कपडे उद्योग में भविष्य कैसा होगा? – अगर आप भी अपना कोई बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है और ऐसे में आपको लोग कह रहे है की आपको कपडे का बिज़नेस करना चाहिए तो क्या सही में आपको कपडे का ही बिज़नेस करना चाहिए तो इसलिए चलिए जानते है की कपड़ा उद्योग का भविष्य कैसा रहेगा ।
क्योंकि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि जिस बिजनेस को हम शुरू करने जा रहे हैं, आखिर उसका भविष्य कैसा रहेगा यानी अगर हम उस बिजनेस को करते हैं, तो हमें कितना प्रॉफिट मील सकता है |
तो चलिए दोस्तो अब हम आपको कपड़े उद्योग का भविष्य कैसा होगा उसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करते हैं। ताकि आप कपड़े उद्योग के भविष्य का अंदाजा लगाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सके |
कपड़ा उद्योग में भविष्य कैसा है ? | Future of Textile Business
दोस्तो अब हम आगे बढ़ते है की कपडे की मांग को ध्यान में रखते हुए जो आने वाला भविष्य है तब कपडे का जो उधोग है उसका भविष्य कैसा होगा इसके बारे में पुरी जानकारी दे रहे हैं |
1. जनसंख्या से होगा कपड़ा उद्योग को लाभ
आप तो जानते हैं की अभी विश्व भर जनसंख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है। अब आज के समय में इंसान रोटी, मकान के बाद कपडे का ही मांग करता है। बहुत मशहूर कवियों के द्वारा भी कहां जाता है। की हर इंसान को रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत होती है।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर जनसंख्या बढ़ती है तो जाहिर सी बात है कि इससे आपका कपड़ा उद्योग भी बढ़ेगा। अगर आप आज के समय में किसी मोहल्ले में कपड़े की दुकान खोल देते हैं, तो आज के समय भले है आपके मोहल्ले में 20 लोग ही रहते हैं। जिनमे से 15 लोग हर महीने आपके दुकान से किसी ना किसी प्रकार का कपडे खरीदते हैं।
लेकिन जब यही जनसंख्या बढ़ जाएगी , मान लीजिए आपके मोहल्ले में 20 से 40 लोग हो गए, तो यहां पर जाहिर सी बात है। की आपके दुकान के ग्राहक और बढ़ेंगे। जिससे आप अपने कपड़े के उद्योग से और ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
यहां पर सिर्फ मैंने आपको एक मोहल्ले के दुकान के ऊपर उदाहरण देकर समझाया हैं। जो दूकान एक सीमित लोगो में अपना व्यवसाय करती हैं।
2. हर काम के लिए अलग ड्रेस
आपने देखा होगा कि आज कल के लोग हर काम के लिए अलग अलग कपड़े का इस्तेमाल करते हैं , जैसे लोग ऑफिस जाने के लिए दूसरा ड्रेस तो बाजार जाने के लिए अलग ड्रेस ।
पार्टी में जाने के लिए अलग ड्रेस तो रिश्तेदारों के यहाँ जाने के लिए अलग कपडे पहनते हैं । हालांकि यह सभ्यता अभी कुछ ही घरों तक सीमित हैं। लेकिन आने वाले समय में ये बहुत तेज़ी से बढ़ जाएगा ।
तो इससे कपड़ा उद्योग में भी खूब मांग बढ़ेगी । अभी के समय में जो व्यक्ति एक महीने में 1 जोड़ी कपडे खरीदता हैं आने वाले समय में वही व्यक्ति एक महीने में 3 से 4 जोड़ी कपडे एक साथ खरीदेगा, जिससे कपडे की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी |
3. अमीरी का पहचान कपड़ा
शरीर और खाने के स्टाइल के आलावा कपड़ा भी अमीरी की पहचान दिखाती हैं। यहां पर अमीरी का मेरा मतलब सिर्फ अमीर आदमी से नहीं है। बल्कि मै उस लोगो की भी बात कर रहा हूं । जो दिखाए के लिए तरह तरह के महंगे कपड़े खरीदते हैं।
भले ही उनके घर में पैसे कि कमी हो । लेकिन वो कपड़े हमेशा बिल्कुल नए नए पहनते हैं, हालांकि अभी के समय में सभी लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं।
लेकिन इस चीज का ट्रेंड इतना ज्यादा हैं। की आने वाले समय में सभी लोग ये काम करने लगेंगे, इसका सीधा फायदा कपड़ा उद्योग इंडस्ट्री को होगा चाहे वो कोई कपड़ा निर्माण करने वाली कंपनी हो, या कोई कपड़े के व्यवसाय से जुड़ा आम व्यापारी, इस चीज का सभी को फायदा होगा ।
डिजिटल जाकर और कमाई कर सकते है?
कपड़ा उद्योग में डिजिटल शब्द का अर्थ कपड़े के व्यवसाय को ऑनलाइन ले जाना होता है। अभी यह ट्रेंड धीरे धीरे शुरू हुआ हैं। लेकिन भले ही यह अभी सीमित क्षेत्र में हैं, पर भविष्य में यह बहुत तेज़ी से Growth होगा।
आपने नोटिस किया होगा कि लोग पहले अपने कपड़े को किसी दुकान पर जाकर खरीदते थे, जिससे उनका अधिक समय भी लगता था, लेकिन वही लोग आज के समय अपने कपड़े को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon, Meesho, Mytra से खरीदने लगे हैं।
तो इसका मतलब यह हुआ कि कपड़ा उद्योग में शामिल कंपनी तथा व्यापारियों को इस चीज से बहुत लाभ होगा, क्योंकि आने वाले समय में अधिक मात्रा में लोग अपने कपड़े को ऑनलाइन ज्यादा मात्रा में खरीदने लगेंगे।
कपड़े का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं?
अगर आप कपड़े के व्यवसाय यानी कपड़े की दुकान खोलना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास प्रयाप्त पैसा होना चाहिए। इसके बाद आप किसी कपड़ा उद्योग कंपनी से कपड़े को लाकर अपने कपड़े की दुकान खोल सकते हैं।
अब जब बात आती हैं कपड़े के व्यवसाय की तो ज्यादातर लोगों का यह कहना होता है। की जब हम कहीं भी कपड़े खरीदने जाते हैं तो हम थर्ड क्लास यानि बेकार क्वालिटी का कपड़े दिखाया जाता है जिसका मूल्य भी अधिक होता है।
कुल मिलाकर उनका सवाल यह होता हैं, की अगर हम भारत देश में कपड़े का उद्योग शुरू करना चाहते हैं, तो हम किस कंपनी से अपने कपड़े को इंपोर्ट करे, ताकि हमें कम Price में बढ़िया क्वालिटी का कपड़ा मिले।
तो हम आपको नीचे इसके बारे में बता रहे हैं, जिसके साथ आप अपने कपड़े के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
कपडे खरीदने के लिए कहा संपर्क करे?
देखिए दोस्तो अगर आप सही में एक कपड़े का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। और किसी ऐसे डीलर या कंपनी से कपड़े को खरीदना चाहते हैं, जो आपको कम दाम में क्वालिटी कपड़े दे।
तो मेरे ख्याल से आपको Ajmera Fashion आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। क्योंकि अजमेरा फ़ैशन आपको इतने बढ़िया क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं। जिससे आप अपने कपड़े के व्यवसाय को बहुत ही कम समय में Grow कर सकते हैं।
यही नहीं Ajmera Fashion आपको यह भी बताता है कि किस तरह आप अपने कपड़े के बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। आपको बता दे की Ajmera Fashion का Head Office कपड़ों की महानगरी सूरत में स्थित हैं।
मैं नीचे आपको Ajmera Fashion के बारे में पूरी जानकारी के साथ साथ इनसे Contact करने के लिए इनका सोशल मीडिया के बारे में भी बता रहा हूं।
Ajmera Fashion से संपर्क करने के लिए जरूरी जानकारियां
Call or Whatsapp | +919998874010 , +919726853210 |
Direct on Whatsapp | Click Here Chats On Whatsapp |
Address | Address: Ajmera Fashion Private Limited. , D-5491, 3rd Floor, Lift No.15, Raghukul Textile Market, Ring Road, Surat, Gujarat, India – 395002 |
[email protected] | |
Youtube Link | Visit Official Youtube Channel |
Website Link | Visit Ajmera Fashion Official Website |
निष्कर्ष
तो दोस्तो आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि कपडे उद्योग में भविष्य कैसा होगा, हमने इस पोस्ट में Future of Textile Business के बारे में पूरी जानकारी दी है। लेकिन फिर भी इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।