SBI में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? What is required to open an account in SBI in Hindi

Rate this Post

दोस्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक ऐसा बैंक हैं, जिसका ब्रांच आपको हर शहर हर कस्बे में मिल जाता है, ऐसे में हर आदमी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खुलवाना चाहता है, लेकिन क्या आपको मालूम है, SBI में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? 

 
 
मैं दिल्ली के Sbi Bank में Po के पद पर कार्यरत हूँ. हमारे पास ऐसे बहुत लोग आते हैं, जिनको पता नहीं होता की बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए, और उन्ही लोगो के लिए आज का यह पोस्ट लिख रहा हूँ.
 
अगर आप किसी Sbi बैंक में खाता खुलवाना जा रहें हैं, तो आपको पहले से ही पता होना चाहिए कि खाता खोलते समय कौन कौन से दस्तावेज़ लगेगा,
 
लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं  What is required to open an account in SBI in Hindi तो यह पोस्ट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या लगेगा, अंत तक ज़रूर पढ़े
 

SBI में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए? What is required to open an account in SBI in Hindi

 
चलिए अब हम आपको बताते हैं, की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए
 

1: आधार कार्ड 

आज कल आधार कार्ड का प्रयोग हर बैंक में हो रहा है, यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sbi) के साथ साथ किसी भी अन्य बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, बिना आधार कार्ड के आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्या बल्कि किसी भी बैंक में अपना Account नहीं खुलवा सकते, इसलिए अगर आप State Bank Of India में खाता खुलवाने जा रहें हैं, तो अपना Aadhar Card ज़रुर लेकर जाएँ 
 

2: पैन कार्ड 

आजकल लगभग सभी बैंक में Account Open करने के लिए पैन कार्ड माँगा जाता हैं, Pan Card से यह मालूम पड़ता हैं, की हम सालाना कितना रूपए कमाते हैं, आज के समय में आप बिना Pan Card के किसी भी Bank में Account यानि बैंक खाता नहीं खुलवा सकते, 
 
अगर आपको भारत के किसी भी Bank में Account खुलवाना हैं, तो आपके पास Pan Card होना जरुरी हैं, इसलिए अगर आप Sbi में कभी भी Account खुलवाने आयें अपना पैन कार्ड ज़रुर लायें 
 

3: तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो 

अगर आप SBI में Account खुलवाने जा रहें हैं, तो अपने साथ अपना तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो ज़रुर ले जाएँ बिना पासपोर्ट साइज़ फोटो के आपका Account खुल नहीं सकता, बैंक में आपको फोटो पर सिग्नेचर करवाया जाता हैं, 
 
इसलिए आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो होना बहुत जरुरी हैं, इसलिए जब भी आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाने जाये ज़रुरी नहीं की सिर्फ SBI BANK में पासपोर्ट साइज़ फोटो लगते हैं, बल्कि आप किसी भी बैंक में Account खुलवाने जाएँ, अपने साथ अपना तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो ज़रुर ले जाएँ 

4: Address proof के लिए बिजली बिल, गैस बिल, या राशन कार्ड 

भारत में जितने भी बैंक हैं. उनमें Address Proof के लिए Docoment माँगा जाता हैं, Address Proof के तौर पर आप अपना आधार कार्ड, बिजली बिल, या राशन कार्ड दे सकते हैं, यह आपके  Address Proof  में मदद करेगा,
 
Address Proof के तौर पर आप अपना टेलीफ़ोन बिल भी दे सकते हैं, तो अगर आप कभी भी किसी भी बैंक में Account Open कराने जाएँ, तो अपने साथ एक Address Proof दस्तावेज़ ज़रुर ले जाएँ 
 

5: Mobile Namber 

हाँ मुझे मालूम हैं की लगभग सभी लोग जानते हैं की State Bank Of India के साथ साथ भारत में जितने भी बैंक उनमें भी Account Open करवाने के लिए मोबाइल नंबर माँगा जाता हैं, लेकिन जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं, इन्हें यह पता नहीं होता, खासकर जो बुजुर्ग लोग होते हैं, वो इसके बारे में नहीं जानते हैं,
 
और उन्ही लोगो से मैं बताना चाहता हूँ, की आप किसी भी बैंक में जाएँ आप अपने घर का मोबाइल नंबर ज़रुर ले जाएँ सिर्फ मोबाइल नंबर मोबाइल ले जाने की कोई जरुरत नहीं हैं,
 

6 : Visa (NRI के लिए)

जो लोग विदेशों से भारत में काम करने आते हैं, तो उन्हें भारत के बैंकिंग सिस्टम के बारे में पता नहीं होता, हमारे पास ऐसे बहुत विदेशी लोग आते हैं, जिन्हें यह पता नहीं होता कि यहां Account Open करवाते समय कौन कौन Docoment लगेगा,
 
भारतीय लोगों के लिए जो जरूरी दस्तावेज़ हैं, वो उनके पास रहता है, और उन्हें भारत के बैंकिंग सिस्टम के बारे में भी पता रहता है, लेकिन विदेशी लोगो को यह पता नहीं होता,
 
तो इसलिए अगर आप दूसरे देश से हो? और भारत के किसी भी बैंक में अपना Account खुलवाना चाहते हैं, तो आप अपने Visa के माध्यम से आसानी से India के किसी भी बैंक में एकाउंट ओपन करवा सकते हैं,

7: आरबीआई को मंजूरी (Only Pakistani People)

अगर आप पाकिस्तानी हो यानी को आपका देश पाकिस्तान में हैं, तो भारत के किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए, सबसे पहले आपको Reserve Bank of India RBI की स्वीकृति लेना होगा, तब ही आप भारत के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में अपना Account Open करवा सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बचत खाता (Saving Account) की विशेषताएं

  • एसएमएस अलर्ट
  • Internation Debit Card
  • Internet Banking
  • लोन की सुविधा
  • पैसे जमा करने की सुविधा
  • मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
  • ट्रांसफर करने की सुविधा
  • ATM की सुविधा
  • चेक बुक की सुविधा
  • पासबुक प्रिंट करने की सुविधा

यह भी पढ़े

क्या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं?

जी हाँ आप बड़े ही आसानी से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (Sbi) में ऑनलाइन Account Open कर सकते हैं, इसके लिए आपके आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, इसके बाद आप Sbi Yono एप्प के माध्यम से आसानी से 5 मिनटों में Online Account Open कर सकते हैं?
 
 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की आप समझ गए होंगे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने के लिए कौन कौन से Document लगता हैं, इस लेख में मैंने आपको What is required to open an account in SBI in Hindi के बारे में बताया है,
 
वही अगर आप दुसरे देश के हैं, तो आपको भारतीय लोगो के अपेक्षा ज्यादा डॉक्यूमेंट लगते हैं, और अगर आप पाकिस्तानी हैं तो भारत के किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले आपको RBI की अनुमति लेना होगा, 
 
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत/ सुझाव. या आप इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते तो कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल का जवाब ज़रुर देंगे  
 
 
FAQ
SBI में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, पैन कार्ड , मोबाइल नंबर लगते हैं, इसके अलावा पाकिस्तान के लोगो भारत के किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए RBI की स्वीकृति लेना पड़ता हैं,
क्या विदेशी लोग स्टेट बैंक में खाता खुलवा सकते हैं.?
हाँ विदेशी लोग भी स्टेट बैंक में खाता खुलवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपनी वीज़ा की Hardcopy खाता खुलवाते समय बैंक में जमा करना होता हैं.
Sbi में खाता खुलवाने के कितने रूपए लगते हैं?
Sbi में खाता खुलवाने के कोई भी चार्ज नहीं लगता. यदि कोई बैंक अधिकारी अकाउंट ओपन करने के लिए पैसे मांग रहा हैं, तो आप अपना Mobile Phone का Camera चालू कर दे. और फिर पूछे उसकी बोलती बंद हो जाएगी.
क्या पाकिस्तानी व्यक्ति भारतीय बैंक में खाता खुलवा सकता हैं?
हाँ पाकिस्तान के लोग भी भारत के किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन खाता खुलवाने से पहले उन्हें Reserve Bank of India (Rbi) से अनुमति लेनी पड़ती हैं.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment