Ishan LLB Biography – आज के समय में दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो की अपने बलबूते पर सफलता प्राप्त करते है और दुनिया को नया मोटिवेशन देते है और इन्ही लोगो में Ishan LLB का भी नाम आता हैं.
आज हम Ishan Monitor के संघर्ष और सफलता की कहानी को अच्छे से समझेंगे इसलिए ही आप हमारे इस लेख को
Ishan LLB का असली नाम ईशान सिद्दकी हैं, यह पेशे से एक YouTuber & Blogger हैं, जिसके वजह से आज इनकी ऑनलाइन बहुत अच्छी पहचान हो गयी है और बहुत सारे लोग Ishan को जानते हैं, चलिए इनके बारे में और कुछ जानते हैं.
Ishan Sid All Channel Name
आज के समय में देखा जाए तो ईशान सिद्दकी के पास 4 YouTube Channel हैं, और यह अपने सभी चैनल पर नियमित विडियो अपलोड करते रहते है और इनकी आय YouTube के द्वारा ही होता हैं.
चलिए इनके चारो चैनल के बारे में जानकारी जानते हैं, नीचे मैंने Ishan सिद्दकी के चैनल का नाम, चैनल कब शुरू किया और चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं, उसके बारे में जानकारी दिया हैं.
Ishan LLB
2016
42.8 लाख सदस्य
Ishan moniter
2018
23.8 लाख सदस्य
Ishan guru
2019
6.5 लाख सदस्य
Ishan health
2015
14.6 लाख सदस्य
इस लेख में आप ishan llb से संबंधित सारी जानकारिया जैसे ishan llb full name, ISHAN LLB net worth, ISHAN LLB income, Ishan LLB mobile number जैसे जानकारियां आपको बताएँगे तो चलिए शुरु करते हैं
ishan llb biography
ishan llb Youtube चैनल के Owner का नाम Ishan Sid हैं ishan sid का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में हुआ था 2021 में मुताबिक ishan llb का उम्र 26 साल हैं ishan llb ने अपनी सुरुवाती पढाई अपने गांव से ही की थी.
उसके बाद Madrasha Board से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की ishan llb ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में youtube से की थी ishan llb सर का पहला चैनल था इशान हेल्थ और वहा पर हेल्थ के रिलेटेड वीडियो अपलोड करना शुरु कर दिया धीरे धीरे उनको सफलता मिलने लगी
फिर नवम्बर 2016 अपना दूसरा चैनल की शुरुआत की जिस चैनल का नाम हैं ishan llb इस चैनल पर वो भारतीय कानून, बैंकिंग ,आदि टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं यह चैनल इशान सर का सबसे पोपुलर चैनल हैं जिसपर 44 लाख subscriber हैं.
दूसरा चैनल बनाने के बाद लगातार वीडियो अपलोड करते गए लोगो को इनका वीडियो काफी पसंद आने लगा जिसका कारण इनका बोलने का तरीका एव बिना देरी किये सीधे टॉपिक पर आना था जब उनको सफलता मिलने लगी इसी बीच मार्च 2018 में अपना तीसरा चैनल ishan moniter बनाया
इस चैनल पर ishan llb यानि की Ishan Sid सर ने ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए , ऑनलाइन वर्क , बैंकिंग सेवा ,ऑनलाइन अकाउंट खोलना , आदि बिषयो पर वीडियो बनाये जो की लोगो को काफी पसंद आने लगा इसी बीच सितम्बर 2019 में इशान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसका कारण पुलिस ने यह बताया की ishan llb ने उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड का Froud Website बनाया हैं.
ishan llb ने इसके बारे में बताते हुए कहा की उस बोर्ड से मैं पढ़ा हु और उस बोर्ड की कोई वेबसाइट भी नहीं थी इसीलिए मैंने मदर सा बोर्ड की वेबसाइट बना दी लेकिन वहा पर कुछ पेमेंट के साधन भी नहीं दिए सिर्फ लोगो को मदर सा बोर्ड के बारे में जानकारी दी थी
जेल से छूटने के बाद वो अपने चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड करने लगे जो की आप लोग देखते ही होंगे इशान सर ने कुछ लोगो के बारे में कहते हुए बताया की कुछ लोग हैंजो मेरी ये सफलता से काफी नाराज़ हैं क्योंकि मैं जब भी कोई नया वीडियो अप लोड करता हु तो तुरंत उसपर dislike एवं कमेंट में गाली लिख दी जाती हैं.
इशान सर ने यह भी कहा की मैं हर वीडियो 5 मिनट के ऊपर ही बनता हु तो कुछ लोगो को 10 या 20 सेकंड मैं कैसे लग जाता हैं की वीडियो अच्छी नहीं बनी हैं लेकिन ishan llb सर ने यह भी कहा की बहुत लोगो की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी आती हैं
ishan sid religion
ishan sid का धर्म मुस्लिम धर्म हैं लेकिन इशान सिद सभी धर्मो को बराबर मानते हैं उनका कहना हैं की आदमी को जाती से ना पहचान कर उसके कर्मो एव उसके गुणों से पहचानना चाहिए ishan sid ने यह भी कहा की जो भी टीवी चैनल धर्म के मामले में लोगो के मन में अफवाह फैलाते हैं उन टीवी चैनल को नहीं देखना चाहिए
ISHAN LLB net worth
जैसा की आपलोग जानते हैं की ishan llb youtuber के साथ साथ अपने जॉब एवं ब्लॉग पर भी काम करते हैं तो एक अनुमान के मुताबिक ishan llb का net worth 2022 में 1 करोड़ हैं
Ishan LLB mobile number
वैसे तो ishan llb यानि की ishan sid सर ने अपना mobile-number कभी भी अपने सोशल मीडिया पर नहीं बताई पर अगर आपको ishan sir से कुछ पूछना हो तो आप ishan के ईमेल आईडी पर मेल भेज सकते हैं ishan-llb का ईमेल आईडी [email protected] पर मेल भेज सकते हैं
ishan llb income
एक अनुमान के मुताबिक Ishan LLB की Monthly Encome 4 लाख से 6 लाख ले बीच हैं |
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस लेख में हम ने जाना ishan llb biography ishan llb income Ishan LLB mobile number ishan sid religion etc आशा करते हैं की यह लेख आपको काफी पसंद आयी होगी |
नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,
Ishan llb
Ishan sid
Ishan moniter encome
Ishan moniter encome 5 lakh hain
Ishan moniter biography
Ishan llb net worth
Ishan monitor
Ishan guru bloggers
थैंक्स यू
Thank this is my favourite youto