Bus Ka Business शुरू कैसे करे – पूरी जानकारी

4.2/5 - (8 votes)

Bus Business Kaise Kare? आज के जमाने में बहुत सारे लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाना होता है। इसमें से अधिकतर लोग बस को ही चुनते है। अधिकतर लोग बस से ही किसी टूरिस्ट प्लेस, लंबी दूरी की यात्रा और बच्चे भी बस से ही स्कूल जाते हैं। 

bus-ka-business-kaise-kare

ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में अपना बिजनेस करते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। बस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि सालो भर चलता रहता है।

अधिकतर लोग सोचते है की बस का बिजनेस शुरू कैसे करे? लेकिन अधिक जानकारी न होने के कारण अपने सपने को छोड़ देते है और अन्य काम पर ध्यान देने लगते हैं।

ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बस का बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करे? आखिर एक बस का बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती हैं। 

ऐसे में आप बिल्कुल ही सही जगह पर आए है। आपको हम पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे बस आपको इसे अंत तक पढ़ना है।

अनुक्रम दिखाए

Bus Ka Business Kaise Kare – बस का बिजनेस शुरू कैसे करे

बस का बिज़नेस करने के लिए आपको एक बस खरीदना होगा और बस से सबधित जरुरी परमिट को लेना होगा तभी आप अपने शहर में बस चला सकते हैं.

बस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना होता है। जिसे हमने प्वाइंट बाय प्वाइंट समझाए है।

1. एक प्लान तैयार करे

बस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक प्लान तैयार करना होगा। बहुत से लोग पहले एक बस को खरीदते है, और बाद में इस पर विचार करते है कि उनको अपना बस कहां चलाया जाए?

बस पुराना खरीदे या नया, अपना कस्टमर कहां से लाए। आपको बस के बिजनेस का प्लान तैयार कैसे करना है, इसके बारे में मैंने नीचे के प्वाइंट में काफी अच्छे से समझाया हैं।

2. एक बस को खरीदे

सबसे पहले तो आपको एक बस खरीदना होगा। आप चाहे तो अपना बस का बिजनेस एक बस के मदद से भी कर सकते हैं। अगर आपके पास कम पैसे है तो आप किसी अच्छे पुराने बस को खरीद सकते हैं।

अगर आपको एक बस खरीदने में कठिनाई हो रही है तो किसी एक बस को किराए पर ले सकते है या आप बस को फाइनेंस पर ले सकते हैं। फाइनेंस पर लेने पर आपको महीना का बस कुछ किस्त पर होता है।

3. बस का रास्ता चुने

बस खरीदने के बाद आपको अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी इकट्ठा करना होगा कि आखिर लोग कहां जाना अधिक पसंद करते हैं। अगर आपके एरिया में जो अभी बस का सर्विस मिल रहा है, वह बेकार है तो आप वहां भी अच्छी सर्विस के साथ अपना बस के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा भी यदि किसी क्षेत्र में बस की सुविधा न हो लेकिन वहां पर बहुत सारे लोगो को बस की आवश्यकता है, तो आप वहां अपने बस के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

जब आप अपने बस के रास्ते को चुन रहे हो तब आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप अपने बस को कितना दूर चलाना चाहते है, क्योंकि बस एक जिला के दो स्थान, जिला से जिला या एक राज्य से दूसरे राज्य तक उसका सर्विस हो सकता है। 


4. ड्राइवर और कंडक्टर को चुने

इसके बाद आपको अपने बस को चलाने के लिए एक कंडक्टर और एक ड्राइवर को चुनना है या आप चाहे तो आप अपने बस को खुद चला सकते है। बस के कंडक्टर और बस ड्राइवर को चुनते समय इस बात का ध्यान रखे की वह अनुभवी हो। 

ड्राइवर और कंडक्टर को चुनते समय उनके वेतन के बारे में भी चर्चा करले और यह भी जानकारी ले कि वह कितना समय काम करना चाहेंगे। ताकि आप अपने बस के रूट के हिसाब से बढ़िया कंडक्टर और ड्राइवर को चुन सकें।

5. बस के बिजनेस का लाइसेंस ले

एक बस के बिजनेस को करने के लिए आपको अनेक प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता होती है। इन लाइसेंस के बिना आप अपने बस को लीगल तौर पर नहीं चला सकते है। बस के बिजनेस का लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले आपको GST लेना होता है। 

इसके बाद आपको अपने बस के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। अगर आपको अपने बस के बिजनेस को लंबे समय तक चलाना है तो आपको सही तरीके से सारे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को करना होगा।

Bus Permit के लिए आवेदन करते समय आपको बहुत से जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। जिसमे आपका रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट, फिटनेस सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, इंसोरेंस सर्टिफिकेट, PUC Certificate, बस रजिस्ट्रेशन कि फोटो कॉपी इत्यादि


6. अब बस बिजनेस को चालू करे

जब आप पूरे तरीके से सारे प्रक्रिया, आइडिया और सारे रजिस्ट्रेशन अच्छे से करले तो इसके बाद आपको अपने बस के बिजनेस को शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आपको एक समय निर्धारित करना होगा, जिससे लोगों को पता चल सके कि आपका बस इस समय पर आती है।

बस के बिजनेस का प्रकार – Types Of Bus Business

बस में मुख्यत इन तीन जगह से आप पैसा कमा सकते हैं।

1. Tourist Bus Business –

इसमें आप अपने बस को किसी एक तीर्थ स्थल या कोई अन्य Tourist Place पर ले जाती हैं। इसमें आप अपना एक Bus Tourist Office खोल सकते है। जहां आप बहुत सारे कस्टमर आपके पास आकर रजिस्टर करवाएगी। जिसके बाद उन्हें आप Tourist Place पर ले जा सकते हैं।

2. School Bus Business

आप अपने बस को स्कूल में लगा सकते है। इसमें आपको काफी फायदा देखने को मिल सकता है, आप इसमें चाहे तो सुबह और दोपहर को बच्चे को छोड़ने के बाद अन्य स्थान पर बसो को ले जाकर पैसा कमा सकते हैं।

3. Passenger Bus Business

इसमें आपको सामान्य तौर पर बहुत सारे गाड़ियाँ मिल जाती है। जो कि सड़कों पर हमेशा दौड़ता रहता है। इसी में आपको बिजनेस करना अधिक लाभदायक सिद्ध होता है।

बस के बिजनेस से पैसा कमाने के तरीके – Way To Earn Money From Bus

बस के बिजनेस से पैसा कमाने के मुख्यता दो तरीके है। जिसका अधिकतर बस वाले इस्तेमाल करते हैं।

1. यात्री के द्वारा पैसा कमाए

सबसे पहला और आम तरीका है, किसी भी बस से पैसा कमाने के लिए आपको यात्री से इतना ही पैसा लेना है, जितना आपको यात्री दे सकता है। इसके अलावा भी आपको अपने कॉम्पटीटर पर ध्यान देना है की वह ग्राहकों से कितना पैसा चार्ज कर रही है। उसी हिसाब से आपको भी पैसा तय करना है।


2. बस में प्रचार का इस्तेमाल करके

आपको अपने बस के बिजनेस को करते समय आप अपने बस के साइड में किसी कंपनी का बेनर लगा सकते है। आपने अक्सर बहुत सारे ऐसे बस को देखे होंगे जिनके साइड में या अन्य जगह पर अलग अलग कंपनी के प्रोडक्ट का बेनर लगा होता है।

इसमें आपको किसी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है। जिसके बाद आपको कंपनी आपके बस पर बेनर लगाने के लिए प्रति महीने कुछ पैसे देगी। यह एक काफी अच्छा तरीके आपके लिए हो सकता है।

3. शादी में बस का इस्तेमाल करके पैसे कमाए

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते है तो आपने देखा ही होगा की ग्रामीण इलाके में लोग शादी में Car से ज्यादा बस को अहमियत देते है और अपने बारात को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए बस का ही इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में शादियों में बस भी इस्तेमाल काफी ज्यादा होता हैं.

जिसके कारण अगर आपके पास बस है तो आप अपने बस को शादी में लगा सकते है और पैसे कमा सकते हैं.

बस के बिजनेस को सफल कैसे बनाए? Bus Ke Business Ko Safal Kaise Banaye

बस के बिजनेस को खोलने के बाद और पहले आपको बहुत सारे बाते का ध्यान रखना होता है। अगर आप इन बातो का ध्यान अच्छे से रखते है तो अपने बिजनेस को ज़रूर सफल बना पाएंगे।

1. बस के बिजनेस को अच्छे से समझे

शुरुआत में जब आप अपने बिजनेस को शुरू करते है तो उसके बारे में आपको इतना जानकारी नहीं रहती है। इसलिए बस के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको जहां पर बस आता जाता रहता है वहां पर आपको जाना है।

आप वहां पर किसी कर्मचारी के तौर पर काम भी कर सकते है। आपको यह देखने होगा की आखिर दूसरे लोग जो की बस का बिजनेस करते है, वहां अपने बस बिजनेस को संभालते कैसे हैं?

आखिर उनका प्रॉफिट कितना होता है। बस के देखभाल में कितने पैसे लगते है? इत्यादि जानकारियां आपको एकत्रित करना हैं।

जानकारियां को इक्कठा करते समय यह भी देखें कि क्या आपको वहां पर कोई सर्विस बुरी लगी या कोई सर्विस है ही नहीं, अगर कोई सर्विस में आपको कोई कमी दिखाई देता है तो वहां आप अपना बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

इसलिए बस के बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको अन्य बस के बिजनेस करने वाले के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर ले।

2. अनुभवी बस के बिजनेस का पार्टनर चुने

जब आप अच्छे से बस के बिजनेस के बारे में जांच पड़ताल करले तो आपको एक अनुभवी पार्टनर चुनना है जो कि बस का बिजनेस कर रहा है। अगर आपका कोई पार्टनर नहीं है तो चिंता करने के लिए कोई भी नहीं है। आप अपने दम पर भी बिजनेस को चला सकते है।

लेकिन अगर आपका कोई पार्टनर ऐसा है जो कि पहले से ही बस का बिजनेस को कर रहा है तो आपको उस मौके को छोड़ना नहीं है। आपको पहले उसी के साथ बिजनेस करना है और बाद ने चाहे तो आप उससे अलग होकर रह बिजनेस को स्वतंत्र रूप से चला सकते हैं।

3. अनुभवी ड्राइवर और कंडक्टर को चुने

एक अनुभवी बस ड्राइवर और कंडक्टर को चुनना काफी महत्वपूर्ण होता है, क्यों की बस ड्राइवर को यह पता रहता है कि एक बस को किस प्रकार चलाना है ताकि ऐक्सिडेंट न हो सके और एक अनुभवी बस ड्राइवर को रूट का भी अच्छे से पता रहता है। इसलिए आपको एक अनुभवी बस ड्राइवर को ही चुनना चाहिए।

वहीं दूसरे स्थान पर देखे तो एक अनुभवी कंडक्टर को भी चुनना काफी आवश्यक होता है, उसे इस विषय में जानकारी रहती है कि कस्टमर को कैसे संभाला जाए और कस्टमर से किस प्रकार बात करे जाना चाहिए इसके आलवा भी अन्य कार्य भी एक बस कंडक्टर को ही करना होता हैं।


4. रास्ते का चुनाव ध्यानपूर्वक करे

एक सही रास्ते को चुनना बस के बिजनेस के लिए काफी जरूरी होता है, क्यों की उसी रास्ते पर आपको अपना बस चलाना है।

एक सही रास्ते को चुनाव करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है, की उस रास्ते पर लोगो का आना जाना लगा हो साथ ही में यह भी देखें कि उस रूट पर ज्यादा बस चलाया जाता है कि नहीं, क्यों की अगर उस रास्ते पर कम बसे चलेगी तो आपको बस के बिजनेस में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आप इन तीनों बाते का ध्यान रखते है तो आप बस के बिजनेस सफल अवश्य हो सकते हैं। बाकी जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में निरंतर काम करते जाएंगे तो आपको धीरे धीरे पता लगता रहेगा की बस के बिजनेस में क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए।


5. बस को ऑनलाइन रजिस्टर करे

अगर आप अपने बस के बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करते है तो आपको काफी अधिक कस्टमर मिल जाते है। जिसके बाद आप उन कस्टमर का इस्तेमाल करके अधिक पैसे कमा सकते हैं। आप अपने बस को MakeMyTrip, Redbus जैसे प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर सकते हैं।

बस के बिजनेस में कस्टमर को लॉयाल कैसे बनाए?

लॉयाल का मतलब होता है, एक ऐसा कस्टमर होता है, जिसे आपके बस के अलावा किसी अन्य के बस में न जाए। आप जिस रूट पर आप अपने बस को चला रहे है, उस रूट में आपको अपने कस्टमर को लॉयाल बनाना काफी जरूरी होता है।

अगर आप अपने रूट में लॉयाल कस्टमर को बनाते है तो यह आपको लंबे समय के लिए फायदा करेगा। लॉयाल कस्टमर को बनाने के लिए आपको अपने बस में आने वाले कस्टमर को अच्छे तरीके से पेश आना है। आपको अपने बस में सुख सुविधा का भी ध्यान रखना है।

इसके अलावा आपको अपने बस का एक ऐसा नाम रखना है। जिसे कस्टमर को याद करने में काफी आसानी हो इसके बारे में अत्यधिक जानकारी के लिए आपको अच्छे से मार्केटिंग स्किल आना चाहिए।

बस के बिजनेस में कितनी टैक्स लगता है?

बस के बिजनेस में आप जितना कमाएंगे उसका 28% टैक्स के तौर पर सरकार के पास जाता है। इसके अतिरिक्त आपको रास्ते पर बस चलाने के लिए टोल टैक्स भी देना होता है। बस के लिए आपको 100 रुपए तक टोल टैक्स को देना होता है। इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है।

बस की कीमत कितनी होती है?

एक बस की औसतन कीमत 30 से 40 लाख के बीच में होता है। इतने कीमत में आपको एक अच्छी खासी आपको बस मिल जाएगी परंतु यदि आपके पास अधिक पैसे नहीं तो आप सेकंड हैंड बस या एक बस को फाइनेंस भी करवा सकते हैं।

बस परमिट क्या होता है?

किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बस चलाने के लिए आपको सरकार से इसकी Permission लेना होता हैं , इसी प्रक्रिया को हम बस परमिट कहते हैं ,

अगर आप 2024 में बस का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं , तो बस परमिट लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित Documents होने चाहिए , जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Bus Registration Card
  • Insurance Card
  • PUC Certificate
  • PhotoCopy
  • Fitness Certificate

बस का परमिट कैसे मिलता है?

बस का परमिट लेने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए सभी Documents होने चाहिए , इसके बाद आप https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बस परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप बस परमिट लेने के बारे में ज्यादा जानकारी को समझिए |

क्या भारत में बस का बिजनेस लाभदायक है? starting a bus transport business in India

भारत में इतनी सारे जनसंख्या है, जिसमे से अधिकतर जनसंख्या प्रतिदिन यात्रा करते रहते हैं। इस प्रकार भारत में बस का बिजनेस काफी लाभदायक है। बस इसमें आपको अनुभव होना चाहिए।

बस के बिजनेस में कितना फायदा होता है?

बस के बिजनेस में आपको कितना फायदा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस रूट पर बस को चला रहे है, पसेंजर की संख्या कितनी है? फिर भी अगर आप के बस में औसतन पसेंजर आ रहे है तो आप हर दिन 10000 रुपए कमा सकते हैं

बस के बिजनेस में नुकसान

बस के बिजनेस को करते वक्त कभी कभी तेल की कीमत बढ़ जाती है। कीमत बढ़ने के कारण आपका मुनाफ़ा कम हो जाता है। इसके अलावा भी कभी कभी बस का ऐक्सिडेंट भी हो जाता है। जिसके कारण सारा नुकसान आपको ही उठाना पड़ता हैं।

निष्कर्ष

आज आपने जाना कि एक बस का बिजनेस का शुरू कैसे करे? और किस प्रकार आपको सारे स्टेप को फॉलो करना है बस के बिजनेस को सफल बनाने के लिए। आशा करता हूं कि आपको हमारे लेख पढ़कर सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको Bus Ka Business Kaise Kare से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट में पूछ सकते है। हम आपको जवाब ज़रूर देंगे। धन्यवाद

आपके द्वारा पूछे गए सवाल और हमारा जवाव

1. तीर्थ यात्रा वाला बस कैसे शुरू करें

कुछ समय पहले हमसे ओम प्रकाश त्रिपाठी जी ने पूछा था , की मैं किराए के बस से तीर्थ यात्रा वाला बिजनेस चालू कर सकता हूँ , और आखिर इसके लिए मेरे पास कौन कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ,

तो देखिये दोस्त INDIAN लोग धार्मिक चीजों में बहुत पैसा लगाते हैं , इसीलिए एक तीर्थ यात्रा वाला बस शुरू करना काफी बेस्ट बिज़नेस हो सकता हैं ,

अगर आप तीर्थयात्रा वाला बस शुरू करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आप लोकप्रिय तीर्थयात्रा स्थान के बारे में समझकर अपने बस के लिए एक बढ़िया सा Rute बनाना होगा |

इसके बाद आपको ऊपर बताये गए Documents का इंतज़ाम करके , https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बस परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ,

एक बार जब आपका बस का परमिट मिल जाता हैं , तो इसके बाद आप अपने बस चला सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,