Jio Phone Me Password Kaise Lagaye – अगर आपके पास भी जिओ का फ़ोन है लेकिन आपको पता नहीं है की आप अपने जिओ के फ़ोन में मोबाइल पासवर्ड कैसे लगवा सकते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.
आप लोग तो जानते ही होंगे आज हर भारतीय परिवार में आपको जिओ फोन मिल जायेगा ऐसे में आपको पता होना चाहिए की जिओ फोन में पासवर्ड कैसे लगाए Jio Phone में Password लगाना इसलिए भी जरुरी हैं, क्योंकि हमारे मोबाइल में कुछ ऐसे डाटा होती हैं,

जो लोगो के हाथ में अगर लग जाते हैं तो वो उसका गलत उपयोग करते हैं. इसलिए आपको भी फ़ोन में पासवर्ड लगाना चाहिए चाहे वो Jio Phone या कोई और फ़ोन हो तो चलिए अब जानते हैं की Jio Phone Me Password Kaise Lagaye? 1 मिनट में
Jio Phone Me Password Kaise Lagaye? 2023
Jio Phone में Password लागना बहुत आसान हैं, आप एक मिनट के अन्दर अन्दर अपने जिओ फ़ोन में Password लगा सकते हैं, Jio Phone में अच्छे तरीके से Password लगाने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें |
Step 1. Jio Phone का सेटिंग खोले
Jio Phone में Lock लगाने के के लिए सबसे पहले आपको अपने Jio Phone की Setting Option में चले जाना हैं,
Step 2. Privacy & Security के आप्शन पर जाएँ
अगर आपकी Jio Phone की Language English हैं. तो आपको Privacy & Security का एक आप्शन मिलता हैं, इस आप्शन पर आपको क्लिक करना हैं, लेकिन आपके Jio Phone का Language हिन्दी हैं. तो अप यह आप्शन गोपनीयता और सुरक्षा के नाम से मिल जायेगा,
Step 3. Screen Lock के आप्शन पर क्लिक करें
Privacy & Security के आप्शन पर जाने के बाद आपको Screen Lock का आप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करें, यहाँ आपको बताया जाता हैं की आप केवल 4 अंकों का पासवर्ड ही अपने जिओ फ़ोन में लगा सकते हैं,
Step 4. Screen Lock On करें
Screen Lock पर क्लिक करने के बाद आपको Screen Lock Off रहता हैं. उसे On करना होगा
Step 5. 4 अंकों का Password सेट करें
Screen Lock का आप्शन On करते ही आपसे 4 अंकों का Password माँगा जाता हैं, आप अपना कोई भी 4 अंकों का पसंदीदा लगा सकते हैं, यहाँ पर आप एक बात को ध्यान में रखे की आप Jio Phone में सिर्फ Pin Lock ही लगा सकते हैं .
आप Jio Phone में Andriod Mobile की तरह Face Lock, Pattern Lock, etc, जैसे पासवर्ड लॉक नहीं लगा सकते हैं | मैं यह इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि काफी लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं की Jio Phone में Pattern Lock कैसे लगाये |
Step 6. Create के आप्शन पर क्लिक करें
Password सेट करने के बाद आपको Create के आप्शन पर क्लिक करना होगा. जिस बटन पर JIO लिखा रहता हैं, उसे दबायेंगे तो Create के आप्शन पर क्लिक हो जायेगा और इस तरह आपके Jio Phone में सफलता पूर्वक Password लगा जायेगा
अब आपके जिओ फ़ोन में पासवर्ड लगा हैं या नहीं इसे चेक करने के बाद सेटिंग से बहार निकले और * का बटन दबाये रखे, इससे आपके Jio Phone का Keypad Lock लग जाता हैं. इसके बाद Again * का बटन दबायेंगे स्टार * के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको वही Password मांगता हैं, आप वही पासवर्ड डाले जो आपने Create किया था
और इस प्रकार आप काफी सरलता से अपने Jio Phone Password Lock लगा सकते हैं,
Jio Phone में Password क्यों लगायें?
कभी-कभी हम हमारे Phone में ऐसे डाटा रखते हैं जो अगर गलत हाथों में आ जाये तो वो उस डाटा का गलत इस्तेमाल करते है, यही नहीं हमारे फ़ोन में हमारे प्राइवेट और पर्सनल photos भी होते हैं, जो अगर गलत हाथों में पर जाएँ तो वो हमें Blackmail करते हैं, हमारे डाटा गलत हाथ में ना जाएँ इसलिए हमें Jio Phone के साथ साथ किसी भी Phone में Password लगाना चाहिए
फ़ोन में पासवर्ड लगाने के फ़ायदे
- फ़ोन में Password लगाने से कोई अन्य व्यक्ति हमारे फ़ोन का Use नहीं कर सकता..
- Phone में लॉक लगाने से हमारा Mobile का Data सुरक्षित रहता हैं,
- Phone में Password Lock लगाने से हमारा financial से जुड़े जानकारी जैसे- Phonepe Id, Upi Id, Banking M-Pin, Banking Otp Etc.. सुरक्षित रहता हैं,
- फ़ोन में Password लगाने से अन्य लोग हमारा प्राइवेट नंबर का Details पता नहीं सकते
Jio Phone में Password Lock कैसे हटाये?
Jio Phone में Password Lock कैसे हटाये अब बात आयी की Jio Phone लगाये गए Password को कैसे हटाये तो ये भी काफी आसान हैं, लेकिन आपको पता नहीं हैं की जिओ फ़ोन में पासवर्ड कैसे हटाये तो ये स्टेप फॉलो करें
Step 1. Jio Phone की सेटिंग में जाएँ
Jio Phone में पासवर्ड हटाने के लिए सबसे पहले आप अपने Jio Phone की सेटिंग में जाएँ
Step 2. Privacy & Security के Option पर जाएँ
Jio Phone में पासवर्ड हटाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर Privacy & Security के आप्शन पर क्लिक करना हैं, जहाँ आपने से शुरू शुरू में Password सेट किया था
Step 3. Screen Lock के Off करें
Privacy & Security के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Screen Lock के आप्शन पर क्लिक करके Sreen Lock को Off करना होगा, लेकिन Jio Phone का Screen Lock Off करते समय आपको अपने Jio Phone का Password डालना होगा.
Password डालने के बाद आपके Jio Phone से पासवर्ड हट जाता हैं. और इस प्रकार आप Jio Phone का Password हटा सकते हैं,
Jio Phone में Password Change कैसे करें?
Jio Phone में Password Change करने के लिए सबसे पहले आपको >सेटिंग पर क्लिक करना हैं. > फिर आपको Privacy & Password के आप्शन पर क्लिक करें > उसके बाद Screen Lock के आप्शन पर क्लिक करें > इसके बाद Change Passcode पर क्लिक करें अब यहाँ से आप अपने Jio Phone का Password Change कर सकते हैं,
Jio Phone का Password Forgot कैसे करें?
Jio Phone का Password Forgot करने के लिए आपको अपने Jio Phone को Hard Reset करना होगा, इसके लिए सबसे पहले अपने Jio Phone को Switch Off करें, फिर Jio Phone के Power Button+ स्टार (*) के बटन को कुछ देर तक दबाये रखे,
इसके बाद Wipe Data Factory Reset के आप्शन पर क्लिक करें, Wipe Data Factory Reset के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके Jio Phone से Password हट यानि Forget हो जाता हैं, और इस तरह आप अपने Jio Phone का Password Forget कर सकेंगे |
अगर आप Jio Phone में कैसे Lock थोडा जाता हैं, इसके बारे में गहरी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Guide Video को जरुर देखे |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम ने जाना की Jio Phone Me Password Kaise Lagaye? और हम आशा करते हैं, की आप समझ गए होंगे की जिओ फोन में पासवर्ड कैसे लगाए, वैसे तो हमने इस पोस्ट में आपको Jio Phone में लॉक लगाने तक से लेकर उसे तोड़ने तक का पूरा प्रोसेस बता दिया हैं |
लेकिन आपके मन में और कोई सवाल हैं जो आप हमसे पूछना चाहते हैं, तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं , हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी निचे आप Jio Phone Me Lock Kaise Tode से सबंधित कुछ महत्वपर्ण सवाल तथा उसका जवाव पढ़ सकते हैं. ये सवाल आम लोगो द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |
Jio Phone Me Password Kaise Lagaye?
Jio Phone में Password लगाने के लिए सबसे पहले अपने Jio Phone की सेटिंग में जाएँ, इसके बाद Privacy & Security के आप्शन पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको Screen Lock का आप्शन मिल जायेगा, आप यहाँ Screen Lock को On करके अपने Jio Phone में पासवर्ड लगा सकते हैं |
Jio Phone में पासवर्ड को कैसे रिसेट करें
Jio Phone का Password भूल जाने के बाद Jio Phone का पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन को Switch Off करें, फिर Power Key + * को कुछ देर तक दबाये रखे फिर आपको Wipe Data Factory Reset के आप्शन पर क्लिक करें इससे आपके Jio phone Hard Reset हो जायेगा. और आपके Jio Phone का password रिसेट हो जायेगा,
Jio Phone में Password कैसे हटायें? 2023
- Jio Phone की सेटिंग में जाएँ
- Privacy & Security के आप्शन पर क्लिक करें
- Screen Lock के आप्शन पर क्लिक करें
- Screen Lock को Off करें
- Password डाले
- Submit करें
- और इस प्रकार आप अपने Jio Phone से Password हटा सकेंगे?