाते हैं जो इस प्रकार हैं |

1: Business Stage

Shark Tank India का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आपको अपने बिजनेस स्टेज बताना होगा | बिजनेस स्टेज का मतलब है कि आप अपने बिजनेस से Revenue कर रहे हैं या नहीं

जैसे कि अगर आप शार्क टैंक इंडिया में सिर्फ अपना कॉन्सेप्ट बिजनेस को लेकर जाना चाहते हैं | तो आप Concept Stage को चुनेंगे और अगर आप अपने बिजनेस से पैसे नहीं कमा रहे हैं तो आप ऑप्शन 2 Prototype Stage Pre को चुनेंगे |

लेकिन वहीं अगर आप अपने बिजनेस से पैसे कमा रहे हैं तो शार्क टैंक इंडिया का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय बिजनेस स्टेज में आपको ऑप्शन 3 यानि Trending Stage Revenue Stage को चुनेंगे |

2: Business Category

बिजनेस स्टेज भरने के बाद आपको अपने बिजनेस कैटेगरी बताना होगा |

3: Brand Name

इस ऑप्शन में आपको कंपनी का ब्रांड नाम डालना होगा या आप चाहे तो आप अपनी कंपनी का नाम भी डाल सकते हैं |

3: Company Registered Name

इस ऑप्शन में आपको अपने कंपनी का रजिस्टर नाम डालना होगा |

4: About Your Business

कंपनी का रजिस्टर नाम डालने के आपको अपने कंपनी के बारे में  एक पैराग्राफ लिखना होगा | पैराग्राफ में आपको अपने कंपनी के बारे में एक छोटा सा परिचय देना है |

5: Executive Summary

इस वाले ऑप्शन में आपको अपने कंपनी के बारे पूरी जानकारी देनी है | जैसे आपकी कंपनी क्या करती हैं ‘ आपके कंपनी में कैसा प्रोडक्ट बनता है ‘ आपके कंपनी लोगो में कितना मशहूर हैं इत्यादि |

6: Website

अगर आपके कंपनी का कोई आधिकारिक वेबसाइट हैं | तो आप वेबसाईट वाले ऑप्शन में अपने कंपनी के वेबसाइट का यूआरएल दे सकते हैं |

7: Product Photo

इस वाले ऑप्शन में आपको अपने कंपनी का प्रोडक्ट। का फोटो अपलोड करना होगा |

8: Last Three Month Revenue

इसमें आपको अपने कंपनी के अंतिम तीन महीने के Revenue का विवरण देना होगा |

9: Reasons to go to the Shark Tank Show

इसका मतलब हुआ की किस कारण से आप शार्क टैंक शो में जाना चाहते है |

इन सारे ऑप्शन को भरने के बाद आप नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

यह भी पढ़े

#5. Required Investment कि जानकारी दे 

आपको अपने बिजनेस के लिए कितने पैसे चाहिए | इन सब चीज की जानकारी इस वाले पेज पर भरना होगा | इसके बाद आपको यह बताना होगा कि इस पैसे के बदले आप अपने कंपनी कि कितने प्रतिशत हिस्सेदारी शार्क टैंक टीम को देना चाहते हैं |

#6. Company Information भरे 

इस वाले पेज में आपको अपने कंपनी के बारे सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी जैसे आपको कंपनी का मालिक कौन हैं , कंपनी का फाउंडर कौन हैं, आप इस बिजनेस को कब से चला रहे हैं इत्यादि | सब कुछ भरने के बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

#7. अपने कंपनी के बारे में Legal Information दे

इसमें आपसे पूछा जाता हैं को क्या आपके कंपनी पर कोई केस या किसी प्रकार का मुकदमा हैं | इसका जवाब आप “हां या ना” में देंगे |

#8. Television Exposure कि जानकारी दे

इस पेज में आपसे पूछा जाता है कि क्या आपने पहले कभी किसी टीवी शो में participate किया है | या नहीं | इसके बाद आपके पूछा जाता है कि क्या आपने शार्क टैंक इंडिया सीजन वन में भाग लिया था | इसका जवाब आप “हां या ना” में देंगे सब कुछ करने के बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे |

#9. Personal information दे

Television Exposure के बारे में बताने के बाद आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देनी होगी हालांकि यह अनिवार्य नहीं है आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं | इसके बाद आपसे पूछा जाता है कि Shark Tank India Registration Season 2 के बारे में आपको कहां से पता चला सब कुछ भरने के बाद अब आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

#10. Deceleration दे

सभी जानकारी भरने के बाद आपको Deceleration को एक्सेप्ट करेंगे | “Deceleration” इसका मतलब यह है को आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही हैं अगर कोई भी जानकारी गलत हैं तो इसके जिम्मेवार सा हो होंगे” इसके लिए आप नीचे Deceleration के सामने बॉक्स को टिक करेंगे |

इसके बाद फाइनली Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Shark Tank India Registration Season 2 Complete हो जाएगा | 

और इस तरह आप शार्क टैंक शो में जा सकते हैं |

Shark Tank India में Registration करने के बाद क्या करें ?

शार्क टैंक इंडिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक लिस्ट तैयार किया जाता है | जिसमें उन्ही उम्मीदवारों का नाम होगा जो शार्क टैंक में ऑडिशन देने के लिए Eligible होंगे | Eligibility की जानकारी ईमेल या फोन की सहायता से दी जाती हैं |

Shark tank India Selection process

Shark tank India का Selection Process तीन चरण में होता है |

चरण 01 – 

ऑडिशन के पहले चरण में, Shark Tank India कि टीम आपसे आपके तथा आपके व्यवसाय के बारे में बुनियादी जानकारी मांगते हैं।  यह चरण हमें इस बात की एक झलक देता है कि आपका उत्पाद/व्यावसायिक विचार क्या है। इस चरण में सारा काम ऑनलाइन होता हैं यदि आप इस चरण में चुने जाते हैं, तो आप आगे बढ़ते हैं ऑडिशन के दूसरे चरण में 

चरण 02 –

ऑडिशन के दूसरे चरण में, शार्क टैंक इंडिया की टीम को आपके व्यवसाय के बारे में विस्तार से पता चलता है। इस फ़ॉर्म को भरने के लिए आपके सभी प्रमुख व्यावसायिक मीट्रिक के साथ तैयार किया जाता है। इस चरण में आप हमें 3 मिनट का वीडियो भी भेज सकते हैं |  जिसमें आप अपने बिजनेस आइडिया को सीधे शार्क टैंक इंडिया टीम के पास पहुंचा सकते हैं।  यदि आपको इस चरण में शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो आप आगे बढ़ते हैं ऑडिशन का तीसरा और अंतिम चरण।

चरण 03 –

ऑडिशन के तीसरे चरण में, आपको Shark Tank India Team के द्वारा एक व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए एक निश्चित शहर में बुलाया जाएगा,

जहां हमारी टीम आपका और आपके व्यवसाय का आकलन करेगी।  यदि आपको इस चरण में शॉर्टलिस्ट किया जाता है, तो आपको स्टूडियो में आमंत्रित किया जाएगा

चरण तीन को पूरा करने के बाद आप शार्क टैंक इंडिया शो में जाने के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं |

shark tank registration fees

Shark Tank India का Registration Fees 0/- रुपया हैं |Shark Tank India कि टीम Registration के लिए एक भी रुपया चार्ज नहीं करती आप फ्री में शार्क टैंक का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

Shark Tank India Season 2 Registration Important Date

Shark Tank Event
Name
Important Date
Announcement Of Season 2 Registration30 April 2022
Online Registration Started30 April 202
Last Date Of Registration For Shark India Season 2To be announced
Selected Entrepreneur ListTo be announced
Audition dateTo be announced

shark tank India judges’ name

S. NoShark Tank Judge                     NameCompany Name And PositionNet Worth
01Ashneer.     GroverMD and Co-Founder  of BharatPe$70-100 Million
02Anupam MittalFounder & CEO of People Group$70 Million
03Aman GuptaCo-Founder & CMO of BoAt $100 Million
04Vineeta SinghCEO & Co-Founder of SUGAR Cosmetics$8 Million
05Namita ThaparExecutive Director at Emcure Pharma$4 Million
06Ghazal AlaghCo-Founder & CIO of Mamaearth$25-35 Million
07Peyush BansalFounder & CEO of Lenskart.com$80 Million

Important Link For Shark Tank India Online Registration Season 2

Link
Name
Important Link
Shark Tank Official Registration Websitesharktank.sonyliv.com
Homepage LinkLitehindi
BlogPost LinkShark Tank Show

शार्क टैंक इंडिया क्या हैं?

आपको बता दे की शार्क टैंक इंडिया ” Sony Television Pvt, Ltd का एक पोपुलर टीवी शो हैं, जो अमेरिकी Business Reality Show ” Shark Tank ” के जैसा हैं, इस Show में Eentrepreneurs को Investors  या शार्क के एक पैनल के लिए Business Presentations देते हुए दिखाता है, जो यह तय करते हैं कि उनकी कंपनी में निवेश करना है या नहीं

आपको कैसे पता चलेगा कि Shark Tank India आपका Selection हो गया है?

Shark tank India कि टीम आपके डिटेल्स को अच्छे तरीके से अध्ययन करेगी | इसके बाद एक शॉर्टलिस्ट तैयार किया जाएगा और अगर आप शार्क टैंक इंडिया में सिलेक्ट हो जाते हैं | तो आपको ईमेल,फोन, मैसेज, के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा आप शॉर्टलिस्ट को शार्क टैंक की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं |

यह भी पढ़े

Shark Tank Online Registration Season 2 – Video Guide



निष्कर्ष

आशा करते हैं कि यह पोस्ट Shark Tank Show Me Kaise Jaye : Shark Tank Online Registration Season 2 बहुत पसंद आया होगा. हमने का पोस्ट में shark Tank India में registration करने की Complate Information दी है |

इस पोस्ट  Shark Tank Online Registration Season 2 के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताए हैं इस पोस्ट में समय समय पर अपडेट करते रहेंगे. इसलिए आप हमारे ब्लॉग पर Daily Visit करते रहे |

FAQ – Shark Tank Show Me, Kaise Jaye

ऑडिशन कहां होंगे?

शार्क टैंक के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, शार्क टैंक की टीम आपसे खुद संपर्क करेगी तथा उसी समय आपको बताएगी की आपका ऑडिशन किस शहर में होगा | अधिकतम समय शार्क टैंक इंडिया का ऑडिशन मुंबई में ही हुआ हैं।

मेरी आयु 18 वर्ष से कम है लेकिन मेरे पास एक Business Idea है जिसे मैं  Shark Tank India के शो में प्रस्तुत चाहता हूं, मैं यह कैसे कर सकता हूं?

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है। तो आप शार्क टैंक इंडिया में आवेदन नहीं कर सकते। लेकिन, यदि आपके माता-पिता/अभिभावक सहमत हैं, तो आप इस शो में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्टरेशन कर सकते हैं | लेकिन आपको ऑडिशन देते तथा सूट के टाइम भी अपने अभिभावक के साथ आना होगा |

मैंने एक विशेष नंबर के साथ पंजीकरण किया है लेकिन वह नंबर अब Active नहीं है। क्या मुझे नए नम्बर के साथ फिर से पंजीकरण करना होगा?

हाँ। आपको नए मोबाइल नंबर के साथ फिर से पंजीकरण करना होगा। और इसके लिए आप Shark Tank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर को चेंज करना होगा। क्योंकि मोबाइल नम्बर के है माध्यम से आपको Shark Tank Show से संबंधित सभी Update दिया जाता है।

शार्क टैंक इंडिया को ऑनलाइन देखें

शार्क टैंक इंडिया शो को आप Online Mx Player पर आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,