बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये – Bihar Me Ration Card Kaise Banaye Online 2022

5/5 - (1 vote)

बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये – बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनायें” ( Bihar Me Ration Card Kaise Banaye) ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई इन बिहार” बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें” बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक 

बिहार में राशन कार्ड का कार्य बहुत तेज़ी से हो रहां हैं जिसमे गरीबो को अनाज के रूप में गेहू और चावल दिया जा रहां हैं बिहार में राशन कार्ड बनवाना भी काफी आसान हैं आपको अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा दौर भाग नहीं करना पड़ेगा’ और प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप यह जानने वाले हैं की बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये और जब राशन कार्ड बन जाये तो बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें 

तो चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं की बिहार में राशन कार्ड कैसे बनवाये 

राशन कार्ड क्या है

राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक Legal कार्ड हैं यह कार्ड उन लोगो को मिलता हैं जो गरीबी रेखा से निचे होते हैं कहने का मतलब की वो ग़रीब होते हैं| इन लोगो को राशन कार्ड के द्वारा खाद्य पदार्थ जैसे- गेंहू, चावल, दाल इत्यादि बिलकुल सस्ते दामों पर मिलते हैं| 

राशन कार्ड एक ऐसा Legal कार्ड हैं जो राज्य सरकार (State Government) द्वारा राज्य के ग़रीब लोगो को दिया जाता हैं इन कार्ड के सहारे वो सस्ते दामों पर गेंहू चावल इत्यादी ख़रीद सकते हैं|

रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है

बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 2021

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • सभी सदस्यों का आधार कार्ड की कॉपी 
  • वकील द्वारा सपथ पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • सभी सदस्यों का फोटो एक साथ 
  • राशन कार्ड फॉर्म 

बिहार में राशन कार्ड कैसे बनता है

बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें 

  1. सबसे पहले खाद् आपूर्ति बिहार की अधिकारक वेबसाइट से राशन कार्ड बनवाने वाला फॉर्म डाउनलोड करें  या आप इस फॉर्म को अपने नज़दीकी फॉर्म दुकान पर से ख़रीद सकते हैं | 
  2. फॉर्म प्राप्त करने के बाद अच्छी तरह से फॉर्म को भरे 
  3. राशन कार्ड किसी महिला के नाम से बनायें 
  4. सभी परिवार का 4 फोटोग्राफ बनवाये 
  5. महिला के नाम से शपथ पत्र (Affidavit) बनवाये
  6. सभी दस्तावेज का एक फाइल बनाकर अपने ब्लाक पर जमा कर दे 
  7. और इस तरह आप आसानी के साथ बिहार में एक नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं 

बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये(Bihar Me Ration Card Kaise Banaye)

बिहार में ऑनलाइन राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आप राशन कार्ड (Ration Card) किसके नाम पर बनवाना चाहते हैं अगर आप के घर में महिला हैं तो उनके ही नाम पर बनाये,  अब आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें  यह फॉर्म डाउनलोड करके आपको अच्छी तरह से भर देना होगा राशन कार्ड (Ration Card) फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आस-पास के वकील से जिसके नाम पर राशन कार्ड बनवा रहें हैं उनके ही नाम पर एक सपथ पत्र बनवा ले राशन कार्ड बनवाने के लिए सपथ पत्र बनवाना बहुत जरुरी हैं आप सपथ पत्र किसी वकील के माध्यम से बहुत आसानी से बना सकते हैं 

सपथ पत्र बनवाने के बाद आपको आवेदक का निवास प्रमाण पत्र बनाना होगा निवास प्रमाण पत्र के सहारे ही यह पता चलता हैं की जिसका राशन कार्ड (Ration Card) बन रहा हैं उसका पता सही हैं या नहीं सपथ और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के बाद आपको उस फॉर्म को भरना हैं जो अपने यहाँ से डाउनलोड किया हैं फॉर्म पर आपको सबसे ऊपर सभी परिवारों का एक साथ फोटो बनवाकर भी लगाना होगा 

जब आप अच्छी तरह फॉर्म भर लेंगे उसके बाद फॉर्म को और साथ में सभी परिवार के सदस्यों के  आधार कार्ड का कॉपी और आपने जो सपथ पत्र बनाया हैं वो और निवास प्रमाण पत्र को एक जगह करके आपको अपने ब्लॉक के RPTS काउन्टर पर जमा कर देना हैं जब आप सभी दस्तावेज को ब्लॉक पर जमा कर देंगे तो 20 से 25 दिन के बाद आपका राशन कार्ड बन जायेगा जब आपका राशन कार्ड बन जाता हैं तो आपके खाद्य डीलर के पास आ जाता हैं या आप ऑनलाइन राशन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं 

राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

 राशन कार्ड के आवेदन के बाद आप इन स्टेप को फॉलो करके राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले आपको epds.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएँ 
  2. फिर आप आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें 
  3. अपने ज़िला का नाम चुने 
  4. अपने ब्लाक का नाम चुने 
  5. फिर अपना Rpts नंबर डालेंगे 
  6. Rpts नंबर डालते ही राशन कार्ड का स्टेटस आपको पता चल जायेगा 
  7. और इस तरह आप राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं |

बिहार राशन कार्ड कैसे चेक करें

अपना राशन कार्ड चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें 

  1. सबसे पहले Epds.Bihar.gov.In की वेबसाइट पर जाएँ 
  2. इसके बाद आप अपना जिला चुने 
  3. जिला चुनने के बाद आपको Show के आप्शन पर क्लिक करना होगा 
  4. फिर आपको Rural और Urban का आप्शन मिलेगा अगर आप गाँव से हैं तो Rural चुने लेकिन आप किसी शहर से हैं तो Urban चुने 
  5. इसके बाद आपको अपना ब्लॉक(प्रखंड) चुनना होगा 
  6. प्रखंड चुनने के बाद आपको अपना पंचायत चुनना होगा 
  7. पंचायत चुनने के बाद आपको अपना गाँव का नाम चुनना होगा 
  8. इसके बाद आपके गाँव में जितने लोगो के राशन कार्ड बना हैं उनका List आ जायेगा 
  9. आप अपना राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते हैं 
  10. और इस तरह आप अपना बिहार में राशन कार्ड चेक कर सकेंगे

बिहार राशन कार्ड के फायेदे (Ration Card Ke Fayde)

राशन कार्ड के निम्नलिखित फायेदे हैं जो निचे दिए गएँ हैं| 

  • राशन कार्ड आप Address Proof के रूप में कही भी दे सकते हैं |
  • राशन कार्ड के मदद से आप अपने आधार कार्ड में नाम ,पता अपडेट करवा सकते हैं |
  • राशन कार्ड की मदद से आप फ्री गैस कनेक्शन ले सकते हैं |
  • राशन कार्ड के सहारे आप किसी भी नेटवर्क की सिम ले सकते हैं |
  • इस कार्ड के द्वारा आप सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकेंगे |
  • राशन कार्ड के सहारे सरकार द्वारा गरीबो को दिया गया लाभ आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
  • राशन कार्ड आप निवास प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं|

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

बिहार में राशन कार्ड बनाने में बहुत लापरवाही होती हैं लेकिन इसके लिए राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया हैं लेकिन आपको बिहार राशन कार्ड से सबंधित कोई शिकायत हैं तो आप ट्वीटर पर नितीश कुमार को ट्वीट कर के अपनी शिकायत बता सकते हैं | 

बिहार राशन कार्ड -Important Links

राशन कार्ड अप्लाई लिंकClick Here
राशन कार्ड स्टेटसClick Here
होम पेजClick Here

 

निष्कर्ष 

आशा करते हैं की अब आप जान गए होंगे की बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये (Bihar Me Ration Card Kaise Banaye) और अब आप आसानी के साथ अपना राशन कार्ड बनवा सकेंगे 

हमने इस पोस्ट में आपको बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये 2021 की पुरी जानकारी बता दी हैं इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर करें ताकि वो इस पोस्ट का फायदा उठा सके 

Bihar Me Ration Card Kaise Banaye Online Apply

  1. 164.100.130.240/Login.aspx पर जाएँ 
  2. To Register Click Here. पर क्लिक करें 
  3. आवेदक का नाम, आधार, एव मोबाइल नंबर डाले 
  4. पासवर्ड बनायें 
  5. Login करें 
  6. Apply Now पर क्लिक करें 
  7. और इस तरह आप Bihar Me Ration Card Online Apply कर सकते हैं 

FAQ – बिहार में राशन कार्ड कैसे बनाये

बिहार राशन कार्ड दफ्तर शिकायत नंबर

अगर आपको राशन कार्ड से संबंधित कोई शिकायत हैं तो आप टोल फ्री शिकायत नंबर 181 या 0612-2205800 कॉल कर के अपनी शिकायत कर सकते हैं | इस नंबर पर कॉल कर के अपनी समस्या बता सकते हैं आपके समस्या का निवारण कुछ दिन में किया जायेगा | 

बिहार का राशन कार्ड बन रहा है कि नहीं

बिहार में राशन कार्ड का काम अब शुरू हो गया हैं, आप अपना राशन कार्ड बनने के लिए खुद से ही http://164.100.130.240/Login.aspx वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं |

सरकारी नौकरी वाले को राशन कार्ड बनेगा कि नहीं बिहार में

बिहार में राशन कार्ड का यह नियम हैं जिस परिवार को कोई सदस्य एक महीने 10 हजार रुपया  से ज्यादा कमाता हैं तो उस परिवार में किसी का भी राशन कार्ड नहीं बन सकता तो अगर साफ़ कहें तो सरकारी नौकरी वाले को राशन कार्ड की सुबिधा नहीं दी जाती हैं| 

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

Leave a Comment