बच्चो का पैन कार्ड कैसे बनायें– अगर आपको भी बैंक में खता खुलवाना है या किसी अन्य काम के लिए आपको पैन कार्ड बनवाना है लेकिन अभी आप 18 वर्ष के नहीं हुए है तो आप माइनर पैन कार्ड आसानी से घर बैठे बनावा सकते हैं.
आज हम इसी विषय में बात करंगे की आप भी घर बैठे Minor Pan Card बनवाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं,
बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनायें – baccho ka pan card kaise banaye
बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनायें- छोटे बच्चे यानि की जिस बच्चे का उम्र 18 साल से कम हैं, उनका पैन कार्ड [PAN CARD] बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर चले आना हैं जिसका लुक कुछ इस तरह से होता हैं.
पैन कातड के इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके NSDL के Official Website पर जा सकते हैं, जिसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
अब यहाँ पर आने के बाद आपको इस फॉर्म को भरना होगा जो कि बहुत आशान हैं फॉर्म भर कर निचे आप टर्म्स को एक्सेप्ट करके केप्चा भरकर SUBMIT कर देंगे उसके बाद आपको एक TOKEN NUMBER मिल जायेगा

आप इस टोकन नंबर को कही लिख ले उसके बाद आप continue to pan application पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे तो आपको एक पूरा फॉर्म मिल जायेगा अगर आप छोटे बच्चों का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको FORWORD APILICATION PHYSICLY पर क्लिक करके फॉर्म को भरना होगा जिसमे आपको अपना रिसीविंग डाक के द्वारा भेजना होता हैं

इस फॉर्म को आप अच्छी तरह भरकर Next करेंगे उसके बाद जिसका पैन कार्ड आप बना रहे हैं उसका पूरा डिटेल्स भरेंगे लेकिन यहा पर एक आप्शन मिलेगा Reparsents Assesse जैसा की आप लोग निचे इमेज में दिख रहे होंगे उसको आपको yes करना होगा क्योंकि आप किसी 18 साल से कम यानि की किसी बच्चे का पैन कार्ड बना रहें हैं तो आपको इसको yes करके बच्चे के माता या पिता का नाम भरना होगा
जब आप सभी डिटेल्स भर देंगे उसके बाद आपको 106 रुपया का पेमेंट करना होता हैं पेमेंट करने के बाद आपको एक फॉर्म मिल जाता हैं इस फॉर्म को आपको किसी दुकान से प्रिंट करना होता हैं उसके बाद आपको जिस बच्चे का पैन कार्ड आप बना रहें हैं उसका फोटो लगाकर साथ मैं आधार कार्ड की छाया प्रति लगाकर आपको इस पते पर भेजना होता हैं
बच्चो का पैन कार्ड बनवाने के लिए यह कागजात भेजे –Maharashtra State Cooperative bank, wadervadi, Galli No 3, Deccan Gymkhana, Pune, Maharashtra
आप कोरियर के द्वारा इस पते पर अपना फॉर्म भेज देंगे या आप इसके पते के पास रहते हैं तो आप जाकर इनकम टैक्स nsdl की ऑफिस में जमा कर देंगे जमा करने के 15 से 25 दिन के अन्दर बच्चे का पैन कार्ड डाक के द्वारा आ जाता हैं
बच्चो का पैन कार्ड कैसे बनायें
- बच्चो के पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाएँ
- इसके बाद Token Numbar फॉर्म को भरे
- FORWORD APILICATION PHYSICLY पर क्लिक करें और और फॉर्म को भरें
- इसके बाद आपको माता या पिता का आधार कार्ड का नंबर दे
- बच्चों के Pan Card बच्चे का फोटो नहीं दिखाई देता हैं लेकिन आपको दस्तावेज़ भेजते समय बच्चे का फोटो देना पड़ता हैं
- इसके बाद ऑनलाइन ही 106 रुपया का पेमेंट करें
- अब मिले हुए Receiving का प्रिंट निकालकर और उसके साथ बच्चे का फोटो और माता या पिता का आधार कार्ड का कॉपी लगा दे
- सब कुछ करने के बाद आप सभी दस्तावेज़ को एक लिफाफे में भरकर डाक द्वारा इस पते पर भेजे Maharashtra State Cooperative bank, wadervadi, Galli No 3, Deccan Gymkhana, Pune, Maharashtra
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम ने जाना की बच्चो का पैन कार्ड कैसे बनाये, baccho ka pan card kaise banaye यानि की Minor PAN CARD कैसे बनाते हैं
Pan card