घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखें – बिना एक पैसा खर्च किये

4.1/5 - (16 votes)

घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखें – दोस्तों अगर आप बॉलीवुड या टीवी जगत से जुड़े हैं, तो आप इस बात अच्छे से समझते होंगे। की अगर आज के समय में हमे इंडियन सिनेमा में कुछ बड़ा करना हैं।

तो हमारी एक्टिंग दूसरों के मुकाबले बहुत बढ़िया होनी चाहिए, क्योंकि आपकी पहुंच बड़े बड़े डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक ही क्यों ना हो ।

जब तक आपकी एक्टिंग बढ़िया नही होगी, तब तक आपको ऑडियंस पसंद नहीं करेगी, और जब आपको ऑडियंस ही पसंद नही करेगी।

घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे

तो भले ही आपकी पहुँच अभिषेक बच्चन की तरह हो , लेकिन ख़राब एक्टिंग के चलते आपकी एक्टिंग करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाएगी ,

अब दोस्तों, आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे, जो अपने करियर में शाहरुख खान या दीपिका पादुकोण की तरह फिल्म स्टार बनना चाहते हैं।

लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं हैं, जिससे वो किसी एकेडमी को ज्वाइन कर एक्टिंग को सिख सके , तो इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम उन लोगो को Help करने के Motive से घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसके आलवा दोस्तों , हम इस पोस्ट में आपको यह भी बताएँगे , की आखिर किस तरह से आप घर बैठे ही एक्टिंग सीख कर फिल्मों में काम कर सकते हैं , तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं |

अनुक्रम दिखाए

घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखें – फिल्मों में काम करने के लिए

अब हम आपको घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे के बारे में Step By Step समझाने जा रहे हैं, इस पोस्ट में हम घर बैठे एक्टिंग सिखने के जिन जिन तरीको के बारे में बताने जा रहें हैं.

उनका इस्तेमाल Bollywood में काम कर रहे सफल अभिनेता जैसे राजकुमार राव, नवाजुदीन सिद्दीकी इत्यादि भी कर चुके हैं ” तो चलिए शुरू करते हैं .

#1. फिल्मों को देखकर एक्टिंग सीखे

अगर आप घर बैठे एक्टिंग सीखना चाहते हैं , तो इसका पहला तरीका हैं , की आप फिल्मों को देखकर एक्टिंग सीखना शुरू कीजिये , इसके बारे में हमने अपने पोस्ट ( एक्टर कैसे बने ) में भी बताया था ,

फिल्मों को देखकर एक्टिंग सिखने के लिए आप ऐसी फिल्मों को देख सकते हैं , जिसमे कोई स्टार काम कर रहा हो , फ़िल्मो को देखते समय आपको यह नोटिस करना होगा कि वो अभिनेता किस सिचुएशन पर किस तरीके का हाव भाव बनता हैं

आपको फिल्मों को देखते समय फिल्मस्टार के बॉडी लैंग्वेज को भी देखना चाहिए कि आखिर एक अभिनेता जब किसी से बात करता है तो वो अपने शरीर के किस अंग को कैसे इस्तेमाल करता है।

क्योंकि अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी हो जाएगी , तो आप यह समझ लीजिएगा की ऑडिशन में आपको कोई पीछे नहीं कर पाएगा ।

😎कृपया ध्यान दीजिये – अगर आप फिल्मों को देखकर एक्टिंग सीखना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप शाहरुख खान के फिल्मों को अधिक से अधिक बार देखिये |

#2. बॉडी लैंग्वेज को सुधारे

घर बैठे एक्टिंग को सिखने के लिए आपको अपनी Body Language पर बहुत ध्यान देने की जरुरत हैं , क्योंकि आज के समय में अगर बॉलीवुड या इंडियन सिनेमा के किसी भी इंडस्ट्री में काम करना हैं , तो इसके लिए एक्टिंग के साथ साथ आपकी बॉडी लैंग्वेज भी अच्छी होनी चाहिए |

अब दोस्तों , अगर आप Body Language का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की जब कोई व्यक्ति किसी से बात करता हैं , तो वो शब्द के आधार पर अपने मुंह के साथ साथ अन्य अंग जैसे हाथ, आँख, उंगली, इत्यादि का ही उपयोग करते हैं इसी प्रक्रिया बॉडी लैंग्वेज कहते हैं।

अब दोस्तों , ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की Body Language को सिखने के लिए आपको किसी अकादमी को ज्वाइन करना होगा , आपकी जानकारी के लिए बता दे की YouTube पर आपको ऐसे बहुत सारे Videos मिल जायेंगे , जिसमे YouTuber Body Language के बारे में बताते हैं |

यहाँ हम आपको Quick Support YouTube Channel का एक वीडियोस दे रहे हैं , जिसके जरिये आप बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से सिख सकते हैं |


Bollywood Actors
बॉलीवुड एक्टर बनने का टिप्स 😎

क्या आप भी Bollywood Movie में काम करना चाहते हैं , तो हम आपको कुछ 15+ ऐसे Tips के बारे में बताएँगे |

जिसको अगर आप करते हैं , तो Bollywood में आपको काफी आसानी से Roll मिल जायेगा ,इन Tips के बारे में जानने के लिए आप ,

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये ,

#3. यूट्यूब से एक्टिंग सीखे

आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया हैं , जिसपर आपको लगभग हर कैटेगरी का विडियो मिल जायेगा , वो भी बिलकुल फ्री में , मैंने खुद देखा हैं की आज के समय में YouTube पर ऐसे बहुत सारे Channel हैं , जो अपने Videos के माध्यम से लोगो को Acting सिखाते हैं |

तो अगर आप घर बैठे बिलकुल फ्री में एक्टिंग को सीखना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से YouTube आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं ,

क्योंकि YouTube पर Join Films, Join To Bollywood जैसे बहुत सारे Channel हैं , जिसके जरिये आप बिलकुल फ्री में एक्टिंग को सिख सकते हैं |

यूट्यूब से एक्टिंग सीखे

हम यहाँ नीचे उन YouTube Channel का नाम और URL दे रहे हैं , जिनके माध्यम से आप घर बैठे बिलकुल फ्री में एक्टिंग को सिख सकते हैं |

एक्टिंग सिखाने वाले YouTube चैनल चैनल का लिंक
JOIN Films Go To YouTube Channel
Join To Bollywood Go To YouTube Channel

यह भी पढ़े –

#4. Dialogues को तालमेल के साथ बोलने की प्रेक्टिस करें

आपने फ़िल्मो में देखा होगा की जब कोई एक्टर किसी Dialogues को बोलता हैं तो उसके स्वर में हमेशा एक तरह का उच्च नीच का तालमेल रहता हैं,

उदहारण के लिए दोस्तों , अगर आपने शाहरुख खान के पुराने फिल्मों को देखा हैं , तो आपने यह नोटिस किया होगा , की वो अपने Dialogues को बोलते समय कभी उच्चा स्वर का प्रयोग करते तो कभी अपने स्वर को निचे कर लेते थे |

इस चीज को हम Dialogues Delivery कहते हैं , आपकी Dialogues Delivery जितनी अच्छी रहेगी , आपकी एक्टिंग भी उतनी ही बढ़िया लगेगी ,

तो अगर आप घर बैठे एक्टिंग सिख रहे हैं , तो आपको अपने Dialogues Delivery पर ज़बरदस्त तरीके से काम करने की जरुरत हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं |


#5. Mirror के सामने Practice करे

बहुत सारे एक्टर जो आज के समय में एक सफल एक्टर माने जाते हैं, उनसे जब किसी इंटरव्यू में पूछा जाता हैं की हम किस प्रकार एक्टिंग सिख सकते हैं तो उनका यह बयान होता हैं –

आप अपने घर के आईने के सामने खड़ा होकर एक्टिंग करें इससे आप खुद को देख सकते हैं तथा यह भी नोटिस कर सकते हैं किस प्रकार के स्थिति का एक्टिंग करते समय आपके चेहरे का हावभाव अच्छा नहीं बन रहें हैं , तथा उसे फिर सुधारने की कोशिश करें।

अगर आपको नहीं समझ में आ रहा हैं की Mirror के सामने एक्टिंग कैसे करें तो आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं, इसमें हमने एक Actor को दिखाया हैं किस प्रकार वो आईने यानि Mirror के सामने एक्टिंग करता हैं ”

#6. Local Event में Perform करें

जब आप घर में अकेले एक्टिंग करते हैं तो वहां की बात कुछ और होती हैं क्योंकि उस समय आप अकेले या अपने घरवालों के सामने एक्टिंग करते हैं।

इससे हो सकता हैं की आप जब ज्यादा लोगो के सामने एक्टिंग करे, तो आपको कुछ परेशानिया झेलना पड़े हो सकता हैं या हो सकता है की आप जब आप मुंबई में ऑडिशन देने जाएं तो वहां आप ऑडिशन देते समय Nervous हो जाएं।

इसलिए आपको मौका मिलने पर लोकल इवेंट में अपना एक्टिंग का जलवा दिखाना चाहिए, इससे आपको मालूम चलेगा की लोगो को आपकी एक्टिंग कैसी लगती हैं । साथ ही अगर आप आप ज्यादा लोगो के सामने एक्टिंग करेंगे तो आप जब मुंबई में ऑडिशन देने जायेंगे तो वहां पर आपको किसी भी प्रकार का घबराहट का सामना नहीं करना पड़ेगा ”

इसके लिए आपको अपने लोकल इवेंट जैसे किसी का जन्मदिन के पार्टी में, किसी प्रकार का नाटक इत्यादि जगहों पर एक्टिंग करना चाहिए ” तो घर बैठे एक्टिंग सिखने का पांचवा कदम Local Event में Perform करें हैं ”

#7. ऑनलाइन एक्टिंग क्लास करें

अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की घर बैठे और अच्छे से एक्टिंग सिखने के लिए आप ऑनलाइन किसी अकादमी का Acting Course को खरीद ले , जब आप किसी एकेडमी का एक्टिंग कोर्स को खरीदते हैं |

तो आपको Zoom Call के जरिये लाइव एक्टिंग सिखाया जाता हैं , और एक्टिंग कोर्स खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं , की इसमें आपको Premium Support मिलता हैं , जिसके जरिये अगर आपके मन में फिल्म जगत से जुड़े कोई भी कन्फ्यूजन हैं |

तो आप सीधे एक्सपर्ट से पूछ सकते हैं , अब दोस्तों मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ की अगर आपको घर बैठे एक्टिंग सीखना हैं , तो इसके लिए आपको Acting Buy करना ही पड़ेगा |

बल्कि आप छाए तो YouTube के जरिये भी ऑनलाइन एक्टिंग सिख सकते हैं , बस ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं , की इसमें आपको लाइव एक्टिंग सिखाने के साथ साथ समय समय पर आपकी एक्टिंग का परीक्षण भी लिया जाता हैं |

और परीक्षण के दौरान अगर उनके टीम को आपकी एक्टिंग में कोई कमी लगती हैं , तो वो आपको फीडबैक भी देते हैं , की आखिर आपकी एक्टिंग में अभी कहाँ कमी हैं |

अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऑनलाइन एक्टिंग सीख ने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए तो आपको बताते कि ऑनलाइन एक्टिंग सीखने के लिए आपके पास मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर कैमरा के साथ वाला होना चाहिए।

ऑनलाइन एक्टिंग का कोर्स कहाँ से ख़रीदे

अब दोस्तों , अगर आप घर बैठे एक्टिंग सिखने के लिए Course को खरीदना चाहते हैं , लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा हैं , की आखिर किस अकादमी से हम एक्टिंग कोर्स को खरीदे , जो हमें एक्टर बनने में फुल सपोर्ट कर सके |

तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा , की आप JOIN Films के Acting Course को BUY करें , अगर आप YouTube पर Acting से सबंधित वीडियोस को देखते हैं , तो आप JOIN Films YouTube Channel के बारे में ज़रुर जानते होंगे |

आपको बता दे की Join Films के मालिक Virendra Rathore का बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर के साथ सम्पर्क हैं और यह ऑनलाइन आज के समय में लाखों स्टूडेंट्स को एक्टिंग सिखाते हैं,

तो अगर आप एक्टिंग को बढ़िया करने के लिए किसी एक्टिंग कोर्स को खरीदना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप JOIN Films का ही Course को ख़रीदे ,

अगर आप Join Films के एक्टिंग कोर्स को खरीदते हैं तो इससे आपको बहुत सारे सुविधाएँ मिलेंगी जो इस प्रकार हैं।

  • Join Film Academy में आपको बहुत अच्छी एक्टिंग सिखाया जाता है।
  • इनके एक्टिंग कोर्स का फ़ीस बहुत ही कम हैं यहां पर आप तकरीबन ₹10000 के अंदर अंदर एक्टिंग सीख सकते हैं।
  • ज्वाइन फिल्मस के माध्यम से एक्टिंग सीखे हुए स्टूडेंट्स आज टीवी सीरियल में काम कर रहे ,
  • यहां पर आपको समय समय आपके एक्टिंग का परीक्षा लिया जाता हैं।
  • यहां पर आपके हर प्रॉब्लम का समाधान मिलता हैं।

नोट कीजिये – JOIN Films के तरफ से आने वाले Acting Course को आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट www.joinfilms.academy पर जाकर खरीद सकते हैं |

ग़रीब लोग ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखें

अगर आप एक ग़रीब आदमी हैं , और आपके पास इतना पैसा नहीं हैं , जिससे आप किसी एकेडमी के एक्टिंग कोर्स को खरीद कर घर बैठे ऑनलाइन एक्टिंग को सिख सके , तो इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं हैं , आप YouTube के जरिये बिलकुल फ्री में ऑनलाइन एक्टिंग को सिख सकते हैं |

यहाँ पर हम आपको कुछ YouTube Channel का नाम बता रहे हैं , जो YouTube पर एक्टिंग सिखाने का काम करते हैं , आप इनके चैनल के विडियो को देखकर एक्टिंग सिख सकते हैं |

एक्टिंग सिखाने वाला यूट्यूब चैनलचैनल के लिंक
Join FilmsChannel Link
Join To BollywoodChannel Link
Join Films Acting’sChannel Link

#8. अपना यूट्यूब चैनल खोले

आज के समय में जितने भी बड़े बड़े YouTuber हैं , उनको बॉलीवुड से कई बार फ़िल्मो का ऑफर आ गया हैं , इसलिए दोस्तों आप घर बैठे ही एक्टिंग करके बिना किसी परेशानी के फिल्मों में काम करना चाहते हैं , तो आपको अपना YouTube Channel बनाकर उसपर शॉर्ट्स फ़िल्म्स, कॉमेडी वीडियो इत्यादि को बनाना चाहिए |

YouTube Channel शुरू करने से आपको 2 फ़ायदे मिलेंगे , पहला फायदा यह होगा कि आप अधिकतर लोगो के नजर में आएँगे और धीरे धीरे आपको लोग पहचानने लगेंगे , और आज के समय में बॉलीवुड या सीरियल में उन लोगो को बहुत आसानी से काम मिल जाता है,

जो पहले से थोड़ा बहुत पोपुलर होते हैं ,

आपको शायद मालूम ना हो , लेकिन आज के समय में जितने भी बड़े बड़े YouTuber हैं , उनको बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का हमेशा ऑफर आता रहता हैं , लेकिन वो फिल्म करने से साफ़ माना कर देते थे ,

वही दोस्तों YouTube Channel को शुरू करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होगा , कि आप इससे पैसे भी कमा सकेंगे, जिसको आप मुंबई में रहने के लिए खर्च कर सकते हैं।

मैं मुंबई की बात इसलिए कर रहा हूं, की आप घर बैठे भले ही अच्छे तरीके से एक्टिंग सीख ले , लेकिन आपको फिल्मों या सीरियल में काम करने लिए मुंबई जाना होगा, और आपको शायद पता हो कि मुंबई जैसे महंगे शहर में रहने के लिए हमारे पास बहुत पैसे होने चाहिए।

इसलिए मैंने यहां पर यूट्यूब के बारे में बताया है, क्योंकि आप यूट्यूब से कमाए हुए पैसों से आसानी से मुंबई में रह सकते हैं।

यह भी पढ़े –

#9. एक्टिंग की किताबें को पढ़िए

दोस्तों इंसान को किताबें से बहुत कुछ सिखने को मिलता हैं , शाहरुख़ खान जैसे बड़े बड़े एक्टर अपने इंटरव्यू में किताबों को लेकर कई बार अपनी रूचि दिखाई हैं , तो दोस्तों अगर आप घर बैठे एक्टिंग को अच्छे से सीखना चाहते हैं , तो आपको एक्टिंग से सबंधित किताबों को ज़रुर पढनी चाहिए |

जब आप इन किताबों को पढियेगा , तब आपको एक्टिंग से जुड़े वो टिप्स मालूम चलेंगे , जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं , एक्टिंग से सबंधित किताबों को पढ़कर आप यह जान सकते हैं ,

की आखिर बॉलीवुड में कैसे काम होता हैं , फिल्म रिलीज कैसे होता हैं , प्रोडक्शन क्या होता हैं , और आखिर क्या करने से फिल्म सुपरहिट होता हैं |

अब दोस्तों , एक्टिंग से सबंधित जितने भी बेस्ट किताबें हैं , वो आपको ऑफलाइन नहीं मिल सकती हैं , आपको इन बुक्स को Amazon , Flipkart जैसी Shopping Website से BUY करना होगा |

यहाँ नीचे हम आपको एक्टिंग से सबंधित कुछ Best Book का नाम बता रहे हैं , जो Amazon पर आपको आसानी से मिल जायेगा |

किताब का नाम लेखक BUY LINK
आप खुद ही बेस्ट हैं ,अनुपम खैर इसे ख़रीदे
अभिनेता की तैयारी Vishwanath Mishraइसे ख़रीदे
Cracking the Code: My Journey in BollywoodAyushmann Khurranaइसे खरीदे
चरित्र की रचना Vishwanath Mishraइसे ख़रीदे
किंग ऑफ़ बॉलीवुड Anupama Chopraइसे ख़रीदे

#10. शाहरुख खान की स्टोरी को पढ़िए

बॉलीवुड के किंग खान यानि Shahrukh Khan अपने दम पर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया हैं , शाहरुख खान आज के समय में उन लाखों लोगो के लिए inspiration हैं , जो ग़रीब परिवार से होते हुए भी एक्टर बनना चाहते हैं,

सुशांत सिंह राजपूत भी शाहरुख खान को ही अपना inspiration मानकर बॉलीवुड में आये थे , तो दोस्तों अगर आप ग़रीब परिवार से हैं , और आपका बॉलीवुड या इंडियन सिनेमा से दूर दूर तक कोई पहचान वाला नहीं हैं |

तो आपको शाहरुख खान की सफलता की कहानी को ज़रुर पढना चाहिए , इनकी सफलता की कहानी को पढ़कर आपके अन्दर फ़िल्मी दुनिया में कुछ बड़ा करने का भूत सवार हो जायेगा |

शाहरुख खान की स्टोरी को पढ़कर आप यह समझेंगे , की कैसे माँ बाप के गुज़र जाने के बाद दिल्ली की गलियों से निकल कर मुंबई आकर रेलवे स्टेशन पर रहकर |

कैसे एक लड़का अपने टैलेंट के दम इतना मुकाम हासिल कर लिया , की आज के समय में लोग उसे King Of Bollywood के नाम से जानते हैं |

इन 3 तरीकों के जरिये किंग खान के सफलता की कहानी को पढ़िए

#1. हमारा पोस्ट को पढ़िए – हमने अपने पोस्ट ( शाहरुख खान की सफलता की कहानी ) में शाहरुख खान के जीवन से जुड़े वो सभी बातें बताई हैं , जो उन लोगो को ज़रुर जानना चाहिए , जिनका सपना हैं की वो बॉलीवुड में एक्टर बने |

#2. किंग ऑफ़ बॉलीवुड किताब को पढ़िए – आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , की अमेज़न पर King Of Bollywood के नाम से एक किताब हैं , जिसमे शाहरुख़ खान के सफलता की कहानी के बारे में अच्छे से लिखा गया हैं ,

तो अगर आप King Khan के कहानी को पढना चाहते हैं , तो आप Amazon पर मौजूद इस बुक्स को माँगा सकते हैं , इस किताब को खरीदने के लिए क्लिक कीजिये

#3. Kuku Fm पर Audio Book सुनिए – अगर आपको Audio Book सुनना पसंद हैं , तो आप KUKU FM पर Badshah Of Bollywood In Hindi ऑडियो बुक को सुन सकते हैं , इस ऑडियो बुक में शाहरुख खान की सफलता की कहानी को काफी अच्छे से बताया गया हैं | Audio Book को सुनिए

घर बैठे एक्टिंग सिखने के बाद क्या करें

अब अगर आपने घर बैठे ही अच्छी एक्टिंग सिख ली हैं , तो अब सवाल आता हैं की फिल्मों या सीरियलों में आपको किस तरह से काम करना होगा , तो दोस्तों एक्टिंग सिखने के बाद फ़िल्मो या सीरियल में काम करने के लिए आपको ऑडिशन देना पड़ेगा |

ऑडिशन देने के बाद ही आपको फिल्म या सीरियल में काम मिलेगा , अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर ऑडिशन देने के लिए हमें कहाँ जाना पड़ता हैं , और आखिर ऑडिशन देने में हमारा कितना पैसा खर्च होता हैं |

तो सबसे पहले आपको हम बता देना चाहते हैं , की आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन ऑडिशन दे सकते हैं , या फिर आप मुंबई जाकर भी ऑडिशन दे सकते हैं |

टीवी सीरियल में काम कैसे मिलता है?

टीवी सीरियल में काम करने के लिए आपको मुंबई मे जाकर ऑडिशन देना होगा, अगर आप इसके बारे में पुरी जानकारी लेना चाहते हैं.

तो आप हमारा पोस्ट टीवी सीरियल एक्टर कैसे बने को पढ़ सकते हैं ” हमने इस पोस्ट में यह भी बताया हैं की आखिर आपको किस तरह से सीरियल में काम मिलेगा “

क्या एक्टर बनना मुश्किल है

हाँ थोडा मुस्किल जरुर हैं इसका कारण यह भी की बॉलीवुड में भाई – भतीजावाद बहुत ज्यादा हैं यहाँ फिल्म डायरेक्टर अधिकतर टाइम अच्छे एक्टर को छोड़कर अपने रिश्तेदारों को फिल्मो में काम देते हैं।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं की बॉलीवुड में अच्छे एक्टर को काम नहीं मिलता हैं , अगर आप एक सच्चे एक्टर हैं तो आपको आसानी से Bollywood में काम मिल जायेगा ”

मेरे ख्याल से दोस्तों बॉलीवुड वाले अच्छे एक्टर को शायद इसलिए नज़रअंदाज़ कर देते हैं , क्योंकि उन्हें दर रहता हैं , की फिर से कोई शाहरुख़ खान जैसे टैलेंटेड एक्टर आकर उनकी करियर ना ख़त्म कर दे |

लेकिन बॉलीवुड में बहुत सारे अच्छे डायरेक्टर भी हैं , जो हमेशा टैलेंटेड एक्टर को काम देते हैं |

मोबाइल से एक्टिंग कैसे सीखें?

मोबाइल से एक्टिंग सिखने के लिए आप Join Films के Acting Course में खुद को Enroll कर सकते हैं इसके बाद आप Zoom App के माध्यम से सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से Live Acting Class को Attend करके मोबाइल के द्वारा एक्टिंग सिख सकते हैं ”

Actor बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

बहुत सारे लोगो को मन में यह सवाल रहता हैं , की अगर हमें एक्टर बनना हैं , तो इसके लिए हमें 12 वी के बाद एक्टिंग के फ़ील्ड में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स को करना पड़ेगा , लेकिन दोस्तों अगर आपकी एक्टिंग बढ़िया हैं , तो आप बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के भी 12 वी के बाद एक्टर बन सकते है |

आपको अपने पैसे को बिना मतलब के डिग्री या डिप्लोमा को करके बर्बाद करने की जरुरत नहीं हैं , क्योंकि एक्टिंग कोई सरकारी नौकरी नहीं हैं , जिसे करने के लिए आपके पास डिग्री होना ही चाहिए |

तो कुल मिलाकर अगर आपको 12वी के बाद एक्टर बनना हैं , तो इसके लिए आपको अपनी एक्टिंग को इम्प्रूव करना चाहिए , इसके बाद आपको ऑडिशन देने की तैयारी करना चाहिए |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने यहां पर घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखें के बारे में पुरी जानकारी दी है, हमने इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन एक्टिंग कैसे सीखें, ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स कैसे खरीदे इत्यादि के बारे में भी बताया हैं।

मैं एक्टिंग से सबंधित सारी जानकारियों को जनता हूं जैसे, मुंबई में ऑडिशन कहां होता है, मुंबई में फिल्म सिटी कहां हैं, टीवी सीरियल एक्टर कैसे बन सकते हैं।

इसलिए अगर आपको फिल्मों में काम करने या अपने एक्टिंग से रिलेटेड मुझसे कुछ भी पूछना हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करूँगा ।

FAQ – घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखें

एक्टिंग कोर्स कहाँ से ख़रीदे

आप Acting Course को joinfilms.academy के वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं ”

क्या मैं घर पर एक्टिंग सीख सकती हूं?

बिलकुल आप घर बैठे आसानी से एक्टिंग सिख सकती हैं इसके लिए बस आपके पास एक मोबाइल फ़ोन होना चाहिए, इसके बाद आप Join Films Academy के Acting Course में खुद को Enroll कर सकते हैं या आप Youtube के माध्यम से बिलकुल फ्री में एक्टिंग सिख सकते हैं ”

बेवफ़ाई गाने की एक्टिंग कैसे करे?

बेवफ़ाई गाने पर एक्टिंग करने के लिए आप यह सोच कर एक्टिंग करे की आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको धोखा दे दिया है और किसी दुसरे के साथ शादी करने जा रही हैं आप इस परिस्थिति को सोच कर बेवफ़ाई गाने पर एक्टिंग कर सकते हैं ”

नेचुरल कॉमेडी एक्टिंग कैसे करें?

नेचुरल कॉमेडी एक्टिंग करने के लिए आप पोपुलर कॉमेडियन के टीवी प्रोग्राम या फिल्मों को देखे तथा यह नोटिस करें की वो कॉमेडियन किस परिस्थिति पर किसी प्रकार का हाव भाव बना रहा हैं. आप फेमस कॉमेडियन जैसे कपिल शर्मा, राजपाल यादव, जॉनी लीवर के फ़िल्मो को देख सकते हैं ।

क्या मैं 25 की उम्र में एक्टिंग शुरू कर सकती हूं?

हाँ आप 25 की उम्र में भी एक्टिंग शुरू कर सकती हैं , एक्टिंग करने के लिए या फ़िल्मो में काम करने के लिए उम्र जरुरी नहीं हैं क्योंकि फिल्मों में बच्चे से लेकर बुढ्ढे तक काम करते हैं ”

बिना क्लास के एक्टर कैसे बने?

अगर आप बिना क्लास के एक्टर बनना चाहते हैं , तो YouTube आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हैं , आज के समय में YouTube पर ऐसे बहुत सारे Acting सिखाने वाले चैनल हैं , जो आपको फ्री में एक्टिंग कोर्स कराते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

13 thoughts on “घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखें – बिना एक पैसा खर्च किये”

  1. Hello sir
    I’m Sonam
    Sir Mai actress bnna chahti hu but mere parents mujhe nhi banana chahte hai Mai unhe har tarah se smjhane ki koshish kr chuki hu and Virendra Rathore sir ka workshop bhi attend ki hu bahut Baar fir bhi wo nhi mante to mujhe kya karna chahiye because mujhe pata hai ki ghar chor kr Jana sahi nhi hai
    Toh mujhe kya karna chahiye kya mujhe Apne sapno ko bhul Jaana chahiye

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment