Amit Bhadana Biography In Hindi

5/5 - (1 vote)

Amit BHadana Biography In Hindi – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम YouTube एक ऐसी सितारे के बारे में बताने वाले हैं, जिनके Videos हमेशा ही Trending Page पर छाए रहते हैं,

जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं, अपनी अतरंगी Dialogue और देशी स्टाइल वाले विडियो के लिए पुरे भारत में मशहूर Amit Badhana की , मेरे ख्याल आज के समय शायद कोई ही ऐसा व्यक्ति हो जो YouTube चलाता हो लेकिन अमित भडाना के विडियो को ना देखता हो |

Amit Badhana एक ऐसे भारतीय YouTuber हैं, जो कम समय में लगभग घर घर में अपने देशी अंदाज के करना नाम, बना लिया हैं, दरअसल बेहतरीन कॉमेडी के साथ साथ उनकी शायरी डायलॉग उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं और आज के समय में अमित भड़ाना पुरे दुनिया के सबसे बड़े Youtubar में गिने जाते हैं |

1643531656570039 0

आपको शायद मालूम ना हो की Amit Badhana ने अपनी Career की शुरुआत Dubbing से करी थी, हालाँकि यह अमित भडाना को बिलकुल मालूम नहीं था, की Dubbing से शुरू किया गया उनका यह Career इतनी उचाईयां छू लेगा ऐसा अमित भड़ाना खुद नहीं जानते थे |

लेकिन अपनी मेहनत के दम पर Amit Badhana ने आज समाज में अपना आज ऐसा नाम बना लिया हैं, की आज वो आप लोगो के लिए सफलता का किताब बन गए हैं, और अब हम दोस्तों इस पोस्ट में Amit Badhana के Biography के बारे में आपको पुरी जानकारी देने जा रहे हैं |

तो अगर आप Amit Badhana Biography के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़े |

यह भी पढ़े

अमित भड़ाना की सफलता की कहानी – Amit Bhadana Biography In Hindi

तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती हैं 7 सितम्बर 1993 से जब अमित भड़ाना का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ. अमित भड़ाना के पिता का नाम नरेन्द्र भड़ाना हैं वही अमित भड़ाना के माता का नाम मूरिश देवी हैं

हालाँकि जन्म के कुछ साल बाद अमित भड़ाना के पिता का ट्रांसपोट विजनेस होने की वजह से उन्हें अपने परिवार के साथ दिल्ली सिफ्ट होना पड़ा और फिर दिल्ली आकर अमित भड़ाना ने यमुना विनार के एक स्कूल में अपनी शुरुवाती पढाई की हालाँकि वैसे तो अमित भड़ाना  का मन पढ़ाई-लिखाई में कुछ खाश नहीं लगता था लेकिन घर वालो के दबाव में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पुरी करने के बाद से LAW की भी पढ़ाई की

और दोस्तों बचपन से अगर देखा जाएँ तो अमित भड़ाना एक शरारती बच्चे होने के साथ-साथ दूसरों को भी खूब हसाया करते थे लेकिन उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था की उनकी यह आदत उन्हें पुरी भारत के अन्दर फेमस कर सकती हैं. हालाँकि कॉलेज की First सेमेस्टर की छुट्टियाँ में उन्होंने अपने फ़ोन से एक वीडियो लेकर उन्होंने अपनी कॉमेडी को डबिंग किया और फिर बने हुए वीडियो को उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर दिया

हालाँकि यह वीडियो तो अमित भड़ाना ने सिर्फ मज़ाक-मज़ाक में ही बनाया था लेकिन लोगो द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया गया और जब दोबारा अमित भड़ाना ने अपने फेसबुक प्रोफाइल को खोला तो उनके वीडियोस पर बहुत सारे लाइक एवं कमेंट आ चुके थे

और यह देखकर अमित भड़ाना ने कई सारे वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया और उन्हें वीडियो में से एक वीडियो जो अमित भड़ाना ने बॉर्डर मूवी के डायलॉग पर बनाया था वह वायरल हो गया जिससे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया

और सब देखते हुए उनके दोस्त नया सुझाव दिया कि उन्हें खुद का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना चाहिए‌ जिससे लोग लोकप्रियता के साथ-साथ पैसे भी मिले

हालांकि अमित भड़ाना शुरू शुरू में कैमरे पर बोलने से डर रहे थे लेकिन उनके दोस्तों ने उनका हौसला बढ़ाया ‌और अमित ने खुद का वीडियो बनाने से पहले उन्होंने बहुत सारी यूट्यूब पर का वीडियो देखा जिससे वह कैमरे पर अच्छी तरह से बोल सकें

लेकिन जब अमित भड़ाना ने वीडियो देखना शुरू किया तो उन्होंने यह पाया कि यूट्यूब पर सिर्फ ऐसे ही वीडियो है जिन्हें फैमिली के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता

क्योंकि वह सब अपने वीडियो में गालियां देते थे और जब यह सब अमित भड़ाना ने देखा तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना ऐसा वीडियो बनाया जाए जिससे पूरी फैमिली एक साथ देख सके

और एक बार डिसीजन लेने के बाद अमित भड़ाना ने गुज्जर भाषा में वीडियो बनाना शुरू कर दिया और पहला वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड किया

हालांकि शुरुआती दिनों में अमित बढ़ाना को यूट्यूब से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला हालांकि यह बात अमित भड़ाना के घर वालों को पता चले कि अमित वीडियो बनाते हैं

तो उनके घर वालों ने यह सब छोड़ कर पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने की बात कही दरअसल अमित के घर वाले यह चाहते थे कि अमित अपना कैरियर लॉ क्षेत्र में बनाएं

और अमित भड़ाना भी अपने घर वालों को दुखी करना नहीं चाहते थे और इसीलिए वह ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद लॉ की पढ़ाई करना शुरू कर दिया और इसके पीछे जब भी उन्हें समय मिलता वह यूट्यूब वीडियो बनाते थे

हालांकि अमित भड़ाना जब अपने घर से कैमरे लेकर निकलते थे तो उनके बहुत सारे दोस्त उनका मजाक भी उड़ाते थे लेकिन आज अमित भड़ाना के सफलता पाने के बाद वही दोस्त एक सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करते हैं

और दोस्तों अमित बढ़ाना आपने वीडियो के स्क्रिप्टिंग के साथ वीडियो एडिटिंग वीडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि का काम खुद ही करते हैं साथी कभी कबार उनके चाचा का लड़का उनके वीडियो एडिटिंग में मदद कर देते हैं

और दोस्तों अमित भड़ाना के वीडियो का खास बात या है कि वहां साथिया साथ समाज के लिए एक पॉजिटिव सोच भी देकर जाता है

अमित भड़ाना 1 महीने में कितना कमाते हैं?

आपको बताते चले की YouTuber Amit Bhadana की कमाई मुख्यत Google Adsense और Brand Promotion से होती हैं , आपने देखा होगा की वो अपने Videos में हमेशा किसी Company का Promotion करते रहते हैं, अब अमित भडाना ने कभी Publicly नहीं कहाँ हैं की वो आखिर कितना पैसा कमाते हैं |

लेकिन Social Blade के Report के मुताबिक अमित भडाना सिर्फ अपने YouTube Channel की मदद से हर महीने ₹2,56,480 से ₹40,54,039 तक कमाते हैं, इसके आलवा वो अपने हर विडियो में Brand Promotion के लिए लगभग 1 लाख रुपया Charge करते हैं |

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं कि अमित भड़ाना की सफलता की कहानी आपको पसंद आई होगी और आप अपने जीवन मैं अमित भड़ाना की ही तरह सफल बनेंगे दोस्तों अमित भड़ाना की सफलता की कहानी आज उन लोगों के लिए जोरदार तमाचा है जो उन्हें शुरुआती दिनों में उनका मजाक उड़ाया करते थे Amit Bhadana Biography In Hindi

और आप भी अगर अमित भड़ाना की ही तरह अपने जीवन में सफल बनना चाहते हैं तो यह एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि बिना मजा उडवाये आप बड़े आदमी नहीं बन सकते

FAQ – Amit Bhadana Biography In Hindi

अमित भड़ाना क्यों प्रसिद्ध है?

आपको बता दे की Amit Bhadana बाकी YouTubers की तरह एक ही Content पर Video ना बनाकर अपना देसी स्टाइल में विडियो बनाते हैं, इसके अलावा उनके Videos में जो डायलॉग होता हैं, वो भी अलग ही अंदाज का होता हैं, यही सब कारणों से अमित भडाना बहुत प्रसिद्ध हैं |

अमित भड़ाना का पहला वीडियो का शीर्षक क्या है?

अमित भडाना ने जब अपने YouTube Channel पर सबसे पहला Video Post किया था, तो उसका Title उन्होंने Exams Be Like. Boards preparation be like. रखा था |

😎 बड़े भैया पोस्ट को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मैं Sonu Kumar इस ब्लॉग का लेखक और मालिक हूँ | मैं अपने ब्लॉग पर Career, Job, Earn Money Tips, और लोगो के Success Story के ऊपर लेख लिखता हूँ,

Leave a Comment