बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं

4.8/5 - (5 votes)

Bank Me Sabse Jyada Salary Kiski Hai – अगर आप भी भविष्य में बैंक में नौकरी करने के बारे में सोच रहे है, तो आपको यह मालूम होना चाहिए , की आखिर बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसे मिलती हैं , क्योंकि जब आपको मालूम रहेगा ,

की बैंकिंग क्षेत्र में किस पद को सबसे ज्यादा सैलरी दिया जाता हैं , तभी आप अपने लिए एक बढ़िया बैंकिंग नौकरी का चुनाव कर पाएंगे ,

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं

क्योंकि मेरे हिसाब से आने वाले समय में आपको सिर्फ उसी Jobs की तैयारी करना चाहिए, जिसको करने के बदले में आपको अधिक सैलरी मिले , क्योंकि मेरे ख्याल से आने वाले समय में महँगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी ,

अब ऐसी स्थिति में अगर आपके पास ज्यादा सैलरी रहेगा , तो आप अपने परिवार का ज़रूरतों को काफी आसानी के साथ पूरा कर पाएंगे |

तो इसलिए दोस्तों , आज का यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत Helpful होने वाला हैं , जो बैंक में नौकरी तो करना चाहते हैं , लेकिन उनको यह मालूम नहीं हैं , की हमें बैंक के किस पोस्ट की तैयारी करना चाहिए , जिसमे हमें ज्यादा सैलरी मिल सके |

तो चलिए दोस्तों , अब हम बिना किसी देरी के आपको बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं , के बारे में बताना शुरू करते हैं |

अनुक्रम दिखाए

जाने बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं – 2023

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर की ही होती हैं लेकिन इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे पद हैं, जिसपर आपको अच्छी सैलरी मिल सकती हैं.

#1. बैंक मैनेजर – Bank Manager

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर की होती हैं, क्योंकि यह बैंक का मुख्य अधिकारी होता हैं जो पुरे बैंक को कंट्रोल करता हैं, इसलिए सरकार बैंक मैनेजर को अन्य क्रमचारियो के अपेक्षा सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं |

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती हैं |

बैंक मैनेजर की सैलरी ₹25000 से लेकर ₹90000 तक होती है यह सैलरी अलग अलग बैंकों में अलग- अलग होती है एक बैंक मैनेजर की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो बैंक मैनेजर अपनी काम के प्रति कितना अनुभवी हैं

बैंक मैनेजर कैसे बने

आपकी जानकारी के लिए बता की , आप आप किसी भी बैंक में डायरेक्ट Bank Manager नहीं बन सकते हैं , अगर आपको बैंक में मैनेजर बनना हैं , तो उससे पहले आपको BANK PO बनाना होगा , जो लोग Bank Po के पद पर रहकर अच्छा काम करते हैं |

उन्हें ही Promotion देकर बैंक मैनेजर बनाया जाता हैं , इसलिए दोस्तों अगर आपका सपना हैं , की आप भी बैंक मैनेजर बने तो इसके लिए सबसे पहले आपको BANK PO बनना होगा |

अब दोस्तों , अगर आप Bank Manager बनने के प्रोसेस के बारे में जानना चाहते हैं , तो मैं आपको सलाह दूंगा , की आप हमारा पोस्ट ( बैंक मैनेजर कैसे बने 2023 में ) को कम से कम एक बार ज़रुर पढ़िए |

Online Earning

घर बैठे जॉब शुरू कीजिये😋

हमारे पास 15 से भी ज्यादा ऐसी कंपनी हैं , जो आपको तुरंत घर बैठे जॉब दे सकती हैं , इन कंपनी के जरिये आप

  • घर बैठे डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं ,
  • कॉलिंग के काम को कर सकते हैं ,
  • टाइपिंग का जॉब कर सकते हैं ,
  • कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं ,

#2. बैंक पीओ – Bank Po

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में Bank Po दुसरे नंबर पर आते हैं , इनका पूरा नाम Probationary Officer होता हैं , बैंक में इनका काम कस्टमर का Account Open करना , पैसे Deposits करना , पैसे निकालना इत्यादि होता हैं |

Bank Po को आप छोटा बैंक मैनेजर भी कह सकते हैं , क्योंकि Bank Manger के अनुपस्थिती में Bank Po ही बैंक को मैनेज करते हैं |

Bank Po की सैलरी कितनी होती है?

अलग अलग BANK में PO की सैलरी कम या ज्यादा हो सकती हैं , लेकिन Bank Po की Average Salary लगभग ₹23,0000 से ₹42,0000 तक होती हैं , इसके आलवा Bank Po को भारत सरकार के तरफ से कई सारे सुविधाएँ मिलती हैं |

Bank Po कैसे बने?

आपको बता दे दोस्तों की Bank PO एक ग्रेजुएशन लेबल का पद हैं , तो अगर आप बैंक में PO बनना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करना होगा,

एक बार जब आप अपनी Graduation  की पढाई को पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको BANK PO के Vacancy के समय IBPS के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,

Online Apply करने के बाद आपको Prelims Exam और Main Exam को क्लियर करना होगा , जब आप इन दोनों Exam को Crack कर देते हैं ,

तो इसके बाद बस Interview Clear करना होता हैं , इंटरव्यू क्लियर करते ही आपकी Bank Po की पद पर जॉब लग जाएगी ,

इसके बाद आपको प्रथम परीक्षा , सेकंड परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा, अगर आप इन सब में पास हो जाते हैं तो आप बैंक में Bank Po बन जाते हैं |

😎यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – क्या आपने पूरा मन बना लिया हैं , की मुझे BANK PO ही बनना हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप अभी हमारे पोस्ट ( Bank Po Kaise Bane ) को पढ़िए , इस पोस्ट में हमने आपको सरकारी बैंको के साथ साथ प्राइवेट बैंको में भी PO बनने का प्रोसेस बताया हैं |

यह भी पढ़िए

#3. बैंक क्लर्क – Bank Clerk

BANK PO के बाद बैंक क्लर्क बैंक का एक ऐसा पद हैं , जिसे सबसे ज्यादा सैलरी दिया जाता हैं , अगर आप Bank Clerk का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की Bank Clerk बैंक का एक बहुत जरुरी पद होता हैं |

बैंक में इनका काम कस्टमर के समस्या को Slove करना, चेक से पैसा निकलना , अकाउंट ओपन करना , इत्यादि होता हैं ,

बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bank Clerk की शुरुआती सैलरी ₹28,000 से  ₹30,000 तक होती हैं , लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ साथ इनकी सैलरी भी बढ़ती हैं , और एक समय आने पर इनकी सैलरी ₹50,000 से ज्यादा हो जाती हैं |

बैंक क्लर्क कैसे बने

सबसे पहले आप समझ लीजिये , की किसी भी BANK में Clerk बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हैं , तो Bank Clerk के Vacancy के समय आपको IBPS की वेबसाइट पर जाकर Clerk का Exam देने के लिए Registration करवाना होगा |

इसके बाद आपको IBPS द्वारा आयोजित Exam को देना होता हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें की बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको 2 बार एग्जाम देना होगा |

अगर आप इन दोनों एग्जाम Crack कर लेते हैं , तो इसके बाद आपका इंटरव्यू होता हैं , और अगर आप इंटरव्यू भी Crack कर लेते हैं , तो आप Bank Clerk बन जाते हैं |

बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं , गाइड वीडियो



इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर, बैंक पीओ, तथा बैंक क्लर्क की होती हैं,

आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी, वैसे दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं , की आखिर रेलवे में ऐसी कौन सी नौकरी हैं , जिसमे सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप हमारा पोस्ट ( रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं ) को कम से कम एक बार ज़रुर पढ़े ,

अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट में आपको रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं , के बारे में पुरी जानकारी को बता दे हैं , लेकिन आपके मन में इस टॉपिक से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ,

हम या हमारी टीम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देगी , बाकी दोस्तों आप यहाँ बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं , उससे सबंधित FAQ को पढ़ सकते हैं , जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ- बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती हैं?

बैंक में किस जॉब की सैलरी सबसे ज्यादा है

सार्वजनिक तथा प्राइवेट बैंको में बैंक मैनेजर, बैंक पीओ तथा बैंक क्लर्क की सैलरी सबसे ज्यादा होती हैं, इनकी सैलरी क्रमश 90000, 42,0000 , और 30000 होती हैं |

कौन सा बैंक कर्मचारियों को सबसे ज्यादा सैलरी देता है?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि SBI अपने क्रमचारियो को दुसरे बैंक के अपेक्षा सबसे ज्यादा सैलरी देता हैं, स्टेट बैंक में बैंक पीओ की सैलरी 57000 होती हैं जब की अन्य बैंक में पीओ की सैलरी केवल 47000 रूपए होती हैं |

बैंकिंग सेक्टर में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

बैंकिंग सेक्टर में सबसे उच्चा पद बैंक के CEO का होता हैं, यह पुरे बैंकिंग प्रणाली को मैनेज करता हैं |

बैंक में सबसे छोटी नौकरी कौन सी होती है?

बैंक में सबसे छोटी नौकरी सुरक्षा गार्ड की होती हैं, जो बैंक कि सुरक्षा करते हैं |

बैंक में सबसे बड़ा कौन होता है?

किसी एक बैंक शाखा का सबसे बड़ा पोस्ट बैंक मैनेजर का होता हैं जबकि पुरे बैंक का सबसे बड़ा पोस्ट Managing Director का होता हैं |

बैंक साथी की सैलरी कितनी है?

बैंक साथी की न्यूनतम सैलरी 5000 रूपए महीने होती हैं, इसके अलावा खातों के लेन दें पर बैंक साथी को कुछ कमीशन मिलता हैं, कुल मिलाकर बैंक साथी की एक महीने की सैलरी 10000 रूपये आसानी से हो जाती हैं |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,