INDIA vs South Africa Match Kaise Dekhe – बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल फ़ोन पर

4.7/5 - (3 votes)

India Vs South Africa Match Kaise Dekhe – क्रिकेट प्रेमियों के लिए 5 अक्टूबर का दिन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस दिन इंडिया बनाम और अफ्रीका का T20 मैच होने वाला है | भारतीय क्रिकेट  लवर्स को INDIA vs SOUTH Africa T20  का लाइव मैच देखने को मिलेगा “ 

 इस पोस्ट में हम आपको इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप INDIA vs South Africa Live Match  अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं “ 

 आपको बता दें कि INDIA vs South Africa  के बाद ही T20 वर्ल्ड  शुरू होगा.  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टोटल तीन मैच की सीरीज खेली जाएगी इसके बाद तीन मैचों की ODI सीरीज भी खेली जाएगी | 

INDIA vs South Africa T-20 Match कब है?

आपको बता दें कि इस बार इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का T20 मैच 3 (ODI सीरीज के अलावा) बार खेला जाएगा . INDIA vs South Africa  का पहला मैच 28 सितंबर  को शाम के 7:00 बजे से खेला जाएगा “ वही इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा “ 

और अंत में INDIA vs SOUTH AFRICA का T20 मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा “  हम नीचे उसके बारे में कंप्लीट जानकारी टेबल के रूप में दे रहा है जिससे आप आसानी से समझ सके कि आखिर इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कब है |

INDIA vs South Africa Match Kaise Dekhe

अब हम आपको बताते हैं की कैसे आप इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का लाइव मैच अपने मोबाइल फ़ोन में बिलकुल फ्री में देख सकते हैं , तो दखिये दोस्तों भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच को देखने का ओरिजिनल तरीका भी है और गलत तरीका हैं , ओरिजिनल वाले तरीका में हो सकता हैं की आपको इस मैच को देखने नके लिए कुछ पैसे देने पड़े लेकिन वही आप गलत वाले तरीके से इस INDIA vs SOUTH AFRICA MATCH को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं |

ओरिजिनत तरीका यह हैं की आप Star Sports के टीवी चैनल के माध्यम से इस मैच को आसानी से देख सकते हैं, आपको बता दे की Star Sports Network ने 2015 से 2023 तक होने वाली सभी क्रिकेट मैच का प्रसारण कालाइसेंस खरीद लिया हैं | इसका मतलब यह हुआ की भारत में सिर्फ Star Sports Network के अन्तरगत आने वाले टीवी चैनल पर ही India Vs South Africa का Live Match Streaming होगा ”

India Vs South Africa Match Kaise Dekhe

भारत में India Vs South Africa Match का Live Streaming “Star Sports, HD Star Sports, Star Sports Telgu, इत्यादी टीवी चैनल पर होगा, आप इन टीवी चैनल के माध्यम से बड़े ही आसानी के साथ India Vs South Africa का मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं |

India Vs South Africa Ka Match Kaise Dekhe – मोबाइल पर बिल्ल्कुल फ्री

आपको बता दे किन आप मोबाइल पर भी भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच बिलकुल आसानी के साथ देख सकते हैं , बस इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीको में से किसी एक तरीके को अपनाना होगा , निचे आपके लिए फ्री में मैच देखने का तरीका भी बताया गया हैं , लेकिन चलिए हम सबसे पहले यह जानते हैं की कैसे हम मोबाइल के द्वारा India Vs South का लाइव मैच देख सकते हैं |

1. Hotstar App

मोबाइल पर India Vs South Africa Match देखने का सबसे आसान तरीका Hotstar App हैं , क्योंकि आप Hotstar App के माध्यम से India Vs South Africa Match के साथ साथ बहुत सारे Match को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं | इसके इसके लिए आपका नंबर Disney+ Hotstar वाले प्लान से रिचार्ज होना चाहिए.

यहाँ कुछ कंपनी के Disney+ Hotstar के Reacharge Plan की जानकारी दी गई हैं ”

Telicom CompanyDisney+ Hotstar Plan
Jio599, 555, 2999
Airtel399, 839, 499
VI399
BSNL779, 999

2. जिओ टीवी के माध्यम से India Vs South Africa Match देखे

अगर आप एक Jio Users हैं तो आप Jio Tv के माध्यम से भारत और साउथ अफ्रीका का मैच बद्र ही आसानी से देख सकते हैं, इसके लिए आपके मोबाइल फ़ोन में Jio Tv का एप्प इनस्टॉल होना चाहिए , अगर आपके मोबाइल में जिओ नहीं हैं तो आप इसे Google PLAY Store से आसानी नसे डाउनलोड कर सकते हैं ”

लेकिन वही अगर आपके पास Jio Phone हैं तो आप Jio Store पर जाकर जिओ टीवी एप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं , एक बार जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में जिओ टीवी को इनस्टॉल कर ले इसके बादाप्को जिओ टीवी खोलकर Star Sports टीवी चैनल पर जा हैं इसके बाद आपके सामने स्टार स्पोर्ट्स का चैनल आ जायेगा, आप Live Channel के आप्शन पर क्लिक करके Bharat Vs South Africa का लाइव मैच अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकते हैं ”

आप जिओ टीवी के माध्यम से इस मैच तब देखे सकते हैं जब टीवी पर यह मैच पासरित होगा

3. Airtel Tv के माध्यम से India Vs South Africa का लाइव मैच देखे

अगर आपके पास Airtel का सिम हैं यानि आप एक एयरटेल यूजर्स हैं तो आप बड़े ही आसानी के साथ India Vs South Africa का लाइव मैच देख सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Aitel Tv नामक Application को Download करना होगा, इसके बाद आप अपने एयरटेल टीवी एप्प के माध्यम से Star Sports चैनल के माध्यम से बड़े ही आसानी के साथ भारत बानाम साउथ अफ्रीका का मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं |

4. ThopTv

ThopTv को आप टोरेंट वेबसाइट कह सकते हैं जिससे आप बिलकुल फ्री में India Vs South Africa का मैच देख सकते हैं इसके लिए आपको गूगल से थोप टीवी के एप्प को डाउनलोड करना होगा , इसके बाद जब आप इस एप्प को खोलने तो आपको Live Cricket Matches का आप्शन मिलेगा, आप इसी आप्शन पर क्लिक करके फ्री में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच देख सकते हैं ” लेकिन ध्यान रहे ThopTv के द्वारा आप INDIA VS SOUTH AFRICA Match शुरू होनर के 10 मिनट बाद ही शुरू कर सकते हैं “

T-20मैच देखने वाला एप्प डाउनलोड करें
ThopTv AppDownload ThopTv Apk

INDIA VS South Africa Match Live Streaming Link

आप हमारे इस पेज को अपने Beowser में Bookmark कर ले, क्योंकि हमें भी मैच शुरू होने के 2-3 मिनट बाद क्रिकेट मैच का वाचिंग लिंक मिलता हैं, हमें जैसे वो मिल जायेगा हम उस लिक को अपने Telegram Channel पर दे देंगे, तथा उसी समय हम अपने टेलीग्राम का लिंक भी देंगे ”

India Vs South Africa Today Dream 11 Predicition

आज के india vs south africa के match में india के जीतने की संभावना है.

ind vs sa live streaming free Kaise Dekhe

आप Disney+ Hotstar, Jio Tv , Airtel Tv, ThopTv के माध्यम से INDIA VS SA Live Streaming को देख सकते हैं, वो भी बिलकुल फ्री में

India VS South Africa Match Weather

आज के India Vs South Afrcia के मैच में Weather काफी सही रहेगा.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी India Vs South Africa Match Live Kaise Dekhe आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में India vs South Africa Live Match देखने के जिन भी तरीको के बारे में बताया हैं, वो 100% सही हैं बस आपको तरीको से भारत vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20 मैच देखने के लिए आपको एप को पहले डाउनलोड करना होगा |

Disclaimer

कृपया ध्यान दीजिये हमने इस पोस्ट को केवल लोगो के जानकारी के लिए लिखे हैं, अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई भी समस्या हैं तो आप Contact Us पेज के माध्यम से हमें Contact करें, हम आपकी बात पर अवस्य बिचार करेंगे

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

We share information related to General Knowledge, Education, Career, Blogging, Internet, Biography, Motivational, Success story and Bollywood on our blog.

Leave a Comment