बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं

4.7/5 - (4 votes)

Bank Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai – अगर आप भी भविष्य में बैंक में नौकरी करने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए की बैंक में आखिर कौन कौन से पद हैं, जिसपर अगर आप नौकरी करते है तो आपको सबसे ज्यादा सैलरी मिलेगी.

भारत के अधिकतर बच्चे बैंक में भी नौकरी करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं रहता की बैंक में कीन पदों पर सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े.

क्योंकि मेरे हिसाब से आने वाले समय में आपको वही Jobs की तैयारी करना चाहिए जिस जॉब्स में अधिक सैलरी हो, क्योंकि मेरे ख्याल से आने वाले समय में महंगाई बहुत बढ़ जाएगी, ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा सैलरी वाला जॉब्स होगा तो आप आसानी से अपने खर्चे को मैनेज कर सकते हैं ”

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं, Bank Me Sabse Jyada Sailary Kiski Hoti Hai

वही अगर आप भविष्य में बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी हैं की आखिर बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं, हैं तो चलिए इस बात को हम पुरी जानकारी के साथ बताते हैं की Bank Me Sabse Jyada Sailary Kiski Hoti Hai

अनुक्रम दिखाए

जाने बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं – 2023

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर की ही होती हैं लेकिन इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे पद हैं, जिसपर आपको अच्छी सैलरी मिल सकती हैं.

#1. बैंक मैनेजर – Bank Manager

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनजर की होती हैं, क्योंकि यह बैंक का मुख्य अधिकारी होता हैं जो पुरे बैंक को कंट्रोल करता हैं, इसलिए सराकर बैंक मैनजर को अन्य क्रमचारियो के अपेक्षा सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं |

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती हैं |

बैंक मैनेजर की सैलरी ₹25000 से लेकर ₹90000 तक होती है यह सैलरी अलग अलग बैंकों में अलग- अलग होती है एक बैंक मैनेजर की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो बैंक मैनेजर अपनी काम के प्रति कितना अनुभवी हैं

बैंक मैनेजर कैसे बने

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सबसे पहले Bank Po बनाना होगा, क्योंकि बैंक में कोई डायरेक्ट बैंक मैनजर नहीं बन सकता हैं जो लोग Bank Po के पड़ पर रहकर Promotion पाते है वही बैंक मैनेजर बन पाते हैं, इसलिए अगर आपको किसी बैंक में बैंक मैनेजर बनाना हिं तो सबसे पहले आपको Bank Po बनाना होगा |

अगर आप बैंक मैनेजर कैसे बने के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट बैंक मैनेजर कैसे बने को पढ़ सकते हैं, उसमे हमने बैंक मैनेजर बनने के बारे में पुरी जानकारी दी हैं ”

यह पढ़े – बैंक मैनेजर कैसे बने 2023 में

#2. बैंक पीओ – Bank Po

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में बैंक मैनेजर के बाद दुसरे नंबर पर आते हैं बैंक Po यानि Probationary Officer इनका काम कस्टमर्स का खाता खोलना, नगद राशी जमा करना, नगद पैसे निकालना इत्यादी होता हैं, बैंक po को हम लोग छोटा बैंक मैनजर भी कह सकते हैं | क्योंकि बैंक मैनजर के अनुपस्तिथि में बैंक को Bank Po ही मैनेज करता हैं ”

Bank Po की सैलरी कितनी होती है?

bank po की सैलेरी अलग अलग बैंक में अलग अलग होती हैं लेकिन अगर Bank PO की सामान्य सैलरी की बात करें तो वो लगभग ₹23,0000 से ₹42,0000 तक हो सकती हैं शुरुआती समय में एक bank PO की Salary ₹23,0000 से ₹42,000 के बीच होता हैं “

Bank Po कैसे बने?

बैंक Po बनने के लिए आपको Bank Po के Vacancy के समय IBPS के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, इसके बाद आपको प्रथम परीक्षा , सेकंड परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा, अगर आप इन सब में पास हो जाते हैं तो आप बैंक में Bank Po बन जाते हैं |

अगर आप BANK Po कैसे बने के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट Bank Po कैसे बने को पढ़ सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया गया हैं ”

यह पढ़े – Bank Po कैसे बने – आसन स्टेप में समझिये

#3. बैंक क्लर्क – Bank Clerk

अगर हम बात करें की बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनजर तथा Bank Po के बाद किस पद को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं तो उस पद का नाम हैं Bank Clerk | बैंक क्लर्क सैलरी मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं |

बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती हैं?

बैंक Clerk का Basic Salary 19900 रूपए होती हैं, लेकिन कई आरे भत्ते की मिलकार बैंक क्लर्क को लगभग टोटल 30000 रूपए सैलरी दिया जाता हैं |

बैंक क्लर्क कैसे बने

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हैं तो आप Bank Clerk की Vacancy के समय IBPS के वेबसाइट पर जाकर बैंक क्लर्क बनने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, इसके बाद आप Bank Clerk के सभी परीक्षाओ को देकर बैंको में Bank Clerk की जॉब पा सकते हैं |

इन्हें भी पढ़े

Bank Me Sabse Jyada Sailary Kiski Hoti Hai – Guide Video

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर, बैंक पीओ, तथा बैंक क्लर्क की होती हैं, आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी, इसके अलावा हमने रेलवे में जॉब करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं के बारे में भी लिखा हैं, तो अगर आप रेलवे में जॉब करना चाहते हगें तो उसे भी एक बार जरुर पढ़े |

FAQ- बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं?

बैंक में किस जॉब की सैलरी सबसे ज्यादा है

सार्वजनिक तथा प्राइवेट बैंको में बैंक मैनेजर, बैंक पीओ तथा बैंक क्लर्क की सैलरी सबसे ज्यादा होती हैं, इनकी सैलरी क्रमश 90000, 42,0000 , और 30000 होती हैं |

कौन सा बैंक कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देता है?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि SBI अपने क्रमचारियो को दुसरे बैंक के अपेक्षा सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं, स्टेट बैंक में बैंक पीओ की सैलरी 57000 होती हैं जब की अन्य बैंक में पीओ की सैलरी केवल ४७००० रूपए होती हैं |

बैंकिंग सेक्टर में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

बैंकिंग सेक्टर में सबसे उच्चा पद बैंक के CEO का होता हैं, यह पुरे बैंकिंग प्रणाली को मैनेज करता हैं |

बैंक में सबसे छोटी नौकरी कौन सी होती है?

बैंक में सबसे छोटी नौकरी सुरक्षा गार्ड की होती हैं, जो बैंक कि सुरक्षा करते हैं |

बैंक में सबसे बड़ा कौन होता है?

किसी एक बैंक शाखा का सबसे बड़ा पोस्ट बैंक मैनजर का होता हैं जबकि पुरे बैंक का सबसे बड़ा पोस्ट Managing Director का होता हैं |

बैंक साथी की सैलरी कितनी है?

बैंक साथी की न्यूनतम सैलरी 5000 रूपए महीने होती हैं, इसके अलावा खातो के लेंन दें पर बैंक साथी को कुछ कमीशन मिलता हैं, कुल मिलाकर बैंक साथी की एक महीने की सैलरी 10000 रूपय आसानी से हो जाती हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

2 thoughts on “बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं”

  1. मै रीना यादव ग्रेजुएशन किए हुए हैं मै बैंकी में कैरियर बनाना चाहती हूं

    Reply
    • रीना यादव हम यह दुआ करते हैं की आप जल्द किसी बैंक में अच्छी नौकरी करने लगे. वैसे अगर आपके मन में बैंक में जॉब करने से सबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमें उसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपकी पुरी मदद करेगे

      Reply

Leave a Comment