इंस्टाग्राम के लिए स्पॉन्सरशिप कैसे ले ( कम फॉलोअर्स पर भी )

3/5 - (6 votes)

Instagram Ke Liye sponsorship Kaise Le – आज के समय में ऐसे बहुत सारे इंडियन इंस्टाग्राम क्रिएटर हैं , जो Instagram पर अच्छी कंटेंट तो बनाते हैं लेकिन उन्हें कभी भी Sponsorship करके पैसा कमाने का मौका नहीं मिलता हैं |

LiteHindi 20240124 125522 0000

जिसका Reason यह होता हैं , की उनके अकाउंट पर काफी कम Followers होता हैं | तो अगर आपके भी Instagram पर कम Followers हैं |

इसके बावजूद आप Instagram पर Sponsorship करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं |

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे Sponsorship देने वाला एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं , जिसके जरिये आप Daily Sponsorship पा सकते हैं ,

तो चलिए अब हम यह जानते हैं, की आखिर कम फॉलोअर्स होने के बावजूद भी इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप कैसे किया जाता हैं।

इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप करना क्या होता हैं ?

जब कोई इंस्टाग्राम क्रिएटर किसी कंपनी से पैसे लेकर , उसके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने रील, पोस्ट इत्यादि के जरिए प्रमोट करता हैं।

तो इसी चीज को हम इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप करना कहते हैं । इसे दूसरे भाषा में हम Paid Promotion, Brand Partnership भी कहते हैं ।

जब भी इंस्टाग्राम क्रिएटर किसी कंपनी के साथ Brand Partnership करते हैं, तो अपने रील या पोस्ट में कंपनी का प्रचार करते समय Paid Promotion का Label Tag जरूर लगाते हैं।

जिससे लोग यह समझ जाते हैं, की क्रिएटर इस कंपनी का प्रचार पैसे लेकर कर रहा हैं ।

20240124 023539 0000

स्पॉन्सरशिप के लिए आपके अकाउंट पर कितना फॉलोअर्स होना चाहिए ।

इंस्टाग्राम पर आसानी से स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपके अकाउंट पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होना चाहिए । दरअसल दोस्तों इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप पाने के लिए फॉलोअर्स की संख्या उतना मायने नही रखता हैं।

अगर आप अच्छा कंटेंट बनाते हैं, तो आपको डेली स्पॉन्सरशिप करने का मौका मिल सकता हैं। चाहे आपके फॉलोअर्स कितने भी कम क्यों ना हो ।

लेकिन दोस्तों अगर आप स्पॉन्सरशिप करने के बदले में कंपनी से अच्छा खासा Fees Charge करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ाने चाहिए

वैसे अगर आपको यह मालूम नही हैं, की आखिर 2024 में कैसे हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप हमारा पोस्ट ( इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ) को पढ़िए । इस पोस्ट में हमने आपको 16 ऐसे टिप्स के बारे में बताया हैं ।

जिसके ज़रिये आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़िए

Sponsorship के जरिये इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की योग्यता

अगर आप Sponsorship के जरिये Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए |

  • आपके Instagram Account पर Branded Content का आप्शन Eligible होना चाहिए
  • आपका Content Informative और engaging होना चाहिए |
  • कंपनी से ज्यादा Amount Charge करना हैं , तो इसके लिए आपका आपके अकाउंट पर ज्यादा Followers होना चाहिए |
  • Sponsorship आपको तभी मिलेगा , जब आप खुद का कंटेंट बनायेंगे |

ऊपर दिए गए पॉइंट को अगर आप अच्छे से Follow करते हैं , तो आपको बड़े ही आसानी से रोजाना Sponsorship मिलने लगेगा |

Instagram Ke Liye sponsorship Kaise Le

आज के समय में 2 ऐसे पॉपुलर तरीकें हैं , जिसके जरिये आप Instagram के लिए sponsorship बड़े ही आसानी से ले सकते हैं, इन दोनों तरीकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • कंपनी के पास DM करके Sponsorship पायें
  • App के जरिये Sponsorship पायें

कंपनी के पास DM करके Sponsorship पायें

अगर आप Instagram पर Sponsorship करना चाहते हैं , तो इसके लिए आप कंपनी को DM कर सकते हैं | आप कंपनी को DM करते समय यह कह सकते हैं , की मैं आपके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने कंटेंट के जरिये प्रमोट करूँगा जिसके बदले में मुझे इतना Amount चाहिए |

वैसे अगर आप यह सोच रहे हैं , की मुझे किस TYPE की कंपनी को DM करना चाहिए , तो मैं आपको यही सलाह दूंगा की अगर आपके कम Followers हैं |

तो आप Batting Company के पास DM कीजिये , यह आपको बड़े ही आसानी से Sponsorship दे देंगे |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे Brand/ Company का नाम बता रहे हैं, जो आपको बड़े ही आसानी से Sponsorship दे देंगे |

  • Winbuzz
  • 1XBET
  • Kheloyar
  • Winzo
  • Lotus365

App के जरिये Sponsorship पायें

Influencers Marketing App ऐसे एप्लीकेशन होते हैं , जिनके जरिये आप बड़े ही आसानी से Sponsorship ले सकते हैं , इन एप्लीकेशन पर ब्रांड अपना Sponsorship Post करते हैं, तथा वहां पर बताते हैं की आखिर कितना Followers वाला व्यक्ति इस Sponsorship को कर सकता हैं |

जब आप इन App का Use करेंगे तो आपको भी Brand द्वारा पोस्ट किया गया , Sponsorship Offer दिखेगा जिसको करने के लिए आप Apply भी कर सकते हैं |

जब आप Sponsorship करने के लिए अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद कंपनी आपके कंटेंट को देखती हैं | और अगर उसे आपका Content पसंद आ जाता हैं , तो वो आपको Sponsorship दे देती हैं |

यहाँ नीचे हम आपको कुछ App का नाम बता रहे हैं , जिसके जरिये आप डेली Sponsorship प्राप्त कर सकते हैं |

App NameDownload Link
Flytant AppDownload Flytant App
OPA AppDownload OPA App
GCC AppDownload GCC App
Kofluence Influencer PlatformKofluence Influencer Platform

😍कृपया ध्यान दीजिये – इन Application पर आपको Logo Sponsorship बड़े ही आसानी से मिल जायेगा |

इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सरशिप करने के बदले में कितना पैसा मिलता हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोस्तो की, आखिर इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सरशिप के बदले में आपको कंपनी कितना रुपया देगी।

यह बात पूरी तरह से आपके अकाउंट के फॉलोअर्स, व्यू तथा ऑडियंस टाइप पर निर्भर करता हैं ।

लेकिन फिर भी हम यहां नीचे हम एक अनुमानित Instagram Sponsorship Rate का टेबल Chart दे रहे हैं।

जिसको देखकर आप समझ सकते हैं, की आखिर कितना फॉलोअर्स होने पर आपको कितना स्पॉन्सरशिप का पैसा मिलता हैं।

Follower Count RangeAverage Rate per Post (INR)
10,000 or less (Nano Influencers)₹1,000 – ₹5,000
10,000 – 50,000 (Micro Influencers)₹5,000 – ₹15,000
50,000 – 500,000 (Mid-tier Influencers)₹15,000 – ₹50,000
500,000 – 1 Million (Macro Influencers)₹50,000 – ₹1,00,000
1 Million+ (Mega Influencers)₹1,00,000+

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Instagram Ke Liye sponsorship Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी दे दी हैं ।

इसके आलावा अगर आपके मन में इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप कैसे ले से सबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

मुझे इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सर कब मिल सकता है?

अगर आप अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाते हैं, तो मात्र 1000 फॉलोअर्स के साथ ही आपको स्पॉन्सरशिप करने का मौका मिल सकता हैं, जल्दी से स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आप Flytant जैसे स्पॉन्सरशिप देने वाले ऐप का Use कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?

स्पॉन्सरशिप के लिए आपका इंस्टाग्राम पर कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए ।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं।

2024 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुल 11 ऐसे तरीकें हैं, जिसके जरिए आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं, अगर आपको इन तरीकों के बारे में जानना हैं, तो अभी हमारे पोस्ट ( इंस्टाग्राम से इनकम कैसे करें ) को पढ़िए ।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,