Ashish Chanchlani Success Story | आशीष चंचलानी की सफलता की कहानी

5/5 - (2 votes)

Ashish Chanchlani Success Story In Hindi –  दोस्तों किसी ने सच ही कहाँ हैं की संघर्ष जितना कठिन होता हैं| जीत उतनी ही शानदार होती हैं  और ऐसा ही कुछ साबित कर के दिखाया हैं भारत के सबसे जाने माने Youtubar Ashish Chanchlani ने Ashish Chanchlani ने अपने कॉमेडी से अपना एक अलग ही पहचान बनाया हैं 

Ashish-Chanchlani-Success-Story-In-Hindi,

लेकिन एक समय Ashish Chanchlani को उनके मोटापे की वजह से स्टेज प्ले से बाहर कर दिया जाता था लेकिन कैसे अपनी काबिलियत से उन्होंने सबका दिल जीता और लाखों लोगो को अपनी कॉमेडी का दीवाना बनाया आज के इस पोस्ट में हम Ashish Chanchlani Success Story In Hindi के बारे में जानेंगे 

यह भी पढ़े – दिल्ली के गलियों से निकलकर कैसे बने शाहरुख़ बॉलीवुड के किंग , पढ़े

Ashish Chanchlani Success Story In Hindi

तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है 7 दिसंबर 1993 से जब Ashish Chanchlani का जन्म मुंबई के उल्हास नगर में हुआ Ashish Chanchlani पिता का नाम अनिल चंचालानी हैं| जिनका मुंबई में ही एक मल्टीप्लेक्स हैं| वही Ashish Chanchlani के माता का नाम दीपा चंचालानी हैं| इनके आलवा Ashish Chanchlani जी एक बहन भी हैं जिनका नाम मुस्कान चंचालानी हैं|और वह भी एक Youtubar हैं जो MISS MCBLUSH नाम का Youtube चैनल चलाती हैं|

और दोस्तों अगर हम बात करे Ashish Chanchlani की तो वो बचपन से ही फ़िल्मो के बड़े सौखीन थे| और उनका सपना था की वो बड़े होकर एक एक्टर बने| साथ ही Ashish Chanchlani बॉलीवुड के खिलाड़ी अछय कुमार से काफी प्रभावित थे और Ashish Chanchlani ने अछय कुमार को ही अपना गुरु मान लिया| वैसे एक्टिंग के सौख के साथ-साथ Ashish Chanchlani ने अपने पढाई पर भी ध्यान देते थे 

लेकिन Ashish Chanchlani शुरू से ही काफी सर्मिले थे साथ ही हेल्थ में भी थोड़े मोटे होने की वजह से उन्हें स्कूल में हो रहे फंक्शन में काम करने का मौका नहीं मिलता था लेकिन Ashish Chanchlani एक्टिंग के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं| और इसी तरह एक दिन जब Ashish Chanchlani किसी स्कूल टीचर की मिमिक्री कर रहें थे तो स्कूल के एक स्टाफ ने उन्हें देख लिया जिसके कारण उन्हें डाट पडी 

लेकिन स्टाफ Ashish Chanchlani की एक्टिंग से काफी प्रभावित थे और इसलिए स्कूल में हो रहे फंक्शन में Ashish Chanchlani को काम करने को कहाँ और फिर एक कैरेक्टर को पर्फोम करने के लिए Ashish Chanchlani को एक Dialouge Script दे दिया गया लेकिन दोस्तों आशीष ने एक बार Dialouge को पढ़ा और उसे अपने तरीके से लोगो के सामने प्रस्तुत कर दिया 

और फिर स्कूल के सभी स्टाफ Ashish Chanchlani के इस प्रोफोर्मांस से काफी प्रभावित हुए साथ ही Ashish Chanchlani को इस पल से  भी काफी मोटिवेसन मिली और इसी तरह Ashish Chanchlani को स्कूल के किसी भी प्रोग्राम में काम करने का मौका मिलता था और उन्होंने अपनी एक्टिंग और फनी अंदाज से लोगो का  काफी मनोरजन किया 

एक्टिंग का कीड़ा Ashish Chanchlani के भीतर कुछ ऐसा था की हाई स्कूल की पढाई करने के बाद से अपने पिता को यह कह दिया की पढाई में उनका बिलकुल भी मन नहीं लगता और उनका मन एक्टिंग में लगता हैं हालाँकि आशीष के पिता यह बात अच्छी तरह जानते थे की एक्टिंग का करियर उतना आसन नहीं हैं और बिना पढाई लिखाई के तो और ज्यादा कठिन हो जाता हैं 

और फिर आशीष के पिता Ashish Chanchlani को एजुकेशन के महत्व को समझाया और Ashish Chanchlani को भी यह बात समझ में आप गई थी की जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पढाई बहुत ही ज़रुरी हैं और फिर Ashish Chanchlani ने 12वी में अच्छे नंबर लाने के बाद से अपनी सिविल इंजीनियर की पढ़ाई के लिए मुंबई के एक कॉलेज में Admission ले लिया| 

हालाँकि इजीनियरिंग करते समय उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था लेकिन एक बार फिर मम्मी पापा के समझाने पर  Ashish Chanchlani ने अपनी पढ़ाई जारी रखी लेकिन फिर Barry John की एक्टिंग स्कूल में  Ashish Chanchlani ने एक्टिंग सीख कर अपने एक्टिंग को और मजबूत किया|

और पढाई करते हुए एक समय वो अपने फेसबुक फीड में 6 सेकंड की एक वीडियो देखी और इस वीडियो को देखने के बाद  Ashish Chanchlani कुछ देर तो हँसते रहें| लेकिन फिर उन्होंने सोचा की क्यों ना वो भी इस तरह के वीडियो बनायें| और दोस्तों यही समय Ashish Chanchlani का Success का कारण बन गया क्योंकि Ashish Chanchlani कई सारे Comady वीडियो बानाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने लगे 

हालाँकि शुरुआत उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम से की थी लेकिन अच्छे रिन्स्पोंस आने के चलते उन्होंने 2014 में Youtube पर भी वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया| Youtube पर आते आते दिन पर दिन वो फेमस होते गएँ और उनकी यूनिक और फनी कंटेंट लोगो को भी खूब पसंद आने लगा 

और दोस्तों Ashish Chanchlani आज भारत के चौथे और महाराष्ट्र के पहले स्वतंत्र Creater हैं जिनके पास Diamond Play Botton हैं| और दोस्तों इस सब के अलावा Ashish Chanchlani ने अछय कुमार और शाहिद कपूर के साथ भी काम किया हैं 

तो दोस्तों ये थी भारत के बड़े Youtubars में से एक Ashish Chanchlani Success Story अगर Ashish Chanchlani Success चाहते तो अपने पिता का बिजनेस संभालकर एक अच्छी जिंदगी जी सकते थे लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट पर ध्यान देकर लाखो लोगो का दिल जीता,

यह भी पढ़े

५ अमेजिंग फैक्ट्स अबाउट आशीष चंचलानी

  • बचपन से ही Ashish Chanchlani  बहुत मोटे रहे हैं इसी कारण क्लास में कोई बच्चा उनसे बात नहीं करता था
  • Ashish Chanchlani  से ही बहुत शर्मीले थे, लेकिन उनका सपना था कि आगे चलकर एक्टिंग में अपना करियर बनाएं
  • Ashish Chanchlani उस टाइम से वीडियो बना रहे हैं जब यूट्यूब इतना फेमस नहीं था
  • Ashish Chanchlani  को एक बार बिग बॉस में भी बुलाया गया था लेकिन आशीष चंचलानी ने इस ऑफर को कैंसिल कर दिया
  • आपको शायद ही मालुम हो की आशीष चंचलानी Marvel India के ब्रांड एंबेसडर हैं, आशीष हमेशा Marvel Movie को India में परमोट करते हैं |



Ashish Chanchlani,Fathers Name, Mothers Name, Girlfriend,Age Etc

 पूरा नाम  आशीष चंचलानी 
 पिता का नाम  अनिल चंचलानी 
 माता का नाम  दीपा चंचलानी 
 Profession ( व्यवसाय ) Youtube Videos
 आयु  27 वर्ष 2017
 Net Worth 29 करोड़ भारतीय रुपया 
 Girlfriend  know not

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Ashish Chanchlani Success Story In Hindi आपको पसंद आयी होगी और आज के इस लेख में आप Ashish Chanchlani Success Story के बारे में आप बहत अच्छी तरह से समझे होंगे  Ashish Chanchlani Success Story

FAQ

Ashish Chanchlani net worth?

Ashish Chanchlani की टोटल net worth 29 करोड़ भारतीय रुपया हैं

Ashish Chanchlani gf ?

Ashish Chanchlani की अभी तक कोई Girlfriend नहीं हैं |

Ashish Chanchlani subscribers ?

आशीष चंचलानी के Youtube Channel पर वर्तमान में 28.9M subscribers हैं |

Ashish chanchlani education?

अगर बात करें Ashish Chanchlani की education तो इन्होने इंजीनियरिग की हैं  |

Ashish Chanchlani sister?

Ashish Chanchlani के sister का नाम मुस्कान चंचलानी हैं जो एक Youtubar हैं

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment