{ टिकट यहाँ बुक करो } में Kapil Sharma Show में कैसे जाये

4.5/5 - (13 votes)

Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye – दोस्तों Kapil Sharma Show आज के समय में भारत में ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में देखे जाने वाला Indian Tv Show हैं , इस Show को देखकर वो लोग भी हसने लगते हैं , जो अपने Life में बहुत SAD रहते हैं |

आप अगर Kapil Sharma Show को देखते हैं , तो आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल ज़रुर आया होगा , की जैसे बाकी के लोग Kapil Sharma Show में Audience के रूप में जाते हैं , वैसे हम कैसे जा सकते हैं |

यानि की अगर हमें Kapil Sharma Show में Audience बनकर जाना हैं , तो इसके लिए हमें क्या करना होगा |

LiteHindi 18

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी चीज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी को बताने वाले हैं , हम आपको यह भी बताएँगे , की आखिर कपिल शर्मा शो में जाने के लिए आपको टिकट कैसे मिलेगा , कौन देगा , और क्या आपको कपिल शर्मा शो में जाने के लिए पैसा भी देना पड़ेगा |

तो अगर आप इन सभी सवालों के जबाब आसान शब्दों में पाना चाहते हैं , तो बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये , हम आपसे वादा करते हैं , की अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लेते हैं , तो 1 महीने के अन्दर अन्दर आप Kapil Sharma Show में होंगे |

तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और जानते हैं की आखिर Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye और Kapil Sharma show ticket price

यह भी पढ़े कपिल शर्मा की सफलता की कहानी, कभी बहन के शादी के लिए पैसे नहीं थे – पढ़े

यह भी पढ़े टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने ,

अनुक्रम दिखाए

2023 में कपिल शर्मा शो में कैसे जाएँ ( Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye )

आपको बता दे दोस्तों की 2023 में आप कुल 2 तरीकों के जरिये Kapil Sharma Show में जा सकते हैं , यह तरीके कुछ इस प्रकार हैं |

#1. Coordinator के जरिये कपिल शर्मा शो में जाइये

अगर आप Kapil Sharma Show में Audience के रूप में जाना चाहते हैं , तो आप इस Show के Coordinator से सम्पर्क कर सकते हैं , आपको बता दे दोस्तों Coordinator का काम किसी Show में Audience को बुलाना , उनको Show का Guidelines बताना इत्यादि होता हैं |

अब बात रही की coordinator से आप सम्पर्क किस तरह करेंगे। इसके लिए आप गूगल पर टाइप करेंगे दादा फाल्के फिल्म सिटी क्योंकि कपिल शर्मा शो Dada Phalke Film City में ही सूट किया जाता हैं वही पर कपिल शर्मा शो का सेट बना हुआ हैं ।

गूगल पर Dada Phalke Film City सर्च करते ही इसकी जानकारी आपको दिखने लगेगी। यहां आपको कपिल शर्मा शो में जाने के लिए दादा फाल्के फिल्म सिटी के Coordinator का नंबर मिल जाता हैं ।

आप उन से बात करेंगे तो वो आपको यह बता देंगे की कपिल शर्मा शो किस दिन सूट हो रहा हैं। उस दिन आपको  Goregaon film city जाना होगा वहा जाकर आपको फिर coordinator से बात करनी होगी वो आपको कपिल शर्मा शो में बहुत आसानी के साथ एंट्री करवा देगा ।

😎Kapil Sharma Show Coordinator Number – आपको जो Google पर Kapil Sharma Show के Coordinator का Number मिलेगा , उस पर Call करने के साथ साथ आप +91-8928282560 पर Call करके भी कपिल शर्मा शो में जाने के लिए बात कर सकते हैं |

#2. Dhaasoo Talent App के जरिये कपिल शर्मा शो में जाइये

दोस्तों Dhaasoo Talent App के जरिये आप घर बैठे Kapil Sharma Show में जाने के लिए अपना Registration कर सकते हैं , इसके लिए बस आपको Play Store से इस App को Download करके मोबाइल नंबर के जरिये Account बनाकर Kapil Sharma Show में जाने के लिए Online Apply करना होगा |

चलिए हम आपको अब STEP BY STEP बताते हैं , की आखिर Kapil Sharma Show में जाने के लिए किस प्रकार आप Dhaasoo Talent App पर अपना Registration सकते हैं |

#1. Dhaasoo Talent App को डाउनलोड कीजिए

Kapil Sharma Show का Ticket लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Dhaasoo Talent App को डाउनलोड कर लेना हैं , वैसे अगर आप IOS Users हैं , तो आप App Store से भी इस App को Download कर सकते हैं |

#2. App को Open करके Account बनाइये

जब आप Dhaasoo Talent App को Download कर लेंगे , तो इसके बाद आपको इस App को Open करके अपना Account बना लेना हैं , जब आप इस App में Account बनाने जाते हैं , तो यहाँ पर आपको कुछ दो आप्शन मिलते हैं |

Dhaasoo Talent App

अब यहाँ दोस्तों अगर आप पहली बार Dhaasoo Talent App पर अपना Account बना रहे हैं , तो इसके लिए आपको बस SIGN UP Register के आप्शन पर क्लिक करना हैं , वही अगर आपने Account बना लिया हैं , तो आप Log In पर क्लिक अपना Mobile Number और OTP Verify करके इस App में Log In कर सकते हैं |

#३. अब Show Audience के आप्शन पर क्लिक कीजिए

आपको बता दे की जब आप Dhaasoo Talent App पर अपना Account को बना लेते हैं , तो आपको कुछ Term & Condition को Accept करना होता हैं , इसके बाद आप इस App के Homepage पर चले जाते हैं, जिसका Look लुक कुछ इस प्रकार का होता हैं |

WhatsApp Image 2023 09 05 at 11.36.48

अब यहाँ पर दोस्तों Kapil Sharma Show के Ticket लेने के लिए आपको , Show Audience के नीचे मौजूद Click To Choose के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ,

इसके बाद आपके सामने बहुत से प्रकार के Show के कैटेगरी आ जायेंगे , लेकिन यहाँ पर आपको Reality Show के आप्शन पर क्लिक करना हैं , जैसा की हमने आपको नीचे दिए गए Guide Video में भी दिखाया हैं |

Dhaasoo Talent App 1

#4. Kapil Sharma Show को चुनकर Form Fill कीजिए

अब दोस्तों आप Reality Show के आप्शन पर क्लिक करते हैं , तो आपके सामने बहुत सारे Popular Reality Show के नाम उनके LOGO के साथ आ जाते हैं , लेकिन क्योंकि हम अभी Kapil Sharma Show में जाने के लिए Ticket Book करना चाहते हैं |

इसलिए हम यहाँ मौजूद Kapil Sharma Show के आप्शन पर क्लिक कर देंगे , जैसा की हमने आपको नीचे दिए गए Guide Image में दिखाया हैं |

Dhaasoo Talent App 2

जैसे ही आप Kapil Sharma Show के आप्शन पर क्लिक करते हैं , इसके बाद आपके सामने Audience Seat Request Form और View Booking Status का आप्शन आएगा , जिसे आप नीचे दिए गए Guide Image में भी देख पा रहे होंगे |

Reality Show

अब यहाँ पर दोस्तों आपको पहले आप्शन ( Audience Seat Request Form ) क्लिक कर देना हैं , वही दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करके आप अपने Requested Form का Status देख सकते हैं |

तो चलिए अब हम Audience Seat Request Form के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं |

#५. अब Reference Details को दीजिए

जब आप Audience Seat Request Form पर क्लिक कर देते हैं , तो इसके बाद आपको एक Reference Details का एक Form को Fill करना होता हैं , इस Form का Look कुछ इस प्रकार होता हैं , जैसा की आप नीचे दिए गए Image में देख रहे हैं |

Audience Seat Request Form

तो दोस्तों Kapil Sharma Show का Ticket Book करने के लिए सबसे पहले आपको इस Form को भरना होगा , हमें मालूम हैं , की आप में से अधिकतर लोगो को यह FORM भरने नहीं आएगा , तो चलिए हम इसके बारे में भी बता देते हैं , की आखिर आपको किस प्रकार इस Form को Fill करना हैं |

#1) Choose One – इस आप्शन में आपको यह बताना होता हैं , की आखिर आपको Dhaasoo Talent App के बारे में मालूम कैसे चला , तो यहाँ पर आप Blog Option को चुन सकते हैं , क्योंकि हमने आपको Dhaasoo Talent App के बारे में बताया हैं |

#2) Specify – अब दोस्तों इस आप्शन में आपको Litehindi Blog लिख देना हैं , या आप यह भी लिख सकते हैं , की हमें इस App के बारे में LiteHindi Blog के आर्टिकल पढ़कर मालूम चला |

#३) Full Name Of Person Referring You – इस आप्शन का मतलब यह हैं , की आप उस व्यक्ति का नाम बताइए , जो आपको Dhaasoo Talent App के बारे में बताया हैं , तो दोस्तों आप यहाँ पर हमारा नाम ( Sonu Kumar Blogger ) को लिख सकते हैं |

#4) Mobile Number – यह आप्शन अनिवार्य नहीं हैं , आपको इसको ऐसे ही खाली छोड़ देना हैं |

एक बार जब आप इस Form को अच्छे से Fill कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको नीचे मौजूद आप्शन Save Changes के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

#६. अब अपना Slot Book करिए

अब दोस्तों जब आप Form को Fill कर देते हैं , तो इसके बाद The Kapil Sharma Show का Ticket Book करने के लिए आपको अपना Slot Book करना होता हैं , यानि की आप किस Date और समय पर Show में जाना होता हैं , इसके बारे में जानकारी देनी होती है |

कपिल शरमा शो 1

सबसे पहले आपको Slot Book करते समय Date को चुनने का आप्शन मिलता हैं , तो यहाँ पर आप उस Date को चुन लेंगे , जिस DATE को आप Kapil Sharma Show में जाना चाहते हैं |

इसके बाद आपको यह चुन लेना हैं , की आप Kapil Sharma Show के Morning Show में जाना चाहते हैं , या Afternoon Show मे , इसके बाद Guest Details मे Automatic आपका नाम आ जायेगा ,

इसके बाद आपको Backup INFO में अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का नाम डालकर उसका मोबाइल नंबर भी दे देना हैं , इससे अगर आपके ओरिजिनल मोबाइल नंबर खो भी जाता हैं , तो इस मोबाइल नंबर पर कॉल आएगा |

अब लास्ट में बस आपको अपनी Medical Information की जानकारी को दे देना हैं , जिसमे बस आपको अपना Blood Group , आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं ( महिलाओं के लिए ) और क्या आपको किसी चीज की बीमारी हैं , जैसे सवालों के जबाब देना होता हैं |

एक बार जब आप अपने Medical Information की जानकारी दे देते हैं , तो इसके बाद बस आपको Submit के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपका Application Submit हो जाता हैं , इसके बाद Kapil Sharma Show के Team आपसे Show के सूट होने से पहले Contact करेगी |

इस दौरान आप चाहे तो अपने Submit किये गए Application का Status dhaasoo talent app के View Status के जरिये देख सकते हैं |

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 2 तरीकों के बारे में बताया हैं , जिसके जरिये आप Kapil Sharma Show में जा सकते हैं ,

कपिल शर्मा शो मुंबई में कहाँ होता हैं?

काफी लोग यह नहीं जानते की आखिर कपिल शर्मा शो मुंबई में कहां होता है।

तो आपको हम बता दे की कपिल शर्मा शो मुंबई के Dada Phalke Film City में होता हैं। Dada Phalke Film City में ही कपिल शर्मा शो का स्टूडियो हैं एवं वही पर उनके Show Kapil Sharma का सूट होता हैं।

यहां नीचे आप कपिल शर्मा शो का सेट Google Maps में देख सकते हैं।

कपिल शर्मा शो की फ़ीस कितनी है

बता दे दोस्तों की Kapil Sharma Show में जाने की Fees ₹0/ रुपया हैं, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने खुद अपने एक Interview में बताया हैं , की हम Show में आयें हुए लोगो से एक भी रुपया नहीं लिया जाता हैं , कोई भी आदमी बिलकुल फ्री में Kapil Sharma Show में Audience के रूप में जा सकता हैं |

आपको बता दे की जब आप Kapil Sharma Show में जाते हैं , तो उलटा में आपको फ्री का खाना तथा ₹200 से लेकर ₹500 Kapil Sharma Show के Management Team देती हैं |

मुझे याद हैं , की जब मैं Kapil Sharma Show में गया था , तो मुझे बड़ा पाँव खाने को मिला था , और आते वक्त 400 रूपए भी मिले थे |

बाकी आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में यह साफ़ साफ़ पढ़ सकते हैं , की Kapil Sharma Show में जाने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया जाता हैं |

Kapil Sharma Show Fees

Kapil Sharma Show Actor Name

Kapil Sharma Show Actor NameReal Name
बच्चा सिंहकिकु शारदा
बिंदुसुमोना चक्रवती
डाक्टर मसूर गुलाटीसुनील ग्रोवर
कप्पू शर्माकपिल शर्मा
सपनाकृष्णा अभिषेक
भारतीभारती सिंह
अर्चनाअर्चना पूरण सिंह
सिधु साहबसिंह सिधु

कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं / गाइड वीडियो



कपिल शर्मा दादा फाल्के फिल्म सिटी में



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको कपिल शर्मा शो में कैसे जाते हैं, इसके बारे में पुरी जानकारी दी हैं, हमने इस पोस्ट में आपको Kapil Sharma Show Ticket Booking Number भी दिया हैं ”

जिसपर Whatsapp, Call, Massage Etc के जरिये आप कपिल शर्मा शो में अपना टिकट बुक करवा सकते हैं |

FAQ – Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye

कपिल शर्मा शो में कैसे जाएं | Kapil Sharma Show Me Kaise Jaye

  • Kapil Sharma Show का Date पता करें
  • मुंबई में जाएं
  • Dada Phalke Film City जाएं
  • Coordinator से संपर्क करें
  • टिकट पास बुक कराएं
  • Kapil Sharma Show के सेट पर पहुंचे
  • और इस प्रकार आप कपिल शर्मा शो में जा सकते हैं।

कपिल शर्मा शो का टिकट कितने का है?

कपिल शर्मा शो के टिकट के लिए लोगो से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने दी हैं| कपिल शर्मा ने कहाँ की मेरे शो में आने का कोई चार्ज नहीं हैं कृपया आप किसी को पैसे ना दे।

कपिल शर्मा शो टिकट कैसे बुक करें

कपिल शर्मा शो का टिकट बुक करने के लिए आपको मुंबई के Dada Phalke Film City जाकर कपिल शर्मा शो के Coordinator से सम्पर्क करना होगा। या आप उनके मोबाइल नंबर 9821462353 पर कॉल करके टिकट बुक करा सकते हैं |

कपिल शर्मा शो में जाने के लिए कितना पैसा लगता है?

बहुत सारे लोगो को मन में यह सवाल आता हैं , की आखिर Kapil Sharma Show में जाने के लिए कितना पैसा लगता हैं , तो आपको बता दे की कपिल शर्मा शो में जाने के लिए एक भी पैसा नहीं लगता , आप FREE में Ticket लेकर Kapil Sharma Show में जा सकते हैं |

कपिल शर्मा शो नंबर

कपिल शर्मा शो का नंबर 9821462353 हैं, आप इस नंबर पर कॉल करके Kapil Sharma Show में जाने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं |

कपिल शर्मा शो का उद्देश्य

कपिल शर्म शो का उद्देश्य लोगो को हँसाना हैं, कपिल शर्मा कहते हैं की इस भाग दौर भरे लाइफ में इन्सान इतना Busy हो गया हैं की उसने हँसाने तक का टाइम नहीं हैं | और कपिल शर्मा का शो इन्ही जैसे लोगो को हंसाता हैं |

विराट कोहली कपिल शर्मा शो में कब आएँगे?

आपको बता दे की विराट कोहली Comedy Night With Kapil Show में तो आ गए हैं, लेकिन वो The Kapil Sharma Show में कैसे जायेंगे , इसपर कपिल शर्मा या उनकी टीम ने कोई जानकारी नहीं दिया हैं |

द कपिल शर्मा शो डीडी फ्री डिश पर क्यों उपलब्ध नहीं है?

कपिल शर्मा Sony Sab टीवी चैनल पर आता हैं, जो की एक Paid Tv Channel हैं जिसे देखने के लिए आपको पैसे देने होंगे, आप फ्री दिश पर कपिल शर्मा शो नहीं देख सकते हैं |

कपिल शर्मा शो टिकट रेट 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Kapil Sharma Show में आप बिलकुल FREE में जा सकते हैं , कपिल शर्मा ने खुद अपने एक Interview में बताया हैं , की वो Show में आने के लिये लोगो से कोई भी FEES नहीं लेते हैं |

Kapil Sharma Show Ticket Booking

अगर आप घर बैठे The Kapil Sharma Show का Ticket Book करना चाहते हैं , तो आप यह काम Dhaasoo Talent App के जरिये बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,