मनीष कश्यप ( Son Of Bihar ) कौन हैं , परिवार , राजनीतिक करियर , जेल क्यों गए 

4.2/5 - (38 votes)

Manish Kashyap – दोस्तों आप अगर आपको सच्ची और दमदार पत्रकारिता देखने में मजा आता हैं, तो आप बिहार के फेमस पत्रकार मनीष कश्यप जिन्हें Son Of Bihar के नाम से भी जाना जाता है, उनको आप ज़रूर जानते होंगे , 

जो कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं , अब दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको मनीष कश्यप के बायोग्राफी के बारे में बताने वाले हैं , 

Manish Kasyap

पोस्ट में हम आपको मनीष कश्यप के Education Qualification से लेकर इनके YouTube Career तक के बारे में पूरी जानकारी को जानेंगे , 

तो चलिए अब हम इस पोस्ट ( Manish Kashyap Biography In Hindi ) के बारे में जानना शुरू करते हैं | 

Highlighted 

अनुक्रम दिखाए

मनीष कश्यप कौन हैं?

आपको बता दे की Manish Kashyap जिन्हें Son Of Bihar के नाम से भी जाना जाता हैं, यह बिहार के एक फेमस पत्रकार(रिपोर्टर) यूट्यूबर और राजनेता हैं, इनका जन्म 9 मार्च 1991 को बिहार के चंपारण जिले में मौजूद डुमरी महनवा नामक गाँव में हुआ था |

मनीष कश्यप एक ऐसे पत्रकार है जो देश में हो रहे भ्रष्टाचार और सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध करते हैं मनीष कश्यप को जहां भी किसी काम में लापरवाही दिखती हैं वही वो रिपोर्टिंग करना शुरू कर देते हैं ।

मनीष कश्यप के पिताजी का नाम ”  उदित कुमार तिवारी  ” जो भारतीय सैनिक में कार्यरत हैं, वही इनके माता जी एक Housewife हैं, इसके आलवा मनीष कश्यप के परिवार में इनके बड़े भाई भी हैं, जो एक Private Company में काम करते हैं |

यह भी पढ़े

रिपोर्टर मनीष कश्यप के बारे में

नाममनीष कश्यप
पिता का नामउदित कुमार तिवारी ( भारतीय सेना में कार्यरत )
माता का नामसुशीला देवी
पेशारिपोर्टर, यूटूबर
उम्र33
न्यूज कंपनी का नामSach Tak News
जन्म9 मार्च 1991
जन्म स्थानडुमरी महनवा ( चम्पारण )
जातिब्राह्मण
मंथली इनकम10 लाख से 15 लाख रूपए
मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर+91 9709920218
मनीष कश्यप विकिपीडियामनीष कश्यप सन ऑफ बिहार
Manish Kashyap Email Id[email protected]
Manish Kashyap – Overview Details

यह भी पढ़े

Manish Kasyap On Social Media Account

Social Media Accounts NameSocial Media Account Name
Manish Kashyap Instagramermanishkasyap
Manish Kashyap FacebookErManishKasyapSOB
Manish Kashyap YoutubeEr Manish Kashyap
Manish Kashyap Email Id[email protected]
Manish Kashyap Mobile Number9709920218
Manish Kashyap WebsiteSachtaknews.com
( यह वेबसाइट बंद हो चुकी हैं )
Manish Kasyap – Contact Details Overview

मनीष कश्यप का जन्म कब और कहां हुआ था?

पत्रकार मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 में बिहार के पश्चिमी चंपारण  जिले के एक छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ था| यह गांव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित है जिसकी वजह से हमेशा इनके गांव में बाढ़ की समस्या बनी रहती हैं।

इन सब समस्या को देखते हुए मनीष कश्यप कहते हैं की बिहारी हूं बेटा पैदा होने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है और जब पैदा होने के लिए संघर्ष किए हैं तो देश के खराब सिस्टम को सुधारने के लिए क्यों ना संघर्ष करें ।

मनीष कश्यप का परिवार

मनीष कश्यप का पूरा परिवार वर्तमान समय में अपने गाँव डुमरी महनवा में निवास करता हैं मनीष कश्यप के पिता उदित कुमार तिवारी है जो अभी भारतीय सेना में कार्यरत हैं,

वही मनीष कश्यप की माँ सुशीला देवी एक Housewife हैं , माँ बाप के अलावा मनीष कश्यप के परिवार में इनके एक बड़े भाई भी हैं , 

जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं , अगर हम मनीष कश्यप की व्यावहिक जीवन की बात करें तो इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है , 

शादी के बात को लेकर मनीष कश्यप कहते हैं कि मुझ जैसे  क्रांतिकारी व्यक्ति को कौन अपनी बेटी देगा

मनीष कश्यप की शिक्षा

दोस्तों अगर हम बात करें मनीष कश्यप की शिक्षा यानी की इनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में तो पत्रकार मनीष कश्यप ने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं।

लेकिन भले ही मनीष कश्यप सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं लेकिन उनका मन बुरे के खिलाफ रिपोर्टिंग करने में लगता हैं उनका लक्ष्य देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना है।

मनीष कश्यप का करियर

मनीष कश्यप ने अपने करियर की शुरुआत 13 जुलाई 2018 से किया था इसी दिन मनीष कश्यप ने अपना Youtube चैनल सच तक न्‍यूज चैनल की शुरुआत की थी।

और चैनल बनाने के कुछ दिन बाद ही मनीष कश्यप ने सच तक न्यूज़ के नाम से एक न्यूज़ कंपनी की शुरुआत की।

मनीष कश्यप अपने करियर के शुरुआत में अपने चैनल पर देश में हो रहे गलत कामों पर वीडियो के द्वारा लोगो को बताया करते और खुद उन कामों का विरोध करते थे।

मनीष कश्यप का राजनीतिक करियर

पत्रकार के दुनिया में कदम रखने के बाद मनीष कश्यप ने अपने देश को बदलने के लिए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और चनपटिया विधानसभा चुनाव 2020 में निर्दलीय उम्मीदवार से चुनाव लड़ा।

image 9

मनीष कश्यप इस विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें कुल 9239 वोट मिला ।

मनीष कश्यप और शाहरुख खान की लड़ाई

बात उस समय की जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तथा इसी बीच शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान ड्रग्स लेते समय पकड़ा गया था तब उसी दौर में मनीष कश्यप शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर रिपोर्टिंग कर रहे थे।

तब कुछ लोग शाहरुख खान के घर मन्नत के साथ सेल्फी ले रहे थे, तब मनीष कश्यप ने उन लोगो से कहा की आप वैसे स्टार के घर के सामने फोटो क्यों खिंचवा रहे जिसका बेटा ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया है।

और अगर आपको फोटो खिचवाना ही हैं, तो आजादी के लिए लड़े सपूतों और क्रांतिवीरों के घर के सामने जाकर खिचवाइए।

यही नहीं है, Lockdown दौरान मुंबई के बांद्रा रोड पर शाहरुख खान कि किसी Jawan Movie का शूटिंग हो रहा था , 

हालांकि पूरे देश में अभी भी लॉकडाउन था लेकिन फिर भी वहां पर शूटिंग हो रही थी जब मनीष कश्यप ने इस विषय में फिल्ममेकर से बात करना चाहा तो वो उन्हें फिल्म सेट में घुसने ही नहीं दिए।

तब मनीष कश्यप ने पूरे बांद्रा area को अपने रिपोर्टिंग से ललकार दिया और सिर्फ 2 मिनट के अंदर पूरे शूटिंग को बंद करवा दिया और कहा कि बेटा ड्रग्स के केस जेल में पड़ा है लेकिन बाप यहां फिल्म शूटिंग कर रहा है।

मनीष कश्यप को ट्रोल करने का कारण

जब जनवरी 2023 में शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर आया था, तो उस समय कुछ हिंदू धर्म के लोग शाहरुख़ खान की फिल्म का गाना बेसरम रंग को लेकर फिल्म को बॉयकट करने लगे ।

उनका कहना था की फिल्म में हिंदू विरोधी क्लिप का इस्तेमाल किया गया है, और मूवी के गाने में भगवा रंग दिखाकर उसे बेशर्म रंग कहाँ गया है | 

इसी बात को लेकर भी मनीष कश्यप ने शाहरुख खान के फिल्म को भला बुरा कहने लगे, और उन्होंने पूरा चैलेंज लगा दिया था। की पठान मूवी बिलकुल फ्लॉप हो जायेगा ।

उन्होंने कहा की पठान बिलकुल फ़्लॉप होगा , हमने पहले भी उस पगला यानी आमिर खान के मूवी लाल सिंह चड्ढा को चैलेंज किया था, की वो फ़्लॉप होगा | और आज हम फिर से चैलेंज करते हैं की पठान Flop होगा |

लेकिन जब 25 जनवरी को पठान फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो मनीष कश्यप के मुंह पर एक जोरदार तमाचा पड़ा, और लोग मनीष कश्यप को लेकर भला बुरा कहने लगे ।

कुछ लोगों का यह तक कहना था , कि मनीष कश्यप मुस्लिम विरोधी हो गया है , 

वही कुछ लोगों का यह भी कहना है को मनीष कश्यप एक गुंडा हैं। जो कभी सन ऑफ बिहार नही हो सकता है। असली सन ऑफ बिहार रवीश कुमार हैं।

मनीष कश्यप को जेल क्यों हुआ

अगर हम बात करें कि फिलहाल मनीष कश्यप क्यों जेल में हैं, तो इसका कारण यह बताया जा रहा है, कि मनीष कश्यप ने एक तमिलनाडु में बिहार के मजदूरो के पिटाई का Fake Video बनाया था,

जब Video तेजी से वायरल हो गया, तब बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप पर दो राज्यों के बीच संबंध खराब करने और दंगा कराने के जुर्म में हिरासत में ले लिया |

Manish Kasyap Song

मनीष कश्यप पर हाल में ही फेमस singer Rajesh Roy तथा फेमस रैपर Pawan Singh Sohan एक गाना तैयार किया है | इस गाने का बोल हैं ” सुनते ही नाम कांपे बड़े बड़े नेता माइक लेकर आए जब आर्मी का बेटा ” इस गाने को आप यूट्यूब पर सुन सकते हैं |



मनीष कश्यप हुए जेल से रिहा

करीब 9 महीने अपना समय जेल में बिताने के बाद 23 दिसंबर 2023 को मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट के तरफ से रिहा कर दिया गया , जेल से छूटने के बाद मनीष कश्यप ने सबसे पहले अपनी माँ और रिश्तेदारों से मुलाक़ात की ,

इसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी चैनल को इंटरव्यू दिए , जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के गलत नीतियों के बारे में बताया , इस बीच BJP के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी मनीष कश्यप से मिलने उनके घर आये |

और कहाँ की मनीष अकेला नहीं हैं , हम सभी लोग इनके साथ हैं,

मनीष कश्यप BJP को ज्वाइन कर सकते है

हाल में ही जब मनोज तिवारी मनीष कश्यप से मिलने आयें , तो मनोज तिवारी ने टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहाँ की मनीष अकेला नहीं हैं , हम सभी लोग इनके साथ हैं ,

इस बात पर जब एक रिपोर्टर ने पूछा की क्या मनीष कश्यप BJP को ज्वाइन करेंगे , तो मनोज तिवारी ने इस बात को टाल कर हँसने लगे ,

लेकिन कुछ लोगो के मुताबिक़ आने वाले समय मनीष कश्यप BJP को JOIN कर सकते हैं ,

मनीष कश्यप का कांटेक्ट नंबर

मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर 9709920218 हैं अगर आपको अपने क्षेत्र में मनीष कश्यप द्वारा रिपोर्टिंग करवाना हैं तो आप इस नंबर के माध्यम से पत्रकार मनीष कश्यप को फोन कर सकते हैं।

मनीष कश्यप का घर कहाँ है?

मनीष कश्यप का घर बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के डुमरी महाना गांव में स्तिथ हैं | लेकिन मनीष कश्यप और उनके Sach Tak News के टीम पटना में रहते हैं।

मनीष कश्यप के दोस्त कौन है?

मनीष कश्यप के दोस्त फेमस बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और पटना वाले खान सर हैं।

मनीष कश्यप कौन सा बिरादरी है?

पत्रकार मनीष कश्यप ब्राह्मण जाति के हैं दरअसल बिहार में ब्राह्मण अपना लास्ट नेम कश्यप रखते हैं,भले ही मनीष कश्यप ब्राह्मण जाती के हैं लेकिन वो सभी जातिवाद के बिलकुल खिलाफ हैं ”

मनीष कश्यप कितना कमाते हैं?

आपको बता दे की पत्रकार मनीष कश्यप आज के समय में एक महीने में कुल 10 लाख से 15 लाख रुपए कमाते हैं, इनके कमाई का मुख्य ज़रिया Sach Tak News YouTube Channel और इनका News Website हैं, इसके अलावा मनीष कश्यप किसी किसी Company का भी Promotion करके पैसे कमाते हैं |

वैसे अगर आप भी YouTube के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप हमारा पोस्ट ( YouTube Se Paise Kaise Kamaye ) को ज़रुर पढ़िए |

मनीष कश्यप इतने प्रसिद्ध क्यों हैं?

मनीष कश्यप के इतने प्रसिद्धि के पीछे यह कारण हैं, की वो हमेशा निष्पक्ष रूप से रिपोर्टिंग करते हैं, रिपोर्टिंग करते समय वो किसी भी पार्टी को ना तो अपना दोस्त मानते हैं , और ना ही किसी पार्टी को अपना दुश्मन मानते हैं, इसके अलावा मनीष कश्यप का प्रसिद्धि का एक बड़ा कारण यह भी हैं, की वो बिना डरे देश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाते आ रहे हैं |

इन्ही सब के कारण पत्रकार मनीष कश्यप को लोग बहुत प्यार करते हैं, इसलिए आज के समय में मनीष कश्यप बहुत प्रसिद्ध है |

Manish Kashyap Latest Video – Sach Tak News



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की आप इस पोस्ट को पढ़कर Manish Kasyap के बारे में सब कुछ जान गए होंगे, मेरा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं आपको बिहार के फेमस पत्रकार मनीष कश्यप के बारे में पुरी जानकारी को बता सकू |

अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है, कि हमने इस पोस्ट में आपको Manish Kashyap जिन्हें Son Of Bihar भी कहाँ जाता हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी को दी है, लेकिन अगर आपके मन में मनीष कश्यप से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं,

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों यहाँ निचे आप मनीष कश्यप के बारे में FAQ यानी अक्सर पूछे जाने वाले सवाल तथा उसके जबाब को पढ़ सकते हैं |

FAQ – Manish Kashyap

मनीष कश्यप कौन हैं?

मनीष कश्यप एक पत्रकार हैं जो अपने YouTube चैनल सच तक के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर हैं उन्हें बिहार में Son Of Bihar के नाम से भी जाना जाता हैं ये अपने YouTube चैनल पर सरकार के गलत नीतियों और देश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने चैनल पर वीडियो बनाते हैं |

मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर क्या है?

पत्रकार मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर 9709920218 हैं

सच तक न्यूज़ का मालिक कौन है?

सच तक न्यूज़ कंपनी के मालिक फेमस पत्रकार मनीष कश्यप हैं |

मनीष कश्यप का सैलरी कितना है?

पत्रकार मनीष कश्यप की सैलरी 2 लाख से 4 लाख रूपए के बीच हैं | उनके कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब और व्यूज वेबसाइट सच तक न्‍यूज है ।

मनीष कश्यप का पर्सनल नंबर

रिपोर्टर मनीष कश्यप का पर्सनल नम्बर +919709920218 हैं।

मनीष कश्यप का घर कहां है

मनीष कश्यप का घर बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के डुमरी महनवा गांव में स्थित है।

मनीष कश्यप का जात

मनीष कश्यप हिंदू धर्म के ब्राह्मण जाति से संबंध रखते हैं |

Manish Kashyap Age

Manish Kashyap का वर्तमान उम्र 32 साल है।

Manish Kasyap Education

मनीष कश्यप ने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं।

गूगल सर्च लिस्ट में मनीष कश्यप कितने नंबर पर है?

मनीष कश्यप को बीते कुछ दिनों में गूगल पर बहुत सर्च किया जा रहा हैं, 2022 में मनीष कश्यप को लगभग 20 लाख बार गूगल पर सर्च किया गया है ”

मनीष कश्यप का पूरा नाम क्या है?

मनीष कश्यप का पूरा नाम क्या है – आपको बता दे की पत्रकार मनीष कश्यप का पूरा नाम “त्रिपुरारी कुमार तिवारी” है। लोग इन्हें प्यार से मनीष कश्यप तथा Son Of Bihar कहते हैं।

सच तक का मालिक कौन है?

आपको बता दे की सच तक न्यूज़ कंपनी के मालिक बिहार के फेमस पत्रकार मनीष कश्यप हैं |

मनीष कश्यप के पास कितना रुपया है?

एक अनुमान के मुताबिक़ मनीष कश्यप के पास 60 लाख से लेकर 63 लाख के बीच सम्पति हैं , जो उन्होंने अपने YouTube Channel से कमाया हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,