Jio Cinema Par Ipl Kaise Dekhe – दोस्तों जैसा की आपको मालूम चल ही गया होगा, की आज शाम को जो आईपीएल मैच होने वाला हैं, वो Jio Cinema पर दिखाया जायेगा , पर जिओ सिनेमा पर आईपीएल मैच देखने से संबंधित बहुत लोगो के मन में बहुत सारा कन्फ्यूजन हैं |
जैसे क्या Airtel, Vi, Users Jio Cinema पर फ्री के आईपीएल मैच देख सकते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Jio Cinema App को Download करने से लेकर उसपर Account बनाने तक का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं, साथ में हम आपको Step By Step बताएँगे ,

की आखिर किस प्रकार आप Jio Cinema App के माध्यम से बिलकुल HD Quality में IPL Match को देख सकते हैं, तो चलिए अब हम ज्यादा किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और सबसे पहले यह जानते हैं, की आखिर Jio Cinema को Download कैसे करें |
यह भी पढ़े
Jio Cinema को डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों अगर आप Jio Cinema को Download करना चाहते हैं, ताकि आप उसपर IPL Match को देख सके , तो आप यहाँ निचे दिए गए Steps को Follow कीजिए |
Jio Phone में Jio Cinema कैसे Download करें
अगर आपके पास छोटा वाला Jio Phone हैं, तो आप उस फ़ोन में भी बड़े ही आसानी से Jio Cinema के माध्यम से IPL का Live Streaming को देख सकते हैं, बस इसके लिए आपको यहाँ निचे दिए गए Steps को Follow करके Jio Cinema को अपने Jio Phone में Download करना होगा |
Jio Cinema पर अकाउंट कैसे बनाये
दोस्तों आपको बताते चले की Jio Cinema के माध्यम से Live Ipl Matches को देखने के लिए आपको सबसे पहले Jio Cinema पर अपना एक Account बनाना होता हैं, जो आप यहाँ निचे बताये गए Steps को Follow करके बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं |
#1. Jio Cinema Download कर Install करें
Jio Cinema पर अपना एक Account को बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Jio Cinema App को Download करके अपने मोबाइल फ़ोन में Install कर लेना हैं, वही अगर आप एक Jio Phone Users हैं, तब आपको Jio Store से Jio Cinema App को Download करके Install कर लेना हैं |
#2. More के आप्शन पर क्लिक करें और Login करें
अब जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में Jio Cinema App को Download कर लेंगे, तो वैसे तो आप इस App में बिना Login या Sign Up किये ही, फ्री में आईपीएल को देख सकते हैं, लेकिन जब आप बिना मोबाइल नंबर Login किये Jio Cinema पर IPL को देखते हैं |
तो आपको Jio Cinema में IPL देखते समय Technical Error का सामना करना पड़ सकता हैं , इसलिए अगर आप Jio Cinema App के माध्यम से अच्छे से IPL Match को देखना चाहते हैं, तो आप Jio Cinema App में मोबाइल नंबर से Log In कर ले |
अब अगर आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से Jio Cinema में Log In करना चाहते हैं, तो इसके लिए तो सबसे पहले आपको Jio Cinema App को Open करके More के Option पर क्लिक करना हैं, जैसा की निचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं |

अब जब आप More के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपको Login के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, जैसा की निचे दिए गए Guide Video में दर्शाया गया हैं |

#3. अपना मोबाइल नंबर Type करें
जब आप Log in के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं, तो इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Mobile Number को Type करना होता हैं, अब यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर को Type कर देना हैं, आपको बता देना चाहते हैं, की अगर आपके मन में यहाँ सवाल आ रहा हैं |
की क्या हम Jio Number के आलवा भी किसी अन्य Network के सिम से Jio Cinema में Login कर सकते हैं, तो इसका जबाब हैं , हाँ आप Jio के आलवा भी किसी अन्य ऑपरेटर के नंबर के द्वारा भी Jio Cinema में Log In कर सकते हैं , तो सबसे पहले आप यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर को Type करेंगे |

अब जब आप अपना Mobile Number जिओ सिनेमा एप में Type कर देंगे, तो इसके बाद आपको निचे मौजूद Continue के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, जैसा की हमने आपको ऊपर दिए गए Guide Image में दिखाया हैं |
#4. OTP को भरे
अब जब आप यहाँ अपना मोबाइल नंबर को डालकर Continue के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपके Mobile Number पर Jio Cinema के तरफ से 6 DIGIT का OTP आता हैं , जिसको Jio Cinema Automatic Detect कर लेता हैं |
लेकिन अगर आपके मोबाइल फ़ोन में OTP Automatic Detect नहीं होता हैं, तब आपको Manually Otp को भरना हैं, अब यहाँ पर OTP को डालने के बाद आपको निचे आकर Continue के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं , जैसा की हमने निचे दिए गए Guide Image में दर्शाया हैं |

अब जैसे ही आप Jio Cinema में OTP को डालने के बाद आपको Continue के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, अब इसके बाद Successfully Jio Cinema में Login हो जाते हैं , एक बार जब आप Jio Cinema App में अपने Mobile Number से Log In हो जाते हैं,
तो इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के बड़े आसानी से Jio Cinema में IPL Matches को देख सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री में |
Jio Cinema पर आईपीएल को कैसे देखे |
जिओ सिनेमा पर आईपीएल मैच को देखने के लिए सबसे पहले आपको Jio Cinema App को Download करके Open कर लेना हैं, इसके बाद आपको Homepage पर ही Live IPL Matches का आप्शन मिल जायेगा, आप बस उसपर एक क्लिक करके HD Quality में TATA IPL को देख सकते हैं |
क्या Airtel, Vi Users जिओ सिनेमा पर फ्री में आईपीएल मैच देख सकते है?
बहुत लोगो के मन में यह सवाल हैं, की क्या Airtel, vi या अन्य Network के Users जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच को देख सकते हैं, तो आपको बता दे की Airtel , Vi या किसी भी अन्य Network के Users जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री में टाटा आईपीएल को देख सकते हैं |
ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की Jio Cinema पर सिर्फ Jio Users ही फ्री में आईपीएल मैच को देख सकते हैं, बल्कि Jio के साथ साथ अन्य नेटवर्क के Users भी जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच को देख सकते हैं |
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Jio Cinema Par Ipl Kaise Dekhe के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमारी इस Post के लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं उन लोगो को Jio Cinema पर आईपीएल कैसे देखे के बारे में बता सकूँ |
जो IPL Lover हैं, लेकिन उनको मालूम नहीं हैं की आखिर किस तरह से Jio Cinema पर IPL Matches को देखा जाता हैं, अब आखिर में दोस्तों हम यही कहना चाहते हैं, की हम इस पोस्ट में जिओ सिनेमा पर फ्री में आईपीएल कैसे देखे , से संबंधित सारे सवालों के जबाब दे दिए हैं,
लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
FAQ – Jio Cinema Par IPL Kaise Dekhe
जिओ सिनेमा पर आईपीएल को कैसे देखे
जिओ सिनेमा पर आईपीएल देखने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से Jio Cinema App को Download कर लेना हैं, अब जब आप इस App को Open करेंगे, तो आपको Homepage पर ही Live Tata Ipl का मैच Play करने का आप्शन मिल जायेगा, आप ऊपर एक क्लिक करके TATA IPL को देख सकते हैं |
क्या जिओ सिनेमा फ्री हैं आईपीएल के लिए
हाँ आप Jio Cinema App पर बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच को देख सकते हैं, आपको बता दे की Jio Cinema पर आईपीएल मैच देखने के लिए किसी भी प्रकार का Subscription लेने की जरुरत नहीं हैं |
क्या AIRTEL, VI Users फ्री में जिओ सिनेमा पर आईपीएल मैच को देख सकते हैं?
हाँ Jio Users के साथ साथ अन्य Network के Users भी Jio Cinema पर बिलकुल फ्री में HD Quality में TATA IPL को देख सकते हैं |