Phone Pe का मालिक कौन हैं ( साल 2024 में )

5/5 - (2 votes)
PhonePe-ka-malik-koun-hai,

दोस्तों आज के समय में Phone Pe Application के बारे में कौन नहीं जानता हैं। यह एक ऐसा UPI Application हैं जिसके जरिए हम सभी तरह के Bill Payment करने के साथ साथ इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

अब अगर आपको जानना है। की आखिर PhonePe App के जरिए किस तरह से पैसा कमाया जाता है। तो आप हमारा पोस्ट ( Phonepe App se Paise Kaise Kamaye  ) को पढ़िए ।

क्योंकी इस पोस्ट में हम आपको Phone Pe Company का मालिक कौन हैं। तथा यह किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में बताने वाले हैं। 

PhonePe का मालिक कौन हैं?

Phone Pe को Rahul Chari , Sameer Nigam और Burzin Engineer ने मिलकर साल 2015 में बनाया था ।

और साल 2016 में Phone Pe Company को भारत की ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने तकरीबन 900 करोड़ रुपए में खरीद लिया ।

इस प्रकार दोस्तों हम कह सकते हैं। की Phonepe Company की मालिक फ्लिपकार्ट हैं। जो अभी Walmart के अंदर काम कर रही हैं। 

Phone Pe Owner History

  • 2015 – में फाउंडर Rahul Chari और Burzin Engineer के द्वारा PhonePe को बनाया गया ।
  • 2016 – में फ्लिपकार्ट ने तकरीबन 900 करोड़ रुपए देकर Phonepe को खरीद लिया । 
  • 2018 –  में फ्लिपकार्ट को Walmart ने खरीद लिया । 
  • तो कुल मिलाकर PhonePe कंपनी का मालिक Flipkart हैं । जिसकी पेरेंट्स कंपनी Walmart हैं।

Phonepe Company Overview Detail 

PhonePe FounderSameer Nigam, Rahul Chari & Burzin Engineer
PhonePe OwnerFlipkart
Company TypeOnline Payment, Shopping & Booking Service
FoundedPhonePe was Founded In 2015
CEOSameer Nigam
HeadquarterBangalore, India
Number Of Member21.80 Crore
Official Websitehttps://www.phonepe.com/

PhonePe किस देश की कंपनी हैं?

Phone Pe का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में ही स्थित हैं। और यह एक इंडियन कंपनी है। 

अब दोस्तों काफी लोगों के मन में यह सवाल आता होगा । की जब PhonePe की पेरेंट्स कंपनी फ्लिपकार्ट को Walmart ने खरीद लिया जो की एक अमेरिकी कंपनी है।

तो इस हिसाब से Phonepe एक अमेरिकी कंपनी होना चाहिए ।

अब दोस्तों यह बात सही है। की Walmart ने Flipkart को खरीदने के साथ साथ PhonePe को भी खरीद लिया था । 

लेकिन इसके बावजूद आज 2024 में PhonePe एक इंडियन कंपनी हैं। जिसका सभी लाइसेंस भारत में रजिस्टर्ड हैं। 

Phone Pe पैसे कैसे कमाता हैं?

हमने बहुत सारा Research किया। तब जाकर हमको मालूम चला की Phonepe Company आज के समय में कुल 4 तरीकों से पैसे कमाती हैं। 

  • दुसरे कंपनी के Ads अपने एप्लीकेशन पर दिखाकर 
  • Platform Fees के जरिए  
  • बिल पेमेंट कमीशन के जरिए

दुसरे कंपनी के Ads अपने एप्लीकेशन पर दिखाकर 

अगर आप Phonepe का Use रेगुलर बेसिस पर करते हैं, तो आपने यह Notice किया ही होगा । की Phonepe App के अंदर हमें MPL , Winzo सहित बड़े बड़े कंपनी के sponsored Banner तथा Link मिलते हैं। 

आपको बता दें कि Phonepe इन Banner तथा स्पॉन्सर्ड लिंक के लिए उन कंपनी से अच्छा खासा अमाउंट Charge करता है । जिससे Phone Pe App की अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं। 

Platform Fees के जरिए

आज के समय में अगर आप Phone Pe App के जरिए किसी तरह का Bill Payment करते हैं। तो आपने यह नोटिस किया होगा । की अब आपको 2 से 4 तक का Platform Fees देना पड़ता हैं। 

जिसे कुछ लोग convenience fees भी कहते हैं। इस तरीके के जरिए Phone Pe App की काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं। 

बिल पेमेंट कमीशन के जरिए

जब आप Phone Pe App के जरिए किसी कंपनी को Bill Payment करते है। तो Phonepe उस कंपनी से 1 से 2% का कमीशन मांगती हैं। 

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका कोई Airtel Number हैं। जिस पर आपने Phone Pe के जरिए 300 का रिचार्ज कीजिए । 

तो जब आपके अकाउंट से पैसा कटेगा । तो यह पैसा सीधे Airtel Company के पास जाएगा । इसके बाद Airtel कंपनी Phone Pe को 3 से 6 रुपए देगा । यानी कि Bill Amount का 1 से 2%

तो इस तरीके के जरिए भी Phone Pe App की काफी अच्छी कमाई हो जाती हैं। 

यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो कुल मिलाकर आप समझ लीजिए की फिलहाल समय में Phone Pe का मालिक फ्लिपकार्ट कंपनी है। सन 2015 में Rahul Chari , Sameer Nigam और Burzin Engineer ने मिलकर फोन पे को बनाया था । 

और आगे चलकर 2016 में फ्लिपकार्ट ने तकरीबन 800 से 900 करोड़ में Phonepe को खरीद लिया

यहां नीचे हम आपको एक YouTube Video को दे रहे हैं। जिसे देखकर आप Phone pe App के Owner और Success Story के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।

FAQ

PhonePe कितना कमाता है?

PhonePe वर्ष 2020-2021 के वित्तीय वर्ष में PhonePe ने 690 करोड़ की कमाई की थी।

PhonePe के CEO कौन है?

PhonePe के CEO Sameer Nigam है। 

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,