जो लोग Blogging के क्षेत्र में अभी-अभी आयें हैं उनके मन में ब्लॉगिंग से रिलेटेड बहुत सारे सवाल होते हैं ऐसा ही एक सवाल हैं की Backlink Kya Hai (बैकलिंक क्या है) जी दोस्तों बहुत सारे लोग जो अभी अभी ब्लॉग या वेबसाइट बनायें हैं उनके मन में यह सवाल होता हैं की Backlink क्या हैं और उन्ही दोस्तों के लिए आज के इस पोस्ट में हम Backlink Kya Hai यह कैसे काम करता हैं और एक High Quality Backlink कैसे बनायें इन विषयों के बारे बताने वाले हैं
दोस्तों अगर आप Blogging के क्षेत्र में नए हैं तो आपको बता दे की बिना Backlink बनाये आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक नही कर सकते| अगर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को Rank करना हैं तो उसके लिए आपको Backlink बनना होगा| इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Backlink Kya Hai अच्छी तरह से बताने वाले हैं
अनुक्रम
दिखाए
Backlink Kya Hai : बैकलिंक क्या है?
Backlink एक ऐसा Link हैं जो एक ब्लॉग या वेबसाइट से दूसरे ब्लॉग और वेबसाइट पर पर जाने का रास्ता बनाता हैं Backlink के माध्यम से दो वेब पेज आसानी से आपस में जुड़ सकते हैं | Backlink माध्यम से एक ब्लॉग या वेबसाइट के Visitors आसानी से किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट पर जा सकते हैं|
और अगर हम सरल भाषा में Backlink का अर्थ किसी दूसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने वेबसाइट का लिंक लगा कर उस वेबसाइट के द्वारा अपने वेबसाइट पर Visitors लाना होता हैं, और इसी चीज को वेबसाइट की दुनिया में Backlink कहाँ जाता हैं|
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल में रैंक कराने के लिए Backlink बनना बहुत ज़रुरी हैं बिना Backlink बनाये आप Google में जल्दी रैंक नहीं कर सकते
निष्कर्ष
आशा करते हैं की यह जानकारी आपको Backlink Kya Hai बैकलिंक क्या है अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और आप अब समझ गए होंगे की Backlink Kya Hai
अगर आपको Backlink Kya Hai से संबंधित कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट Box में ज़रुर पूछे