2024 का बेस्ट Cartoon Banane Wala App – मोबाइल से कार्टून वीडियो बनाये

4.5/5 - (4 votes)

Cartoon Banane Wala App – दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं, की आखिर हम किस एप से बढ़िया कार्टून विडियो को बना सकते हैं, तो आज के यह पोस्ट हम खाश आपके लिए लिख रहे हैं, आज के इस पोस्ट में हम आपको गहरी Reserch करके इन्टरनेट पर मौजूद कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाले हैं |

जिसकी मदद से आप एक अच्छी Quality का Cartoon Video को बना सकते हैं, हम इस पोस्ट में आपको जितने भी Cartoon Video Banane Wala App के बारे में बताये हैं, वहां पर आप 2D Cartoon Video से लेकर 3D Video बना सकते हैं |

अब दोस्तों मुझे मालुम की आप में से अधिकतर लोग कार्टून विडियो बनाने वाला एप के बारे इसलिए जानना चाहते हैं, ताकि आप YouTube पर कहानी विडियो को बना सके, तो आपको बता दे की मैंने इस पोस्ट को आपके इसी सोच के साथ लिखा हैं, हमने इस Blog Post में जितने भी Cartoon Video Banane Wala App के बारे में बताया हैं |

Cartoon Video Banane Wala App

वहां आप अलग अलग किरदार के साथ अलग अलग कहानी को बना सकते हैं, तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और आपको यह बताना शुरू करते हैं की आखिर मोबाइल से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं ,

लेकिन इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आपको बता देना चाहते हैं, की अगर आप हमारे इस Blog ” Litehindi ” पर पहली बार आये हैं, तो आपको हम बता दे की हम अपने इस ब्लॉग पर हमेशा Usefull Apps और Make Money के बारे में बताते रहते हैं,

हमने इस ब्लॉग पर विडियो बनाने वाला एप से लेकर पैसा कमाने वाला एप तक के बारे में बताया हैं, तो इसलिए दोस्तों अगर आप Usefull Apps तथा Make Money से सबंधित आर्टिकल को पढना पसंद करते हैं, तो हमारे इस ब्लॉग को Daily Visit करें |

चलिए दोस्तों अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और आपको इन्टरनेट पर मौजूद कार्टून विडियो बनाने वाला एप के बारे बताना शुरू करते हैं |

अनुक्रम दिखाए

TOP 10 Best Cartoon Video Banane Wala App – मोबाइल से कार्टून विडियो बनाने वाला एप

Cartoon बनाने वाले ऐप्सइसमें मौजूद ऐप के मुख्य फीचर्स
FlipaClip: Create 2D AnimationCartoon Video Maker, Contest, challenges 
TweenCraft- animation & comicsCartoon Video Animation & Comics
Plotagon StoryCartoon Video, Different Characters
Toontastic 3D3D Cartoon Videos
Chroma Toons – Make AnimationDifferent Characters With Body Movements Cartoon Videos
Draw Cartoons 2Normal Cartoon Video
MJOC2MJO टाईप कार्टून Videos With All Body Movements With All Angles
Dolltoon – Character MakerCartoon Video बनाना
Stick Nodes: Stickman AnimatorCartoon Video बनाना
My Cartoon Maker StarsCartoon Video बनाना
कार्टून विडियो बनाने वाला एप – लिस्ट

बेस्ट कार्टून विडियो बनाने वाला एप – 2D, 3D कार्टून विडियो बनाये

#1. FlipaClip: Create 2D Animation

FlipaClip Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों अगर आप कार्टून बनाने वाले ऐप की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए “FlipaClip: Create 2D Animation” एनीमेशन एप्लीकेशन बेहतरीन साबित हो सकती है, क्योंकि इस एप्लीकेशन में कार्टून बनाने के लिए बहुत सारे Background और Frame पहले से ही मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के कुछ अन्य फीचर की बात करें तो इसमें आप कई तरह के Sketch, Colours, Sound, Text, Animation आदि का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसके अलावा आप अपने मोबाइल स्टोरेज से भी Sound, Text, Animation आदि चीजें उठाकर इस ऐप के जरिए कार्टून वीडियो बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में आपके लिए Discover का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिस पर जाकर आप इस एप्लीकेशन के कार्टून वीडियो का Tutorial भी देख सकते हैं।

इसके अलावा Discover ऑप्शन में आपको Challenges, Trending और Contest का ऑप्शन भी मिलता है, Contest में भाग लेकर आप कुछ प्राइस भी जीत सकते हैं, और इस ऐप की अन्य जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

Main PointDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामFlipaClip: Create 2D Animation
ऐप Size54 MB
ऐप Rating4.4 Star
ऐप Downloads1 Cr+
ऐप PublisherVisual Blasters LLC
DownloadDownload Flipaclip 2D Animation App
Flippa – Cartoon Video Banane Wala App / Overview

FlipClip App से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#2 TweenCraft- animation & comics

TweenCraft Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों TweenCraft एक ऐसी ऐप है, जिसकी मदद से आप कार्टून वीडियोस बनाने के अलावा Comic भी बना सकते हैं, जब आप Create ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Video & Comic बनाने के ऑप्शन आएंगे, आपको उनमें से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं।

इस ऐप में बहुत सारे कार्टून वीडियोस एनीमेशन और कॉमिक के Background और फॉर्मेट भी मिल जाते हैं, जिन्हें आपको डाउनलोड करके इस्तेमाल करना होता है।

इसके अलावा इस ऐप में आपको बहुत सारे Characters भी मिल जाते हैं, जिनकी Voice Sound अलग-अलग होती है, जिनमें से कुछ को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ के लिए आपको Premium membership लेनी पड़ती है।

इसके अलावा इस ऐप में समय-समय पर Competition भी आते रहते हैं, जिनमें आप भाग लेकर ईनाम जीत सकते हैं, और इस ऐप के बारे में अन्य जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

Main PointDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामTweenCraft- animation & comics
ऐप Size84 MB
ऐप Rating4.2 Star
ऐप Downloads10 Lakh+
ऐप PublisherTweencraft
ऐप Download LinkDownload TweenCraft – Animation & Comic App
TweenCraft – Cartoon Video Banane Wala Apps / Overview

TweenCraft App पर कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#3. Plotagon Story

Plotagon Story Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों Plotagon Story ऐप की मदद से आप अच्छी खासी कार्टून वीडियो बना सकते हैं, इस ऐप में Scene और Characters की भरमार है, लेकिन आप कुछ Normal scene और Character का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं।

अगर आप इस ऐप में दिए गए सभी Scene और Characters का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम मेंबरशिप का इस्तेमाल करना होगा, प्रीमियम मेंबरशिप के लिए आपको हर महीने 190 रुपए देने पड़ेंगे।

इसके अलावा इस ऐप में आपको Ads भी अच्छी खासी देखने को मिल जाएगी, नीचे दी गई टेबल को देखकर आप इस ऐप के बारे में अन्य चीजें भी जान सकते हैं।

Main PointDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामPlotagon Story
ऐप Size184 MB
ऐप Rating3.7 Star
ऐप Downloads50 Lakh+
ऐप PublisherPlotagon
ऐप Download LinkDownload Plotagon Story
Plotagon Story – Cartoon Banane Wala App – Overview

Plotagon Story App पर कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#4. Toontastic 3D

Toontastic 3D Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों अगर आप किसी बेहतरीन कार्टून बनाने वाले ऐप के तलाश में है, जिसका Size अधिक भी है तो भी आपको कोई परेशानी नहीं है तो आप Toontastic 3D ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह ऐप 201 MB का है लेकिन इस ऐप में बाकी कार्टून बनाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन की अपेक्षा फीचर्स बहुत ज्यादा है।

इस एप्लीकेशन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत सारे Characters दिए गए हैं जिनकी Voice और Dubbing भी शानदार है, इसके अलावा आप खुद भी अपने हिसाब से Characters को ड्रॉ कर सकते हैं।

इस ऐप को ऑफलाइन इस्तेमाल करना भी मुमकिन है, लेकिन अगर आपको कोई Background इस्तेमाल करना है तो उसे शुरुआत में डाउनलोड करने के लिए नेट की जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा मैं आपको बता दूं की यह ऐप कुछ मोबाइल में काम नहीं करता, अगर आपका मोबाईल Version पुराना है तो आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे, और इस ऐप के बारे में अन्य जानकारी नीचे दी गई टेबल में मिल जाएगी।

MainPoint
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामToontastic 3D
ऐप Size201 MB
ऐप Rating4.1 Star
ऐप Downloads50 Lakh+
ऐप PublisherGoogle LLC
ऐप Download LinkDownload Toontastic 3D Cartoon Maker App
Toontastic 3D – Cartoon Banane Wala App / Overview

Toontastic 3D App पर कार्टून विडियो बनाने के बारे में / ट्यूटोरियल वीडियो



#5. Chroma Toons – Make Animation

Chroma Toons Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों Chroma toons 33 MB की एप्लीकेशन है लेकिन इसमें फीचर्स बहुत ज्यादा मिलते हैं, जब आप इस एप्लीकेशन को Open करेंगे तो आपको ट्यूटोरियल मिल जाएगा, और Let’s Start पर क्लिक करके आप इसमें कार्टून वीडियो बना पाएंगे।

इस ऐप में पहले से ही बनाए गए और एडिट किए गए Characters मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से नाम दे सकते हैं, अगर Characters की कोई बॉडी Movement करवानी हो तो आप वह भी करवा सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में आप Character को बिठा और सुला सकते हैं और Character से Kick या घुसा भी मरवा सकते है, इस तरह यह ऐप बहुत ही शानदार है और इस ऐप के जरिए मजेदार कार्टून वीडियोज बनाई जा सकती है।

Main PointDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामChroma Toons – Make Animation
ऐप Size33 MB
ऐप Rating3.8 Star
ऐप Downloads5 Lakh+
ऐप PublisherMoboapp studio
ऐप Download LinDownload Chroma Toons – Make Animation App
Chroma Toons – Banane Wala App/ Overview

Chroma Toons से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#6. Draw Cartoons 2

Draw Cartoons 2 Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों यह एक बेसिक Cartoon videos making एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप कार्टून को इधर-उधर भागने वाली Normal video ही बना सकते हैं।

अगर आप छोटे बच्चे हैं और आप टाइमपास के लिए कार्टून विडियोज बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में ज्यादा कुछ फीचर्स नहीं मिलते जिनका इस्तेमाल आप कर सके और इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने भी डाउनलोड किया हुआ है, अगर आप इस ऐप के बारे में अन्य कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई टेबल जरूर देखें।

MainPoints
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामDraw Cartoons 2
ऐप Size82 MB
ऐप Rating4.3 Star
ऐप Downloads1 Cr+
ऐप PublisherZaliv Armenia
ऐप Download LinkDownload Draw Cartoons 2 Apps
Draw Cartoons 2 – Cartoon Video Banane Wala App / Overview

Draw Cartoons 2 से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#7. MJOC2

MJOC2 Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों इस कार्टून वीडियो ऐप की मदद से आप MJO जैसी बेहतरीन कार्टून वीडियोस बना सकते हैं, इस एप्लीकेशन में कार्टून वीडियोस बनाने के लिए Class room, office, home जैसे बहुत सारे अच्छे Place मिलते हैं जिन्हें आपको Select करना होता है।

Place select करने के बाद आपको Character चुनना होता है, उसके बाद आपकी कार्टून वीडियो बननी शुरू हो जाती है, इस ऐप के जरिए आप Character को थप्पड़ मारना Character को इधर उधर भगाना जैसे काम कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में आपको Voice over, music जैसे सभी Basic फीचर भी मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप बेहतरीन Cartoon videos आसानी से बना पाएंगे, इसके अलावा इस ऐप की कुछ अन्य मुख्य जानकारी को नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है।

Main PointsDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामMJOC2
ऐप Size40 MB
ऐप Rating3.8 Star
ऐप Downloads10 Lakh+
ऐप PublisherTBC Groups
ऐप Download LinkDownload MJO2 Cartoon Banane Wala App
MJOC2 – Cartoon Banane Wala App / Overview

MJOC2 से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#8. Dolltoon – Character Maker

Dolltoon Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों अगर आप Whatsapp status या अन्य किसी चीज के लिए या DP के लिए कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप में लड़के-लड़की के लिए अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में ज्यादा कुछ नहीं है और इस ऐप में Ads के भी भरमार है, जिससे आप परेशान हो जाएंगे, इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, और आप इस ऐप के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

Main PointDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामDolltoon – Character Maker
ऐप Size28 MB
ऐप Rating4.5 Star
ऐप Downloads10 Lakh+
ऐप PublisherColossal Entertainment
ऐप Download LinkDownload Dolltoon App
Dolltoon – Cartoon Video Banane Wala App / Overview

Dolltoon App से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



.

#9. Stick Nodes: Stickman Animator

Stick Nodes Cartoon Video Banane Wala App

दोस्तों यह भी बेसिक Cartoon video making एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप ठीक ठाक Cartoon animated video बना सकते हैं, इस ऐप की Display dextop जैसी मिलती है, जिसमें आप एक बार Add की गई चीज को Undo भी कर सकते हैं।

इसमें वीडियो को Export और Premium जैसे feature भी है, प्रीमियम में आपको ऐड देखने को नहीं मिलेगी, इस ऐप की रेटिंग 4.2 Star है, और इस ऐप के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।

Main PointsDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामStick Nodes: Stickman Animator
ऐप Size33 MB
ऐप Rating4.2 Star
ऐप Downloads50 Lakh+
ऐप PublisherForTheLoss Games
ऐप Download LinkDownload Stick Nodes App
Stick Nodes – Cartoon Banane Wala App / Overview

Stick Nodes App से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



#10 My Cartoon Maker Stars

Wo86lP5mS SY36ZfBZw2AthyDYu3jYqZhqO 9VXyddE585B5jTT25f7IO2zloBy3ZyHl4

दोस्तों यह एक 13 MB की Normal ऐप है, जिसमें आप Characters और Background सिलेक्ट करके ठीक ठाक कार्टून वीडियो बना सकते हैं, इसमें रोबॉट और प्रोसेसर जैसे तीन चार Character मिल जाएंगे।

इसके अलावा वीडियो बनाकर आप उसे प्ले करके भी देख सकते हैं और फिर आप उसे Export करके इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन आपको इस ऐप से बनाई गई कार्टून वीडियो की quality इतनी बेहतर नहीं मिलेगी।

इस ऐप को 4 स्टार की रेटिंग भी मिली है और इस ऐप की जानकारी से भरी Table नीचे दी हुई है।

Main PointDetails
Cartoon बनाने वाले ऐप का नामMy Cartoom Maker
ऐप Size13 MB
ऐप Rating4.0 Star
ऐप Downloads10 T+
ऐप PublisherAlejandro Merlini
ऐप Download LinkDownload My Cartoon
My Catoom Maker – Cartoon Video Banane Wala App / Overview

My Cartoom Maker App से कार्टून विडियो कैसे बनाये / ट्यूटोरियल वीडियो



😎😎नोट कीजिये – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 10 Cartoon Video Banane Wala App के बारे में बताया हैं, अगर आप Cartoon Video को बनाकर YouTube पर Upload करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी Application की मदद से एक Professional Cartoon Video को बना सकते हैं |

कार्टून बनाने वाला कौन सा ऐप है?

वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जितने भी App के बारे में बताये हैं, वो सभी एक बेस्ट कार्टून विडियो बनाने वाला एप हैं, लेकिन मेरे Personal Experience के मुताबिक़ FlipaClip और Chroma Toons App सबसे बढ़िया कार्टून विडियो बनाने वाला एप |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

अब दोस्तों , मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की हमारा यह पोस्ट जिसमे हमने 10 से भी ज्यादा कार्टून बनाने वाला एप के बारे में बताया हैं, दोस्तों मेरे इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं उन लोगो को बेस्ट कार्टून विडियो बनाने वाला एप के बारे में बता सकू |

जो YouTube पर Cartoon Story बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, और दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं, तो आपने देख होगा की हमने हर एक Cartoon Video Banane Wala App के बारे में बताने के साथ साथ उसके बारे में एक YouTube Tutorial Video भी दिया हैं, ताकि आप यही इस पोस्ट में उस एप पर कार्टून विडियो बनाने के बारे में जानकारी को प्राप्त कर सके |

अब आखिर में हम यही कहना चाहते हैं, की मैंने अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं की मैं आपको कार्टून बनाने वाला एप के बारे में पुरी जानकारी को दे सकू, लेकिन अगर आपके मन में कार्टून बनाने वाला एप से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों आप यहाँ निचे Cartoon Video Banane Wala App से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Cartoon Video Banane Wala App

मोबाइल में कार्टून कैसे बनाए?

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करके कार्टून बनाना चाहते है तो किसी मोबाइल से कार्टून बनाने वाले ऐप को डाउनलोड करके कार्टून बना सकते हैं।

सबसे बेहतरीन कार्टून बनाने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तों इस लेख में सबसे ऊपर एक से बेहतर एक ऐप फीचर के साथ बताएं गए हैं, आप अपनी Demand के अनुसार किसी भी ऐप को चुनकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

टॉप 5 कार्टून बनाने वाला ऐप?

FlipaClip: Create 2D Animation, TweenCraft- animation & comics Plotagon Story, Chroma Toons – Make Animation और Toontastic 3D ये टॉप कार्टून वीडियो बनाने वाले ऐप हैं, इनके बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

क्या Flipaclip पैसे खर्च करता है?

नहीं दोस्तों , Flipaclip एक फ्री में कार्टून विडियो बनाने वाला एप हैं, जहाँ पर आप बिना एक पैसा खर्च किये High Quality Cartoon Videos को बना सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment