RajKumar Rao Biography In Hindi : दोस्तों अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कि अगर बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना हो तो इस इंडस्ट्री में आपके अच्छे कनेक्शन ज़रूर होने चाहिए| लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इस भावना को गलत साबित करते हैं और आज हम ऐसे ही एक शानदार एक्टर की बात कर रहे हैं जिसने इस भावना को तो गलत साबित किया है साथ ही साथ अपने टैलेंट के बल पर लाखों नहीं करोड़ों फैंस बनाए और साथ ही अपने लाइफ स्टोरी से बहुत सारे लोगों को मोटिवेट किया जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा जगत के चैलेंजिंग रोल के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय एक्टर Rajkumar Rao के बारे में जिनका जन्म तो वैसे ही साधारण परिवार में हुआ लेकिन अपने मेहनत और सच्चे टैलेंट के बल पर बॉलीवुड में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है तो आज के इस लेख में हम राजकुमार राव की जीवनी के बारे में जानेंगे
राजकुमार राव की जीवनी – Raj Kumar Rao Biography
31 अगस्त 1984 से गुड़गाँव के एक बड़े से जॉइंट फैमिली में राजकुमार राव का जन्म हुआ वैसे तो पूरी फैमिली को शुरू से ही फ़िल्मे देखना बहुत पसंद था|लेकिन खास कर छुट्टी के दिनों में सभी लोग एक साथ बैठकर VCR पर फ़िल्मे देखा करते थे
और यही वजह थी की Rajkumar Rao को शुरू से ही फ़िल्मी दुनिया का भूत चढ़ गया और अक्सर वो बचपन में ही अलग अलग एक्टर का आवाज़ निकलने की कोशिश करते हैं Rajkumar Rao ने अपनी शुरुआती पढ़ाई Blue Bells Model स्कूल से की और क्लास 10Th में आते आते राजकुमार ने यह निर्णय ले लिया की उन्हें एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना हैं|
यह भी पढ़े
दरअसल राजकुमार राव उस समय शाहरुख़ खान से काफी प्रभावित थे| राजकुमार का मानना था| की जब शाहरुख़ खान बिना किसी कनेक्शन के फ़िल्मी दुनिया पर राज कर सकते हैं|तो मै क्यों नहीं और इसी सोच के साथ वो आगे बढ़ते रहें| और आगे चलकर राजकुमार राव ने आत्मा राम सनातनधर्म कॉलेज से आर्ट की डिग्री ली
साथ ही राजकुमार राव अपनी एक्टिंग को और बढ़िया करने के लिए कई सारे थियेटर में भी काम करते रहें और उस समय राजकुमार राव गुड़गाँव से दिल्ली बस पकड़ कर जाया करते थे| और कॉलेज ख़त्म हो जाने के बाद वो थियेटर जाये थे थियेटर से घर आते आते रात के 11 ग्यारह बज जाते थे
और इस तरह राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग को खुद के दम और लगन पर इम्प्रूव किया|साथ राजकुमार बताते हैं की वो गुड़गाँव से दिल्ली जाते समय वो अलग अलग लोगो को देखते और उनसे सीखने की कोशिश किया करते| और शायद यही वो वजह जो आज राजकुमार राव की एक्टिंग बहुत रियल लगती हैं| अपनी पढाई करने के बाद राजकुमार राव ने पुणे के Film And Television Institute Of India से भी उन्होंने एक्टिंग सीखी|
और आखिर कर पुरे जोश के साथ वह सपनों के शहर मुंबई आ गएँ| हालंकि उन्हें मुंबई में कई महीनों तक कोई भी रोल नहीं मिल सका और हर जगह उन्हें निराशा ही हाथ लगी वह एक कास्टिंग डायरेक्टर से दूसरे तक जाते रहें लेकिन एक साल और 6 महीने गुजरने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिल सका
हालांकि राजकुमार राव ने कभी हार नहीं मानी और अपना काम करते रहें| और देर ही सही लेकिन 2010 में रन मूवी में बहुत छोटा सा रोल मिला| हालांकि यह रौल उनके काबिलियत के हिसाब से कम था लेकिन कही न कही उनकी करियर की शुरुआत तो हो गई थी|
और यह मूवी करने के बाद राजकुमार राव ने दिवाकर बेनर्जी का एक विज्ञापन देखा जिसमे लिखा था की उन्हें एक नए एक्टर की जरुरत हैं| और इस विज्ञापन को देखने के बाद वह तुरंत ऑडिशन देने चले गए और उनकी प्रतिभा को देखकर उन्हें तुरंत ही सेलेक्ट कर लिया गया और इस मूवी का नाम था लव सेक्स एंड धोखा मूवी रिलीज होने के बाद से लोगो ने राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ की और अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन राजकुमार अब लोगो की नजरो में आना शुरू हो गए
और फिर आगे चलकर उन्होंने Ragni Mms 2 में भी अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीता और फिर इसके बाद से राजकुमार राव Gangs Of Wasseypur-2 तलाश,काई पो चे, शहीद, स्त्री जैसे कई और शानदार मूवी में काम मिलता गया और इन मूवी में भी अपने हर रोल के चलते उन्होंने सभी का दिल जीता
और कमाल की एक्टिंग के लिए राजकुमार राव की कुल 3 फिल्मफेयर अवार्ड और एक नेशनल फिल्म आवार्ड की तरह ही कई सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं
और दोस्तों अंत में मैं यही कहना चाहूँगा की राजकुमार राव ने अपनी मेहनत और लगन से इस भावना को गलत साबित किया की फ़िल्मी दुनिया में कुछ बड़ा करने के लिए आपके पहचान होने ज़रुरी हैं क्यंकि मिडल क्लास लडके ने खुद के मेहनत और संघर्ष के बल पर लोगो के दिलो में अपनी जगह बनायीं
राजकुमार राव के बारे में
1) राजकुमार राव ने शुरू से ही अपने फैमली को बता दिया था की वो डॉक्टर या इंजीनियर बनाना नहीं चाहते वो एक्टर बनना चाहते हैं|
2) जब राजकुमार राव ऑडिशन देने जाते थे तो उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती थी लेकिन उनकी लुक्स की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था
3) राजकुमार के करियर की शुरुवात में सिर्फ एक या दो मिनट के लिए ही सेलेक्ट किया जाता था और यह बात उन्हें बहुत बुरी लगी थी राजकुमार ने बहुत बार डायरेक्टर को कहाँ था की उन्हें किसी बड़े रोल में कास्ट किया जाएँ लेकिन उस समय उन्हें बॉलीवुड में नया कहकर छोटे रोल दे दिए जाती थे
4) फिल्म काई पो चे को रिलीज किया गया थान फिल्म से सबसे अधिक लोकप्रियता सुशांत सिंह राजपूत को मिली एक तरह से उन्हें ही मेन हीरो में मिडिया में कवरेज दी जा रही थी राजकुमार ने एक इंटरव्यू में कहाँ था की मुझे आईडिया था की सुशांत को ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी क्योंकि इस फिल्म से पहले वो बहुत सारे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं,
5) राजकुमार राव का असली नाम राजकुमार यादव जो अपने करियर के स्टार्टिंग में कई जगह इस्तेमाल किया था| बाद में पाने माता के कहने पर वो अपना स्क्रीन नाम राजकुमार राव रल्ख लिए
6) स्त्री राजकुमार राव की करियर की सबसे अच्छी फिल्म रही हैं जहाँ फिल्म ने 340 करोड़ का बिज़नेस किया
Rajkumar Rao Movie List
- Ludo
- Shimla Mirchi
- Badhai Ho
- Love Sonia
- Dolly Ki Doli
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी राजकुमार राव की जीवनी (Raj Kumar Rao Biography In Hindi) पसंद आयी होगी, और राजकुमार राव की जीवनी पढ़कर अपने जीवन में जरुर आगे बढ़ेंगे| राजकुमार की सफलता की कहानी हर जगह शेयर जरुर करें |
FAQ
राजकुमार राव wife कौन हैं?
Rajkumar Rao की Wife अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल हैं,
राजकुमार राव की उम्र क्या है?
राजकुमार राव की उम्र फ़िलहाल 36 वर्ष हैं लेकिन अभी भी वो जवान लगते हैं |.
राजकुमार राव किसका बेटा है?
अभिनेता राजकुमार राव सत्यपाल यादव के बेटे हैं इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे |.
राजकुमार राव की कास्ट क्या है?
अभिनेता राजकुमार राव यादव (अहीर) जाती से आते हैं इनका मुख्य जाती हिन्दू हैं |.
rajkumar rao kis jati ka hai?
अभिनेता राजकुमार राव यादव (अहीर) जाती से आते हैं इनका मुख्य जाती हिन्दू हैं |.
rajkumar rao ias officer movie name?
rajkumar rao net worth 2020 in rupees?
राजकुमार राव की टोटल NetWorth 80 करोड़ हैं राजकुमार मुखत अपनी फिल्मो से कमाई करते हैं |.
😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें