बिजली बिल चेक कैसे करें बिहार – 2023

4.6/5 - (5 votes)

Bihar Bill Check Kaise Kare – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार का बिजली चेक करने के बारे में बताने वाले हैं, वैसे दोस्तों अगर आप बिहार के निवाशी हैं, तो आपको यह मालुम होना चाहिए की आखिर हम किस प्रकार बिजली का का Bill Check करके Online Bill को भर सकते हैं |

अब दोस्तों जैसा की आपको मालूम ही होगा की, की हम में से अधिकतर लोगो को यह मालुम नहीं होता हैं, की किस तरीके से हम अपना बिजली बिल को देख उसे Online Pay कर सकते हैं , और इसी कारण से हम किसी साइबर कैफे के दुकान पर जाकर अपना बिजली बिल को चेक करके जमा करते हैं |

बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें

लेकिन इसके लिए हमें साइबर कैफे वाले को कुछ Extra पैसे देने होते हैं, तो मुझे आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं, की अगर आप हमारे इस Post को अंत तक पढ़ लेते हैं, तो आपके ये जो Extra पैसे लगते हैं, वो बच जायंगे , क्योंकि आपको यह मालुम चल जायेगा, की किस प्रकार हम बिहार का बिजली बिल को चेक करके उसे Online Pay कर सकते हैं |

बिहार का बिजली बिल चेक कैसे करें

अगर आप बिहार में रहते हैं, और बिहार के किसी Electricity Connection का Bill Check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow कीजिये |

#1. सबसे पहले NBPDCL के Website पर जाएँ

इस पोस्ट में हम बिजली बिल चेक करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं | जिसे अपनाकर आप अपना घर या ऑफिस का बिजली का बिल चेक कर सकते हैं | तो चलिए अब जानते हैं कि बिजली बिल चेक कैसे करे बिहार?

बिहार-बिजली-बिल-चेक-कैसे-करे,

बिजली बिल चेक कैसे करे बिहार ऑनलाइन : 2022

1: NBPDCL के वेबसाइट पर जाएं

बिहार का बिजली का Bill निकालने के लिए आपको nbpdcl की वेबसाइट पर चले जाना हैं| यहां पर आने के बाद आपको “कृपया उपभोक्ता सख्या डाले” के नाम से एक बॉक्स मिलेगा। आप उस बॉक्स में अपने 12 अंको का Costmer Id लिख देंगे ।
%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%2B %2Bmeter%2Bnumber%2Bse%2Bbijli%2Bbill%2Bcheck

2: Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे

अपनी कस्टमर आईडी डालने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही जिसके नाम पर भी बिजली का कनेक्शन होगा उसका नाम और उसके ऊपर कितना बिल हैं | वो डिस्प्ले हो जाएगा
%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%259F%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%2B %2Bmeter%2Bnumber%2Bse%2Bbijli%2Bbill%2Bcheck%2B%25282%2529

3: View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करे

जैसे ही आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कस्टमर का पूरा डिटेल्स आ जाएगा | अगर आप बिजली बिल निकालना चाहते हैं तो View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे । इसके बाद Bill के नाम से एक Pdf File download हो जाएगा । आप उस पीडीएफ डॉक्युमेंट्स को खोलकर अपना बिजली बिल देख सकते हैं |

बिजली बिल जमा कैसे करे ऑनलाइन बिहार

बिहार का बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको Nbodcl के वेबसाइट पर जाना होगा फिर आपको अपना 12 अंको का कस्टमर आईडी डालना होगा इसके बाद आप Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान/जमा कर सकते हैं ।

वीडियो गाइड

Bihar Bijali Check Important Link

Website Name                    Important
Link
Nbpdcl                    www.nbpdcl.co.in
Home Page              Litehindi

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि यह जानकारी बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे आपको जरूर पसंद आयी होगी । अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने तमाम दोस्तो में जरूर शेयर करे ।
हमने का पोस्ट में Bijali Bill Check से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशि की है । अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई सुझाव या सिकायत हैं तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ।
  

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment