Computer Expert Kaise Bane – (5+ ज़बरदस्त तरीके)

4.5/5 - (18 votes)

आज के इस AI के जमाने में एक अच्छी जॉब पाने के लिए , Computer Expert बनना बहुत जरूरी है | तो दोस्तों अगर आप भी 2024 में खुद को एक Computer Expert बनाना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं | 

सच कहूँ , दोस्तों तो अगर आप कंप्यूटर चलाने के बारे में नहीं जानते हैं | तो आपको एक अच्छी JOB प्राप्त करने में बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं | 

Computer Expert Kaise Bane

मैं जब 2022 में बिहार से NOIDA आया था | तो मुझे उस समय Computer का क भी नहीं आता है , जिसके वजह से मुझे कहीं भी अच्छी जॉब नहीं मिल रही थी | 

लेकिन जब मैंने CCC और बाकी के Course को करके कंप्यूटर को अच्छे से सिख लिया ,  तो आज मेरे पास बहुत सारे जॉब ऑप्शन आ गए हैं |

Online Earning

पैसा कमाने वाला एप डाउनलोड कीजिये

क्या आप डेली ₹500 से ₹4000 कमाना चाहते हैं , तो हमारे पास 45+ ऐसे Earning Apps हैं , जो आपको इतना पैसा कमाने में HELP कर सकते हैं |

अगर आपको इन App के बारे में जानना हैं, तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये |

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने?-Computer Expert Kaise Bane

देखिये दोस्त , अगर आप 2024 में एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी | 

और हां कंप्यूटर चलाने में एक्सपर्ट बनने के लिए , आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए | अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हैं , और आप मेहनत करने के लिए भी तैयार हैं | 

तो चलिए अब हम भी बिना किसी देरी के आपको Computer Expert Kaise Bane के बारे में बताना शुरू करते हैं | 

1. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी ले 

सबसे पहले तो अगर आपको Computer चलाने के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है , तो Computer Expert बनने के लिए सबसे पहले आपको इसके Basic चीजों के बारे में पढ़ाई करना होगा | 

Computer की Basic जानकारी को समझने के लिए आप DCA , CCC जैसे कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं , या आप इसे YouTube के जरिये भी सिख सकते हैं | 

YouTube पर ऐसे बहुत सारे Channel हैं , जहाँ पर आपको Computer से संबंधित Basic बातों को बताया जाता हैं , यहाँ नीचे मैं आपको कुछ ऐसे YouTube Channel का नाम बता रहा हूँ | 

ऊपर दिए गए , YouTube Channel पर जाकर आप बिलकुल फ्री में कंप्यूटर के बेसिक चीजों के बारे में सिख सकते हैं , लेकिन दोस्तों मेरे ख्याल से अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है और आप किसी institute में जाकर कंप्यूटर की पढाई कर सकते हैं | 

तो आपको सीधे किसी institute में ही जाकर कंप्यूटर के किसी बेसिक कोर्स को करना चाहिए , मुझे नहीं लगता है की आप शुरुआती समय में YouTube Video देखकर कंप्यूटर के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे | 

यह भी पढ़े

2. कंप्यूटर में सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना सीखें

दुनिया में जितने भी Computer हैं , वो 3 Operating System पर काम करता हैं , जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं | 

  • Window
  • Mac os
  • Kali Linux 

अब दोस्तों कंप्यूटर Expert बनने के लिए आपको इन तीनों Operating System के कंप्यूटर को अच्छे से चलाना सीखना चाहिए | क्योंकि एक Computer Expert को सिर्फ एक ही Operating System का ज्ञान नहीं होता , बल्कि उन्हें सभी Operating System का ज्ञान होता है |

जब आप छोटे कंपनी में जॉब करने जाएंगे , तो वहां पर आपको Window Based Operating System पर काम करना होता है , वही जब आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब करते हैं तो आपको MAC OC Operating System के कंप्यूटर पर काम करना होता हैं | 

तो दोस्तों Computer Expert बनने का दूसरा कदम है , कंप्यूटर के सभी Operating System को चलाना सिखाना |

😋मेरी कहानी – Computer Expert बनने के बाद मैं , घर बैठे ऑनलाइन ही डेली का ₹1700 तक की कमाई कर रहा हूँ , अगर आप भी ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं , तो देर किस बात की अभी हमारे पोस्ट ( ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 में ) को पढ़िए |

3. कंप्यूटर के हर समस्या को सही करें

एक Computer Expert उसी व्यक्ति को कहाँ जाता है , जो कंप्यूटर में आने वाले हर समस्या को बड़े ही आसानी के साथ Slove कर सके | 

इसलिए दोस्तों , जब आपको कंप्यूटर के सभी Operating System का अच्छे से ज्ञान हो जाएँ , तो इसके बाद आपको अपने Level पर मालूम करना है | की आखिर कंप्यूटर में हमेशा आने वाले Problem कौन कौन से हैं | 

और आखिर उन Problem को कैसे ठीक किया जाता है , इसका प्रैक्टिस आपको हमेशा करते जाना है ताकि आपको कंप्यूटर में आने वाले सभी समस्या और उसका Solution क्या है , इसका अच्छा Experience हो जाएँ | 

आप चाहे तो यहाँ नीचे Technology Gyan का एक YouTube Video देखकर कंप्यूटर में हमेशा आने वाले Problem तथा उनका Solution के बारे में जान सकते हैं | 


तो दोस्तों , इस तरह कंप्यूटर Expert बनने का तीसरा कदम है , कंप्यूटर के हर समस्या को Solved करना |

4. कंप्यूटर के बारे में हर दिन कुछ नया सीखे 

एक कंप्यूटर एक्सपर्ट वही होता है , जो कंप्यूटर के बारे में रोजाना नयी नयी जानकारी को सीखता हैं | तो अगर आप भी एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो इसका चौथा कदम यही हैं | 

की आप रोजाना कंप्यूटर के बारे में नयी नयी चीजें को सीखीये , इसके लिए आप YouTube Video या Online Blog Post को पढ़ सकते हैं | 

यहाँ आप यहाँ नीचे दिए गए Book को Flipkart से Buy कर सकते हैं , इसमें आपको कंप्यूटर से सबंधित बहुत सारी जानकारी दी गई हैं |

तो दोस्तों इस तरह कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने का चौथा कदम है , कंप्यूटर के बारे में हर दिन कुछ नया सीखना |

5. कंप्यूटर की एडवांस जानकारी लें

जब एक बार आपको लग जाये , की आपको कंप्यूटर के बेसिक के बारे में अच्छे से समझ में आ गया है | और अब आप के किसी भी Basic Problem को बड़े ही आसानी के साथ Slove कर सकते हैं | 

तो इसके बाद आपको Computer की Advance जानकारी को लेनी हैं | 

Computer की Advance जानकारी लेने के लिए , आप 12th के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढाई Computer Science से भी कर सकते हैं | 

वही अगर आपके पास कॉलेज जाने का समय नहीं हैं , तो आप IGNOU जैसे Open University में अपनी Admission लेकर घर बैठे Computer की पढाई कर सकते हैं |


अब अगर आप घर बैठे ग्रेजुएशन की डिग्री पाने के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं , तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ( डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें ) को पढ़ सकते हैं |

आज के समय ऐसे बहुत सारे Earning Apps आ गए हैं , जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से काफी अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हैं , इसलिए दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल को पैसे कमाने की मशीन बनाना चाहते हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप 2024 और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

मोबाइल से कमाई कीजिये ( डेली 1500 )

आज के समय ऐसे बहुत सारे Earning Apps आ गए हैं , जिसके जरिये आप अपने मोबाइल से काफी अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हैं , इसलिए दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल को पैसे कमाने की मशीन बनाना चाहते हैं , तो आप अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप 2024 और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

6. कंप्यूटर सीखना कभी बंद न करे

दोस्तों Expert व्यक्ति वही होता है , जो कभी भी सीखना बंद नहीं करता हैं | मुझे मालुम है की आप लोग यही सोचते होंगे की जब हम Computer Expert बन जाते हैं | 

तो उसके बाद हमें कुछ और सीखने की जरुरत नहीं हैं , यह बिलकुल गलत बात हैं , क्योंकि आज के इस AI के दौर में कंप्यूटर में हमेशा नए नए फीचर्स आते हैं | 

जिसको सीखना बहुत जरूरी है , तो दोस्तों इस प्रकार कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने का छठा कदम हैं कंप्यूटर सीखना कभी बंद ना करें |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कुल 6 STEPS बताया हैं , जिसको Follow करके आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बन सकते हैं | इसके अलावा यहाँ नीचे आप Computer Expert Kaise Bane से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं | 

जिन्हें आम लोगों के द्वारा  अक्सर पूछा जाता है |

कंप्यूटर के एक्सपर्ट बनने के फायदे

अगर आप 2024 में कंप्यूटर में Expert बन जाते हैं , तो आपको बहुत ही आसानी से एक अच्छी सैलरी वाला जॉब मिल जाता है , वही अगर आप जॉब नहीं भी करना चाहते हैं तो आप खुद का Computer Electronic या Repairing की दुकान खोल सकते हैं | 

कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें

 कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर के Basic Course को करना चाहिए , इसके बाद आप 12th के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढाई Computer Science से करनी चाहिए |

कंप्यूटर में एक्सपर्ट बनने के लिए B. Tech में कौन सा कोर्स करें।

कंप्यूटर में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको B. Tech में Computer Science या Computer Science & Engineering कोर्स को करना चाहिए |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment