Kiara Advani Biography In Hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं बात करने जा रहा हुं ऐसे बॉलीवुड अभिनेत्री Kiara Advani के बारे में. जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर फिल्म जगत में खूब नाम कमाया और वह आज कुछ ही गिने चुने फ़िल्मो में काम करने के बावजूद भी लोगो की सबसे फेबरेट अभिनेत्री में गिनी जाती हैं.
हम बात कर रहें हैं Ms Dhoni The Untold Story. Good Newz और Kabir Singh जैसे शानदार फ़िल्मो में अपना बेस्ट प्रदर्शन देकर लोगो के दिलो में जगह बनाने वाली Kiara Advani के बारे में जिनका यु तो फिल्म जगत से कोई नाता नहीं था लेकिन इसके बावजूद Kiara Advani ने अपने पैसन को फॉलो करते हुए Success प्राप्त की
हालाँकि पहले तो Kiara Advani के पिता Kiara को अभिनेत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन कहते हैं की 3 Ediots फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी Kiara Advani के पैसन को पहचाना और फिर Kiara Advani को फिल्म में जाने के लिए सपोर्ट करने लगे,
तो चलिए दोस्तों इसी तरह से आज के इस आर्टिकल में Kiara Advani Biography In Hindi के बारे में पुरी जानकारी आपको देंगे जैसे कियारा आडवाणी की सफलता की कहानी Kiara Advani Biography इत्यादी
Kiara Advani Biography In Hindi
तो दोस्तों इस प्रेनानायक कहानी की शुरुवात होती हैं. 31 जुलाई 1992 से जब कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का जन्म मुंबई में हुआ था Kiara Advani के पिता का नाम जगदीप आडवाणी हैं जो की एक बिजनेसमैन हैं,
वही Kiara Advani के माँ का नाम जेनेविव आडवाणी हैं जो की एक टीचर के रूप में कार्य करती हैं. इसके आलवा Kiara Advani के परिवार में उनका एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम मिशाल आडवाणी हैं.
और दोस्तों Kiara Advani (कियारा आडवाणी) के बारे में बुत दिलचस्प बात यह हैं| की जिस अभिनेत्री को हम आज के समय में कियारा आडवाणी के रूप में जानते हैं, दरअसल वो उनका स्टेज नेम हैं. Kiara Advani का असली नाम तो आलिया हैं लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले ही उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा आडवाणी रख लिया था
क्योंकि Kiara Advani के पहले ही शूटिंग के दौरान उन्हें सलमान खान मिले और फिर उन्होंने ही सुझाव दिया था की आलिया भट्ट पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही हैं| और इसी वजह से उनकी अलग पहचान बनाने के लिए अपने नाम को बदल लेना चाहिए. और दोस्तों सलमान के सुझाव पर जी उन्होंने अपना नाम आलिया आडवाणी से बदलकर कियारा आडवाणी रख लिया
और दोस्तों इसी तरह से हम बात करें Kiara Advani(कियारा आडवाणी) की शुरुआती पढ़ाई लिखाई के बारे में तो उन्होंने John Canoon स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की हैं. और दोस्तों Kiara Advani तो पढाई लिखाई में तो अच्छी थी ही साथ में उनको अभिनेत्री बनने का जनून शुरू से ही था.
और इसी वजह से 12th में 92 प्रतिशत लाने के बाद Jai Hind Mass Communication कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी. और फिर एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल को भी ज्वाइन कर लिया
हालाँकि एक अभिनेत्री के पुरे गुण होने पर भी Kiara Advani(कियारा आडवाणी) के पिता उन्हें बॉलीवुड(फिल्म इंडस्ट्री) जाने नहीं देना चाहते थे. लेकिन कहते हैं की 3 Ediots फिल्म को देखने के बाद से Kiara Advani के पिता का मन बदल गया
और कुछ समय संघर्ष करने के बाद आखिर कार Kiara Advani को 2014 में पहली फिल्म Fugly में काम मिला हालाँकि यह फिल्म Box Office पर बुरी तरह से Flop रही लेकिन दर्शकों ने Kiara Advani(कियारा आडवाणी) की एक्टिंग को भी खूब सहारा गया हालाँकि पहली ही फिल्म के फ्लॉप हो जाने से Kiara Advani ने अगली फिल्म सोच-समझ कर करने का फैसला किया और यही कारण था की उन्होंने दो साल तक कोई फिल्म नहीं की
और फिर करीब 2 साल के बाद Ms dhoni the untold story फिल्म में Kiara Advani नजर आयी. इस फिल्म में Kiara Advani ने साक्षी सिंह धोनी का किरदार निभाया और दोस्तों यहाँ से Kiara Advani(कियारा आडवाणी) लोगो की नजरो में आना शुरू हो गई
हालाँकि 2017 में आई मशीन मूवी फिर से Kiara की फ़्लॉप हो गई लेकिन इस बार Kiara Advani ने फिर निर्णय लिया की वो जल्दीबाज़ी ना करके सिर्फ अच्छे फ़िल्मो में ही काम करेगी और फिर 2018 में Netflix की सिरीज़ LUST Stories में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिर से लोगो की नजर में आई
और दोस्तों अब उनकी एक्टिंग ने बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और निर्माताओ का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और इसी वजह से Kiara Advani की अर्जुन रेड्डी की रीमेक मूवी Kabir Singh में काम करने का मौका मिला और इस मूवी में Kiara ने प्रीति का किरदार इस तरह से निभाया की उनकी और अन्य एक्टर की वजह से यह मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही और Kabir Singh मूवी ने टोटल 380 करोड़ की कमाई की. और यह मूवी 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
और दोस्तों Kabir Singh मूवी ने Kiara Advani की एक्टिंग करियर में कुछ ऐसा बदलाव लेकर आया की उन्हें आगे भी Good Newwz जैसे बड़ी बजट वाली फ़िल्मो में भी काम करने का मौका मिला. और यह मूवी भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही हालाँकि दोस्तों इस सब के आलवा Kiara Advani(कियारा आडवाणी) कलंक मूवी में भी नाजो के किरदार में नजर आयी हैं साथ ही Kiara Advani ने भारत आने नेनू, और विनय विधेय रमा जैसे तेलुगू फ़िल्मो में भी नजर आ चुकी हैं
और आज Kiara Advani बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं और अंत में दोस्तों मैं यही कहना चाहता हूँ की जिस तरह Kiara Advani(कियारा आडवाणी) ने उतराव-चढ़ाव का यह सफ़र तय कर के फिल्म जगत में यह नाम कमाया हैं. वह काबिले तारीफ हैं |
हालाँकि यह तो Kiara Advani की अभी करियर की शुरुआत हैं, क्योंकि आगे तो उन्हें कई सारी बुलंदियों को छूना हैं
Kiara Advani FathersName, MothersName, Age, NetWorth, Height in Feet, Boyfriend. Etc
Main Point | Details |
---|---|
नाम (Name) | कियारा आडवानी (kiara advan) |
पिता का नाम (Fathers Name) | जगदीप आडवानी (Jagdeep Advani) |
माता का नाम (Mothers Name) | जेनेविव आडवानी (Genevieve Advani) |
व्यवसाय (professional) | बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) |
उम्र (Age) | 29 वर्ष |
पति/ बॉयफ्रेंड(Boyfriend) | सिद्धार्थ मल्होत्रा |
Net Worth | 50 करोड़ |
Height in Feet | 1.57 M |
Kiara Advani Biography Video
निष्कर्ष
आशा करते हैं की यह आर्टिकल Kiara Advani Biography In Hindi आपको काफी पसंद आयी होगी और आप कियारा आडवाणी की सफलता की कहानी और Kiara Advani Biography In Hindi पुरी तरह से समझ गए होंगे
दोस्तों अगर आप के मन में Kiara Advani(कियारा आडवाणी) से समन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट बॉक्स में ज़रुर पूछे हम आपकी सवाल ला उत्तर जरुर देंगे
FAQ – Kiara Advani Biography In Hindi
कियारा आडवाणी किसकी बेटी है
अभिनेत्री कियारा आडवानी बिजनेसमैन जगदीप आडवानी की बेटी हैं| और इनके माता का नाम जेनेविव आडवानी हैं जो पेशे से एक टीचर हैं |
कियारा आडवाणी का बॉयफ्रेंड कौन है?
आपको बता दे कियारा आडवानी के बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा थे, लेकिन अभे फिलहाल दोनों ने एक दुसरे से शादी कर ली हैं, अब वो एक दुसरे के पति पत्नी हैं |
कियारा आडवाणी की उम्र क्या है?
कियारा आडवानी का वर्तमान उम्र 29 वर्ष हैं
कियारा आडवाणी पति नाम
कियारा आडवानी के पति का नाम सिदार्थ मल्होत्रा हैं,
कियारा आडवाणी जन्मदिन कब हुआ था ?
कियारा आडवानी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था.