Explurger App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए

3.8/5 - (185 votes)

What Is Explurger App – अगर आप Indian Social Media के तलाश में हैं। तो आज हम आपको एक्टर सोनू सूद द्वारा लंच किया गया Explurger App के बारे में बताने वाले हैं।

अभी हाल में ही अभिनेता सोनू सूड ने इस App को अपने मित्र जितिन भाटिया के साथ मिलकर बनाया है। मेरे ख्याल से इस App को हर भारतीय को यूज करना चाहिए, क्योंकि इससे भारत का ही फायदा होगा क्योंकि अगर आप इस ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। तो आने वाले समय में यह ऐप फेसबुक से भी बड़ा हो सकता है।

लेकिन अभी Explurger App मार्केट में नया हैं। इसलिए बहुत सारे लोगों “Explurger App Kya Hai, Explurger App SE Paise Kaise Kamaye आदि चीजों के बारे में जानकारी नहीं है।

अगर आप भी उन्ही लोगो में से हैं, तो आपको चिंता लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Explurger App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। वो भी Video के साथ तो अगर आप Explurger App In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

यह भी पढ़े

अनुक्रम दिखाए

Explurger App क्या है?

Explurger App एक Made In India App है, यह एप्प आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है, इस ऐप को 7 जून 2022 में अभिनेता सोनू सूद और उनके दोस्त जितिन भाटिया के द्वारा Lounch किया गया था।

आपको बताते की Explurger Indian Social Media App को Traveling को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह आपके द्वारा यात्रा कि गई देश, विदेश, महाद्वीप इत्यादि की भी गणना करता हैं। तथा इसी के आस पास के लोगों को आपके Follow करने वाले लिस्ट में दिखता है।

Explurger App Kya Hai

Explurger App पर आप अन्य Social Media कि तरह Photos, Videos, Feelings, Story, इत्यादि भी शेयर कर सकत हैं। Explurger Social Media App का Use करने का एक फायदा यह भी है कि आप इस Social Media पर जितना ज्यादा समय व्यतीत करेंगे आपको उतना ही ज्यादा Reward और Coupon मिलेंगे,

जिसको Use करके आप बिभिन्न वेबसाइट पर अपने खरीदारी पर भारी Discount पा सकते हैं।

Explurger App Review In Hindi

NameExplurger App
TaglineA New Age Social Media App
CategorySocial Media Application
Explurger OwnerJitin Bhatia & Sonu Sood
Total Download15 Lakh+
Rating4.5
Explurger App CEOJitin Bhatia
CountryIndia
Launch Date7 जून 2022
HeadquarterNew Delhi
Funding$1 Million
Explurger App DownloadDownload Click Here
Official Websitehttps://www.explurger.com/

Explurger App को डाउनलोड कैसे करें

Explurger App को आप Google Play Store और App Store के माध्यम से बड़े ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं, जैसे अगर आप Android User है तो आप Explurger App को Google Play Store से Download करेंगे, लेकिन वही अगर आप एक Apple User हैं तो आप Explurger App को App Store से Download करेंगे |

इन दोनों तरीको से Explurger App को कैसे डाउनलोड करना हैं इसकी जानकारी निचे दी गई हैं |

Explurger App को Android में कैसे डाउनलोड करे – इसे संक्षिप्त में समझे

  1. Play Store को Open करें
  2. सर्च बार पर क्लिक करके Explurger लिखे
  3. इसके बाद आपके सामने Explurger का एप्लीकेशन आ जायेगा
  4. इसे Download करने के लिए Install के आप्शन पर क्लिक करें
  5. इसके बाद Explurger आपके मोबाइल फ़ोन में Download हो जायेगा |

ठीक इसी तरीके से आप App Store से भी Explurger App को डाउनलोड कर सकते हैं |

Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये – How to create account on Explurger App

Explurger App पर अपना अकाउंट बनने के लिए सबसे पहले आपको Explurger App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर लेना हैं, इसके बाद आप निचे दिए गए Steps को Follow करके Explurger App में अपना Account बना सकते हैं |

#1. Explurger App को खोले तथा Sign Up के आप्शन पर क्लिक करें

जब आप पहली बार Explurger App को खोलते हैं तो यहाँ पर आपको Login का आप्शन मिलता हैं, लेकिन हम किसी भी एप्लीकेशन में Login हम उस स्थिती में करते हैं | जब हमारा अकाउंट पहले ही उस एप्लीकेशन में बना हुआ हो |

लेकिन यहाँ Explurger App में हम पहली बार अपना अकाउंट बना रहे हैं इसलिए हमें LogIn के आप्शन पर क्लिक ना करके निचे Don’t Have An Account ? के सामने मौजद Signup के आप्शन पर क्लिक करेंगे ” जैसा की निचे Photo में दर्शाया गया हैं |

Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये - How to create account on Explurger App

#2. अब Email Id या मोबाइल नंबर की जानकारी दे

Sign Up के आप्शन पर क्लिक करते ही अब आपको अपना Mobile Number या Email Id की जानकारी देना होगा, आप दोनों में से किसी एक की जानकारी को यहाँ Fill करके Explurger App पर अकाउंट बना सकते हैं | यहाँ पर By Default “Mobile Number” से Sign Up करने का आप्शन रहता हैं |

लेकिन अगर आप Email Id के द्वारा Explurger App में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप Or Use Your Email Id की आप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद अपना Email Id डालकर निचे “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ेंगे, इस Steps को निचे Photo में भी दर्शाया गया हैं |

Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये - How to create account on Explurger App

#3. अब अपना नाम बताये

Mobile या Email Id की जानकारी देकर आप जैसे ही Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो इसके बाद आपको अपना Name बताना होता हैं | यहाँ पर आप जो भी नाम दर्ज करेंगे वह आपके Explurger App के Profile पर Show होता हैं | अपनी नाम की जानकारी को भरकर आप निचे “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”

Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये - How to create account on Explurger App

#4. अपना Password चुने

नाम की जानकारी देकर जब आप Next के ओप्त्यिओन पर क्लिक करते हैं , तो इसके बाद आपको Explurger Profile का एक Strong Password चुनना होता हैं ” आप एक मजबूत पासवर्ड चुनेंगे और फिर निचे Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये - How to create account on Explurger App

#5. अपना DOB, City & Country और की जानकारी दे

जब आप Explurger App के लिए एक Strong Password चुन लेते हैं तो इसके बाद आपको अब अपना Birthday यानि जन्मदिन को बताना होता हैं | यहाँ पर आपको जो भी जन्मदिन रहता हैं वो आप Calendre के आप्शन पर क्लिक करके चुन सकते हैं |

Dob चुनने के बाद आपको अपना Country या City चुनना होता हैं, इस फिल्ड में आप अपना देश या शहर का नाम दर्ज कर सकते हैं | For Example अगर आप Mumbai में रहते हैं तो आप यहाँ Mumbai भी लिख सकते हैं या आप यहाँ India भी लिख सकते हैं |

इसके बाद आपको अपना Gender को चुनना होता हैं, जिसका जवाव आप Male, Female, या Others के आप्शन पर Tick करके दे सकते हैं |

यह सब जानकारी देने के बाद आप Explurger App का Privacy Policy & Terms & Service के आप्शन को Tick करंगे और फिर निचे “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे |

Explurger App पर अकाउंट कैसे बनाये - How to create account on Explurger App

#6. OTP की जानकारी दे

Next के आप्शन पर क्लिक करते हैं आपने शुरू में जिन भी तरीको के द्आवारा Explurger App में Signup किया था, उसपर Explurger App के तरफ से One Time Password आता हैं, जैसे अगर आपने शुरुआती समय में Explurger App पर अकाउंट बनाते समय मोबाइल नंबर का उपयोग किया था, तो OTP आपके मोबाइल नंबर पर ही जाता हैं |

लेकिन आपने शुरू शुरू में मोबाइल नंबर से नहीं बल्कि Email Id के सहायता से Explurger App पर अकाउंट बनाया था तो आपके Email Id पर एक OTP जायेगा |

आप otp डालकर निचे मौजूद Next के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपका Explurger App में अकाउंट सफलता पूर्वक बन जाता हैं |

How to create account on Explurger App – Guide Video

यह भी पढ़े

Explurger App के Features

चलिए अब हम Explurger App के कुछ धामाकेदार Features के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से यह अन्य Social Media App से बिलकुल अलग लगता हैं |

Bucket List

Bucket List explurger App का बहुत ही अच्छा फीचर्स हैं, इस फीचर्स का उपयोग आप यात्रा करते समय कर सकते हैं, इस फीचर्स के माध्यम से आप अपना Current Location से यात्रा वाली जगह तक का जानकारी जैसे direction  इत्यादी की जानकारी आपको दोस्तों को भी मालूम चल जाती हैं | इसके अलावा अगर आप यात्रा करते समय किसी गलत राह पर जाते हैं तो यह आपको Warning भी देता हैं |

Complete Travelogue

जब आप कही घुमने जाते हैं तो आप जब किसी Location को Map में सर्च करते है, तो वह कुछ दिन तक ही समय तक आपके डाटा में रहता हैं | लेकिन explurger App के Complete Travelogue के उपयोग से यह हमेशा आपके Data में Save हो जाता हैं | और भविष्य में अगर आप दुबारा आप उस जगह पर जाते हैं तो Explurger App आपको पुरे Direction आप पहले भी इस जगह पर आ चुके हैं |

Complete Travelogue Example😎

मुझे मालूम हैं की आप अभी Complete Travelogue के बारे में नहीं समझे होंगे , मैं आपको इसे एक उदहारण के द्वारा बताता हूँ |

मान लीजिये की आप दिल्ली में रहते हैं और अपने Girlfriends के शहर में गएँ हो 😋 जो मुंबई में पड़ता हैं, तो वहां पर जाकर अगर आप Explurger App में मौजद Complete Travelogue का इस्तेमाल करते हैं | तो अगर आप भविष्य में कभी मुंबई जाते हैं, तो Explurger App का Complete Travelogue फीचर्स अआप्को यह बताएगा की आप बहुत दिन या साल पहले मुंबई में आये थे और इस इस जगह पर ठहरे थे |

Spread

Spread Explurger App का एक खाश फीचर्स हैं, इसके माध्यम से आप Explurger App पर शेयर किये गए Video, Images, को अन्य सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, etc पर शेयर कर सकते हैं |

Future Travel Plans

अगर आप भविष्य में कही जाने का Plan बना रहे हैं तो आप इसे Explurger App के Future Travel Plans सेक्शन में Add कर सकते हैं, इससे लोग आपको उस जगह पर जाने के लिए कुछ Tips और सुझाव देंगे |

Explurger Levels

अगर आप किसी दुसरे शहर में यात्रा करने जाते हैं तो आपका Explurger Levels में बढ़ता हैं, और इससे आपका Explurger App में खोजकर्ता स्तर भी बढ़ जाता है |

Kudos

जैसे अन्य Social Media में Like का आप्शन होता हैं, उसी तरह Explurger App में Kudos का आप्शन होता हैं , आप इसे Explurger App का Like Button भी कह सकते हैं ” आप Explurger App के किसी पोस्ट को एक बार में तीन Kudos दे सकते हैं |

Explurger App Se Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing के द्वारा Explurger App से पैसे कैसे कमाए

आपको बता दे आने वाले समय में Explurger App पर बहुत सारी ऑडियंस आने वाली हैं, जिसका फायदा एफिलिएट मार्केटिंग करने वाला व्यक्ति उठा सकते हैं | और अगर आप भी Explurger App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करके अपने Affiliate Links को Explurger App पर शेयर कर सकते हैं |

इसके बाद जब भी कोई आदमी Explurger App के द्वारा आपके उस शेयर किये गए Product को खरीदता हैं , तो इससे आपको Affiliate Company के तरफ से पैसे मिलते हैं |

मार्किट में ऐसी बहुत सारे Affiliate Program चलाने वाली Company हैं जिसके Affiliate Marketing Program को Join कर आप Explurger App के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं |

2. Blog पर ट्राफिक भेजकर Explurger App से पैसे कमाए

आप एक ब्लॉग बनाकर भी Explurger App के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा, फिर अपने अपने Blog पर कुछ पोस्ट लिखकर Google Adsense का Approval लेना होगा, और इसके बाद आपको अपने Blog Post का लिंक Explurger App पर शेयर कर देना हैं |

इससे Explurger App पर मौजद लोग आपके Share किये गए लिंक के माध्यम से आपके ब्लॉग पोस्ट को पढने आयेंगे, और जब भी वो Adsense के Ads पर क्लिक करेंगे तो इससे आपकी कमाई होगी | और इस तरह आप ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर Explurger App से पैसे कमा पाएंगे |

3. Brand Permotion के द्वारा Explurger App से पैसे कैसे कमाए

आप Brand Permotion के द्वारा भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके Explurger App पर बहुत ज्यादा Followers होना चाहिए, जब आपके Explurger पर अच्छे खाशे Followers हो जाते हैं तो Permotion के लिए कई सारे Company आपसे खुद सम्पर्क करेगी |

आप उनका Explurger App के द्वारा Permotion करके अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

4. Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर पैसे कमाए

आप Explurger App पर जितना ज्यादा समय बिताएंगे आपको उतना ही ज्यादा Reward मिलेंगे, इस Reward को आप अपने दोस्तों को बेच कर भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं | या आप खुद जब Online Shoping करें तो इन Reward में मौजद Coupon Code का इस्तेमाल करके अपने खरीदारी पर Extra Discount पा सकते हैं |

तो ये थे कुछ तरीके जिसका इस्तेमाल करके आप Explurger App से घर बैठे बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं |

Explurger App Founder

Explurger App के founder जितिन भाटिया(Jitin Bhatia) हैं, यह बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood के बहुत अच्छे दोस्त हैं |

Explurger App Launch Date

Explurger App को सोनू सूद तथा जितिन भाटिया ने मिलकर 7 जून 2022 को Explurger App को Launch किया था |

Explurger App किस देश का Company हैं ?

Explurger App भारत का एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं जिसे भारत के सॉफ्टवेयर इंजिनियर के द्वारा बनाया गया हैं |

Explurger App से पैसे कैसे कमाए

आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर, ब्रांड परमोशन करके और Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर Explurger App से पैसे कमा सकते हैं |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Explurger App Kya Hai आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको Explurger App क्या हैं, Explurger पर अकाउंट कैसे बनाये और Explurger App से पैसे कैसे कमाए के बारे में पुरी जानकारी दी हैं |

आशा करते हैं की अब आप Explurger App के बारे में जहां गए होंगे, चुकी यह एक Made In India Application हैं इसलिए हर भारतीय को इस App पर अपना अकाउंट बनाकर इस Social Media को आगे बढ़ाना चाहिए, आप खुद सोचिये की अगर हम लोगो की Help से Explurger App बहुत सफल बन जाता हैं ” तो इससे भारत का कितना फायदा होगा भारत देश में भी Facebook की तरह बड़ी कंपनी हो जाएगी |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

6 thoughts on “Explurger App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment