CarryMinati की सफलता की कहानी – रोस्टिंग के किंग

3/5 - (2 votes)

CarryMinati Success Story In Hindi – दोस्तों हम कहते हैं , की सफलताओं के पीछे भी बहुत सारी असफलताओं का हाथ होता हैं , और ऐसे ही कुछ Story हैं , भारत के सबसे बड़े YouTuber Carryminati की , जिन्हें India में Roasting Culture लाने के लिए जाना जाता हैं |

और दोस्तों मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ , की इससे पहले शायद ही Roasting Category के Videos को INDIA में देखा जाता हैं |

हालाँकि दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की CarryMinati ने पहली बार कुछ कोशिश किया , और वो सफल हो गए , दरअसल Carryminati के इस सफलता के पीछे भी उन्हें बहुत सारी असफलता को झेलना पड़ी , जिसके बारे में हम आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाले हैं |

CarryMinati Success Story In Hindi

तो चलिए अब हम जानते हैं , की कैसे 21 साल के उम्र में YouTube से लाखों रूपए कमाने वाले YouTuber Carryminati की Success Story , जिन्होंने YouTuber बनने के लिए अपने Career की दाव पर लगा दिया था |

यह भी पढ़े

कपिल शर्मा की सफलता की कहानी , कभी बहन के शादी के लिए पैसे नहीं थे ,

शाहरुख खान की सफलता की कहानी , दिल्ली से बॉलीवुड के किंग बनने तक का सफ़र

CarryMinati Success Story In Hindi

तो दोस्तों इस प्रेनादायक कहानी की शुरुआत होती हैं 12 जून 1999 से , कैरी मिनाती (CarryMinati) का जन्म हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले के एक गुर्जर परिवार में हुआ ,

उनके पिता का नाम विवेक नागर और माता का नाम मीरा नागर हैं कैरी मिनाती (CarryMinati) के परिवार में उनके माता पिता के आलवा एक बड़ा भाई भी हैं| जो की एक Guitarist के तौर पर काम करते हैं| 

और अगर बात करें कैरी मिनाती (CarryMinati) की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बारे में  तो उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की हालाँकि पढ़ाई-लिखाई में उनका बिलकुल भी मन नहीं लगता था| और मात्र 10 या 11 साल के उम्र में ही उन्होंने YouTube पर अपना चैनल बना लिया जहाँ पर वो फ़ुटबॉल टिप्स और वीडियो गेम्स के Recoding डालते| 

और दोस्तों पढ़ाई लिखाई को छोड़कर कैरी मिनाती (CarryMinati) को इन सब कामों में बहुत मन लगता था हालांकि अपने बनाये गए YouTube Channel पर उन्हें कोई खास Responds नहीं मिला| और उस समय उनके किसी भी वीडियो पर 500 से ज्यादा व्यू नहीं आयें 

हालांकि कम व्यू आने का कारण यह भी थी की कम उम्र होने की वजह से लोग उनको ज्यादा वेल्यू नहीं दे पाते थे लेकिन कैरी मिनाती (CarryMinati) ने तो सोच लिया था| की उन्हें YouTube पर ही कुछ बड़ा करना हैं और इसलिए एक चैनल असफल होने के बाद भी कैरी मिनाती ने 15 साल के उम्र में एक नया चैनल बनाया 

इस चैनल का नाम वो Carry With A1 रखा और इस चैनल पर भी वो गेमिंग करते थे लेकिन साथ में Funny Commentary करनी भी शुरू कर दी जैसे वो गेमिंग करते समय सनी देओल, ऋतिक रौशन के साथ कई बॉलीवुड अभिनेता की भी Mimicry करने लगे 

हालाँकि कड़ी मेहनत करने के बाद कैरी मिनाती ने 2 साल में 150 वीडियो अपने चैनल पर अप लोड कर दिए लेकिन अंत मैं ये समझ आया की लोग कैरी मिनाती के गेम प्ले देखने कम बल्कि उनकी Funny Commentary सुनने के लिए ज्यादा आया करते थे और इसी कारण कैरी मिनाती ने अपने चैनल का नाम बदलकर Carry Deol कर दिया

यह भी पढ़े

और अब कैरी मिनाती गेम प्ले के साथ-साथ छोटे कलाकार की रोस्टिंग भी किया करते थे शायद ये आइडिया उन्होंने विदेश के Youtubar से लिया था लेकिन भारत में यह नया था और इसी वजह से लोग कैरी मिनाती (CarryMinati) को पसंद भी कर रहें थे |

हांलाकि कैरी मिनाती के चैनल को सबसे ज्यादा लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने उस टाइम तेज़ी से फेमस हो रहें Youtubar भुवन बाम को अपने चैनल पर रोस्ट किया दरअसल BB KI VINES आज तो फेमस हैं ही लेकिन उस टाइम इनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ रही थी 

और जब हिम्मत जुटा कर कैरी मिनाती ने BB KI VINES की रोस्टिंग की तब उस वीडियो पर ही कुछ ही दिनों में लाखों व्यू आ गए और अब अजय नागर का यह चैनल काफी तेज़ी से Grow करने लगा और दोस्तों यही वो समय था जब अजय ने अपने चैनल का नाम बदलकर CarryMinati रखा था |

और आगे चलकर कैरी मिनाती थोड़े सफल हो गए तो उन्होंने Facecam करने भी शुरू कर दिए और अब वो अलग-अलग के हाव-भाव से ही लोगो को हंसाया करते थे हालांकि इन सब चीज़ो के बीच वो अपनी पढ़ाई मानो की भूल ही गए थे | और इसीलिए कैरी मिनाती ने 12 के परीक्षा से पहले अपनी पढाई छोड़ दी और ओपन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई जारी रखी  

हालाँकि कैरी मिनाती के Passion में उनके मम्मी-पापा ने उनका बहु साथ दिया और शायद उन्ही की वजह से ही कैरी मिनाती आज इस मुकाम पर हैं हालाँकि सफलता की राह पर मुसीबतें कहा साथ छोडती हैं लोगो की रोस्ट वीडियो बनाये जाने से उनके चैनल पर कई बार Strike भी आयें| और एक समय तो ऐसा था की तीन Strike एक साथ आ जाने की वजह से Carryminati का चैनल खतरे में भी आ गया|

फिर कैसे भी कर के कैरी मिनाती इस Problem से बाहर आ पायें और कहाँ जाता हैं की वो ज्यादातर रोस्टिंग लोगो से पूछ कर करते हैं अब इस बात में कितनी सच्चाई हैं |

वो तो कैरी मिनाती ही जानते हैं और फ़िलहाल इनके चैनल पर 40 मिलियन से अधिक Subscriber हो गए हैं, और जब आप ये पोस्ट पढ़ रहे होंगे तो ये आकंडा और भी आगे जा चुका होगा 

Carryminati चैनल के आलवा  कैरी मिनाती Carry Is Live भी चैनल चलाते हैं इस चैनल पर वो गेमिंग करते हैं और Carry Is Live चैनल पर Subscriber की संख्या 12 मिलियन (2023) से ज्यादा हैं 

और साथ ही कैरी मिनाती ने YouTube VS TikTok वीडियो के चलते महज 24 घंटे में 1.5 मिलियन  Subscriber अपने चैनल पर प्राप्त किये जो की पुरी दुनिया में किसी भी चैनल के साथ पहली बार हुआ हैं|और आगे भी कैरी मिनाती बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं| 

और दोस्तों कैरी मिनाती की  सफलता की कहानी हमें यह बताती हैं की अगर हमारे दिल में किसी चीज को पाने को ज़ज़्बा हो तो देर ही सही लेकिन हमें वो चीज ज़रुर मिलती हैं|

Interesting Facts About CarryMinati In Hindi

  • कैरी मिनाती  आज बहुत सारे सारे देश में जाने जाते हैं लेकिन जो उनका असली नाम अजय नागर उसे कम ही लोग जानते हैं| 
  • जब CarryMinati के चैनल का नाम Carry Deol था तो एक दिन उनके कमेन्ट बॉक्स में किसी ने CarryMinati लिख दिया और ये नाम अजय नगर को बहुत पसंद आई और अपने चैनल का नाम  CarryDeol से CarryMinati रख लिए 
  • CarryMinati ने पुलवामा अटैक में घायल परिजनों के लिए भी एक लाख पचास हजार की डोनेशन इक्कठा किया था 
  • CarryMinati YouTube Vs TikTok वीडियो डिलीट हो जाने से बहुत गुस्सा थे, इसलिए उन्होंने Yalgar Distract निकला |
  • Dhinchak Puja ने CarryMinati को फेसबुक पर ओपन चैलेंज किया था की अगर उसमे दम हैं तो फेमस होने के लिए मुझपर वीडियो ना बनाये   
  • आपको शायद मालूम ना हो लेकिन Carryminati भारत के साथ साथ पुरे एशिया महाद्वीप के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले YouTuber हैं |


कैरी मिनाती 1 महीने में कितना कमाता है?

ABP NEWS के मुताबिक़ Carryminati महीने में लगभग 25 से 30 लाख रूपए कमाते हैं, इस हिसाब से Carryminati एक साल में YouTube की मदद से कुल 3 करोड़ रूपए कमाते हैं, आपको बता दे की Carryminati के कमाई का मुख्य तरीका YouTube Income और Paid Promotion हैं |

कैरी मी नाटी इतना फेमस क्यों हुआ?

आपको बता दे की CarryMinati अपने YouTube Vs TikTok Videos के लिए जाने जाते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब CarryMinati ने इस Video को बनाया था, तो भारत के सभी YouTuber Carryminati के Support में आ गए थे |

और कही ना कही देश के लोग भी CarryMinati के साथ थे, इसलिए Play Store पर TikTok का Rating लोगो द्वारा लगातार नीचे गिराया जा रहा था , Carry का यह Video इतना वायरल हुआ की कुछ ही दिनों बाद Indian Government ने TikTok सहित कुछ अन्य App को भी Ban कर दिया |

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखी गई CarryMinati की Success Story आपको बहुत पसंद आयी होगी, दोस्तों इस पोस्ट लिखने के पीछे मेरा यही मकसद रहा हैं, की ऐसे जितने भी लोग हैं, जो आने वाले समय YouTube पर अपना Career बनाना चाहते हैं |

वो पहले से ही जान ले की आखिर आपको एक YouTube Channel कहाँ से कहाँ तक ले जा सकता हैं, बल्कि मेरे ख्याल से तो अगर आप YouTube पर काम करते हैं, तो आप करोड़पति से करोड़पति भी बन सकते हैं |

अब दोस्तों इस पोस्ट के आखिर में हम बस आपसे इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखने में बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप इस पोस्ट को शेयर करने के साथ साथ नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताये की आखिर आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा |

इसके आलवा अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, या फिर आप हमें किसी विषय के बारे में हमसे आर्टिकल यानि पोस्ट को लिखवाना चाहते हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते है, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – Carryminati

क्यों CarryMinati इतना प्रसिद्ध है?

Carryminati अपने दमदार कंटेंट और अपनी मेहनत के बदौलत प्रसिद्ध हुए हैं Carryminati का बचपन से ही सपना था की वे एक यूट्यूबर बने |

 कैरी मिनाती का बर्थडे कब है?

कैरी मिनाती का बर्थडे 12 जून को उनके परिवार वाले मिलकर मानते हैं कैरी मिनाती का जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फ़रीदाबाद में हुआ था |

क्या CarryMinati की मासिक आय है?

CarryMinati की मासिक आय 25 से 30 लाख के बीच हैं CarryMinati अपने चैनल के साथ अपने सोशल media से भी कमाते हैं |

कैरी मिनाती के पास कितना पैसा है?

Carryminati कैरी मिनाती की कुल सम्पत्ति 29 करोड़ हैं वो Youtube से महीने के 25 से 30 लाख कमाते हैं |

इंडिया का नंबर वन यूट्यूब पर कौन है?

इंडिया का नंबर वन यूट्यूब फ़िलहाल CarryMinati हैं इनके चैनल पर 40 मिलियन से अधिक Subscriber हैं|.

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

We share information related to General Knowledge, Education, Career, Blogging, Internet, Biography, Motivational, Success story and Bollywood on our blog.