Web Browser क्या है? इसके प्रकार, कैसे काम करता हैं

4.5/5 - (4 votes)

Web Browser Kya Hai – वैसे अगर आप इन्टरनेट पर अपना ज्यादा समय व्यक्तीत करते हैं, तो आपने कभी ना कभी Web Browser का नाम जरुर सूना होगा क्योंकि आज के समय में Mobile हो या Laptop उसमे हम Web Browser के द्वारा ही इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं |

आपको बता दे की Web Browser का मतलब होता हैं इन्टरनेट पर किसी जानकारी को ढूंढना, यानि Web Browser एक ऐसी सॉफ्टवेयर हैं, जिसके द्वारा आप इन्टरनेट पर मौजूद किसी भी विषय के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर सकते हैं |

और को Web Browser ही हैं, जिससे आप किसी भी Website या Blog को आसानी से Visit कर पाते हैं, आप इतना समझ लीजिये की अगर इस दुनिया में Browser नहीं होता, तो हम लोग काफी हद तक इन्टरनेट का मजा नहीं ले पाते |

Web Browser Kya Hai

उदहारण के लिए अभी आपने Chrome या किसी अन्य Web Browser के ही सहायता से हमारे इस ब्लॉग पर आकर Web Browser के बारे में पढ़ रहे हैं, तो आप Computer के Students हो या आप कही Computer Course जैसे CCC, DCA इत्यादी कर रहे हैं |

तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी हो जाता हैं, की आखिर Web Browser क्या हैं, क्योंकि यह एक ऐसा Topic हैं जो बहुत सारे Computer Exam में पूछा जा चूका हैं, ऐसे में अगर आप भी एक Smart Person हैं, तो आपको Web Browser के बारे में सारी चीजे मालूम होने चाहिए |

तो अगर आप जानना चाहते हैं की आखिर Web Browser क्या हैं, तथा वेब ब्राउज़र का क्या इतिहास हैं, तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Web Browser से सबंधित सारे महत्वपूर्ण सवालों का जवाव देने जा रहे हैं |

Web Browser क्या हैं?

आपको बताते चले की Web Browser का पूरा मतलब इन्टरनेट पर किसी जानकारी को ढूंढना होता है, इस हिसाब से हम कह सकते हैं की Web Brower एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो यूजर्स को इन्टरनेट तथा लाखो वेबसाइट के साथ कनेक्ट करता हैं, उदहारण के लिए Google Chrome एक बहुत ही Popular Web Browser हैं, जिसका इस्तेमाल करके रोजाना लाखो लोग इन्टरनेट पर मौजूद Web Pages को Visit कर पाते हैं |

जब कोई Users Web Browser पर किसी Query को सर्च करता हैं, तो Web Browser इसकी जानकारी किसी Search Engine को देता हैं, जिसके बाद में Search Engine अपने Ranking Algorithm का Use करके हमें Search किये गए Query से मेल खाने वाले Web Pages को दिखाता हैं |

यहाँ पर हमें यह समझना बहुत जरुरी हैं की इन्टरनेट की दुनिया में किसी भी Website को Visit करने के लिए Web Browser का होना बहुत जरुरी हैं, और यहाँ पर सिर्फ Web Browser का मुख्य काम यूजर्स के Query को Search Engine को देकर उनसे Helpful Web Pages को यूजर्स को दिखाना होता हैं |

हमें Web Browser को बेहद करीब से जानने के लिए, यह समझना बहुत जरुरी हैं की आखिर एक Web Browser कैसे काम करता हैं , यह जानने के बाद ही हम वेब ब्राउज़र के बारे में गहराई से समझ पाएंगे |

Web Browser कैसे काम करता हैं?

अगर हम आसान भाषा में आपको समझाए की एक Web Browser कैसे काम करता हैं, तो आपको बताते चले की एक Web Browser इन्टरनेट की दुनिया में एक अच्छे Reader के तौर पर काम करता हैं, क्योंकि इन्टरनेट पर जितने भी Web Pages हैं, उन सभी को HTML यानी Hyper Text Markup Language में लिखा गया हैं |

बस एक Web Browser इसी Language को पढ़कर यूजर्स को उसी के Language में दिखाने का काम करता हैं, जब हम किसी Web Browser पर किसी Keyword को Search करते हैं, तो सबसे पहले तो Web Browser उस Keyword की सुचना किसी Search Engine को देता हैं,

इसके बाद Search Engine अपने Store किये गए Web Pages में से, Helpful Web Page की सूचि Web Browser को देता हैं, इसके बाद हमें Web Browser सर्च इंजन के द्वारा दी गई जानकारी को दिखाता हैं, और इस प्रकार एक Web Browser काम करता हैं |

आपको बताते चले की एक अच्छा Web Browser हमें किसी Web Page को Bookmark करने की सुविधा के साथ साथ उसे Download करने का भी फीचर्स देता हैं, और हम एक अच्छे Web Browser की सहायता से अपने Activity को भी Manage कर सकते हैं |

Browser का इतिहास – History Of Browser In Hindi

आज के समय में जहां इतने सारे ब्राउज़र मिल जाते है लेकिन इसकी शुरुआत काफी छोटे से हुई थी. Web Browser की शुरुआत Tim Berners-Lee के द्वारा 1990 में हुई थी और इस वेब ब्राउज़र का नाम “World Wide Web” था.

पुराने समय में जहां बहुत कम ब्राउज़र थे लेकिन आज के समय में ब्राउज़र की संख्या बहुत सारे हो गई हैं.

Popular Web Browser List

  • Google Chrome
  • Opera
  • Mozilla Firefox
  • Microsoft EDGE

वेब ब्राउज़र के प्रकार / पोपुलर वेब ब्राउज़र

#1. गूगल क्रोम

Google Chrome दुनिया का सबसे Pupular Web Browser में से एक हैं, एक Report के मुताबिक़ गूगल क्रोम को पुरी दुनिया में फिलहाल 2.65 Billion से भी ज्यादा लोग Use कर रहे हैं, आपको बताते चले की Google Chrome को सन 2008 में Window Computer के लिए Lounch किया गया था |

लेकिन आगे चलकर Google ने इसे Android, Linux, IOS & MacOS के लिए भी उपलब्ध करा दिया, और जब गूगल ने Android के लिए Chorome को Lounch किया, तो एंड्राइड यूजर्स के द्वारा Chorme को बहुत पसंद किया गया, अभी फिलहाल Google Chorome को PC, Mobile और Tablet तीनो के लिए Lounch कर दिया गया हैं

वैसे अगर आप Google Chorome का Use अपने Browser के रूप में करना चाहते हैं, तो इसके लिए अगर आप एक Andriod Users हैं, तो आप इस वेब ब्राउज़र को Play Store से बड़े ही आसानी से Download कर सकते हैं |

वही अगर आप एक Window या अन्य किसी Oprating System के Users हैं तो आप इसके Official Website www.google.com/intl/en_in/chrome/ के द्वारा इसे आसानी से Download कर सकते हैं |

#2. ओपेरा – Opera

Opera भी एक मुफ्त और काफी मशहूर वेब ब्राउज़र में से एक हैं, आज के समय में इसका इस्तेमाल बहुत से कार्य के लिए होता हैं. इस वेब ब्राउज़र को सबसे पहले 10 April 1995 को लांच किया गया था.

आज के समय में देखे तो यह Window, Android, MacOS, Linux और iOS के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

#3. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स

Mozilla Firefox एक Open Source Browser हैं, जिसे आज के समय में Window, Linux, Android, MacOS और iOS के वेब ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

इसे सबसे पहले नवम्बर 9, 2004 को लांच किया गाया था. इस वेब ब्राउज़र को Mozilla Foundation के द्वारा बनाया गया था, जो की Mozilla Corporation के अंतर्गत आने वाली एक Subsidiary हैं.

#4. माइक्रोसॉफ्ट एज

माइक्रोसॉफ्ट एज को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा 29 अप्रैल 2015 को लांच किया गया था. इसे पहले विंडो 10 और Xbox – One के लिए लांच किया गया था लेकिन अब आप इस वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल सारे प्लेटफार्म पर किया जा सकता हैं.

Web Browser Feature In Hindi

वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करने से बहुत प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं, चलिए कुछ फीचर को जानते हैं.

  • Web Browser में Address Bar दिया होता हैं, जिससे User सीधे किसी भी वेबसाइट को Access आशानी से कर सकता हैं.
  • अधिकांश वेब ब्राउज़र में Home का Button दिया होता हैं, जिससे User सीधे Browser के Homepage पर आ सकता हैं.
  • वेब ब्राउज़र में आपको Back, Forward और Refresh का आप्शन मिल जाता हैं, जो की यूजर के काम को आसन कर देता हैं.
  • वेब ब्राउज़र के मदद से यूजर एक समय में Multiple Page को अलग अलग Tab में Access कर सकते हैं.

ब्राउज़र एक्सटेंशन क्या है?

ब्राउज़र एक्सटेंशन एक प्रकार का Plug – In होता हैं, जो की हमारे ब्राउज़िंग करने के अनुभव में सुधार लाता हैं. चलिए कुछ मशहूर Plug – In या ब्राउज़र एक्सटेंशन के बारे में जानते हैं.

Google Translate Extension – गूगल ट्रांसलेट एक्सटेंशन के मदद से आप किसी भी वेब पेज के भाषा को दुसरे भाषा में बदल सकते हैं,

Grammarly Extension :- इस एक्सटेंशन के मदद से आप किसी भी वाक्य में होने वाले Grammar Mistake को धुंध सकते हैं, अगर आप Email का ज्यादा उपयोग करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं.

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी यानि Web Browser क्या हैं, बहुत पसंद आयी होगी , मेरा इस पोस्ट की लिखने के पीछे शुरू से लेकर अंत तक यही Motive रहा हैं, की मैं आपको Web Browser Kya Hai के बारे में अबहुत अच्छे से समझा सकूँ |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Web Browser से सबंधित सारे सवालों के जवाव दे दिए हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें इसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाव देंगे |

अब दोस्तों हम यहाँ Web Browser क्या हैं से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को दे रहे हैं, यह वह सवाल हैं, जिसे आम लोगो के द्वारा इन्टरनेट पर बार बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Web Browser In Hindi

सबसे अच्छा वेब ब्राउजर कौन सा है?

फिलहाल दुनिया का सबसे अच्छा Browser Google Company का Google Chorome हैं, जिसका इस्तेमाल पुरी दुनिया में करीब 2.65 Billion से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं |

क्या भारत का कोई अपना Browser हैं?

भारत का अपना ब्राउज़र का नाम Bharat Browser हैं, जिसे आप Android तथा Window दोनों Device में इस्तेमाल कर सकते हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment