Pikashow App क्या हैं, इसे कैसे डाउनलोड कैसे करें

4.1/5 - (12 votes)

Pikashow App Download Kaise Kare – दोस्तों इस पोस्ट में Pikashow App के बारे में आपको पुरी जानकारी देने वाले हैं, वैसे दोस्तों मुझे लगता हैं की अगर आपको फ्री में मूवी देखना या फ्री में क्रिकेट देखने की आदत हैं, तो आप शायद पहले से Pikashow App के बारे में जानते होंगे |

और अब शायद Pikashow App Download करने के मकसद से इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो यह आपको बता देना चाहते हैं की, यह पोस्ट आपके लिए बहुत खाश होने वाला हैं, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको पुरी Research के साथ Pikashow App क्या हैं, से लेकर Pikashow App Download कैसे करें |

उसके बारे में पुरी जानकारी को देने वाले हैं , साथ में यह यह भी जानने की आखिर क्या Pikashow App को USE करना सही रहेगा या नहीं, यानी क्या पिकाशो ऐप सुरक्षित है?, तो अगर आप Pikashow App से सबंधित इन सारे सवालों का जबाब पाना चाहते हैं |

Pikashow Apk Download Kaise Kare

तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े, अब चलिए दोस्तों हम अब ज्यादा समय जाया ना करते हुए, अब Pikashow App Download के बारे में आपको जानकारी देना शुरू करते हैं, और सबसे पहले हम यह जानते हैं की आखिर Pikashow App क्या हैं |

DISCLAIMER

सबसे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं, की हमारी Blog Litehindi किसी भी प्रकार के टोरेंट या गैरकानूनी एप या वेबसाइट का समर्थन नहीं करती हैं , हम इस पोस्ट को सिर्फ जानकारी के उदेस्स्य से लिख रहे हैं, लेकिन अगर आप कोई सस्था है, और आपको हमारे इस पोस्ट से कोई परेशानी हैं, तो हमें Litehindi@gmail पर सम्पर्क करें, हम समय रहते आपके समस्या का निवारण कर देंगे |

Pikashow App क्या हैं?

आपको बता दे की Pikashow एक टोरेंट एप हैं, जिसके द्वारा आप किसी भी प्रकार का क्रिकेट , बॉलीवुड फिल्म, हॉलीवुड का फिल्म, टीवी शो , वेब सीरिज इत्यादी जैसे Content को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं,

अब जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की Piakshow App के माध्यम से आप कोई सा भी क्रिकेट मैच को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं , शायद यही कारण हैं की Piakshow App को हम क्रिकेट देखने वाला एप के नाम से भी जानते हैं , पिछले कुछ सालो से Bollywood Production Team और ICC Cricket के Team लगातार इस App के Download Link को भारत में Ban करते आ रही हैं |

लेकिन फिर भी Piakshow App का Download Link आपको इन्टरनेट पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा, अब चुकी Pikashow App फ्री में ही Bollywood Movie तथा Cricket Match का Streming करती हैं, तो इससे फिल्म बनाने वाली कंपनी तथा क्रिकेट का स्ट्रीमिंग लाइसेंस खरीदने वाले कंपनी को बहुत नुकसान होता हैं |

क्योंकि लोग टीवी या क्रिकेट मैच को Paid तरीके से ना देखकर Pikashow App के माध्यम से बिलकुल फ्री में देख लेते हैं, इसलिए Pikashow App भारत में एक गैरकानूनी एप माना जाता हैं |

😎😎नोट कीजिये – दोस्तों आपको बताते चले की अगर आपने मन में यह सवाल आ रहा हैं, की 2023 में होने वाला आईपीएल मैच को कैसे देखे बिलकुल फ्री में, तो आपको बता दे की Pikashow App की मदद से यह काम बड़े ही आसानी से कर सकते है |

Pikashow Apk latest version

चलिए दोस्तों हम आपको आगे बताएँगे की किस प्रकार आप Pikashow App Download करके उसे अपने मोबाइल फ़ोन में Install करेंगे, लेकिन उससे पहले हम यहाँ Pikashow App के Latest Version के बारे में एक छोटा सा Overview Details को देख लेते हैं |

NamePikashow Apk
Latest VersionV.83
Rating4.5 (Internet User)
CategoryEntertainment
Last Update Pikashow Apk4 March
Apk Size17.18 MB
availablePikashow Apk Official Website
Pikashow App Download – Overview Details

Pikashow App USE करने के क्या लाभ हैं?

  • आपको सबसे पहले बता दे की Pikashow App की मदद से आप 40 से बहे अधिक OTT Platform के Content ( Web Series ) को बिलकुल फ्री में वो भी HDR Quality में देख सकते हैं |
  • अगर आप Bollywood या Hollywood के नए नए Movie को फ्री में देखना चाहते हैं, तो आप यह काम Pikashow App की मदद से बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि Market में जैसे ही कोई फिल्म रिलीज होती हैं, Pikashow App तुरंत अपने Platform पर Leaked कर देता हैं |
  • Pikashow App के माध्यम से आप भारत या देश में हो रहे किसी भी तरह के Cricket Match चाहे वो , WPL, IPL या T20 ही क्यों ना हो, Pikashow App के माध्यम से आप लगभग सभी प्रकार के Cricket MATCH को LIVE देख सकते हैं
  • आपको बताते चले की मार्किट में समय समय पर जितने भी Web Series आते हैं, उन सब को आप Pikashow App के माध्यम से बिलकुल फ्री में देख सकते हैं, और अगर आप चाहे तो उन Web Series को अपने मोबाइल फ़ोन में Download भी कर सकते हैं |
  • तो ये थे कुछ Pikashow App के फायदे, जो इसे आज के इस कम्पटीशन भरे जमाने में भी इतना पोपुलर बनाती हैं |

Pikashow Apk Download Kaise Kare – 2023

अब हम आपको बताना शुरू करते हैं की कैसे आप Piakshow App के Latest Version को Dowload कर सकते हैं, आप निचे बताये गए Step को Follow करके Piakshow App को बड़े ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं |

Pikashow App Download Latest Version – Mobile Users

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Crome Browser को Open कर ले, वैस अगर आपके मोबाइल में Crome Browser नहीं हैं तो आप कोई अन्य Browser भी Open कर सकते हैं |
  • जब आप अपने Browser को Open कर लेंगे तो Search Bar के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
  • अब यहाँ पर आपको Pikashow App Download Type कर Search करना हैं |
  • इसके बाद आपको पहले वाले वेबसाइट पर चले जाना हैं
  • अब यहाँ पर आपको Piakshow App को Download करने का आप्शन मिल जायेगा
  • अब Download के आप्शन पर क्लिक करके बड़े ही आसानी के साथ अपने मोबाइल फ़ोन में Piakshow App को Download कर सकते हैं |

Piakshow Apk Kaise Install Kare

Piakshow App को Download करने के बाद अब बारी आती हैं इसे Install करने की, हम जब Google Play Store से किसी App को Download करते हैं तो वो Automatic Install हो जाती हैं, लेकिन वही जब हम किसी Browser से के माध्यम से किसी App को Download करते हैं, तो इस स्थिती में हमें मैनुअली उस App को Install करना पड़ता हैं |

तो ठीक उसी प्रकार हमें Piakshow App को Download करने के बाद उसे Install करना होगा, लेकिन अगर आपको Pikashow App को Install करना नाघी आता हैं, तो आप निचे दिए गए Steps को Follow करके Piakshow App को बड़े ही आसानी से Install कर सकते है |

Pikashow Apk Kaise Install Kare

Step-1: अपने Phone के File Manger में जाए, तथा Download Folder को Open करें

Step-2: अब यहाँ पर आपने जो Pikashow App Downlod की थी उसके File को चुन कर उसपर डबल टैप करना हैं |

Step-3: इसके बाद आपको Install के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, लेकिन Install करते समय अगर आपको Unknown Source का Error आ रहा हैं, तो आप Phone के Setting में जाकर Install Unknown Source वाले Option को Enable करेंगे. जिसका विडियो आप यहाँ देख सकते हैं (विडियो देखे )

Step-5: सेटिंग को चालु करने के बाद आप दुबारा Pikashow App को Install करेंगे, तो अब यह सफलता पूर्वक आपके मोबाइल फ़ोन में Install हो जायेगा |

Step-5: ओर इस तरह आप अपने मोबाइल फ़ोन में Piakshow App को Install कर सकते हैं |

Pikashow apk download for pc

ज्यादतर लोग अपने मोबाइल फ़ोन में ही Piakshow App को Use करते हैं, लेकिन अगर आप अपने PC यानि Computer में भी Pikashow App को यूज करना चाहते हैं, रतो आप यह काम बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं, आप अपने co पुटर में किस तरह से Piakshow App को Download करेंगे इसकी Step By Step जानकारी निचे दी गई हैं |

Pikashow App को कंप्यूटर (PC) में कैसे डाउनलोड करें

  1. अपने कंप्यूटर में Bluestacks को Install करें
  2. उसको SetUp करें
  3. इसके बाद Blustacks को ओपन करें और कोई Browser खोलकर Pikashow App Download Search करें
  4. इसके बाद किसी भी वेबसाइट पर जाकर Pikashow App को डाउनलोड करें
  5. अब Blustacks Software की सहायता से Download में जाएँ
  6. इस प्रकार आप अपने PC (Computer में Pikashow App को डाउनलोड कर सकता हैं |

Pikashow App को PC में कैसे Install करें

अगर आप Pikashow App को अपने PC में चलाना चाहते हैं तो इसके लिए सबे पहले आपको अपने कंप्यूटर में bluestacks Softwhare को डाउनलोड करना होगा, यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जी मोबाइल एप्लीकेशन को कंप्यूटर में चलाने का काम करता हैं |

Pikashow App Ko Kaise Install Kare – Computer Me

  • सबसे पहले Bluestacks Software को Open करें
  • आपने जिस Browser से Pikashow App को Download किया था पहले उसे खोले
  • अपने Browser के Download Tab में जाएँ
  • Pikashow App पर Tap करें
  • Install के आप्शन पर क्लिक करें
  • अगर आपके Unknown Source Install का Error आ रहा हैं तो आप Setting में जाकर Unknown Source Install के आप्शन को Enbale करें जिसका Guide यहाँ पर दिया गया हैं |
  • इसके बाद दुबारा INSTALL के आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर में Pikashow App Install हो जायेगा
  • इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में भी Pikashow Apk का USE कर सकते हैं “

Pikashow App Safe हैं या नहीं

Unsafe – चुकी Pikashow Apk बिना किसी के अनुमति लिए बिना कंटेंट को स्ट्रीमिंग करता हैं, जो कोई Movies, इसपर Leak हो जाते हैं वो बुरी तरह से Flop हो जाती हैं, क्योंकि लोग उस मूवी को सिनाम

घरो में ना जाकर Pikashow Apk के द्वारा देखे लेते हैं, ओए यह Apk आपको Goohle Play Store पर भी नहीं मिलेगा | यहाँ तक की आज तक कोई भी संस्था Pikashow Apk को बनाने वाले व्यक्ति को नहीं पकड़ पायी हैं, इसलिए Piskhow App Safe नहीं हैं. क्योंकि जब यह App Goverment को धोखा दे सकती हैं, तो इसके सामने आम लोग क्या चीज हैं |

लेकिन आप Pikashow App का Use चालाकी से कर सकते हैं, आप इसमें अपना कोई भी Personal Data जैसे (Email Id. Mobile Number) को ना दे इससे आप 100 Safe रहेंगे |

Pikashow Apk Not Working क्या करें

अगर आपके मोबाइल या कंप्यूटर में Piakshow Apk काम नहीं कर रहा हैं, तो आप Pikshow Apk को डिलीट करके फिर से Download करें, दरअसल होता यह हैं की Pikashow App के हमेशा नए नए Version आते रहते हैं, और जब भी कोई नया Version आता हैं, तो इसका पुराना Version काम करना बंद कर देता हैं | इसलिए अगर आपका Pikashow App काम नहीं कर रहा हैं तो आपको इसे Update करने की जरुरत हैं |

Pikashow Apk Se Cricket Kaise Dekhe

  • सबसे पहले Pikashow App को Open करें
  • अब Sports के आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद Live Matches के आप्शन पर क्लिक करें
  • लाइव मैच के आप्शन पर क्लिक करते हैं जो भी क्रिकेट मैच वर्तमान में खेला जा रहा होगा
  • उसका Video आपके Pikashow App में चलने लगेगा

Pikashow Apk पर आईपीएल कैसे देखें?

Pikashow App के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच को देखने के लिए सबसे पहले आपको इन्टरनेट से Pikashow App को डाउनलोड कर लेना हैं, इसके बाद आपको Pikashow App को Open करके Sports के आप्शन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद वर्तमान में जो भी आईपीएल मैच खेला जा रहा होगा उसका लाइव विडियो आपको मिल जायेगा, आप उस विडियो पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फ़ोन में IPL Match चलने लगेगा |

Pikashow Apk Download Quora

Quora जो की एक Question & Answer Website हैं उससे आप Pikshow Apk को कभी भी Download नहीं कर सकते हैं क्योंकि Quora इस तरह के Apk के बिलकुल खिलाफ हैं, लेकिन अगर कोई Users Quora पर Pikashow Apk का Downloading Link भी दे देता हैं तो Quora के Moderation उस Link या यूजर्स को Disable कर देते हैं |

Pikashow Apk alternative – List

  • Oreo TV
  • AOS TV
  • ThopTV Apk
  • Stream India APK
  • HD STREAMZ
  • ETC Thop Tv के alternative हैं “

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Pikashow App Download Kaise Kare के बारे में आपको पुरी जानकारी दे दी हैं, मुझे आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं, की हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी जिसमे हमने आपको Pikashow App के बारे में आपको पुरी जानकारी दी हैं |

वो आपको बहुत पसंद आयी होगी, अंत में बस मैं यही कहना चाहता की अगर आप Pikashow App को Instant अपने मोबाइल फ़ोन में Download करना चाहते हैं, तो आप हमारे Telegram Group Litehindi पर Join हो जाएँ, वहां पर मैंने Pikashow APP के APK File को Share कर दिया हैं |

जहाँ से आप इस Pikashow App को बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं, बा वैसे दोस्तों अगर आपने इस Pikashow App Download पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं, तो आपने यह नोटिस किया होगा की हमने इस पोस्ट में आपको Pikashow App के बारे में पुरी जानकारी दे दी हैं |

लेकिन दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी Pikashow App को Download करने से सबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों यहाँ पर आप Pikashow App Download करने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Pikashow App

पिकासो ऐप क्या है?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की Pikashow एक प्रकार का टोरेंट एप हैं, जहाँ पर आप Bollywood Movie, Hollywood Movies, Web Series , Cricket इत्यादी जैसे Content बिलकुल फ्री में देख सकते हैं, Pikashow App अपने Platfrom पर हमेशा से इन जैसे कंटेंट को Leaked करता आ रहा हैं |

क्या पिकाशो ऐप सुरक्षित है?

सुरक्षित नहीं हैं , अब चुकी दोस्तों Pikashow App एक ऐसा Application हैं, जो आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा, आप इसे Other Sources से Download करके अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करते हैं, तो ऐसे में हो सकता हैं की इस App के जरिये कोई हमलावर आपके Personol Data की चोरी कर ले,

पिकासो ऐप कैसे डाउनलोड करें

Pikashow App को आप Google के माध्यम से बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल को ओपन करके Search Bar में Pikashow App Download लिखकर Search करना हैं, इसके बाद आपके सामने बहुत सारी Website आ जाएँगी जो आपको Pikashow App को Download करने का फीचर्स देती हैं, आप किसी एक Website पर Visit करके Pikashow App को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

PikaShow APK Download v10 7.8 for Android 2023

अगर आप Pikashow Apk का Version v10 7.8 को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप इसे दो तरीको से कर सकते हैं। पहला तरीका यह हैं कि आप Pikashow के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे बड़े ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं।

वही Pikashow Apk का v10 7.8 को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए Download के ऑप्शन पर क्लिक करके इस एप्प को आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है।

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

We share information related to General Knowledge, Education, Career, Blogging, Internet, Biography, Motivational, Success story and Bollywood on our blog.

4 thoughts on “Pikashow App क्या हैं, इसे कैसे डाउनलोड कैसे करें”

Leave a Comment